मुख्य पृष्ठ वीडियो आपकी कुंडली में विवाह योग

क्या आपकी कुंडली में 100% शादी न होने का योग है ?

आजकल के समय में युवक-युवतियां का उच्च शिक्षा या अच्छा करियर बनाने की चाह विवाह में विलंब करते हैं, जिससे उनके माता पिता परेशान हो जाते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह शीघ्र होगा या देरी से आपकी कुंडली पर भी निर्भर करता है। ज्योतिष में विवाह की भविष्यवाणी करने के लिए, कुंडली में देर से या शीघ्र विवाह योग का संकेत दिया गया है, इसकी जांच करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। ज्योतिष न केवल आपको जल्दी विवाह या देर से विवाह को समझने में मदद कर सकता है बल्कि, सही निर्णय लेने में भी आपका मार्गदर्शन कर सकता है।

विवाह ज्योतिष/ Marriage Astrology

ज्योतिष के अनुसार, युवक या युवती के विवाह योग्य होने के बाद भी, अगर उनका विवाह नहीं हो पा रहा है तो इसका कारण कुंडली दोष भी हो सकते हैं। कई कुंडलियों के विश्लेषण से पता चलता है कि कुंडली में कुछ ऐसे ग्रह होते हैं, जो विवाह संबंधी मामलों में बाधा उत्पन्न करते हैं, जिससे विवाह में विलंब (Delay in Marriage) का खतरा बना रहता है। ग्रहों की चाल इसी चाल को समझने के लिए आवश्यक होती है। जैसे, हम कोई बीमारी होने पर किसी अच्छे चिकित्सक के पास जाते हैं, वैसे ही, इस संबंध में भी किसी अच्छे ज्योतिषी से अपनी जन्म कुंडली का अध्ययन करा लेना चाहिए। आइए, अब विवाह में विलम्ब होने के कारणों को समझने का प्रयास करते हैं। 

विवाह निषेध योग

कुछ लोगों को, कहीं से यह पता लगता है कि उनकी कुंडली में 100% विवाह ना होने का योग/No marriage yoga है या वह लोग उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जिसे हमारे समाज में विवाह के लिए उपयुक्त नहीं समझा जाता। लेकिन, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं - एक सफलता और एक विफलता। हो सकता है अभी तक हम विफलता ही देख रहे हों और सफलता से हमारा आमना-सामना ही ना हुआ हो। भारतीय वैदिक ज्योतिष में, ऐसे बहुत से महान ऋषि हुए हैं जिन्होंने अनेकों विवाह निषेध योगों को क्रमबद्ध किया है। कई ज्योतिष इन योगों को शब्दात: देखकर बता देते हैं कि व्यक्ति का विवाह नहीं होगा। हालांकि, यह बात पूर्ण रूप से अनुच्छेद और दोषपूर्ण है क्योंकि संस्कृत के श्लोकों का शाब्दिक अनुवाद, उन श्लोकों की मर्मज्ञता को खोकर भविष्य कथन को दिशाविहीन कर सकता है। 

हमारे संज्ञान में, ऐसे कई सिनेस्टार या राजनेता आए हैं जिन पर बड़े-बड़े प्रकांड ज्योतिषियों ने विवाह निषेध योग का ठप्पा लगा दिया लेकिन, उनमें से अधिकांश लोगों का विवाह हो गया भले ही, थोड़ी देरी से हुआ।

यह उदाहरण देने का हमारा तात्पर्य यह है कि यदि विवाह में विलंब या अति विलंब हो रहा है और कुछ महानुभाव ज्योतिषियों ने विवाह निषेध की घोषणा कर रखी है तब इन स्थितियों में भी आपको आशाविहीन होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कोई भी ऐसी कुंडली नहीं होती, जिसमें 100% विवाह निषेध योग लगा हुआ हो। 

विवाह निषेध योग के बाबजूद विवाह की संभावनाएं

वहीं, जिस कुंडली में अत्यंत प्रगाढ़ विवाह निषेध योग लगा भी होता है, तब भी उस कुंडली में 10 से 15% तक विवाह होने की संभावनाएं रहती हैं। अनुकूल दशाओं में इन संभावनाओं मे और वृद्धि होती है तथा  गोचर के भी अनुकूल होने पर, उनमें अभूतपूर्व विस्तार होता है। यहां ध्यान देने की बात यह है यह अनुकूल दशाएं और गोचर 40 से 50 साल की आयु के बाद भी आ सकते हैं। ऐसे में, सर्वप्रथम अब तक कोई परिणाम ना देने वाले और कई वर्षों से करते आ रहे उपायों को विराम देने की आवश्यकता होती है। 

इसके साथ ही, अपनी कुंडली को एक ऐसे अनुभवी ज्योतिष को दिखाना चाहिए जो इस विद्या में सिद्धहस्त हो, जिससे आपको उपायों के विषय में सही जानकारी मिल पाए और आप अपनी सोच में शीघ्र ही बदलाव ला सकें, क्योंकि हमारी इस बात को ध्यान से समझने की आवश्यकता है कि किसी भी कुंडली में 100% विवाह न होने का योग नहीं होता। अनुकूल दशाओं और अनुकूल गोचर को समझ कर हमें उसका इंतजार करना चाहिए। कुंडली देखने के पश्चात, यह बात तुरंत समझकर अनुकूल दशाओं और गोचर की भविष्यवाणी भी की जा सकती है। 

आप हमारे द्वारा भी अपनी कुंडली की जांच करा सकते हैं। इसके लिए, आपको हमारे कार्यालय से संपर्क साधने की आवश्यकता होगी।