आज का राशिफल मेष: आज मंगलवार के दिन चंद्रमा का आप पर होगा खास असर जिसके कारण काम बढ़ सकते हैं और आसपास के लोग आपसे उम्मीद लगाए बैठे भी दिखाई देंगे। किसी अनुभवी या बड़े व्यक्ति की सलाह आपको सही दिशा दिखा सकती है, इसलिए सुझावों को नज़रअंदाज़ न करें।करियर - कामकाज के मोर्चे पर आज दिन थोड़ा अच्छा भी है तो वहीं थका देने वाला भी रहेगा। ऑफिस में कार्यभार बढ़ सकता है और आपसे समय पर काम पूरा करने की उम्मीद की जाएगी। सीनियर अधिकारी आपकी कार्यशैली और अनुशासन पर खास नजर रख सकते हैं।फाइनेंस - पैसों की स्थिति पहले से बेहतर रहने के संकेत हैं और अगर आप बचत पर ध्यान देंगे तो आने वाले समय में इसका अच्छा लाभ मिलेगा।लव लाइफ - रिश्तों में स्थिरता बनाए रखने के लिए आज आपको खुद पहल करनी होगी।इमोशन को दबाने के बजाय खुलकर व्यक्त करें काम जरूर बनेगा।हेल्थ - आज जरूरत से ज्यादा भागदौड़ से बचना बेहतर रहेगा। कमर या पीठ से जुड़ी दिक्कत परेशान कर सकती है। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृष: वृष राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन की शुरुआत कुछ खट्टी मीठी रहने वाली है। घर पर कुछ फेरबदल हो सकते हैं।आप कुछ अलग करने का मन बना सकते हैं, जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी मौजूदगी बढ़ सकती है।करियर - नौकरी में लोगों के लिए अपनी काबिलियत साबित करने समय होगा का अच्छा मौका मिलेगा। टीम वर्क में भागीदारी आपके लिए बेहतर रहेगी इसलिए किसी भी सहयोग के मौके को हाथ से न जाने दें। नए तरीकों से काम करने के प्रयोग सफल हो सकते हैं।फाइनेंस - पैसों के मामले में आज मिला-जुला समय रहेगा, दोपहर के बाद अचानक कोई आर्थिक लाभ या अच्छी खबर मिल सकती है जिससे मन खुश रहेगा।लव लाइफ - प्रेम जीवन में आज दोस्ती और सहजता का माहौल रहेगा। पार्टनर से खुलकर बात करने का मौका मिलेगा। किसी खास शख्स से मुलाकात हो सकती है जो आगे चलकर खास बन सकता है।हेल्थ - नसों या आंखों से जुड़ी परेशानी महसूस हो सकती है इसलिए मोबाइल, लैपटॉप या टीवी का उपयोग सीमित रखें ताकि समस्या बढ़ने न पाए। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन होगा आज का दिन आपके लिए भावनात्मक और कल्पनाशील रहेगा। आप दूसरों की भावनाओं को आसानी से समझ पाएंगे और मदद के लिए आगे बढ़ेंगे। मन आध्यात्मिक विषयों या रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।करियर - कामकाज में आज आपकी रचनात्मक सोच ही कुछ मौके दे सकती है अन्यथा दूसरे लोग आप पर दबाव बनाने लगेंगे। ऑफिस में ज्यादातर समय काम पर ही ध्यान दें व्यर्थ की बातों में शामिल होने से बचें।- व्यापार में स्थिति सामान्य बनी रहेगी।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में सतर्क रहना जरूरी है और हो सके तो बिना जरूरत खर्च करने या भावनाओं में बहकर पैसा लगाने से बचें वरना बाद में पछताना पड़ सकता है।लव लाइफ - प्रेम जीवन में भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा, दांपत्य जीवन में साथी के साथ नजदीकी महसूस करेंगे, लेकिन जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रिश्ते में तनाव भी ला सकती हैं।हेल्थ - गर्दन या आंखों की समस्या रहेगी विशेष खुद को पर्याप्त आराम दें और पानी का सेवन बढ़ाएं इससे जल्दी राहत मिलेगी। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: आज के दिन चंद्रमा का गोचर आपके काम में विस्तार देने वाला है इसलिए जल्दबाजी नुकसान दे सकती है। मन थोड़ा बेचैन रह सकता है लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में स्थिति संभलती नजर आएगी। बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का मौका बनेगा।करियर - व्यापार में आज उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है इस दौरान सौदे या इन्वेस्टमेंट को लेकर जल्द फैसला न लें। अनुभवी व्यक्ति की सलाह से फायदा ही होगा, किसी पुराने ग्राहक से बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है।फाइनेंस - पैसों के मामले में बच्चे आज जेब खर्च की मांग करने वाले हैं दोस्तों के साथ मस्ती या पार्टी का मूड धन खर्च करवाने वाला है।लव लाइफ - आज कुछ पुरानी बातें आप के दिल पर असर डालने वाली हैं, सिंगल लोगों की किसी ऑनलाइन से दोस्ती का समय भी बन रहा है।हेल्थ - सेहत के मामले में घर पर किसी की हेल्थ पर अधिक समय देना होगा ऐसे में खुद को भी इग्नोर न करें इस बात का ख्याल रखें। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वाले किसी सामाजिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं जिससे कुछ आत्मविश्वास भी अधिक बना रहने वाला है और नई सोच विकसित होगी। परिवार के किसी सदस्य से जरूरी बातचीत हो सकती है। पुराने मित्र से संपर्क होना खुशी देगा और मन को हल्का करेगा।करियर - काम के मामले में आज के दिन स्थिति रहेगी बेहतर कुछ अच्छे अवसर सामने आ सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी न करें।ऐस समय आप अपने रुके हुए कामों को आगे ले जाने में सफल रह सकते हैं जिससे भविष्य में लाभ मिलेगा।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति सामान्य होगी पिता की ओर से कुछ लाभ मिल सकता है। घर की खरीदारी बनी रहने वाली है।लव राशिफल - इस दौरान रिश्ता किसी के साथ बनाने का मिलेगा लेकिन गुस्से पर नियंत्रण रखें क्योंकि इसी के चलते प्यार दूर भी हो सकता है।हेल्थ - आज के दिन भागदौड़ तो रहेगी पर ध्यान रखें की कोई चोट न लगे ड्राइविंग करते हैं तो ध्यान से करें। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति रहेगी कुछ घर में बड़ों की देखरेख पर ध्यान देने वाली। परिवार और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बनाना जरूरी होगा। किसी करीबी की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।करियर - काम में आज के दिन सीनियर्स के साथ बातचीत में शब्दों का चयन सोच समझ कर करने की जरूरत होगी। आप अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहेंगे और किसी भी परिस्थिति से निपटने की क्षमता दिखाएंगे। गुप्त योजनाएं सफल हो सकती हैं।फाइनेंस - आज के दिन कुछ नए इन्वेस्टमेंट में शामिल होने की प्लानिंग करने वाले हैं, इस समय बाहर के खर्च भी अधिक होंगे।लव लाइफ - अपने दोस्तों के साथ कुछ मस्ती के मूड में होंगे और ऎसे में किसी अजनबी से मुलाकात दिल को धड़काने वाली रह सकती है।हेल्थ - लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठने से बचें और बीच बीच में शरीर को आराम दें। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बैलेंस बनाने में ही लगा रहने वाला है। घर पर किसी की बात से मन थोड़ा संवेदनशील रहेगा पर फिर भी हालात को समझदारी से संभाल लेंगे। शाम के समय कुछ टहलने का समय बनेगा दोस्तों के साथ घूमने का मौका होगा।करियर - वर्कप्लेस पर आज आपकी सूझबूझ काम आएगी जिन लोगों का काम पब्लिक डीलिंग या सर्विस सेक्टर से जुड़ा है उनके लिए दिन प्रोग्रेस दिखाने वाला रहेगा। किसी मीटिंग या चर्चा में आपकी भागीदारी बढ़ने वाली है।फाइनेंस - घरेलू जरूरतों पर खर्च हो सकता है पर बजट बिगड़ने की आशंका नहीं है। धीरे धीरे आर्थिक स्थिरता की ओर कदम बढ़ेंगे।लव लाइफ - रिश्तों में आज इमोशनल टच रह सकता है पार्टनर के साथ दिल की बातें शेयर करने का अच्छा समय है। कोई पुराना कनेक्शन फिर से एक्टिव हो सकता है।हेल्थ - सेहत सामान्य रहेगी पर इस समय मानसिक थकान महसूस हो सकती है। खुद को हल्की वॉक के लिए तैयार करें जिससे आपको बेहतर महसूस होगा। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन एक्शन से भरपूर रहेगा। आप जो सोचेंगे उसे करने का हौसला भी दिखाएंगे। लोगों के बीच आपकी मौजूदगी असर छोड़ने वाली रहेगी। आज आपका अंदाज़ ही आपकी पहचान बनेगा।करियर - ऑफिस या बिज़नेस में आज आपका दबदबा बना रह सकता है पर ख्याल रखें की आपके कोई गुप्त शत्रु एक्टिव न हो जाएं। पॉलिटिक्स, मीडिया या क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन संभल कर काम करने वाला है गलतियों की संभावना बढ़ सकती है।फाइनेंस - आर्थिक रूप से दिन ठीक रह सकता है बस किसी शौक या लाइफस्टाइल पर खर्च हो सकता है पर कंट्रोल में रहेगा।लव लाइफ - लव लाइफ में आज जोश और रोमांस दोनों रहेंगे पर हर बात को शालीनता से करें, किसी की पर्सनालिटी आज खासा इम्प्रेस कर सकती है।हेल्थ - शारीरिक ऊर्जा अच्छी रहेगी, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस में खुद को थकाने से बचें। हल्की एक्सरसाइज और पानी का सही सेवन जरूरी रहेगा। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन प्लानिंग और परफेक्शन का रहेगा। आप हर काम को सही तरीके से करने की कोशिश करेंगे और यही बात आपको दूसरों से अलग बनाएगी। दिन थोड़ा व्यस्त हो सकता है, लेकिन नतीजे आपके पक्ष में रहेंगे।करियर - आज ऑफिस में आपकी मेहनत और डिटेल पर ध्यान देने की आदत रंग लाएगी। पुराने पेंडिंग काम निपटाने और नए टास्क संभालने का अच्छा मौका मिलेगा। सीनियर्स आपके काम पर भरोसा जता सकते हैं। किसी जरूरी फैसले में आपकी राय अहम साबित हो सकती है।फाइनेंस - सोच समझकर खर्च करने की आपकी आदत आज आपको राहत देगी। भविष्य के लिए बचत या प्लानिंग करने का अच्छा समय है।लव लाइफ - रिश्तों में आज समझदारी और स्थिरता रहेगी छोटी-छोटी बातों पर खुलकर चर्चा होने का दिन तो होगा।हेल्थ - सेहत सामान्य रहेगी बस पेट या तनाव से जुड़ी हल्की परेशानी हो सकती है। समय पर खाना, हल्का भोजन और पर्याप्त आराम आज बेहद जरूरी रहेगा। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत ही काम से भरपूर हो सकती है। घर पर बड़ों के साथ बातचीत बनी रहेगी साथ में आने वाले दिनों की योजनाओं पर विचार करने के लिए अच्छा है। आज सामाजिक रूप से एक्टिव रहने का अवसर मिलेगा, जो आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करेगा।करियर - काम में आज के दिन विस्तार के योग हैं, नई जगह या नए प्रोडक्ट पर काम शुरू हो सकता है। जोखिम लेने से पहले पूरी जानकारी लें। धीमी लेकिन सुरक्षित प्रगति होगी। नए सौदे में जल्दबाजी न करें।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ राहत तो बनी रहने वाली है पुराने कर्ज या उधार से राहत मिलने की संभावना भी बन रही है।लव लाइफ - प्यार के मामले में साथी ए साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका जरूर निकालें।हेल्थ - सेहत को लेकर आज के दिन पैरों में या नसों में कुछ दर्द की स्थिति उभर सकती है ऐसे में मसाज कर लेने से लाभ मिलेगा। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला सा रह सकता है। घर से जुड़ी बातें आपको व्यस्त रखेंगी और किसी करीबी से की गई बातचीत मन को बेचैन कर सकती है। आज आप अंदर से मजबूत महसूस करेंगे बस खुद पर भरोसा बनाए रखें।करियर - काम के लिए जो लोग प्रमोशन या पक्की नौकरी की उम्मीद में हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। धैर्य और निरंतर मेहनत ही आगे रास्ता खोलेगी। ।ऑनलाइन, सोशल मीडिया या नेटवर्किंग से जुड़े कामों में विशेष लाभ मिलने के योग हैं।फाइनेंस - खर्च किसी न किसी रूप में सामने आ सकते हैं लेकिन आपकी मेहनत से लाभ भी आपको मिलेगा।लव लाइफ - प्यार में आज के दिन अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं दांपत्य जीवन में रिश्ते नार्मल ही रहेंगे।हेल्थ - सेहत के मामले में दिन सामान्य रहने वाला है मौसम का असर कुछ दिक्कत देगा अन्यथा बाकी बातें ठीक ही दिखाई देंगी। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए दिन नए विचारों और बदलावों की ओर इशारा कर रहा है। बच्चों या परिवार के छोटे सदस्यों की चंचलता माहौल को खुशनुमा बनाएगी। दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी लग सकती है, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, आपकी एनर्जी और उत्साह अपने आप बढ़ता जाएगा।करियर - अगर आप पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो साफ सुथरी और ईमानदार बातचीत जरूरी है। काम के स्थान में व्यस्तता बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें अच्छी तरह निभाने में सक्षम रहेंगे। सीनियर्स आपके काम करने के तरीके को नोटिस करने वाले हैं।फाइनेंस - शेयर मार्किट में लाभ के मौके मिलने वाले हैं आज के दिन कोई छोटा लाभ मिलने का मौका भी दिखाई देता है।लव लाइफ - कोई पुराना दोस्त नए रिश्ते की शुरुआत कर सकता है। छोटे-छोटे रोमांटिक इशारे या तारीफें आज बहुत मायने रखेंगी।हेल्थ - हेल्थ में आज दिन सामान्य रहेगा, लेकिन थोड़ा अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत है। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल