आज का राशिफल मेष : मेष राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन का समय कुछ न कुछ मामलों में जल्दी से काम करने या फैसलों को लेने के लिए उत्साहित कर सकता है। घर पर बच्चों की ओर से पेरेंट्स पर भी दबाव रहेगा उनकी एजुकेशन के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। करियर - आज काम को लेकर किसी प्रोजेक्ट में बार-बार होने वाले बदलावों से मन परेशान हो सकता है, पर फिर भी काफी हद तक चीजें आपके लिए पक्ष में रहने वाली हैं। कारोबारियों को आज मुनाफे के साथ साथ सामान की गुणवत्ता पर नई स्कीम के अनुसार काम करना पड़ सकता है।फाइनेंस - पैसों के मामले में आज दिन बेहतर रहेगा कुछ न कुछ लाभ की प्राप्ति भी आपके लिए बनी रहने वाली है। लव लाइफ - प्रेम संबंधों की अगर बात की जाए तो आज के दिन किसी की ओर आकर्षण बना रहेगा प्रेम भरी बातों में कुछ ज्यादा ही खोए हुए रहने वाले हैं।हेल्थ - स्वास्थ्य की अगर बात की जाए तो इस समय सेहत सामान्य ही रहेगी बस मन का लालच आप की सेहत पर डाल सकता है असर। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ : आज के दिन चंद्रमा का गोचर आपकी राशि पर डालने वाला है सीधा असर ऎसे में कुछ न कुछ चीजों को लेकर आप का रुझान अलग ही रहने वाला है। आप अपने कामों में इतने रमे दिखाई देंगे की दूरी बातों पर अधिक ध्यान न देना चाहें। करियर - कामकाज की स्थिति आज आपके लिए रह सकती है स्पेशल इस समय आप अपने काम को बदलने के मूड में ही ज्यादा रहने वाले हैं। फ्रीलांस या मीडिया, सेल्स से जुड़े लोगों के लिए दिन खास रह सकता है कुछ न कुछ काम और फायदे की स्थिति रहेगी।फाइनेंस - जेब खर्च के साथ साथ अपने लिए खरीदारी का मन भी इस समय आप को करने वाला है प्रभावित।लव लाइफ - दिल के मामले में आज आप अपने पार्टनर के साथ कुछ मस्ती भरे मूड में होंगे लेकिन शायद उनकी ओर से कुछ न नुकर आप को कर सकती है परेशान। हेल्थ - सेहत के मामले में दिन मिलाजुला सा होगा बस भागदौड़ में खुद को न भूलें ताकि सेहत बनी रहे।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन : मिथुन राशि वालों के लिए इस समय कुछ न कुछ कामों में परेशानी या देरी देखने को मिल सकती है। आज के दिन घर पर कुछ बातों को लेकर अपनों के साथ सहमति अगर न बन पाए तो विवाद लंबे ही बने रहने वाले हैं। कहीं जाना है या ट्रैवलिंग पर निकल रहे हैं तो सामान का ध्यान रखें।करियर - कामकाज में इस दौरान आप मेहनत अधिक करने वाले हैं, आप के अधिकारियों की ओर से कुछ न कुछ बदलाव की मांग भी बनी रह सकती है। कारोबारियों के लिए आज का दिन भागदौड़ वाला रहेगा। फाइनेंस - आर्थिक मामलों में इस दौरान आप को खर्चों के लिए किसी पर अधिक निर्भर रहना पड़ सकता है जो आप को पसंद न हो।लव लाइफ - दिलों के मामले आज आप को बाहरी लोगों की बतएं ही कुछ ज्यादा आकर्षक लग सकती हैं। हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य ही रहने वाली है बस कोई चोट लगने या किसी के सतह बहस के चलते तनाव बढ़ सकता है। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क : आज आप अंदर से संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे पर इस दौरान बाहर की परिस्थितियां बार बार आप के मन पर अधिक ही असर डालने वाली हैं। फैसले लेने पर ज्यादा टालमटोल से बचें इस दौरान दोस्तों के साथ लंबी बातचीत का मौका भी बना रहने वाला है।करियर - कामकाज की अगर बात की जाए तो स्थिति आपके लिए अनुकूल रहने वाली है, आप का आत्मविश्वास ही काम में कुछ अच्छे परिणामों को देने वाला हो सकता है। इस दौरान कुछ न कुछ बातें आप की लाइफ पर डालने वाली हैं असर। फाइनेंस- पैसों के मामले में दिन आपके लिए बेहतर होगा आप को अपने बड़ों की ओर से भी कुछ न कुछ लाभ मिलता दिखाई देता है। लव लाइफ - किसी नए व्यक्ति से बातचीत शुरू हो सकती है प्यार के मामले में आज के दिन आप के पास मौके तो रहने वाले हैं।हेल्थ - स्वास्थ्य बेहतर रहेगा आप बस अपने मन को बेकार की बातों से रखें दूर। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह : सिंह राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत कुछ न कुछ मामलों में थोड़ी अस्त व्यस्त सी लग सकती है। सामाजिक रूप से आज आपकी छवि को लेकर आप काम कर सकते हैं जिसमें आपको अपने आस पास के लोगों से भी मदद मिल सकती है। करियर - ऑफिस में आज आपको अलग-अलग कामों के बीच तालमेल बैठाना पड़ेगा। किसी सहकर्मी के साथ गलतफहमी हो सकती है, लेकिन बातचीत से मामला सुलझ सकता है। क्रिएटिव या डिजाइन से जुड़े लोगों के लिए दिन महत्वपूर्ण है।फाइनेंस - आज का दिन आप के घर में होने वाले रख रखाव को लेकर पैसों के खर्च की स्थिति अधिक दिखाने वाला है।लव लाइफ - प्यार के मामले में तो आज के दिन आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ करने के मूड में होंगे उन्हें खुशी देना चाहें।हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य रहने वाली है, घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की देखभाल में थोड़ा समय लगने वाला है।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या : कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन बेहतर होने वाला है। आप अपने मन की बातों को पूरा करवाने में भी रहेंगे सफल। घर या रिश्तेदारों से मिलने या उनके साथ बातचीत का समय खास बन रहा है। इस समय छोटे बच्चों को अपने बड़ों की ओर से सहयोग ओर मार्गदर्शन भी मिलेगा।करियर - कामकाज के सिलसिले में आज आप अच्छे से अपने पुराने कामों को कंप्लीट कर सकते हैं। इस दौरान जो लोग किसी पद प्राप्ति या नए स्थान पर ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे उन्हें बेहतर मौके मिल सकते हैं।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति आपके लिए रहने वाली है अनुकूल आप इस दौरान कुछ धन धार्मिक गतिविधियों में लगा सकते हैं।लव लाइफ - आज के दिन कोई आपको प्रेम भरी नजरों से देख रहा होगा। जीवन साथी के साथ आप के रिश्ते अब आगे बढ़ने वाले हैं।हेल्थ - सेहत की स्थिति बेहतर है बस अपने हाथ पैरों का रखें ख्याल कुछ मौसम का असर थोड़ा बेचैनी दे सकता है।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला : आज तुला राशि वालों के लिए आज का दिन देने वाला है उन चीजों पर ध्यान देने का संकेत जिनके लिए आप काफी समय से बने हुए थे लापरवाह। आज घर और बाहर के कामों में संतुलन बनाना जरूरी है। घर पर किसी के साथ बहस मन को खिन्न कर सकती है। करियर - आज के दिन काम की स्थिति कुछ उथल-पुथल से रुबरु करवा सकती है। इस समय पर आप को अपने कामों के साथ साथ दूसरों पर भी देना होगा ध्यान क्योंकि गलती आपकी न हो पर दूसरों के चलते बढ़ सकती है। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति को लेकर आज का दिन कुछ कमजोर तो दिखाई देता है, एक तरफ खर्च, दूसरी तरफ सेविंग दोनों के बीच खींचतान रहेगी।लव लाइफ - प्यार भरे रिश्तों में आज स्पष्टता जरूरी है क्योंकि कुछ अधूरी बातें परेशानी बन सकती हैं।हेल्थ - सेहत का रखना होगा ख्याल। थकान, स्किन या हार्मोनल असंतुलन महसूस हो सकता है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक : वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन रह सकता है कुछ कामों में दूसरों की मदद की जरूरत वाला। इस दौरान आप घर के कामों के लिए भागदौड़ में रहेम्गे। जीवन साथी की मदद से आप कुछ जरूरी कामों को पूरा कर सकते हैं। करियर - कामकाज के लिए आज के दिन आप अपने सहयोगियों के साथ अधिक समय निकालने वाले हैं। टीम का सहयोग जरूरी है इसके जरुरी है की नम्रता के साथ आगे बढ़ें और क्रोध से बचें।फाइनेंस - कोई बड़ी खरीदारी से जुड़ा फैसला आज टालना बेहतर रह सकता है। दोपहर के बाद घर पर कुछ जरूरी चीजों की खरीदारी बनी रहने वाली है। लव लाइफ - छोटी बात दिल पर लग सकती है, इसलिए शब्दों का चयन संभलकर करें। पुराने रिश्तों की यादें भी उभर सकती हैं।हेल्थ - स्वास्थ्य के लिए दिन आज आपके लिए मिले जुले प्रभाव देने वाला है। इस समय दूसरों पर बहुत अधिक भरोसा करने से बचें। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु : धनु राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति कुछ मामलों में अस्त व्यस्त कर सकती है। घर पर हो रहे विवाद को सुलझाने में आप का मानसिक स्तर होने वाला है काफी प्रभावित। इस समय बेकार की बहस में न पड़ें अपने कामों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें।करियर - नौकरी में समय पर न पहुंचने के चलते कुछ डांट भी सुनने को मिल सकती है। काम को लेकर आज के दिन सुरक्षा की भावना ज्यादा बढ़ी रह सकती है। कारोबार के सिलसिले में इस दौरान दोस्तों की हेल्प या सलाह से कुछ मुश्किलें कम हो सकती हैं। फाइनेंस - सेविंग्स को लेकर सोचेंगे लेकिन किसी पुराने खर्च का बोझ परेशान कर सकता है, आज जोखिम भरा निवेश न करें।लव लाइफ - प्रेम संबंधों के मामले में कुछ न कुछ बातें लड़ाई को बढ़ाने वाली होंगी इसलिए आज के दिन पार्टनर को लेकर ज्यादा बहस से बचें। हेल्थ - सेहत की अगर बात की जाए तो बाहरी चीजों के सेवन से खुद को दूर रखें क्योंकि इस दौरान पेट, एसिडिटी या पानी की कमी से दिक्कत हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर : मकर राशि वालों के लिए दिन रहेगा काफी बातों में अनुकूल इस दौरान आपके घर के काम होंगे आसानी से साथ ही बच्चों की हेल्प बड़ों को खुशी देने वाली है। इस समय पर आप कुछ घर की सजावट या अपने रूम को ही सुंदर बनाने के लिए कुछ न कुछ नई चीजों को करना चाहेंगे। करियर - काम के लिए दिन रहेगा अच्छा आज के दिन अपने कार्य स्थल पर कुछ न कुछ मस्ती का माहौल भी रहेगा और साथ ही आप अपने काम को भी करने में होंगे व्यस्त। आज कारोबार के लिए दिन रहेगा आगे बढ़ने के लिए बेहतर।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति के लिए आप को दूसरों पर नहीं रहना होगा ज्यादा निर्भर। लव लाइफ - प्रेम के मामले में आज के दिन हो सकती है किसी के साथ दिल की खास बातचीत जो देने वाली है कुछ रोमांच से भरे पलों का सुख। हेल्थ - सिर दर्द या नींद की कमी का असर आप को कर सकता है कुछ प्रभावित।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुम्भ : कुम्भ राशि वालों के लिए आज के दिन घर पर स्थिति होगी खास आप इस दौरान अपने अनुसार दूसरों को कुछ निर्देश देने में होंगे आगे। इस दौरान घर के कामों में लगे रहेंगे भाई बहनों के साथ लंबी बातें होने वाली है माता जी की ओर से प्रेम ओर सहयोग भी मिलेगा।करियर - काम के लिहाज से आज का दिन उनके लिए खास होगा जिन्हें काम की तलाश थी। वर्क फ्रॉम होम के मामले में दिन होगा अच्छा कुछ नए काम के मिलने से आप व्यस्त भी रहेंगे। आज बिजनेस के लिए दिन रहेगा मुनाफे वाला।फाइनेंस - सेहत के लिए दिन सामान्य रहेगा इस दौरान कुछ न कुछ धन की प्राप्ति स्त्रि पक्ष से या माता की ओर से हो सकती है। लव लाइफ - दांपत्य जीवन में आप का पार्टनर सहयोगी बना रहेगा। किसी पुराने संपर्क से मुलाकात या बातचीत हो सकती है जो आगे चलकर काम आएगी।हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य रहने वाली है अगर बहुत कुछ परेशानी होगी भी तो वह छाती या गर्दन के स्थान पर ही होगी।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: आज का दिन आपको खुलकर सोचने और आगे की योजना बनाने का मौका देने वाला हो सकता है। घर से बाहर निकलने या माहौल बदलने की इच्छा रहेगी। किसी दोस्त या सीनियर से हुई बातचीत आपके नजरिए को बदल सकती है। करियर - काम में आज के दिन आप काफी उत्साहित रहेंगे, आप सीमाओं को तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं ऐसे में आप को दूसरों की ओर से मिलने वाले संदेशों पर ध्यान देना होगा जिससे कोई आप को पीछे से परेशान न कर पाए।फाइनेंस - आज के दिन भाई बहनों की ओर से आर्थिक मदद की मांग हो सकती है. जिम्मेदारियों का बोझ भी साथ चलने वाला है जो खर्च देने वाला है।लव लाइफ - रिश्तों में आज खुलापन रह सकता है। पार्टनर के साथ भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है पर वादे सोच समझकर करें।हेल्थ - आज के दिन कंधे या हाथों में नसों के खिंचाव के चलते कुछ तकलीफ हो सकती है पर जल्द ही ठीक भी हो जाएगी।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल