आज का राशिफल मेष: आज रविवार का दिन रहेगा आपके लिए खास मेष राशि वालों के लिए कुछ अच्छे और मस्ती भरे अवसर देगा। घर में कुछ शुभ कार्य हो सकते हैं साथ ही बच्चों का स्नेह माता-पिता को मिलेगा जिससे दिन की स्थिति अनुकूल रहेगी। करियर - कामकाज को लेकर आप रहेंगे काफी आगे बस खुद के लिए आप सोच विचार से बचें क्योंकि इस समय आपको काम को करने में आगे बढ़ना चाहिए जिससे चीजें काफी अच्छे से काम कर पाएं। कारोबार में आपके लिए चीजें हो सकती हैं कुछ भागदौड़ से भरी हुई। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी, पूर्व में किया गया निवेश लाभ दे सकता है। जमीन-जायदाद या घरेलू वस्तुओं से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लेने का अवसर मिल सकता है। लव लाइफ - गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा और किसी नजदीकी सदस्य से सहयोग की अपेक्षा पूरी हो सकती है। हेल्थ - हल्का व्यायाम या सैर करने से शरीर और मन दोनों को राहत मिलेगी। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ : वृषभ राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा राधा जी का पूजन देगा सुख समृद्धि ओर इस समय घर के माहौल में काफी अनुकूलता बनी रहेगी। दोस्तों से मुलाकात या बात हो सकती है, जो आपको मानसिक ऊर्जा देगी। घरेलू वातावरण थोड़ा व्यस्त रह सकता है लेकिन आप उसे अच्छे से मैनेज कर लेंगे। करियर - काम के लिए दिन रहेगा सामान्य आपको कोई सहयोगी मिल सकता है पर उसका अधिकार ज्यादा रहेगा इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें, जल्दबाज़ी में लिए फैसले बाद में परेशानी दे सकते हैं। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें किसी पुराने क्लाइंट से नया ऑर्डर मिल सकता है। फाइनेंस - आज के दिन आमदनी के कुछ नए स्रोत बन सकते हैं इस दौरान घर में लोगों की जरूरतों के लिए खर्चे बढ़ सकते हैं। लव लाइफ - संबंधों में स्थिरता बनी रहेगी इस दौरान मैरिज लाइफ में एक दूसरे की बातों पर ध्यान देने की जरूरत होगी। हेल्थ - पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है गैस्ट्रिक की परेशानी न हो इसके लिए खाने-पीने में संयम बरतें। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए रविवार का दिन मिलाजुला सा रह सकता है। इस समय कुछ की बातों से मन थोड़ा विचलित हो सकता है, लेकिन कोई छोटी यात्रा या मित्र से मुलाक़ात मूड बेहतर बना सकती है। समय का सदुपयोग करें बेकार की बातों में न उलझें। करियर - काम को लेकर आप थोड़े ऊहापोह में रह सकते हैं, लेकिन समय पर फैसला लेना जरूरी होगा। कारोबार को लेकर आप उत्साही होंगे और साथ ही अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे की चीजों को आराम से कर पाएं। रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं तो कंपटीशन रहेगा। फाइनेंस - आर्थिक रूप से कोई बड़ा लाभ नहीं पर बैलेंस बना रहेगा। खर्च सोच-समझकर करें और उधारी या कर्ज लेने से बचें। लव लाइफ - जीवनसाथी से खुलकर बात करें क्योंकि किसी के कारण छोटी बात को लेकर तकरार न हो जाए। किसी के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है। हेल्थ - मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ध्यान या मेडिटेशन करें सिरदर्द या नींद की कमी हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए दिन कुछ मूडी सा रहेगा क्योंकि आपके राशि स्वामी मून की कंडीशन थोड़ी कमजोर रह सकती है। इमोशनल तरीके से थोड़ा संवेदनशील रह सकता है। किसी पुराने अनुभव या याद की वजह से मन थोड़ा उलझ सकता है, लेकिन परिवार का साथ आपको सुकून देगा। दिन चाय की गर्म घूंट की तरह धीरे-धीरे अच्छा होता जाएगा। करियर - काम से जुड़ा कोई पुराना प्रोजेक्ट आज दोबारा शुरू हो सकता है या आप उसमें कुछ नया जोड़ सकते हैं। सरकारी क्षेत्र में आज के दिन काम को लेकर कुछ ज्यादा काम रहेगा ऐसे में परेशान भी होंगे पर इस समय दिन के दूसरे हिस्से में कोई पॉज़िटिव प्रतिक्रिया मिलेगी। फाइनेंस - फालतू खर्चों से आज दूर रहें कोई छोटा-मोटा आर्थिक लाभ हो सकता है लेकिन बचत पर फोकस ज़रूरी है। लव लाइफ - पार्टनर का व्यवहार थोड़ा चुपचाप हो सकता है, लेकिन इसका मतलब दूरी नहीं है - बस थोड़ी थकावट हो सकती है। हेल्थ - इस समय खुद को आराम देना ज़रूरी है, इस दौरान अपने मन को व्यस्त रखने के लिए देर रात तक मोबाइल से दूर रहें। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए रविवार का समय अपने काम के साथ दूसरों के काम आज का दिन आपकी ना बोलकर भी सब कह देने वाली स्टाइल में बीतेगा। कुछ लोग आपकी शांति को कमजोरी समझ सकते हैं, लेकिन असल में आप हर चीज़ का हिसाब लगा रहे होते हैं अंदर ही अंदर। करियर - काम की बात करें तो जो लोग बिजनेस में हैं उन्हें कुछ लोगों की ओर से मौका या आइडिया मिलेगा पर इस समय काम को नया रंग देने के लिए आपको अपने वरिष्ठ लोगों की ओर से भी मदद मांगनी होगी तो खुद को इसके लिए तैयार रखें अपने ईगो को थोड़ा कम रखें। फाइनेंस - पैसों के मामले में आज वॉलेट से ज्यादा दिमाग से खर्च करें। कोई बड़ी चीज खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। लव लाइफ - प्यार-व्यार में आप थोड़ा रिजर्व मोड में रहेंगे, लेकिन सामने वाला आपको अच्छे से पढ़ ले तो कनेक्शन गहरा हो सकता है। हेल्थ - अपने आस पास की चीजों से होंगे प्रभावित जिससे सेहत रहेगी कुछ कमजोर आज जिम्मेदारियों के कारण खुद को इग्नोर न होने दे। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन है थोड़ा अल्ट्रा कूल और थोड़ा ट्विस्टेड सा हो सकता है। घर में किसी से कोई नई बात सुनने को मिल सकती है जो आपकी सोच को पूरी तरह से हिला दे लेकिन पॉजिटिव अंदाज़ में। काम के मोर्चे पर जिनसे आपको उम्मीद नहीं थी वहीं से कोई मदद मिल सकती है। आप खुद भी आज क्रिएटिव मोड में रहेंगे कुछ नया प्लान कर सकते हैं जो भविष्य में बड़ा बन सकता है। बिजनेस में इस समय ट्रैवलिंग का योग बनता है। फाइनेंस - पैसों की बात करें तो जेब भले न भरी हो लेकिन दिन का एंड संतुष्टि में होगा। खर्चा सोच-समझकर करें वरना शाम तक बजट ओवर का बोर्ड लग सकता है। लव लाइफ - दिल से तो आप आज बहुत बातें करना चाहते हैं बस कोई ऐसा मिल जाए जो सिर्फ सुने बिना टोके। मैरिज लाइफ में आज के दिन बाहर निकलने एक साथ समय बिताने का है। हेल्थ - एनर्जी लेवल माइंड हाई अलर्ट पर रहेगा इसलिए नींद पूरी न हो तो मूड खराब हो सकता है खुद के लिए थोड़ा आराम जरूरी है। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला वालों के लिए रविवार का दिन होगा बेहतरीन इस समय मूड रहने वाला थोड़ा ड्रीमी थोड़ा डीप थॉट से भरा हुआ। बड़ों की ओर से इस पर कुछ बातें आपको परेशान कर सकती हैं लेकिन उनकी बातें आपको मार्गदर्शन ही देंगी। किसी पुराने ख्याल में खो जाना या पुरानी बातों को याद करना आज बार-बार होगा। लेकिन इसी में कुछ नया सोच निकल सकता है। करियर - बिजनेस करते हों या फिर कोई नौकरी इस समय काम में थोड़ी बोरियत लग सकती है, लेकिन जैसे ही कोई तारीफ मिलेगी, आप फिर से एक्टिव हो जाएंगे। कोई छोटी मीटिंग बड़ा असर डाल सकती है। फाइनेंस - पैसों की बात करें तो इस समय की स्थिति न लॉस वाली है ओर न बहुत बहुत ज्यादा प्रॉफिट वाली पर स्टेबल ज़रूर रहेगी किसी पुराने खर्च की भरपाई आज हो सकती है। लव लाइफ - दिल की बातें अंदर ही मत रखिए जिस इंसान को आप मिस कर रहे हैं एक मैसेज भेजिए शायद सामने वाला भी यही सोच रहा हो। हेल्थ - थोड़ा सुस्ती वाला दिन है मन कुछ करने वाला है और आप कुछ ओर के मूड में हैं इसलिए शुरुआत में ही स्थिति को संभाल लेंगे तो बाकी दिन मज़े में निकलेगा। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि के लिए महिने का आखिर दिन होगा मेलजोल वाला। इस समय लोगों को अपनी सलाह देने में आगे होंगे, आत्मविश्वास से भरा दिन हो सकता है। कोई पुरानी योजना या सपना अचानक हकीकत का रूप ले सकता है। करियर - काम को लेकर कुछ नया सोचने या उसे अलग अंदाज़ में करने की प्रेरणा मिलेगी, टीमवर्क अच्छा रहेगा और आपके सुझावों को सराहना मिल सकती है। कारोबार में भी आज किसी पुराने संपर्क से लाभ होने की संभावना है। फाइनेंस - फाइनेंशियली दिन बेहतर रहेगा इस समय किसी परिवार के वरिष्ठ सदस्य की ओर से कुछ लाभ मिल सकता है। खर्च भी होगा लेकिन उसमें समझदारी रहेगी। लव लाइफ - साथी के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। पुराने झगड़े या अनबन को भुलाकर एक नई शुरुआत करें। किसी खास बात को लेकर दिल से बात करने का मौका मिलेगा। हेल्थ - ऊर्जा बनी रहेगी, लेकिन गले या पीठ में हल्की परेशानी महसूस हो सकती है पानी और हल्के आहार पर ध्यान दें। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए रविवार थोड़ा धीमा ओर कुछ बाहरी मामलों के कारण बेचैनी बढ़ाने वाला हो सकता है। इस समय ट्रैवलिंग न करना ही ही बेहतर पर बहुत आवश्यक है तो जरूरी चीजों को साथ में ध्यान से रखें। कुछ बातें आपको सोचने पर मजबूर करेंगी पर हर बात का जवाब आज नहीं चाहिए समय को अपना काम करने दें। करियर - अगर आप किसी नई चीज की शुरुआत करने का सोच रहे हैं तो आज प्लानिंग के लिए बेहतर दिन है। आज कोई सीनियर या अनुभवी व्यक्ति आपकी सोच को दिशा दे सकता है। कारोबारी मामलों में शांत दिमाग से चलना फायदेमंद रहेगा। फाइनेंस - पैसे को लेकर कोई छोटी उलझन हो सकती है दिन के अंत तक स्थिति सुधर जाएगी। कोई पेंडिंग पेमेंट या रुका हुआ पैसा मिलने के संकेत हैं। लव लाइफ - पार्टनर के साथ थोड़ी भावनात्मक दूरी महसूस हो सकती है आपसी बातचीत रिश्ते को आज खराब न करे इसके लिए ध्यान रखें कि विवाद से बचें। हेल्थ - ज्यादा तली भुनी चीजों से परहेज करें पाचन से जुड़ी हल्की परेशानी हो सकती है नारियल पानी जैसे हल्के पेय लेना ज्यादा बेहतर है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन सामंजस्य और तालमेल बनाए रखने का है। आसपास के लोग आपसे सलाह की उम्मीद रखेंगे, और आप भी संतुलन के साथ सभी का साथ निभा सकेंगे। किसी रिश्तेदार या पुराने परिचित से जुड़ी कोई बात अचानक सामने आ सकती है। करियर - काम को लेकर थोड़ा व्यस्तता बनी रहेगी आपकी प्लानिंग और सोच समझदारी आपको कई मामलों में फायदा दिला सकती है। जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें किसी पुराने ग्राहक से दोबारा संपर्क बन सकता है। फाइनेंस - आज के दिन व्यर्थ के खर्चों की स्थिति बनी रहने वाली है साथ ही किसी जरूरी खर्च की आशंका भी बनी हुई है। लव लाइफ - रिश्तों में आज के दिन कुछ लोगों का हस्तक्षेप रहने वाला है इस समय आप खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस कर सकते हैं। यह फेज जल्दी गुजर जाएगा, कोशिश करें कि ज्यादा सोचने की बजाय दिल से बातचीत करें। हेल्थ - पीठ या कंधे में हल्का तनाव हो सकता है लंबे समय तक एक ही मुद्रा में न बैठें और थोड़ी-थोड़ी देर पर चलें-फिरें। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वाले इस समय रहेंगे अपनी ही जिद में जिसके कारण दूसरों से अलग थलग रहते हुए परेशानी बढ़ सकती है। कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सोशली ज्यादा एक्टिव बना सकता है पर घर की बातों को लेकर ध्यान न देना चाहे। करियर - आप अपनी योजनाओं को लेकर इस समय ज्यादा गंभीर न रहना चाहे बाजार का रुख आपके बिजनेस को तेजी देगा जिसके चलते चाहेंगे कि सब कुछ सही ढंग से हो। बिजनेस करने वालों को किसी पुराने डील को फिर से शुरू करने का अवसर मिल सकता है। फाइनेंस - पैसों से जुड़ी कोई अटकी हुई योजना फिर से गति पकड़ सकती है, अगर आप किसी कर्ज या उधारी में उलझे हैं तो उससे निकलने की दिशा में हल्का मार्ग नजर आएगा। लव लाइफ - भावनाओं को खुलकर जाहिर करें। रिश्तों में सुधार की संभावना है, अगर कोई नाराज़गी चल रही है तो आज बात करके दूर की जा सकती है। हेल्थ - शरीर में थोड़ा थकावट महसूस हो सकती है, इसलिए भरपूर पानी पिएं और नींद पूरी लें। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए रविवार का दिन घर के साथ सतह बाहर के कुछ अधूरे कामों को पूरा करने वाला हो सकता है। आप जोश से भरे हुए रहेंगे पर इसके साथ भाईयों की ओर से आप को कुछ हेल्प भी मिलेगी शाम का समय परिवार के साथ कुछ अच्छी यादों को बिताने वाला होगा। करियर - काम में रफ्तार बनी रहेगी और आप खुद को बेहतर तरीके से साबित कर पाएंगे। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें कोई नई डील या प्रस्ताव मिल सकता है, जिसे लेकर आप उत्साहित रहेंगे। फाइनेंस - पैसों को लेकर आज का दिन अच्छा कहा जा सकता है, कोई पुराना उधार चुकता हो सकता है या अटकी रकम मिलने के संकेत हैं। लव लाइफ - किसी खास योजना पर बात हो सकती है या साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। अविवाहित लोगों को भी कोई संकेत मिल सकता है। हेल्थ - दिनभर चुस्ती बनी रहेगी बस खानपान में हल्का संतुलन रखें ताकि पाचन दुरुस्त रहे। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल