आज का राशिफल मेष : आज का दिन कुछ मिला-जुला सा रहने वाला है। आज चंद्रमा का गोचर आपके बारे में भाव को करेगा प्रभावित ऐसे में मन में कई बातें असर डालने वाली है घर परिवार में कामकाज की अधिकता के कारण स्वयं पर ध्यान दे पाना मुश्किल होगा।करियर - कार्यक्षेत्र को लेकर आज बाहरी लोगों के कारण तनाव ज्यादा रह सकता है।जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनके लिए आज के दिन सरकारी क्षेत्र से मिलने वाले दिशा निर्देश कम पर असर डालेंगे।फाइनेंस - आर्थिक क्षेत्र में स्थित खर्चों वाली रहेगी क्योंकि चंद्रमा व्यय भाव में शनि के साथ गोचर कर रहा है।लव लाइफ- आज का दिन प्रेम संबंधों में अचानक से किसी से मुलाकात दे सकता है या किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन संपर्क जुड़ सकता है।हेल्थ - सेहत का रखना होगा विशेष ध्यान चोट लगने या बुखार होने की स्थिति दिखाई देती है।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृष : वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा भागदौड़ से भरा हुआ, सोशल सर्कल में आपको नए संपर्क मिलेंगे जिनसे कुछ लाभ मिल सकता है।घर परिवार में बड़े भाई बंधु या फिर वरिष्ठ लोगों का प्रभाव आप पर आज अधिक रहने वाला है।करियर - आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको मिलेंगे नए लोग इसके साथ-साथ आपका कम्युनिकेशन कुछ बेहतर कनेक्शन बनाने वाला होगा। कारोबारी के लिए व्यवसाय में तेजी का दिन है। वस्त्र एवं फूड उद्योग से लगे लोगों को मिलेगा अवसर।फाइनेंस - आर्थिक पक्ष की अगर बात की जाए तो आज के दिन कोई ना कोई मुनाफा आपको मिल सकता है चंद्रमा का लाभ भाव में होना किसी वरिष्ठ की ओर से प्राप्ति के योग दिखता है।लव लाइफ - दिलों के मामले में आज रखना होगा थोड़ा सब्र आपका पार्टनर आपको पूरा समय ना दे पाए, दांपत्य जीवन में बनी रहेगी जिम्मेदारियां।हेल्थ - सेहत के लिए हाथ से दिन सामान्य रहेगा नर्वस सिस्टम या नसों से रिलेटेड परेशानी कर सकती है प्रभावितविस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन चंद्रमा की स्थिति बता रही है कि नए लोग आपके जीवन में आने वाले हैं। घर के कामकाज में विस्तार होने वाला है, कुछ खरीदारी के लिए भागमभाग बनी रहेगी। छोटे बच्चों की ओर रखें ध्यान मस्ती में कहीं वह अपना नुकसान न कर बैठें।करियर - कामकाज को लेकर मिथुन राशि वाले आज रहेंगे भारी दबाव में। आपके काम करने का तरीका दूसरों के चलते प्रभावित होने वाला होगा ऐसे में कोई भी फैसला तुरंत लेने से बचें।फाइनेंस - आर्थिक पक्ष की बात की जाए तो आज के दिन आपको अपने काम की ओर से कुछ आर्थिक लाभ मिलेगा, घर में माता की ओर से पैसों की प्राप्ति के योग हैं।लव लाइफ - आज दिल की बात मन में ही रखने की आवश्यकता है। कार्य क्षेत्र में कोई व्यक्ति अचानक से आपका आकर्षण का केंद्र हो सकता है।हेल्थ - आज के दिन खान-पान में ना बढ़ाते लापरवाही क्योंकि गैस्टिक से रिलेटेड समस्याएं कर सकती हैं परेशान।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन शनि और चंद्रमा का गोचर दे सकता है मन में कुछ उथल-पुथल। घर से ज्यादा आपका मन बाहरी चीजों में लगने वाला है, किसी पुरानी याद को लेकर आपका मन थोड़ा सा उदास भी हो सकता है।करियर - कामकाज की अगर बात करें तो ध्यान से रखें अपने सभी डाक्यूमेंट्स। किसी चीज के कोने या खराब होने की स्थिति में आपका काम में विलंब का असर दिखाई देगा। कारोबारी के लिए यह समय नहीं डील के लिए अनुकूल नहीं है।फाइनेंस - धनार्जन के मौके आज कुछ काम रहेंगे अचानक से शेयर मार्केट में घाटे की स्थिति बनती है।लव लाइफ - आज के दिन मन में पुरानी बातें अपना डेरा जमाने वाली है, कोई हिडन रिलेशनशिप आपको तंग कर सकता है।हेल्थ - अष्टम भाव में चंद्रमा का शनि के साथ होना आज के दिन वाट या पित से संबंधित रोगों को बढ़ा सकता है।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन घर में काम की अधिकता तो रहने वाली है लेकिन किसी की मदद से आप अपने कामों को निपटने में भी होंगे सक्षम। घर पर भाई बहनों की ओर से तनातनी कर सकती है आपको परेशान।करियर - कारोबारी के लिए आज का दिन रहने वाला है भागदौड़। पार्टनरशिप में कोई नई संपर्क आपको दे सकते हैं आने वाले कल में समस्याएं। जो लोग पेट्रोलियम या केमिकल इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं उनके लिए समय बेहतर है।फाइनेंस - पैसों के मामले में आज दूसरों पर काम ही करें विश्वास क्योंकि हेर फेर की स्थिति आज आपको परेशानी देगी।लव लाइफ - आज के दिन जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातें कुछ तनाव को देने वाली दिखाई देती हैं मां के स्वामी का शनि के साथ होना रोमांस को ठंडा बनता है।हेल्थ - स्वास्थ्य को लेकर आज जीवनसाथी की ओर से रहेगी ज्यादा चिंता। घर पर होने वाले बदलावों से हो सकते हैं परेशान।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए चंद्रमा शनि का प्रभाव छठे घर को इफेक्ट दे रहा है जिसके चलते किसी न किसी बात को लेकर घर में हो सकती है तनातनी और रिश्तो में बढ़ सकती हैं दूरियां। घर में स्थिति को संभालने के लिए धैर्य और शांति के साथ काम करें।करियर - कामकाज में आज आपका जोश बेहतरीन रहने वाला है लेकिन विरोधियों का दबाव भी आपको दे सकता है कुछ व्यर्थ की चिंताएं। कम पर सही समय पर पहुंचना और टाइम मैनेजमेंट के साथ काम करना जरूरी होगा।फाइनेंस - आज के दिन खर्च बने रहने वाले हैं बैंक से कुछ सेविंग लेने के बारे में सोच सकते हैं या फिर कोई ना कोई ऑनलाइन पेमेंट आज होगी ही।लव लाइफ - दिलों के मामले में आज के दिन आपके लिए संयम बरतने का समय है। रिश्ते में किसी भी तरह की जल्दबाजी आपको दे सकती है परेशानी।हेल्थ - स्वास्थ्य को लेकर होना होगा जागरूक आज के दिन ज्यादा तेल मसाले का सेवन आपको दे सकता है पेट से जुड़े रोग।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा कुछ मस्ती भरा घर में बच्चों के साथ बनी रहने वाली है चहल-पहल किसी मेहमान के अचानक से आने से आपका कामकाज में भी हो सकता है इजाफा।करियर - कामकाज को लेकर दिन रहेगा नॉर्मल, इस समय आप अपनी क्रिएटिविटी को काफी अच्छी तरह से दूसरों के आगे रखने में होंगे कामयाब। जो लोग भारत में या फिर रंगमंच में काम करते हैं उनके लिए मौके होंगे अच्छे।फाइनेंस - आर्थिक पक्ष की अगर बात की जाए तो आज के दिन बच्चों की ओर से मांग कुछ ज्यादा रहने वाली है ऐसे में जेब खर्च तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ कुछ खरीदारी होने का योग है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों की अगर बात की जाए तो आज के दिन मिले-जुले रंग दिखाई देंगे कुछ मामले में पार्टनर की ओर से जिद या गुस्से की अधिकता देखने को मिल सकती है।हेल्थ - सेहत की अगर बात की जाए तो दिन रहेगा सामान्य। जो लोग लीवर से रिलेटेड परेशानियों से ग्रस्त हैं उन्हें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन चंद्रमा का गोचर शनि के साथ इनके मन पर करेगा सबसे ज्यादा असर। घर पर सभी की देखरेख को लेकर मिल सकती है कुछ नसीहतें, शाम के समय दोस्तों के साथ अचानक से बाहर घूमने का प्लान होगा पूरा।करियर - कार्यक्षेत्र की अगर बात की जाए तो आज के दिन आप अपने काम को लेकर कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव हो सकते हैं, इसके अलावा दूसरों पर किसी न किसी बात को लेकर क्रोध के चलते आपके रिश्ते और आपका काम दोनों होगा प्रभावित।फाइनेंस - पैसों के मामले में अचानक से कुछ मौके मिलेंगे लाभ के लेकिन ध्यान रखें कि आज के दिन सेविंग कर पाना थोड़ा मुश्किल है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों की अगर बात की जाए तो दिन रहेगा सामान्य। छोटी-छोटी बातें एक दूसरे के साथ शेयर करने से गलतफहमियां होगी दूर।हेल्थ - सेहत के मामले में आज के दिन ड्राइविंग कर रख ध्यान क्योंकि हो सकती है कोई दुर्घटना।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज के दिन गोचर का प्रभाव उनके साहस को बढ़ाने वाला है मंगल और शनि की स्थिति आपको कशमकश भी दे सकती है घर के कामों के साथ-साथ बाहरी चीजों का दबाव आपको उलझन में डालने वाला होगा।करियर - नौकरी पेशा लोगों के लिए आज के दिन मेहनत कर दूर बना रहेगा छोटे-छोटे काम इस समय आपकी व्यस्तता को बढ़ाने वाले होंगे। कारोबारी के लिए दिन रहेगा मुनाफे भारत बाजार में तेजी का रुख दिखाई देगा।फाइनेंस - आज के दिन आपका पैसा दोस्तों और अपने भाई-बहनों पर ही अधिक लगने वाला है।लव लाइफ - आज के दिन आकर्षण बना रहेगा, किसी के प्रति आपके दिल में प्यार या रोमांस का भाव तो जागृत होगा ही होगा।हेल्थ - सेहत के लिए हाथ से कंधे गर्दन और कमर का रखें ध्यान एक जगह बहुत ज्यादा समय तक बैठना दे सकता है समस्या।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए चंद्रमा का गोचर आपकी बोलचाल और आपके खान-पान की स्थिति को सबसे ज्यादा करने वाला है प्रभावित। घर पर बड़ों की ओर से आपको मिलेगा मार्गदर्शन जो देगा आपको आने वाले कल के लिए बेहतर विकल्प।करियर - कामकाज के मामले में जो लोग नए काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन ज्यादा पक्ष में दिखाई नहीं देता इसलिए आज के दिन अपने पुराने कामों पर ही कंसंट्रेशन बनाए रखना अनुकूल होगा।फाइनेंस - आर्थिक पक्ष की अगर बात करें तो आज के दिन अचानक से कोई खरीदारी कर सकते हैं या घर के लिए कुछ जरूरी सामान की खरीदारी हो सकती है।लव लाइफ - पार्टनर का सहयोग और प्रेम आज आपको थोड़ा सा कम ही सकता है। जो आप चाह रहे हैं शायद वह आपको ना मिल पाए इसलिए मन में शक या संदेह न लाएं।हेल्थ - सेहत की अगर बात की जाए तो आज के दिन गले का या फिर सिर से रिलेटेड कोई रोग आपको परेशान कर सकता हैविस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज चंद्रमा के साथ शनि का गोचर मन और मस्तिष्क को कर सकता ह कुछ ज्यादा ही एक्टिव, जो मन में चल रहा है वह शायद आप दूसरों को ना बताना चाहें। शाम के समय कहीं घूमने की प्लानिंग से दिनभर की चिताओं को दूर कर पाएंगे।करियर - कामकाज के लिए लिहाज से दिन रहेगा सामान्य। कुछ छोटी-मोटी बातों को छोड़ दिया जाए तो आज के दिन आप अपने काम को सही समय पर करने में रहेंगे सक्षम कारोबार में दिन रहेगा थोड़ा सा मिले-जुले असर वाला।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति के लिए आज का दिन अनुकूलता वाला रहेगा। किसी स्त्री या माता की ओर से लाभ की प्राप्ति होगी।लव लाइफ - प्रेम संबंधों के लिए आज के दिन आपके पुराने रिश्ते फिर से सामने आ सकते हैं। मैरिज लाइफ में पार्टनर की ओर से थोड़ा रूखापन देखने को मिलेगा।हेल्थ - स्वास्थ्य की अगर बात की जाए तो यह समय आपको मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर सजग बनता है।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के ऊपर ही चंद्रमा और शनि का गोचर हो रहा है। ऐसे में आप इमोशनल ज्यादा रहने वाले हैं। परिवार में दूसरों की जिम्मेदारियां को उठाने के लिए भी आप रहेंगे तत्पर। किसी आध्यात्मिक कार्य का आयोजन आपको सुख देगा।करियर - काम के क्षेत्र में आज नए लोगों के साथ मुलाकात और कुछ काम में वृद्धि के संकेत दिखाई देते हैं। ऑफिस में लगातार होने वाली मीटिंग थकान को बढ़ा सकती है।फाइनेंस - बाजार की उथल-पुथल आपको कुछ चिंता में डाल देगी, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से दूर रहें।लव लाइफ - रिश्तो को लेकर थोड़ा भरोसा आज काम रहेगा, किसी दोस्त के साथ बातचीत मां की भावनाओं को शेयर करने वाली होगी।हेल्थ - स्वास्थ्य के लिहाज से दिन सामान्य है, बस आज के दिन ताज बना भोजन ही ग्रहण करें बासी भोजन से दिखते हो सकती है।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल