आज का राशिफल मेष: आज शुक्रवार का दिन मेष के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। चंद्रमा का प्रभाव आपकी सोच को सक्रिय रखेगा चीजों को लेकर अस्थिरता भी बढ़ा सकता है। घर के माहौल में छोटी बातें बड़ा रूप ले सकती हैं संयम से काम लें। करियर - काम के सिलसिले में भागदौड़ बढ़ सकती है आपकी मेहनत पर संदेह किया जा सकता है, लेकिन शांत रहकर जवाब देना ही सही रहेगा। व्यवसाय में किसी साथ में काम करने वाले से विचार न मिलना संभव है एकांत में बातचीत करें। फाइनेंस - किसी स्कीम में पैसा लगाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। अगर आपने पहले से बजट बनाया है तो उसे फॉलो करना फायदेमंद रहेगा। लव लाइफ - पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव कमजोर हो सकता है पुराने झगड़े दोबारा उभर सकते हैं, इसलिए बातें साफ और शांत ढंग से करें। हेल्थ - घुटनों या कमर में दर्द हो सकता है मौसम के हिसाब से दिनचर्या में बदलाव जरूरी है। सुबह हल्की फिजिकल एक्टिविटी आपकी सेहत में सुधार ला सकती है। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन है भाई बहनों के साथ जोर आजमाई वाला हो सकता है एक दूसरे की बातों को काटने से बचें वरना पेरेंट्स की डांट परेशान कर सकती है। शाम होते होते कहीं घूमने का प्लान और समझदारी का। आपके अंदर फैसले लेने की ताकत बढ़ेगी, जिससे काम और रिश्तों दोनों में संतुलन बना रहेगा। करियर - ऑफिस या बिजनेस जिसमें भी लगे हुए हैं इस दौरान काम अधिक रहेगा पर साथ ही साथ कुछ मामलों में सुनना भी पड़ सकता है इसलिए खुद को लेकर तैयार रहें। कोई आपके लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है जिससे माहौल अच्छा रहेगा। फाइनेंस - पैसों के मामले में दिन ठीक-ठाक है। खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। कोई अच्छा ऑफर या डिस्काउंट मिल सकता है, जिसका फायदा उठा सकते हैं। लव लाइफ - लव लाइफ में थोड़ी नर्माहट और समझदारी की जरूरत है जीवन साथ की ओर ध्यान रखें उनके मन की बातों को समझें तभी गहरी बातचीत से रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। हेल्थ - हेल्थ पर ध्यान दें, खासकर थकान और हल्की खांसी हो सकती है। हाइड्रेशन पर ध्यान दें और आराम करने का पूरा मौका लें। योग और मेडिटेशन आज आपके मूड को बेहतर बनाएंगे। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: शुक्रवार का दिन आप लोगों के लिए घूमने फिरने और नए दोस्तों के साथ मेलजोल को देने वाला होगा। राशि स्वामी का असर घर के मामलों में आपको उलझा सकता है पर बड़ों का सहयोग काफी राहत दिला सकता है। अपने संबंधों और काम को लेकर समय निकाल पाना मुश्किल होगा। करियर - काम के प्रति आपकी प्रतिबद्धता आज सभी को प्रभावित करेगी। कोई पुराना प्रोजेक्ट आज नए तरीके से सफल हो सकता है। बिज़नेस में ग्राहक आपकी ईमानदारी और मेहनत से खुश रहेंगे। टीम में आपकी राय को सम्मान मिलेगा। फाइनेंस - पैसों के मामलों में समझदारी दिखानी होगी इन्वेस्टमेंट से ज्यादा बचत पर ध्यान देना बेहतर रहेगा। घर-परिवार के लिए कुछ खर्च हो सकता है। लव लाइफ - जीवन साथी के साथ ईमानदारी और विश्वास की बात जब तक नहीं होगी तब तक चीजें दूसरों के कारण मुश्किल होती रहेंगी। हेल्थ - मानसिक तनाव हो सकता है, इसलिए ध्यान और योग से खुद को शांत रखें। खान-पान में संतुलन बनाए रखें और रात को अच्छी नींद लेने की कोशिश करें। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन है नया सीखने और एक्सप्लोर करने के लिए मिल सकता है इस समय जिज्ञासा भी तेज रहने वाली है। इस समय बच्चों के साथ शाम को टहलने निकल पड़ना या फिर विंडो शॉपिंग का मजा लेने के लिए तैयार रहने वाले है। करियर - ऑफिस में आज जल्द से पहुंचे जिससे कोई लेट आने के लिए बातें न कह पाए, आपको नए प्रोजेक्ट या ज़िम्मेदारी मिल सकती है। आपकी सोच खुली और प्रैक्टिकल रहेगी, जिससे काम में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। बिजनेस में नए क्लाइंट्स परेशानी न खड़ी कर पाएं इसके लिए अपनी ओर से कमी न आने दें। फाइनेंस - इस समय एजुकेशन, मार्किट या कुछ अन्य कामों में पैसे लगने वाले हैं। इस समय बैंक जाने का मौका भी रहेगा। लव लाइफ - रिलेशनशिप में खुलकर बात करें पर ध्यान रखें की खुद को भावनाओं में बहने दें, कुछ के लिए नए संबंध की शुरुआत करने वाला दिन हो सकता है। हेल्थ - दिनभर सक्रिय रहेंगे पर शाम होते होते थकान अपना असर डालने लगेगी। एक्सरसाइज से मन और शरीर दोनों तरोताजा रहेंगे। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन है धैर्य और मेहनत का। आप अपने काम को लेकर काफी फोकस्ड रहेंगे और किसी भी बाधा को पार करने की ताकत दिखाएंगे। आज का दिन आपकी लगन को सार्थक बनाने वाला है। करियर - इस समय काम के चलते बाहर जाना पड़ेगा जो चिड़चिड़ाहट को बढ़ा सकता है। होगा। कोई लंबित प्रोजेक्ट पूरा करने का मौका मिलेगा। आपकी मेहनत आज सराही जाएगी और बॉस या क्लाइंट आपकी तारीफ करेंगे। फाइनेंस - कोई बड़ा खर्च टालना पड़ सकता है इससे आपकी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होगी। इस समय लोन इत्यादि के मामले में लंबे फंस सकते हैं। लव लाइफ - रिलेशनशिप को लेकर अगर हो सके तो लापरवाही से बचें अगर कहीं जाना है साथ में समय पर निकलें छोटी बातें भी मुश्किल में डाल सकती हैं दिल के मामले को। हेल्थ - इस समय कफ का असर बढ़ सकता है और शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन है नए लोगों के साथ मुलाकात देगा, इस समय किसी धार्मिक गतिविधि से जुड़ने का समय बन सकता है। भाईयों के साथ बहस से बचें बेकार की बातें क्रोध को बढ़ा सकती हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए दिन मिलाजुला रह सकता है। करियर - काम को लेकर इस समय दूसरों की बातों से मन परेशान तो होगा पर अपनी चीजों से भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति जल्द ही पक्ष में होने वाली है। कुछ मामलों में आइडिया प्रभावित कर सकते हैं पर इसे लागू करने में अभी भी समय लग सकता है। नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले दोबारा पढ़ लें। फाइनेंस - इस समय घर में किसी छोटे मोटे काम को लेकर पैसे लग सकते हैं। किसी भी जोखिम भरे मामले में निवेश न करें अच्छे से रिसर्च करें। लव लाइफ - विवाहित लोग घर की जिम्मेदारियों को लेकर थोड़े दबाव में रह सकते हैं जीवनसाथी की भावनाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है। हेल्थ - पानी अधिक पीएं और मोबाइल स्क्रीन का उपयोग कम करें आज शरीर को आराम देना जरूरी है। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए घर में कुछ नया करने का विचार बन सकता है, किसी बुजुर्ग की सेहत पर ध्यान देने की ज़रूरत है। पुराने मित्र से संपर्क हो सकता है जिससे दिल को सुकून मिलेगा।भाई-बहनों से सहयोग और भावनात्मक समर्थन मिलेगा। करियर - काम में कुछ प्रोजेक्ट इस समय अटके लग सकते हैं इसलिए जल्द से किसी पर दांव लगाने से बचना ही बेहतर होगा। बिजनेस में नए पार्टनरशिप या कोलैबोरेशन के मौके बनेंगे। जो भी काम आप आज शुरू करेंगे, उसकी नींव मजबूत रहेगी। फाइनेंस - पैसे से जुड़े मामलों में अचानक कोई पुराना खर्च या बकाया सामने आ सकता है बजट के अनुसार चलना ही समझदारी है। लव लाइफ - किसी खास से बातचीत कर सकते हैं, जो दिल को छू जाएगी। रिश्तों में ईगो कम करें, प्यार ज्यादा दिखाएं। हेल्थ - ज्यादा तीखा या तैलीय भोजन आज टालें खुद को रिलैक्स करने के लिए मेडिटेशन या हल्की एक्सरसाइज मददगार हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए इस समय भी दिन घरेलू जिम्मेदारियों के बीच उलझा रहने वाला है। किसी सदस्य के साथ हल्का मनमुटाव संभव है। मित्रों से मुलाकात या बातचीत का मन न करके एकांत में रहना पसंद आएगा। बहन के साथ किसी आर्थिक मामले में बातचीत हो सकती है। यात्रा की योजना है तो उसमें थोड़ी बाधा आ सकती है। करियर - कारोबार करने वालों के लिए क्लाइंट से जुड़ी बातचीत में पॉजिटिव रिजल्ट आने की उम्मीद है। नए प्रोजेक्ट पर फोकस रहेगा और उसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। जो भी काम आज हाथ में लेंगे उसे पूरी लगन से निपटाने की कोशिश करें। फाइनेंस - खर्चों को लेकर दिन ठीक-ठाक है। कोई जरूरी चीज खरीदने का मन कर सकता है, लेकिन पहले उसकी जरूरत को जांच लें कुछ लोग आज छोटी सी इनकम से खुश हो सकते हैं। लव लाइफ - रिलेशनशिप में हैं तो दिन थोड़ा फिल्मी हो सकता है कुछ नाराज़गी और फिर प्यार भरा पल। कहीं कोई छोटा-मोटा कॉन्फ्लिक्ट आ सकता है ध्यान से बातें करें। हेल्थ - ओवर वर्क के चलते शरीर पर स्ट्रेन हो सकता है, इस समय अपनी सेहत को इग्नोर न करें और खुद के लिए समय निकालें। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन परिवार और दोस्तों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। घर में कोई काम जोर शोर से होने का समय दिखाई देगा। घर की सजावट, शिफ्टिंग या किसी उत्सव की तैयारी में मन लगेगा। माता-पिता के साथ समय बिताना मानसिक सुकून देगा, वहीं भाई-बहनों के साथ हल्की-फुल्की कहासुनी के बावजूद प्यार बना रहेगा। करियर - आज नए काम की तलाश में कुछ अच्छी सफलता भी मिल सकती है। जो लोग फैशन, वस्त्र उद्योग से जुड़े हुए हैं उन्हें कुछ नए सौदे मिल पाएंगे। किसी दूरस्थ व्यक्ति के साथ बातचीत से काम में कुछ ने फेरबदल किए जा सकते हैं। फाइनेंस - इस समय एक से अधिक चीजों से लाभ के संकेत दिखाई देते हैं कोई छोटा इनकम सोर्स एक्टिव हो सकता है या आपको किसी स्कीम से फायदा मिले। लव लाइफ - जीवन साथी को लेकर आप कुछ घरेलू मामलों के चलते विवाद में पड़ सकते हैं अगर हो सके तो खुद को इन चीजों से बचाएं। दोस्तों के साथ दिलचस्प मैसेज या बातचीत हो सकती है। हेल्थ - आज के दिन कंधे और पैरों की समस्या कुछ दिक्कत देने वाली है, जहां काम करते हैं वहां एक ही जगह पर ज्यादा देर बैठे रहना या खड़े रहने से मुश्किल हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन घर-परिवार से जुड़ा कोई हल्का टेंशन ले कर आ सकता है अगर अभी से ही खुद को कंट्रोल रखने की जरूरत है। दोस्तों के साथ बाहर घूमने या कैजुअल मिलने का मौका मिल सकता है जिससे मूड हल्का रहेगा। करियर - कई आइडिया एक साथ दिमाग में आएंगे लेकिन किसे पहले करें यही तय नहीं कर पाएंगे। दिल कहेगा कुछ और दिमाग बोलेगा कुछ साथ ही मल्टीटास्किंग से आपको फायदा होगा। नौकरी में स्थान बदलाव के अलावा नए सहयोगियों से मेलजोल का मौका मिलेगा। फाइनेंस - अचानक किसी ज़रूरी चीज़ के लिए पैसा खर्च करना पड़ सकता है पर फिर भी आप बैलेंस बना ही लेंगे। लव लाइफ - आज के दिन किसी से बातचीत की शुरुआत करने का मौका मिलेगा जो धीरे-धीरे इंटरेस्टिंग बन सकता है। हेल्थ - सेहत की स्थिति कुछ कारणों से आप पर असर डालेगी आज के दिन आप फूड प्वाइजनिंग के कारण परेशान हो सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन रह सकता विशेष क्योंकि इस समय किसी करीबी से मुलाकात का मौका होगा घर में कुछ काम भी पूरे होंगे। छोटे बच्चों को लेकर इस समय पेरेंट्स इस समय टेंशन में रह सकते हैं। कुछ बातों पर भाई बंधुओं के साथ बहस हो सकती है, लेकिन बात प्यार से संभाल लेंगे। करियर - काम को लेकर आज का दिन बड़े निर्णय लेने का नहीं है। कोई डील अटक सकती है या पार्टनर के साथ विचार भेद हो सकता है। इस समय काम की अधिकता आपको कुछ न कुछ परेशानी दे सकता है। इस समय नए लोगों के मिलने से काम में तेजी बढ़ सकती है। पढ़ाई में फोकस बना रहेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों के लिए दिन अनुकूल है। फाइनेंस - इस समय कुछ नई चीजों की खरीदारी के लिए परिवार के साथ खरीदारी शुरु की जा सकती है। लव लाइफ - दोस्तों से मुलाकात आपको रिफ्रेश कर सकती है इस समय पर नए मित्र आपके दिल के करीब आ सकते हैं। हेल्थ - सेहत को लेकर आज का दिन किसी नेगेटिव सोच के चलते परेशानी दे सकता है मन कामकाज में न लग पाए। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: आज के दिन का मीन राशि वालों को ध्यान भटकाव की स्थिति से परेशानी हो सकती है। मोबाइल और सोशल मीडिया में आज का दिन ज्यादा व्यस्त रहने वाला है जिसके चलते कुछ चीजें मन को उदास भी कर देंगे पर दोस्तों के साथ मन की बातों को शेयर करना अच्छा लगेगा। कोई पुराना व्यक्ति आपकी मदद के लिए आगे आएगा जिससे दिल जुड़ जाएगा। करियर - नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन काफी विशेष रहेगा इस समय बॉस के साथ काम के लिए ट्रैवल पर जाना पड़ सकता है। कारोबार में आज के दिन की स्थिति कुछ बहुत विशेष प्रभाव देगी और इस समय काम के साथ साथ नए बिजनेस की प्राप्ति का योग होगा। फाइनेंस - आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा लेकिन खर्चों में सावधानी रखें अनावश्यक खर्च टालें। लव लाइफ - प्रेम जीवन में रोमांस के साथ-साथ भावनात्मक उतार-चढ़ाव भी रहेंगे। पार्टनर के साथ खुलकर बात करें आज मुलाकात रोमांचक साबित हो सकती है। हेल्थ - स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर व्यर्थ के तनाव से बचना जरूरी है, इस समय खुद को एक्टिव रखने के लिए मेडिटेशन आपके लिए अच्छा रह सकता है। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल