अन्य पारगमन
विशेषज्ञ
नि: शुल्क कैलकुलेटर
मंगल का तुला राशि में गोचर | Mars Transit in Libra 2021
मंगल का तुला राशि में गोचर | Mars Transit in Libra 2021
03 October, 2023
(Tuesday)
to
15 November, 2023
(Wednesday)

मंगल का तुला राशि में गोचर | Mars Transit in Libra 2021
22nd October 2021 - 4th December 2021
मंगल का तुला राशि में गोचर
मंगल का तुला राशि में गोचर | Mars Transit in Libra 2021
3rd October 2023 - 15th November 2023
मंगल का तुला राशि में गोचर
मंगल का तुला राशि में गोचर | Mars Transit in Libra 2021
13th September 2025 - 26th October 2025
मंगल का तुला राशि में गोचर
मंगल का तुला राशि में गोचर | Mars Transit in Libra 2021
24th August 2027 - 7th October 2027
मंगल का तुला राशि में गोचर
मंगल का तुला राशि में गोचर | Mars Transit in Libra 2021
28th July 2029 - 14th September 2029
मंगल का तुला राशि में गोचर
मंगल नव ग्रहों में पराक्रम और अद्भुत साहस का कारक ग्रह माना गया है। जो काम कोई न कर पाए वो कार्य मंगल प्रभावित जातक द्वारा करते देखा जा सकता है। मंगल जातक को दु:साहसिक बनाने वाला होता है। मंगल योद्धा है इसलिए सेनापति है। संघर्ष एवं युद्ध जैसी परिस्थितियों का सामना करने में सबसे आगे रहता है। इसमें क्रोध और खुद को संयमित रखते हुए काम करते हैं तो सकारात्मक परिणाम देखने को अवश्य मिलेंगे।
ऊर्जा शक्ति की अधिकता होती है इसलिए जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यदि मंगल मजबूत हो तो वह व्यक्ति साहस और निडरता जैसे गुणों को अपनाने में संकोच नहीं करता है। मंगल रक्त है मंगल ही संपत्ति से संबंधित भी होता है। मंगल ही जीवन में प्रॉपर्टी से संबंधित अनुकूल फल भी देने में सक्षम होता है। यदि कुंडली में मंगल अनुकूलता से स्थित है तो जीवन में जमीन जायदाद की कभी कमी नहीं झेलनी पड़ती है।
मंगल का तुला राशि प्रवेश समय/Mars transit in Libra time
मंगल 23 अक्टूबर को 02:01 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल का कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश किसी न किसी रूप से सभी राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण समय होगा।
मंगल का तुला राशि में प्रभाव /Effects of Mars transit in Libra
मंगल एक अत्यधिक ऊर्जावान ग्रह है ऐसे में जब यह तुला राशि में जाता है तो स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तुला राशि शुक्र के आधिपत्य की राशि होती है और शुक्र एक प्रेम व विलासिता पूर्ण ग्रह भी है। इसलिए इस स्थान पर मंगल की स्थिति व्यक्ति को आकर्षक बनाने में अहम हो सकती है। व्यक्ति काम के प्रति काफी विचारशील बनता है, लेकिन काम करने में ढिलाई नहीं बरतता है। जिस चीज को उसे करना होगा वह उसमें जल्द से जल्द आगे बढ़ना भी चाहेगा और यदि नहीं करना होगा तो जल्द ही उस से किनारा कर लेने में भी कुशल होगा। तुला राशि में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति में प्रेम और रोमांस को लेकर भी अलग ही तरह का जुनून देखने को मिल सकता है।
तुला राशि में मंगल के गोचर का मेष राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Aries
मेष राशि वालों के लिए मंगल ग्रह का गोचर उनके सप्तम भाव को प्रभावित करने वाला होगा, इसके फलस्वरूप आपको स्वयं को लेकर बहुत अधिक ध्यान देने की इच्छा भी होगी, अपने पहनावे इत्यादि को लेकर भी आप थोड़े अधिक सजग दिखाई दे सकते हैं। इस समय पर पार्टनरशिप से जुड़े कामों में सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कत हो सकती है। आपकी विचारधारा से सभी लोग एकमत न दिखाई दें लेकिन जल्द ही वे सहमती का रुख भी अपना सकते हैं। इस समय पर विवाह से संबंधित मुद्दे और प्रेम संबंधों को लेकर भी आप प्रभावित रह सकते है।
तुला राशि में मंगल के गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Taurus
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का प्रभाव उनके छठे भाव को प्रभावित करने वाला है तो ऐसे में इस समय आप के लिए कामकाज की अधिकता और व्यस्तता वाला समय होगा। प्रतियोगी परीक्षा का समय है, तो जो लोग काम काज की तलाश में है उन्हें कुछ बेहतर मौके इस समय पर मिल सकते हैं। आपके लिए ये समय मिश्रित परिणाम देने वाला हो सकता है। आपको कुछ मामलों में सफलता तो कुछ मामलों में विवाद इत्यादि की स्थिति भी झेलनी पड़ सकती है। ये समय स्वास्थ्य पर ध्यान देने का भी होगा क्योंकि किसी चीज की लत भी आप पर असर डाल सकती है। नींद की कमी या अधिकता दोनों ही रूप से आप प्रभावित हो सकते हैं।
तुला राशि में मंगल के गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Gemini
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर पंचम स्थान को प्रभाव देगा। इस समय पर आप अपने आस पास के लोगों के प्रति कुछ अधिक ही स्नेहशील दिखाई देने वाले हैं। नए रोमांस में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है या किसी के साथ दोस्ती प्यार में बदल सकती है, लेकिन ध्यान रखें की इस समय विवाद भी रिश्ते में दूरी का कारण बन सकता है इसलिए शांत रहकर अपनी बातों को अपने साथी के सामने रखें। इस समय आप अपने खान-पान को लेकर लापरवाही भी बरत सकते हैं। दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान तो बन सकता है लेकिन शायद उसे किसी कारण से टालना भी पड़ सकता है।
तुला राशि में मंगल के गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Cancer
कर्क राशि वालों के लिए ये समय उनके परिवार और सुख को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इस समय पर आप घर में किसी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं इस दौरान अपने कार्यस्थल पर, आपको कुछ चुनौतियों परेशान कर सकती हैं लेकिन आप किसी ऐसे व्यक्ति के सहयोग द्वारा उन्हें पूरा कर पाएंगे जो आपके लिए शायद बहुत अधिक महत्व न रखता हो पर अब वह आपके सामने होगा। स्त्री पक्ष की ओर से थोड़ी चिंता रह सकती है या फिर घर पर माता के स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव या स्वभाव में क्रोध भी देखने को मिल सकता है। इस समय वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करने की जरूरत है आपका जोश आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है
तुला राशि में मंगल के गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Leo
सिंह राशि वालों के लिए ये समय अपने काम और अपनी ग्रोथ को लेकर महत्वपूर्ण हो सकता है। इस समय आपको किसी वरिष्ठ या उच्च अधिकारियों की ओर से कुछ बातें या सुझाव सुनने को मिल सकते हैं। भाई बहनों के साथ कोई झगड़ा मानसिक रूप से तनाव का कारण बन सकता है। ये समय आपकी प्रतिभाओं को उभारने वाला भी होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले सकते हैं या फिर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के कुछ अन्य अवसर भी पा सकते हैं। परिवार के साथ बाहर जाने या धार्मिक स्थलों के भ्रमण का मौका भी मिल सकता है। इस समय परिश्रम के अनुरूप ही सफलता भी प्राप्त होगी। भ्रमण के मौके समय-समय पर बनते रह सकते हैं।
तुला राशि में मंगल के गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव /Effects of mars transit in Libra on Virgo
कन्या राशि वालों के लिए मंगल का ये गोचर उनके धन भाव को प्रभावित करने वाला होगा। इस समय पर आप अपने आर्थिक मामलों में अधिक उलझे दिखाई देंगे। इसी के साथ परिवार में बच्चों एवं अन्य जिम्मेदारियों को निभाने का दबाव भी आप पर अधिक रहेगा। आपको अकस्मात धन लाभ भी हो सकता है। खर्चों की अधिकता से आपको बचने की जरूरत है अन्यथा धन उधार लेने की स्थिति भी परेशान कर सकती है। आप बोलचाल में इस समय थोड़ी सख्त हो सकते हैं या फिर अपनी बातों को लेकर बहुत अधिक गंभीर भी दिखाई दे सकते हैं, लेकिन आपका ऐसा करना शायद अन्य लोगों के लिए थोड़ी असहजता उत्पन्न कर सकता है। मुंह में छाले होना या अन्य परेशानियां सेहत को प्रभावित कर सकती हैं।
तुला राशि में मंगल के गोचर का तुला राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Libra
तुला राशि के लोगों पर इस समय मंगल का गोचर आपकी राशि पर ही होने से आपके स्वभाव और मानसिकता में बदलाव दिखाई दे सकता है। इस समय आप खुद को लेकर ओर आस पास की स्थिति के चलते थोड़े ज्यादा ही काम करते दिखाई दे सकते हैं। आपकी मेहनत में इजाफा हो सकता है। परिवार में कुछ मुद्दों को लेकर आप अपनी राय को रखना चाहें लेकिन शायद अभी दूसरे इसे स्वीकार न करें जिस कारण सामंजस्य में कमी और विचारों में अंतर की स्थिति उभरती दिखाई देगी इसलिए जरूरी है की शांति ओर समझदारी के साथ काम करें। इस समय पर आप थोड़े रोमैंटिक अधिक रह सकते हैं।
तुला राशि में मंगल के गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Scorpio
वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल उनके द्वादश भाव पर प्रभाव डालेगा इस कारण खर्च अधिक रह सकता है। मन में कुछ बातों को लेकर बेचैनी का भाव भी रहेगा और अभी आपको खुद को शांत रखना आसान नहीं होगा लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य होगी और आप पुन: स्वयं को मजबूत पाएंगे। अपनी भावनाओं को लेकर भ्रमित न हों आप जल्द ही बेहतर निर्णयों को देख पाएंगे। कुछ काम में आप नेतृत्व करने वाले व्यक्ति की भूमिका भी निभा सकते हैं। सेहत का ख्याल रखें और भोजन में लापरवाही अथवा बुरी आदतों से बचने की आवश्यकता है। अभी आप अपने कम या अपने लक्ष्यों को पाने हेतु ट्रैवलिंग पर भी होंगे, आपके लिए परिश्रम लाभ के अनेक अवसर उत्पन्न करेगा।
तुला राशि में मंगल के गोचर का धनु राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Sagittarius
धनु राशि वालों के लाभ भाव पर मंगल का प्रभाव आपको, बाहरी संपर्कों द्वारा लाभ कमाने के मौके दे सकता है। इसके साथ ही अभी अपने खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता होगी अन्यथा पैसों की तंगी परेशान कर सकती है। अपने जीवन साथी के प्रति आपका ध्यान अधिक रह सकता है, प्यार तो रहेगा लेकिन मंगल का प्रभाव किसी न किसी कारण से कुछ नोंकझोंक का भी कारण बन सकता है इसलिए इन छोटी-छोटी बातों से बचना ही आपको दांपत्य सुख में वृद्धि दे सकता है। संतान सुख की प्राप्ति का समय दिखाई देता है। छात्रों को शिक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, दोस्तों के साथ अगर कोई मतभेद होता है तो उसे प्यार से सुलझाने की कोशिश करें।
तुला राशि में मंगल के गोचर का मकर राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Capricorn
मकर राशि वालों के लिए मंगल का गोचर उनके कार्य क्षेत्र में नए मौके और नई भूमिका निभाने वाला होगा। आप अपने काम में एक्टिव होंगे और इस कारण सहकर्मियों की ओर से थोड़ा सहयोग कम मिल पाए। व्यवसाय को लेकर आप उसमें विस्तार देने की इच्छा रखेंगे और ये आपके लिए सकारात्मक भी होगा। इस समय विरोधियों का भी प्रभाव होगा। परिवार में समय बिताने के काम मौके मिल पाएंगे ज्यादा समय काम की व्यस्तता रह सकती है। माता की हेल्थ को लेकर थोड़ा चिंता रह सकती है लेकिन स्थिति जल्द ही सकारतमक होगी। दांपत्य जीवन में साथ का सहयोग होगा।
तुला राशि में मंगल के गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Aquarius
कुंभ राशि वालों के लिए ये समय प्रगतिशील होने का है। आप दूसरों के लिए सहायक बनोगे। अपने आस पास की स्थिति को अच्छा भी पाएंगे। धार्मिक क्षेत्र में आप कुछ सकारात्मक काम भी कर सकते हैं। आपको अपने भाई बंधुओं की ओर से कुछ सहायता भी मिल सकती है और उनके साथ समय बिताने का मौका भी होगा। खेल कूद से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। कुछ अच्छे परिणाम इस समय परीक्षाओं में मिल सकते हैं। उच्च शिक्षा का भी योग है। इस समय पर काम के सिलसिले में यात्राएं भी हो सकती हैं। अधिकारियों के साथ मेलजोल बनाए रखने से लाभ मिलेगा। अभी इस समय परिवार और संतान को लेकर धन अधिक खर्च हो सकता है, निवेश का ध्यान रखें।
तुला राशि में मंगल के गोचर का मीन राशि पर प्रभाव/Effects of mars transit in Libra on Pisces
मीन राशि वालों के लिए समय थोड़ा सा व्यस्तता वाला हो सकता है। प्रेम संबंधों के मामले में जल्दबाजी से बचना चाहिए। अपने आस पास की गतिविधियों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है, लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है। इस समय पर काम व परिवार दोनों को साथ लेकर चलने की जरूरत होगी ही यात्राओं के अच्छे अवसर भी दिखाई देते हैं लेकिन ये यात्राएं थका देने वाली भी होंगी।स्वास्थ्य में थोड़ी कमी रह सकती हैं पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं। अगर कोई पैतृक संपत्ति से जुड़ा मसला है तो वह अब उभर कर पुन: सामने आ सकता है। इस समय पर ससुराल पक्ष की ओर से कुछ सहायता आपके लिए राहत का कार्य करने वाली होगी।
अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन, करियर, बिजनेस और स्वास्थ्य पर विभिन्न भावों में ग्रहों और ग्रहों के गोचर का प्रभाव जानने के लिए क्लिक करें।
Mars Transit
जीवन समस्या
अपॉइंटमेंट
ज्योतिष
- आज का पंचांग
- आज का शेयर बाजार
- दैनिक भविष्यफल
- ग्रहों का गोचर
- त्योहार
- प्रेम अनुकूलता
- कुंडली दोष
- नक्षत्र
- ज्योतिष समाचार
- विभिन्न भावों और राशियों में ग्रह
- ज्योतिष में बारह भाव
- ज्योतिष उपाय/ Astrology Remedies
- ज्योतिष में दशा या काल
- ज्योतिष शास्त्र में योग/
- व्रत तिथियां
- हिंदू अनुष्ठान और इसका महत्व
- जयंती
- मुहूर्त