मुख्य पृष्ठ वीडियो डॉ. विनय बजरंगी ज्योतिष लालची लोगों की मदद नहीं कर सकता

Dr. Vinay Bajrangi ji's Astrology may not help greedy people.

आज इस लेख के माध्यम से आप जान सकते हैं कि बजरंगी धाम में किस प्रकार आपके प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है और किस प्रकार आपकी समस्यों का निवारण होता है। साथ ही, कैसे आपके कर्मों का संशोधन
किया जाता है। 

ज्योतिष है अनमोल, 
यही है सच्चा ज्ञान
रूबरू कराए जिंदगी से,
ज्योतिष है वो विज्ञान।

इन्हीं शब्दों के साथ आज बात करते हैं मन के संशय की जिसे, दूर करने के लिए जानने की कोशिश करते हैं कि बजरंगी धाम में उपचार का तरीका(mode of treatment) क्या रहता है?

छल को उजागर करती है कुंडली

लोभ वश कुछ ज्यादा पाने के लिए दैवीय नियम भूलने पर, आप बड़ी हानि के पात्र बन सकते हैं। अतः, कुंडली को सही प्रकार से पढ़ना ही हमारा ध्येय होता है। मान लीजिए कि हमारे पास कोई व्यक्ति यह प्रश्न आकर पूछता है कि मुझे मेरी पैतृक संपत्ति प्राप्त होगी कि नहीं होगी? ऐसे में, सर्वप्रथम हम यह देखने की कोशिश करते हैं कि उसकी कुंडली के अंदर संपत्ति का अधिकार है या नहीं? जो व्यक्ति की कुंडली बताती है। दूसरी बात, हम यह देखने की कोशिश करते हैं कि व्यक्ति हमसे जो बात कह रहा है उसके अंदर कितना छल-कपट है? क्योंकि हो सकता है कि उसकी कोई प्रॉपर्टी ही ना हो जिसके चलते, यह हमसे कुछ ऐसे उपाय लेना चाह रहा हो जिससे इसको प्रॉपर्टी मिल जाए। तीसरी बात, हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि जो पुश्तैनी प्रॉपर्टी इसको मिलने वाली है उसके लिए क्या अभी सही समय है या नहीं? क्योंकि कई लोग ऐसे आते हैं जो यह सोचते हैं कि उसका स्वर्गवास हो जाए तो मुझको संपत्ति मिल जाए या वो इस दुनिया से चला जाए तो मुझे संपत्ति मिल जाए इसलिए हम यही जानने की कोशिश करते हैं कि कहीं ऐसी बात तो नहीं है?

सही समय से पहले कुछ नहीं मिलता

उपरोक्त सभी बातों से संतुष्ट हो जाने के बाद ही, हम व्यक्ति को उपाय बताते हैं कि उसे किस प्रकार से प्रॉपर्टी मिल सकती है। मान लीजिए कि वो उस प्रॉपर्टी का प्रार्थी ही नहीं है यानी कि उसे प्रॉपर्टी मिलनी ही नहीं चाहिए तो उसको ऐसा उपाय बताया जाता है जिससे उसका मन उस प्रॉपर्टी की तरफ ना लगे तथा उसका मन निर्मल होना शुरू हो जाए और धीरे-धीरे सात्विक राह के ऊपर आना आरंभ हो जाए। कहने का तात्पर्य यह है कि हम यह भी बता सकते हैं कि व्यक्ति के मन में क्या छल-कपट चल रहा है। यदि आपके मन में भी कोई छल या कपट है तो आपकी कुंडली या प्रश्न कुंडली अर्थात समय कुंडली से उजागर हो जाता है। 

उपाय भी वैज्ञानिक होते हैं

अब यहां सवाल उठता है कि क्या हम व्यक्ति को मन में चल रहे छल-कपट के बारे में सब बता देते हैं? या उसके मन को निर्मल करने वाले बताए जाने वाले उपाय, क्या उसे बताकर बताए जाते हैं? ऐसे में, सबसे पहले व्यक्ति की कुंडली पढ़ते समय यह देखने की कोशिश करते हैं कि हम जो उपाय बताने जा रहे हैं और उस समय जो कुछ उसके मन में चल रहा है, क्या वो उपाय उसके मन की बात है या मन से पृथक की बात है? क्योंकि यदि उसके मन से पृथक की बात होगी तो वो हमारे बताए गए उपायों को शायद ना करें इसलिए हम उस समय उसे यह सब नहीं बताते कि ये उपाय प्रॉपर्टी के पास ले जाने के लिए नहीं है बल्कि, आपके मन को निर्मल करने के लिए हैं। अतः, हमारे द्वारा उसे यह बात नहीं बताई जाती। 

बजरंगी उपाय मन निर्मल करवाए

लेकिन, हम यह बात समझ जाते हैं कि उसके मन में छल है और वह छलावा कर रहा है। यदि वह प्रॉपर्टी लेगा तो वास्तव में, वह किसी और के हक को ले लेगा इसलिए हम उसे थोड़ा सा ठीक करने की चेष्टा करते हैं। Bajrangi ji's Astrology may not help greedy people. दूसरे शब्दों में, आप यह भी कह सकते हैं कि बजरंगी धाम में मन को निर्मल किया जाता है और व्यक्ति को सुधारा भी जाता है।