आज का राशिफल मेष : रविवार के दिन ग्रह गोचर की स्थिति होने वाली है खास आपकी राशि में दोपहर के बाद चंद्रमा का गोचर मां को कुछ खुशी और प्रसन्नता देने वाला होगा फैमिली में किसी के प्रयास से आप अपने कामों को पूरा होते देख पाएंगे।करियर - कामकाज की अगर बात करें तो आज के दिन आपकी मेहनत का प्रभाव दूसरों पर भी पड़ेगा लोग आपकी प्रयासों से रहेंगे प्रभावित। फाइनेंस - आर्थिक मामलों की अगर बात की जाए तो आज के दिन आपके लिए रहने वाली है स्थिति अनुकूल लाभ के मौके आपको मिलेंगे।लव लाइफ - आज के दिन मैरिज लाइफ हो या प्रेम संबंधों की बात हो दिल के मामलों में आप रहने वाले हैं कुछ खुशहाल।हेल्थ - आंखों का रखें ख्याल क्योंकि बहुत ज्यादा टीवी देखना या फिर लंबे समय तक रोशनी को लगातार ताकते रहने से आंखें होगी प्रभावित।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज रविवार के दिन ग्रह गोचर की स्थिति दे सकती है कुछ मुश्किल भरा समय। दोपहर के बाद से आपके कामों में धीरे-धीरे आ सकता है अटकाव। करियर - आज कारोबारी के लिए दिन काफी तेजी भर रह सकता है कुछ अच्छे प्रॉफिट आपका बिजनेस को बढ़ाने वाले हो सकते हैं। काम की तलाश में लगे लोगों के लिए बाहरी संपर्क आज फायदे का सौदा होंगे।फाइनेंस - आज के दिन आपसे कोई पैसे की मांग कर सकता है इस समय उधार देना ज्यादा बेहतर नहीं दिखाई देता।लव लाइफ - रिलेशनशिप में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद बढ़ सकता है इसलिए ज्यादा चीजों को कॉम्प्लिकेटेड होने से बचाएं।हेल्थ - आज खानपान के साथ-साथ है अपने आसपास के वातावरण से आपको मानसिक रूप से तनाव या चिंता सता सकती है।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: रविवार का दिन मिथुन राशि वालों को घर में कुछ ज्यादा ही काम देने वाला है सुबह की शुरुआत आप अपने परिवार के लोगों की जरूरत को पूरा करने में बिताएंगे दोपहर के बाद चीज कुछ बदली दिखाई देंगे दोस्तों के साथ बातचीत मन को खुशी देने वाली होगी।करियर - नौकरी में आज के दिन कुछ रिलैक्स दिखाई देगा काम का थोड़ा सा बदला हुआ माहौल आपको राहत दे सकता है। आज के दिन दोस्तों के साथ काम की बातों पर बातचीत होगी साथ ही कोई पार्टी का मौका भी मिलेगा\फाइनेंस - आर्थिक स्थिति नॉर्मल बनी रहेगी, कार्य क्षेत्र पर कुछ धन खर्च हो सकता है। लव लाइफ - प्रेम संबंधों की बात करें तो आज के दिन आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं रिश्ते मिले झूले रंग में दिखाई देंगे।हेल्थ - स्वास्थ्य के लिए हाथ से दिन थोड़ा ध्यान रखने वाला है आपका लापरवाही वाला रुख ही आपके लिए मुश्किल में खड़ी कर सकता है। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज रविवार के दिन की स्थिति घर परिवार में कुछ व्यवस्था तो देगी ही साथ में अपनों के साथ लंबी बातचीत के मौके मिलेंगे, घर के बड़ों के साथ उनकी कुछ समस्याओं को दूर करने में आप सहयोगी भी बनेंगे।करियर - कामकाज की अगर बात की जाए तो आज के दिन आपके लिए बाहरी संपर्क से लाभ की स्थिति दिखाई देती है। दोस्त की मदद से कोई काम आज बन सकता है, कारोबार में आज आप मुनाफे को प्राप्त कर सकते हैं।फाइनेंस - पैसों के मामले में माता-पिता से आप आर्थिक मदद की ख्वाहिश रख सकते हैं लेकिन इस समय शायद सभी बातें पूरी हो ना पाए।लव लाइफ - आज के दिन आप अपने प्यार के लिए कुछ समर्पित होंगे और उनके लिए कुछ करने की कोशिश में भी करेंगे। हेल्थ - सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा ज्यादा भागदौड़ आपके हाथ पैरों में दर्द को बढ़ा सकती है इस और ध्यान दीजिए। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए रविवार के दिन की स्थिति घर में कुछ चेंज दिखती है मेहमानों के आने से आपके काम में वृद्धि का समय है इस समय बाहरी चीजों के लेनदेन को लेकर आपकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ सकती है।करियर - काम के क्षेत्र में आज बदलाव का समय है कुछ चीज शाम के पश्चात आपके लिए तत्व या बार-बार कोशिशें को दिखाती हैं। इस समय कुछ नया करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेना ज्यादा बेहतर है।फाइनेंस - आज खर्च बने रहेंगे किसी के आने से आप घर में कुछ चीजों को लाने के लिए जेब खर्च का उपयोग कर सकते हैं।लव लाइफ - प्यार के रिश्तों में आज थोड़ी कष्ट की स्थिति बन सकती है आपसी भरोसा कुछ बात को लेकर काम हो सकता है।हेल्थ - स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन चिंताओं के चलते ही शरीर थकान से प्रभावित होगा।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए ध्यान देने की स्थिति है क्योंकि घर में बड़ों की ओर से कुछ बातें सुनने को मिल सकती हैं छोटे भाई बहनों के साथ थोड़ा विवाद उभर सकता है और यह बातें दोपहर के बाद ज्यादा अपना असर दिखने वाले हैं। छात्रों के लिए दिन नॉर्मल है फोकस बना कर रखें।करियर - के दिन आपको अपनी पूरी जिम्मेदारियां को देखने की जरूरत होगी कोई लापरवाही अचानक से आपके काम में प्रश्न चिन्ह की स्थिति पैदा कर सकती है। दोपहर के बाद विरोधियों की ओर से समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।फाइनेंस - आज के दिन सेविंग का कुछ भाग आप डोनेशन या फिर किसी की जरूरत को पूरा करने में उपयोग कर सकते हैं।लव लाइफ - अपने पार्टनर की ओर से आपको चिंतित हो सकते हैं घर परिवार की बातें आपके रिश्ते पर असर डाल सकती हैं।हेल्थ - सेहत के लिहाज से दिन मिला-जुला रहने वाला है मौसम के साथ-साथ आसपास का माहौल आपकी हेल्थ पर असर डाल सकता है। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज के दिन घर पर अपनों की देखभाल का समय है, इस समय आपके बड़े बुजुर्गों को जरूरत होगी आपकी इसके अलावा कुछ समय आप अपने सोशल गैदरिंग में भी लगाएंगे। किसी यात्रा के योग बनते हैं।करियर - कामकाज के लिहाज से दिन नॉर्मल रहने वाला है, हो सकता है आप अपने काम को बीच में छोड़ कर कुछ समय का ब्रेक लें। कारोबार में आज सामान की स्थिति और उसकी गुणवत्ता को लेकर बातें उठ सकती हैं। फाइनेंस - पैसों के मामले में आज के दिन आर्थिक स्थिति सामान्य रह सकती है कुछ मामलों में आप उधर देने की स्थिति में भी होंगे लेकिन उधर जल्दी मिले यह संभव नहीं।लव लाइफ - बात करें तो आज के दिन आप अपने रिश्ते में ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने की कोशिशें को अमल में लाने वाले हैं।हेल्थ - थकान से बचने के लिए आज के दिन थोड़ा आराम करना आपके लिए बेहतर होगा इस समय आपको किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के चलते परेशानी हो सकती है।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज रविवार का दिन थोड़ा सा काम से ब्रेक लेने वाला बन सकता है लेकिन ध्यान रखें कि आपका ब्रेक दूसरे के लिए परेशानी ना बन जाए यानी अपने कामों को पूरा करने के बाद ही आराम करना ज्यादा आपके लिए बेहतर होगा। करियर - कामकाज में ग्रहों की स्थिति कुछ सहयोग देने वाली हैनई चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे और इसमें सफलता के योग भी बनते हैं। इनोवेशन से जुड़े कामों में आज का दिन आपके लिए पक्ष वाला होगा।फाइनेंस - आज के दिन आप अपने पार्टनर के लिए या फिर आप अपनी सुविधा के लिए कुछ जरूरी सामान की खरीद फरोख्त करने वाले हैं।लव लाइफ - रिश्ते में रोमांस और जुनून के साथ आज आपको कुछ ज्यादा ही देने वाला है लेकिन ख्याल रखें कि आपका पार्टनर की कंडीशन भी आपके जैसी ही हो वरना बातें विवाद को बढ़ा सकती हैं।हेल्थ - जो लोग बहुत ज्यादा स्क्रीन देखते हैं या मोबाइल में लगे रहते हैं उनके लिए आज माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज रविवार के दिन गोचर का प्रभाव देने वाला है कुछ राहत क्योंकि भाग्य के सहयोग से आप अपने अधूरे कामों को आज कर पाएंगे पूरा।घर परिवार में बच्चों के साथ समय गुजर पाएंगे लेकिन ख्याल रखें कि शाम होते-होते चीज थोड़ी सी बादल भी सकती हैं।करियर - कामकाज में आज आप काफी अच्छे से अपने कामों को लिस्ट से पूरा करेंगे इसी के साथ आज आपको अपने साथ में काम कर रहे लोगों की ओर से भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल सकता है। इस समय मार्केट में आने वाले उछाल से आपका काम भी रहेगा प्रभावित।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति से दिन नॉर्मल रहने वाला है आपके धन के मामले में आपको बड़ों से मिलेगी कुछ राहत साथ ही कुछ खरीदारी का योग देगा दिल को खुशी।लव लाइफ - प्यार में किसी तीसरे का होना आपको थोड़ा सा बेचैन कर सकता है पर ध्यान रखें यह स्थिति ज्यादा लंबी नहीं खींचेगी।हेल्थ - जो लोग डायबिटीज या हाई बीपी के शिकार है उन्हें थोड़ा अपने व्यवहार को शांत रखने की जरूरत है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए रविवार का दिन रहेगा मिला-जुला इस समय आप घर पर कुछ धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं इसके अलावा भाई बहनों के साथ कुछ जरूरी बातें भी होने का दिन है अपने आने वाले दिनों और भविष्य के लिए आप परिवार के बड़े लोगों से मार्गदर्शन लेने के लिए काफी उत्साहित दिखाई देंगे।करियर - कामकाज की अगर बात करें तो शुरुआत कुछ धीमी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे चीज आपके लिए नियंत्रित दिखाई देंगी। इस समय अपनी योजनाओं को थोड़ा गुप्त रखना ज्यादा बेहतर है।फाइनेंस - फाइनेंस के मामले में आज के दिन आपको हो सकता है थोड़ा सा घटा इसीलिए लॉटरी शेयर बाजार जैसी चीजों से रहे दूर।लव लाइफ - आज किसी के प्रति आकर्षण आपके दिल को धड़कने का काम करेगा और साथ ही किसी के साथ बातचीत प्रेम संबंधों की शुरुआत को देती है आगे बढ़ने का मौका।हेल्थ - सेहत के लिए यहां से दिन सामान्य रहने वाला है, बच्चों की हेल्थ को लेकर थोड़ी सी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन घर परिवार में रह सकती है सुख शांति, इस समय घर के निर्माण कामों में ले सकते हैं आप बढ़-चढ़कर हिस्सा। छोटे बच्चों के साथ बड़ों की ट्यूनिंग काफी अच्छी रहेगी।करियर - मामले में आज का दिन रहेगा सामान्य धीमी शुरुआत लेकिन बेहतर परिणाम। जो वर्क फ्रॉम होम में है उन्हें मिल सकता है कुछ नया काम, पार्टनरशिप से जुड़े कामों में आने वाली है तेजी।फाइनेंस - आर्थिक दृष्टि से आपको अपने सेविंग के लिए आज मिल सकती है किसी से कुछ मदद साथ ही पुराने इन्वेस्टमेंट की कंडीशन रहेगी अनुकूल।लव लाइफ - रिश्तो में आज के दिन आप रहेंगे एक्टिव और पार्टनर की मदद के लिए अपनी हर तरह की कोशिश को पूरा करना चाहेंगे।हेल्थ - सेहत के लिए हाथ से दिन सामान्य है बस ध्यान रखें कि किसी धारदार वस्तु का उपयोग करते समय चोट ना लग जाए।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज रविवार के दिन की स्थिति हल्के-फुल्के माहौल को देने वाली है किसी से लंबी बातचीत आपका दिन को बदल सकती है कुछ पुरानी बातें आज मां पर असर डालेंगे लेकिन इन सब के बावजूद उत्साह बना रहेगा।करियर - आज की स्थिति नौकरी के लिहाज से आपकी मेहनत को बढ़ाने वाली हो सकती है। इस समय आप अपनी मेहनत से चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे, आपके पास काफी सारे काम तो रहेंगे जिन्हें सही तरीके से मैनेज करने की जरूरत भी होगी।फाइनेंस - खर्चों पर आज के दिन काबू पाना आसान नहीं है बच्चों की फरमाइशों को पूरा करने में कुछ सेविंग जरूर लग सकती है।लव लाइफ - कार्यक्षेत्र में आज किसी के लिए आपके मन में प्रेम की भावनाएं बढ़ सकती हैं।हेल्थ - स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा थकान के चलते मन कुछ उदासी से भी भर सकता है।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल