विदेश में रह रहे बच्चों की देश में शादी |
सभी माता-पिता चाहते हैं की उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। आजकल अधिकतर बच्चे विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते है और अपना करियर बनाना चाहते है। माता -पिता भी उनके सुनहरे भविष्य की लालसा में उनका पूरा साथ देते।
विवाह योग्य बच्चों के अभिभावकों के सामने आने वाली बड़ी चुनौतियां
जब बात एक सही समय पर विवाह की आती है तो बच्चे इस विषय पर बात भी नहीं करना चाहते। माता - पिता के शादी के प्रस्ताव पर बात करने पर बच्चे या तो बात घुमा देते हैं या कई बार फ़ोन तक काट देते है। वह अपने माता - पिता के मन की उलझन को समझ नहीं पाते।
सभी माता पिता ने अपने बच्चो को सुखी वैवाहिक जीवन को लेकर सपने बुने होते है। उनके मन में भी अपने बच्चों के भावी जीवन साथी को लेकर एक तरह की आकृति बनी होती है। लेकिन इन परिस्थितियों में उनकी आकांक्षाओं अपने बच्चो की आकांक्षाओं से मेल नहीं खा पाती।
विदेश में रहने वाले बच्चों के लिए एक सही जीवन साथी का चुनाव - एक बड़ी समस्या।
अभिभावक चाहते है की बच्चों का जीवन साथी उनके परिवेश से मेल खाता हो। वह उनके सामाजिक मूल्यों को समझता हो, और उधर बच्चों के लिए विदेश में ऐसा जीवनसाथी ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है। विदेश में जाकर अपना धर्म, जाति, उम्र का योग्य जीवन साथी ढूंढना बहुत मुश्किल काम है। इसी कारणवश ऐसे बच्चों की शादी में बहुत विलम्ब हो जाता है। बच्चों के ऊपर अपने करियर को बनाने के साथ ही, सही उम्र में विवाह करने का भी अत्यधिक दबाव बन जाता है। ऐसे बच्चों की आयु 30, 32, 36 या कभी कभी 40 तक पहुंच जाती है, पर उन्हें सही जीवनसाथी नहीं मिलता, जिसका एक बार भी विवाह न हुआ हो। उधर उनके अभिभावक भी अत्यधिक मानसिक तनाव की स्थिति से गुज़रते हैं या इसी उम्मीद में प्रयासरत रहते हैं कि उनके बच्चों को शीघ्र ही योग्य जीवनसाथी मिलेगा।
ज्योतिष के अनुसार विवाह में विलम्ब के प्रमुख कारण।
यदि हम विवाह में विलम्ब को अधिक बारीकी से जानने की कोशिश करते हैं, तो हमें ज्ञात होता है कि इसके पीछे कई कारण है। ज्योतिष में सप्तम भाव जीवनसाथी का माना गया है। कई बार बहुत सारे ग्रह मिलकर हमारे सप्तम भाव के स्वामी के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। कुछ ग्रहों का मन करता है कि वो पहले आपको पद-प्रतिष्ठा में अग्रणी बना दे। कुछ ग्रह पहले आपको समाज में मान सम्मान एवं धन दिलाना चाहते हैं। कुछ कुटिल ग्रह चाहते ही नहीं कि अभी आपका विवाह हो। इस तरह कुछ कुटिल ग्रह आपके सप्तम भाव में विराजमान हो जाते हैं, और आपके विवाह में अत्यधिक मुश्किलें पैदा करते हैं।
हमारा उन सभी माता-पिता से आग्रह है, जिनके विवाह योग्य बच्चे विदेश में है या कुछ कारणवश उनकी शादी आपके लगातार प्रयासों के बाद भी नहीं हो रही है, वह एक बार अपने बच्चों की कुंडली हमें अवश्य दिखाएं।
देखिए यह बात ध्यान देने योग्य है कि अब तक आपके बच्चों को अपनी पढ़ाई, करियर, जॉब हर चीज में सफलता मिली है। इसका श्रेय आपकी मेहनत के साथ साथ एक अपार शक्ति को भी जाता है, जो हर समय आपका साथ देती है। लेकिन विवाह के लिए आप तो प्रयासरत है पर आपकी दैवीय शक्ति इस कार्य में आपका साथ नहीं दे रही है।
ज्योतिष शास्त्र में है आपकी समस्या का समाधान
हम दृंढ़ता और पूरे विश्वास से ये बात कहते हैं कि आपकी सभी परेशानियों का हल आपकी कुंडली में ही छिपा है। आप हमारे यहां अपनी कुंडली की सटीक जांच करवा सकते है। हम निश्चित तौर पर छोटे छोटे उपायों से आपके विवाह में आ रहे अवरोधकों को दूर कर देंगे। यह उपाय आपकी मनोदशा को बदलने अर्थात आपके सोचने के तरीके को बदलने में सक्षम होते हैं। आप इस कार्य में और विलंब मत कीजिए क्योंकि समय के साथ शादी न होने के योग और भी मजबूत हो जाते है। और आप अधिक कष्ट की स्थितियों से गुजरने को मजबूर हो जाते हैं।
निष्कर्ष
हमारा अभिभावकों से यह आग्रह है कि आप एक बार अपने बच्चों की कुंडली हमें अवश्य दिखाएं, और देखें कि हम आपके बच्चों का राह किस प्रकार आसान कर सकते हैं। हमारे द्वारा बहुत लोगों का उद्धार हुआ है जिनके विवाह में विलंब था या जिनकी कुंडली में विवाह का कोई योग नहीं था। हमारे उपाय करने के बाद उन्हें मनोवांछित फल प्राप्त हुए। आप भी इस सुविधा से वंचित मत रहिये और अपनी कुंडली हमें अवश्य दिखाएं।
हमने अपनी वेबसाइट पर इस समस्या से जुड़े कई लेख लिखे हैं। आप उन्हें पढ़कर भी लाभान्वित हो सकते हैं।