मेष आज का राशिफल: आज शुक्रवार के दिन आप थोड़े सेंसेटिव मूड में रह सकते हो। कुछ पुरानी यादें या कोई बात मन को परेशान कर सकती है। लेकिन घबराने की बात नहीं है, दिन की शुरुआत थोड़ी स्लो होगी पर दोपहर बाद चीज़ें सुधरेंगी। करियर - काम को लेकर ऑफिस में आज थोड़ा प्रेशर रहेगा, लेकिन जो लोग मेहनत से काम करेंगे उन्हें सीनियर्स की तरफ से सराहना मिल सकती है। फालतू की बातचीत में उलझने से बचें। फाइनेंस- पैसों को लेकर थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है। अचानक कोई खर्चा सामने आ सकता है जो प्लान में नहीं था। कोई नया फाइनेंशियल फैसला लेने से पहले सोच-समझकर चलें। लव लाइफ - लव लाइफ थोड़ी डिस्टर्ब रह सकती है। पार्टनर के साथ गलतफहमी हो सकती है, लेकिन अगर आप खुले दिल से बात करोगे तो बात बन जाएगी। हेल्थ - थकावट और नींद की कमी से सिरदर्द हो सकता है। थोड़ी देर खुद के लिए वक्त निकालो, मोबाइल से दूर रहो और आराम करो। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल वृषभ आज का राशिफल: वृषभ राशि वालों के लिए दिन काफी प्रोडक्टिव रह सकता है। प्रदोष व्रत का लाभ उठाएं ओर करें भगवान शिव का पूजन। जिन चीज़ों को पिछले कुछ दिनों से टाल रहे थे, अब उन्हें पूरा करने का समय है। मन में उत्साह रहेगा। किसी फैमिली मेंबर की हेल्थ को लेकर टेंशन हो सकती है लेकिन हालात कंट्रोल में रहेंगे। भाई-बहनों से सपोर्ट मिलेगा। करियर - वर्कप्लेस पर आपके आइडिया को सराहा जाएगा। बॉस या सीनियर से कोई पॉजिटिव बात सुनने को मिल सकती है। बिजनेस करने वालों के लिए दिन बढ़िया है। इस समय आप कुछ लोगों के साथ नए सौदे करना चाहेंगे। फाइनेंस - पैसों की स्थिति सामान्य रहेगी। कोई पुराना उधार वापस मिल सकता है। फिजूल खर्च से दूर रहना बेहतर होगा। लव लाइफ - रिश्ते में थोड़ी ठंडक हो सकती है। अगर आप रिलेशन में हो तो थोड़ा और अटेंशन देना जरूरी है। हेल्थ - डाइजेशन से जुड़ी कोई दिक्कत हो सकती है। आज बाहर का खाना अवॉइड करो। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल मिथुन आज का राशिफल: मिथुन राशि वाले खुद को बहुत एक्टिव फील कर सकते हैं। मन में नए प्लान बनेंगे और उनमें से कुछ को आज ही स्टार्ट कर सकते हो। एनर्जी लेवल हाई रहेगा। घर में किसी फैमली मेंबर से इमोशनल बातचीत होगी जो रिश्ता और गहरा बना देगी। करियर - जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज कोई कॉल या इंटरव्यू मिल सकता है। ऑफिस में आपकी प्रेजेंस नोटिस की जाएगी। बिजनेस वालों के लिए दिन थोड़ा सोच-समझ कर चलने का है। फाइनेंस - पैसों का आना-जाना बना रहेगा। इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे हो तो किसी अनुभवी इंसान की सलाह जरूर लो। लव लाइफ - लव लाइफ में एक्साइटमेंट बढ़ेगा। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उन्हें पार्टनर से कोई छोटा सरप्राइज मिल सकता है। हेल्थ - शरीर अच्छा साथ देगा लेकिन थोड़ी ओवरएक्टिविटी से थकान हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल कर्क आज का राशिफल: आज के दिन आपके राशि स्वामी अभी भी कुछ पाप ग्रह के साथ हैं ऎसे में मन में बेचैनी रह सकती है। किसी करीबी से मन की बात शेयर करोगे तो हल्का महसूस होगा। घर का माहौल ठीक रहेगा, किसी मेहमान का आना-जाना हो सकता है। करियर - वर्कप्लेस पर कुछ नया सीखने को मिलेगा। टीमवर्क अच्छा रहेगा। इंटरव्यू या मीटिंग में अच्छे जवाब न दे पाएं इसलिए आज के दिन खुद को अच्छे से तैयार रखें। बिजनेस में नए फैसले लेने से बचें। फाइनेंस - जेब पर दबाव बना रहने वाला है पैसों की स्थिति कंट्रोल में न रह पाए बेवजह की शॉपिंग से बचो। लव लाइफ - अकेले हैं तो किसी पुराने क्रश के बारे में सोच के इमोशनल होने वाले हैं इसलिए खुद को इससे बचाएं। हेल्थ - सेहत ढीली रह सकती है अभी भी और नींद कम हो सकती है। रात को मोबाइल से दूरी रखो। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल सिंह आज का राशिफल: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा हल्का-फुल्का और नॉर्मल रहेगा। कुछ पुराने पेंडिंग काम पूरे करने का अच्छा मौका है। घर में किसी बात पर बहस हो सकती है, लेकिन बात को बढ़ाओ मत। कोशिश करो कि पॉजिटिव माहौल बना रहे। करियर - ऑफिस में फोकस थोड़ा कम रह सकता है। मन भटक सकता है, इसलिए टारगेट लिस्ट बनाकर चलो। इस समय कारोबार में कुछ कानूनी मामलों के चलते थोड़ा दिक्कत आ सकती है। फाइनेंस - इनकम ठीक रहेगी लेकिन खर्चे भी साथ-साथ बढ़ेंगे। कोई नया फाइनेंशियल प्लान बना सकते हो। लव लाइफ - रिश्ते में थोड़ा ठंडापन लग सकता है। दिल की बात साफ-साफ कहो, घुमा कर मत बोलो। हेल्थ - इस समय इन्फेक्शन का डर है इसलिए चोट इत्यादि से बचें। इसके अलावा स्पाइसी खाने से दूर रहो वरना अपच हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल कन्या आज का राशिफल: कन्या राशि के स्वामी बुध अब मेष राशि में सूर्य के साथ हैं वहीं केतु चंद्रमा के साथ आपके पास ही हैं तो आज थोड़ा इमोशनल फील कर सकते हो। लेकिन पॉजिटिव सोच रखोगे तो दिन अच्छा जाएगा। करियर - काम में अपने आप को सतर्क बनाएं हर चीज को ध्यान से करें, इस समय आप के काम पर दूसरों की नजरें होंगी। वर्कप्लेस पर कुछ नई जिम्मेदारी आ सकती है, घबराना नहीं अच्छे से संभाल लोगे फाइनेंस - शेयर मार्किट में आज के दिन आप कुछ शुरुआती लाभ देख सकते हैं। इस समय आप से कोई धन उधार मांग सकता है। लव लाइफ - किसी पुराने फ्रेंड से दोबारा बात शुरू हो सकती है, जो लव में बदल जाए ऐसा चांस है। लेकिन दिन ज्यादा बेहतर नहीं है ऎसे में धोखा न मिले इस बात का भी रखें ध्यान। हेल्थ - सेहत की स्थिति कुछ कमजोर हो सकती है, इस समय जोश में आकर उन कामों को न करें जिन्हें आप नहीं कर पाएंगे। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल तुला आज का राशिफल: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन उन कामों को पूरा करने में रहेगा जिन्हें अभी भी आप कर नहीं पाए थे। इस समय घर में कोई मेहमान आ सकता या फिर आप ही कुछ कामों के चलते बाहर अधिक रह सकते हैं। करियर - मकर राशि के व्यक्तियों के लिए आज का दिन मिश्रित रहेगा। कुछ कामों में आपको सफलता मिल सकती है, लेकिन कुछ कार्यों में कठिनाई भी हो सकती है। अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। फाइनेंस - आर्थिक दृष्टि से दिन शॉपिंग को दिखा रहा है ऐसे में खर्चीले तो आज भी आप रहने वाले हैं इसलिए किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचें। बजट पर ध्यान रखें। लव लाइफ - आज के दिन किसी के साथ फोन या चैट पर बात हो सकती है। इस समय मैरिज लाइफ कुछ मुश्किल में रह सकती है। हेल्थ - स्वास्थ्य में कोई गंभीर समस्या नहीं होगी, लेकिन फिर भी चोट इत्यादि का भय रहेगा ध्यान से काम करें। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा अप-डाउन वाला रहेगा। कुछ पुरानी बातें दिमाग में आ सकती हैं, लेकिन उनका असर काम पर न पड़ने दो। खुद को बिजी रखोगे तो मूड ठीक रहेगा।भाई बहनों की हेल्थ का ध्यान रखना पड़ेगा। करियर - ऑफिस में या बिजनेस में कुछ नया करने का मन बनेगा, और आप उसमें थोड़ा-बहुत ट्राई भी करोगे। सीनियर्स की सलाह काम आने वाली है। इस समय आप अपने सहकर्मियों के लिए काफी बेस्ट रहने वाले हैं। फाइनेंस - पैसों को लेकर थोड़ा सोच-विचार से काम लो और ज्यादा दोस्तों पर खर्च करने से पहले अपनी पॉकेट मनी का ध्यान रखें लव लाइफ -पार्टनर के साथ छोटी-मोटी नोकझोंक हो सकती है, लेकिन थोड़ी नरमी से बात करोगे तो सब ठीक रहेगा। हेल्थ - थोड़ी थकान हो सकती है, खासकर पीठ या सिर दर्द। टाइम पर आराम लेना जरूरी है। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल धनु आज का राशिफल: धनु राशि वालों के लिए थोड़ी भागदौड़ रहेगी लेकिन काम के रिजल्ट अच्छे मिल सकते हैं। एनर्जी अच्छी रहेगी, बस माइंड को शांत रखो। भाई-बहनों से बातचीत बढ़ सकती है, किसी पुराने मतभेद को सुलझाने का मौका है। करियर - ऑफिस में या बिज़नेस में थोड़ी स्लोनेस रहेगी लेकिन काम रुकेगा नहीं। आप किसी एक खास प्रोजेक्ट पर ध्यान देने की कोशिश करोगे लेकिन बीच-बीच में माइंड डाइवर्ट हो सकता है। शांत रहो, कुछ नया सीखने को मिलेगा। फाइनेंस - पैसे को लेकर आज मिलाजुला प्रभाव रहेगा स्ट्रेस तो हो सकता है लेकिन किसी की ओर से मदद राहत भी दे सकती है। लव लाइफ - पार्टनर के साथ थोड़ी दूरी महसूस हो सकती है बात कम हो रही हो या कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग चल रही हो। पर एक कॉल या मैसेज चीज़ें ठीक कर सकता है। हेल्थ - थकान महसूस हो सकती है, खासकर दोपहर बाद। आपको आराम की ज़रूरत है इस समय गैजेट जैसे मोबाइल और स्क्रीन टाइम थोड़ा कम करो। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल मकर आज का राशिफल: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा हल्का-फुल्का लेकिन व्यस्त भी रह सकता है। आप बाहर से शांत दिखेंगे, लेकिन अंदर से बहुत कुछ सोच रहे होंगे। कोई पुराना दोस्त या संपर्क अचानक एक्टिव हो सकता है। करियर - ऑफिस में कुछ पुराना पेंडिंग काम आज आपके सिर पर आ सकता है। जो लोग काम ढील से कर रहे हैं, उन्हें आज थोड़ा टाइट शेड्यूल मिलेगा। बिजनेस वालों के लिए क्लाइंट से बातचीत में क्लैरिटी जरूरी है। फाइनेंस - आज कुछ ऐसा खर्चा हो सकता है जो पहले प्लान में नहीं था जैसे किसी इलेक्ट्रॉनिक चीज की खरीदारी या घर के रखरखाव को लेकर। लव लाइफ - पार्टनर के साथ थोड़ा दूरी वाला माहौल हो सकता है। अगर आपने किसी बात को लेकर दिल में कुछ छुपाया है, तो आज कह देने से बेहतर महसूस करोगे। हेल्थ - आज के दिन बाहर का खाना अवॉइड करो। थोड़ी वॉक, थोड़ी नींबू पानी और हल्का भोजन यही फार्मूला आज फिट रखेगा। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल कुंभ आज का राशिफल: कुंभ राशि आज आप खुद को अलग ही मूड में पाओगे कभी बहुत खुश, तो कभी सोच में डूबे हुए। दिन काफी एक्टिव रहेगा। कुछ नए लोगों से कनेक्शन बनेंगे। आपके आईडियाज़ आज किसी को प्रभावित कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है कोई पुराना डाउट क्लियर हो सकता है। करियर - काम के स्थान पर आज आप कुछ ज्यादा राजनीति से बचें। जो लोग जॉब में हैं उनके लिए बॉस से तारीफ चाहे न भी मिले लेकिन आप को कुछ तो मिलने के चांस हैं। इस समय काम को लेकर आप दोस्तों के साथ ट्रैवल पर भी जा सकते हैं। फाइनेंस - पैसों का फ्लो नॉर्मल रहेगा। अगर कहीं इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो दिन अच्छा है । लव लाइफ - लव लाइफ में थोड़ी हलचल है, किसी पुराने साथी की याद आ सकती है या फिर कोई नई बातचीत शुरू हो सकती है। हेल्थ - आज एनर्जी तो ठीक रहेगी लेकिन ओवरथिंकिंग से माइग्रेन या सिरदर्द हो सकता है। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल मीन आज का राशिफल: मीन राशि वालों के लिए दिन फीलिंग्स से भरा रहेगा। किसी बुजुर्ग से सलाह मिल सकती है जो आपके सोचने का तरीका बदल दे। आप खुद को अंदर से थोड़ा इमोशनल और सोच में डूबा हुआ महसूस कर सकते हैं। करियर - काम को लेकर आप आज नई चीजों के साथ तालमेल न बिठा पाएं लेकिन हार नहीं मानें और ध्यान से काम करते रहें। अपने आस पास के लोगों की मदद से आप अपने कामकाज को कर पाएंगे। फाइनेंस - कोई पुराना खर्चा फिर से सामने आ सकता है जैसे इंश्योरेंस, रिपेयर या मेडिकल। उधार देने या लेने से पहले अच्छे से सोचें। लव लाइफ - जो अकेले हैं वह लोग किसी खास इंसान से ऑनलाइन बात शुरू कर सकते हैं। जिससे आपको को कोई नया कनेक्शन मिल सकता है। हेल्थ - स्वास्थ्य में कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी अगर अपनी दिनचर्या में थोड़ा नियमों के साथ आगे बढ़ा जाए। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल