आज का राशिफल मेष : मेष राशि वालों के लिए आज गुरुवार के दिन की स्थिति देगी जोश क्योंकि चंद्रमा को मिल रहा है मंगल का साथ लेकिन शनि का देखना मन को करेगा बेचैन। तो इस समय जरूरी है कि चाहे आप तेजी में हों लेकिन अपने आस पास की गतिविधियों को लेकर रहें सजग। करियर - काम को लेकर व्यस्तता बनी रह सकती है आप कुछ काम के बीच में मस्ती के मूड में भी रहेंगे और अपने साथ काम कर रहे लोगों के साथ कुछ अच्छा समय निकल सकता है अब बात करें कारोबार के बारे में तो आज के दिन काम बेहतर होने वाला है। फाइनेंस - धन की स्थिति अनुकूल रहने वाली है और आप अपने लिए कुछ अतिरिक्त इनकम को भी कमा पाने में सक्षम होंगे। लव लाइफ - प्यार के मामले में आज का दिन आपके पक्ष का हो और आज दांपत्य जीवन में घर की जिम्मेदारियों में पार्टनर की कुछ मदद मिल सकती है। हेल्थ - ड्राइविंग को लेकर ध्यान रखें साथ ही घर के बड़ों के लिए भागदौड़ के चलते आप थकने वाले हैं। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ : आज का गुरुवार वृषभ राशि वालों के लिए लाएगा कुछ खास ट्विस्ट्स और टर्न्स। चंद्रमा की स्थिर ऊर्जा में जब मंगल का साथ आता है तो ऐसे में थोड़ा ठहर के घर में कामों पर भी ध्यान देंगे। अपने लोगों के साथ आसपास की चीजों को थोड़ा अच्छे से चलाना चाहेंगे। लेकिन शनि की हलचल कह रही है कुछ ध्यान और दूसरों की समझदारी से चला जाए। करियर - ऑफिस में काम तो बढ़िया चलेगा पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने को लेकर भाग दौड़ भी अधिक रहने वाली है। कभी-कभी छोटी बातें बड़ा बवाल बन सकती हैं इस समय अपने साथ में काम कर रहे लोगों के साथ सावधानी रखें और अगर बॉस से कोई मीटिंग है तो बढ़िया तैयारी के साथ जाएं। फाइनेंस - पैसा आ भी सकता है, फिसल भी सकता है! सोच-समझकर खर्च करें, लेकिन हां, आज कोई छोटी इनकम का मौका हाथ लग सकता है - लपक लीजिए। लव लाइफ - लव बर्ड्स के लिए दिन है थोड़ा फ्लर्टी सा होने वाला है पर इमोशनल को इग्नोर न होने देना। मैरिज लाइफ में अपनी बातों पर कंट्रोल ज़रूरी है। हेल्थ - गले और गले के निचले हिस्से से जुड़ी दिक्कतें तंग कर सकती हैं इसलिए इस समय कुछ ठंडी चीजों से थोड़ा परहेज करना उचित होगा। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन : मिथुन वालों के लिए आज ग्रह गोचर के अनुसार गुरुवार का दिन होगा काम को लेकर अधिक से अधिक कोशिशें करने वाला है। बुध की चाल तेज है और चंद्रमा की बातों में आज कुछ फिलॉसफी घुली हुई है। मन का मौसम रोमांटिक भी रहेगा और थोड़ा सोच-विचार वाला भी। करियर - आज दिमाग तेज चलेगा पर दिल थोड़ा उलझ सकता है। काम में नई क्रिएटिविटी आएगी खासकर अगर आप मीडिया राइटिंग या कस्टमर से जुड़े फील्ड में हैं।बिजनेस वालों के लिए आज का दिन सेल्स और प्रेजेंटेशन के लिए परफेक्ट है। फाइनेंस - पैसे की स्थिति ठीक है लेकिन कोई पुराना खर्चा या उधारी अचानक याद आ सकती है। घर में भाई बहनों को आप से आर्थिक मदद की इच्छा रह सकती है। लव लाइफ - रिश्तों को लेकर आज किसी बात पर रूठने मनाने की स्थिति बन सकती है। पार्टनर को समझिए और थोड़ा एक्स्ट्रा टाइम दीजिए, सब बढ़िया रहेगा। हेल्थ - आंखों और नींद को लेकर ध्यान दें मोबाइल स्क्रीन से थोड़ी दूरी बनाएं और रिलैक्स करने का समय निकालें। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क : कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन आपके राशि स्वामी का शनि मंगल के साथ प्रभावित होना देगा मिलाजुला असर। आपकी मेहनत में नई उम्मीदों की रौशनी भी दिखाई देगी। चंद्रमा आपकी ही राशि के स्वामी है तो घर पर इमोशन सभी के साथ जुड़ने वाले हैं। करियर - ऑफिस में आज किसी पुराने प्रोजेक्ट को लेकर कोई नया मोड़ आ सकता है। आपके आइडियाज़ को सराहा जाएगा लेकिन काम में फोकस बनाए रखना जरूरी है। बिजनेस में नयी पार्टनरशिप करने से पहले अच्छे से सोचें। फाइनेंस - इनकम ठीक-ठाक है लेकिन खर्चों की लंबी लिस्ट बन सकती है जिसमें घर से जुड़े खर्चे ज़्यादा रहेंगे। लव लाइफ - रोमांस का मूड तो बनेगा लेकिन इमोशनल बाउंस से बचें जो दिल में है उसे अभी दिल में ही रहने देना बेहतर होगा। हेल्थ - पेट और मूड दोनों का ध्यान रखें खाना टाइम पर खाएं और अगर मन भारी लगे तो किसी से बात करें मन हल्का होगा। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा घरेलू काम को लेकर थोड़ी परेशानी आ सकती है इसलिए अगर हो सके तो आराम से चीजों को करें ओर बड़ों की मदद लेना ही बेहतर होगा। कहीं जाने के लिए पैकिंग इत्यादि संभाल कर करें जिससे कोई सामान रह न जाए। करियर - नौकरी के मामले में आप इस समय कुछ मामलों में काफी भागदौड़ रह सकती है। कारोबार में ये समय आप को सामान का ध्यान रखने की जरूरत होगी। बाजार में लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा का माहौल भी रह सकता है। फाइनेंस - खर्चे के लिए आज के दिन आपको कुछ मुनाफा मिलेगा और अर्निंग को लेकर आप ज्यादा से ज्यादा मेहनत में लगे रहने वाले हैं। लव लाइफ - कोई पुरानी मनमुटाव भी खत्म होने की संभावना है जिससे रिश्ते में माहौल खुशनुमा होगा दांपत्य जीवन को लेकर आप कुछ चिंता में रह सकते हैं। हेल्थ - सेहत को लेकर इस समय आप बेहतर रहेंगे बस इस दौरान पित्त की अधिकता के चलते समस्या हो सकता है। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज गुरुवार के दिन घर में किसी बात को लेकर मन हल्का सा परेशान हो सकता है थोड़ा धैर्य रखें। परिवार वाले आपके मूड को समझेंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं की सब आपके साथ होंगे आपको खुद भी कोशिश करनी होगी। करियर - ऑफिस में नए काम आ सकते हैं लेकिन जल्दबाजी न करें सही समय पर सही फैसले लेने का दबाव तो होगा पर आप को शांति से काम करने की जरूरत होगी। जो लोग एजुकेशन या मल्टीनेशनल कंपनी में होंगे उसमें अच्छा कर सकते हैं। फाइनेंस- पार्टनर के साथ बातचीत करते समय थोड़ा सेंसिटिव रह सकते हैं इस दौरान काम और परिवार को लेकर पैसों का खर्च बना रहने वाला है। लव लाइफ - प्रेम को लेकर आप काफी सोच विचार में रहेंगे कुछ बातें किसी दोस्त के साथ भी लंबी होने वाली है। हेल्थ - आज अगर हो सके तो बाहरी चीजों के इम्तेक से बचें क्योंकि आप इस दौरान गैस्ट्रिक या फिर पेट में जलन के चलते असहज महसूस करें। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: अपनी समझदारी से मुश्किलें आसान कर लेंगे। घर में किसी बात को लेकर मन कुछ परेशान रह सकता है पर परिवार का साथ आपको मजबूत बनाएगा। शाम के समय कहीं निकल सकते हैं या किसी धर्म स्थल पर जाने का समय भी बनेगा। दोस्तों के साथ बातें और घूमना फिरना होने वाला है। करियर - काम को लेकर ऑफिस में नए काम और जिम्मेदारियां मिलेंगी जिससे आपकी क्षमता की परीक्षा भी होने वाली है। आप इस दौरान बाहरी लोगों के साथ डील करने वाले हैं लेकिन इस समय किसी तीसरे पर्सन को लेकर भी भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। टीम के साथ सहयोग बढ़ेगा और आपके विचारों को सुना भी जाएगा। फाइनेंस - रोमांटिक मोड में चल सकते हैं लोग आपके प्रति आकर्षण का अनुभव करेंगे लेकिन इस समय रिश्ते काफी विशेष होगा। लव लाइफ - शाम को पार्टनर के साथ कोई खास प्लान बन सकता है मूवी, डेट या कुछ रोमांटिक पल भी मिल सकते हैं। हेल्थ - मौसम का असर तो रहने वाला है इस समय आप काम कुछ धीमी रफ्तार से कर सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन घर और बाहर के कामों में ज्यादा लगा रह सकता है। समझदारी से काम करने पर सब ठीक होगा। घर में किसी बात को लेकर मन थोड़ा उलझन में रह सकता है लेकिन बातचीत से चीजें सुलझ जाएंगी। करियर - नौकरी में लगे हुए लोग इस समय काफी कुछ मामलों में आपको नए नए लोगों के साथ संपर्क बनाने की जरूरत पड़ने वाली है। इस समय कुछ टेंडर भी सरकार की ओर से निकलेंगे तो समय आज के दिन पक्ष का रह सकता है। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश के अवसर नजर आ सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर निर्णय लें। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। लव लाइफ - प्रेम के मामले में शानदार दिन है आप और आपका साथी मिशनरी स्पिरिट से जिएंगे कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी होने का योग बनता है। हेल्थ - आज के दिन ज्यादा देर भूखे न रहें और हो सके तो अपना समय इस दौरान हेल्दी फूड को लेने में ही बिताएं गलत चीजों के सेवन से बचें। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: आज का दिन धनु राशि वालों के लिए अनुकूल रह सकता है अगर काफी बातें आपके लिए कम भी हों तो भी आप इस दौरान अपने लिए स्थिति के अनुसार कामों को अपना सकेंगे। कोई सोशल काम में आप लोगों के साथ मिल सकते हैं। बच्चों की उछल कूद मन को प्रभावित कर सकती है। करियर - काम के सिलसिले में आप गहराई से सोच पाएंगे लेकिन दूसरों को यह कुछ ज्यादा पसंद न हो इसलिए जितना हो सके तो दूसरों के सामने अपनी हर बात नहीं रखी जाए। इलेक्ट्रॉनिक, प्रॉपर्टी या दूसरे किसी काम में लगे हुए हैं तो अच्छे विस्तार का समय होगा। फाइनेंस - बच्चों की एजुकेशन पर आपका धन लगेगा। घर में कुछ छोटी मोटी चीजों को ठीक कराने या रखरखाव के लिए आज पैसे खर्च करने होंगे। लव लाइफ - आज आपका मन गहराई में चलेगा इस समय अपने पार्टनर से कुछ चीजों की मांग लेने की इच्छा होती है। भावनाएं मजबूत होंगी। हेल्थ - सेहत का समय आपको ध्यान देने की ओर संकेत देने वाला है, आप किसी फिसलन वाली जगह से बचें गिरने से परेशानी हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों को इस समय अपना भी ध्यान रखना है। घर-परिवार में कुछ छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं जिन्हें धैर्य से सुलझाना होगा। बच्चे बड़ों के काम में मदद के लिए शामिल हो सकते हैं। दूसरों की बातों को लेकर थोड़ा संवेदनशील रहेंगे, इसलिए अपने मन को संतुलित रखना जरूरी होगा करियर - कुछ नए काम या दूसरों के साथ मिलकर काम करने की रिस्पांसिबिलिटी आप पर रहने वाली है। आज का दिन थकान को बढ़ा सकता है शायद कुछ बातों पर ध्यान देने की इच्छा भी न हो लेकिन अभी के समय लापरवाही से बचना ही समझदारी होगी। फाइनेंस - आर्थिक मामलों में स्थिति मिले जुले असर वाली होगी अगर हो सके तो अपनी कमाई के लिए आज कोशिशें बनाए रखें। लव लाइफ - आज प्यार के मामले में दिल थोड़ा ज्यादा बोलेगा और दिमाग थोड़ा सोच में पड़ेगा। आपके पार्टनर की निगाहें आप पर रहने वाली हैं। हेल्थ - स्वास्थ्य को लेकर आज के दिन आप बच्चों पर ध्यान दें क्योंकि संगत का असर उनकी हेल्थ पर भी दिखाई देगा उनसे बातें करना समय बिताना आपको भी खुशी देगा। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: आज का दिन रहेगा आपके लिए कुछ अचानक होने वाली घटनाओं से प्रभावित। इस समय अपने आस पास की चीजों को लेकर ध्यान से काम करें। आप जोश में तो होंगे लेकिन इस समय आपका जोश कुछ कमजोर पक्ष को भी दिखाने वाला रहेगा। करियर - काम का दबाव रहेगा, लेकिन आपका संयम और मेहनत आपको सफलता दिलाएगी। जल्दबाजी न करें और हर फैसला सोच-समझ कर लें क्योंकि गुप्त शत्रु समस्या दे सकते हैं। नए क्लाइंट से बात बन सकती है। लव लाइफ - दिल की बातें इस समय परेशानी बढ़ा सकती हैं चिंताएं होंगे दांपत्य जीवन में जीवन साथी का स्नेह होगा चाहे कठोरता रहे लेकिन वे आपके लिए सहयोगी होंगे। फाइनेंस - इस समय किसी की मांग के साथ दिल की बातें आपको कुछ ऐसी चीजों की खरीदारी के लिए उत्साहित कर सकते जो जरूरी न भी होगा। हेल्थ - सेहत के लिए आज का दिन कमजोर हो सकता है आठवें भाव में मंगल चंद्रमा का होना अचानक से कुछ दिक्कत दे सकता है। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वाले इस समय घर के मामलों में किसी एक तरफ शायद ही हो पाएं दोनों ओर ही दुविधा बनी रह सकती है। परिवार में कोई छोटी बात आपको परेशान कर सकती है पर ध्यान न दें और प्रेम स्नेह से बातचीत करें सब ठीक हो जाएगा। करियर - ऑफिस में सहकर्मियों से तालमेल अच्छा रहेगा जिससे काम में आसानी होगी। इस समय साझेदारी में अगर काम करने की शुरुआत हो रही है तो करें आगे बढ़ना बेहतर होगा लाभ का समय बनेगा। मैनेजमेंट के कारण चिंता बनी रह सकती है। फाइनेंस -इस समय आपके पार्टनर की ओर से खरीदारी में फालतू खर्च से बचना बेहतर होगा। बड़े खर्च या निवेश से पहले अच्छी तरह सोच लेना ही उचित होगा। लव लाइफ - साथी के साथ कहीं जाने का अवसर बनेगा या घरेलू काम के चलते मदद मिल सकती है। अपने प्रेमी के साथ शिकायतों से बचना ही बेहतर होगा। हेल्थ - एक्सरसाइज को रेगुलर करना ही अनुकूल होगा तभी आगे बढ़ पाएंगे ओर एक्टिव रहेंगे। जीवन साथी के सेहत थोड़ी चिंता दे सकती है। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल