आज का राशिफल मेष: आज मंगलवार के दिन रहेंगे कुछ अटेंशन आप घर में कोई डिटेलिंग वाला काम हो सकता है। घर पर कुछ ठीक कराना, पुराने सामान को सजाना या फिर कोई प्लान बनाना। छोटे भाई-बहन या रिश्तेदारों के साथ हंसी-मजाक बढ़ेगा। किसी खास दोस्त से भावनात्मक कनेक्शन महसूस हो सकता है।करियर की चाल - ऑफिस में योजनाएं सफल होंगी। जो काम दूसरों को टेढ़ा लग रहा है, वो आज आसानी से हो जाएगा। सहयोगियों से तालमेल अच्छा रहेगा पर फिर भी परफेक्शन का प्रेशर खुद पर ना डालें।फाइनेंस - खर्चों को लेकर थोड़ी सावधानी जरूरी है इम्पल्सिव होकर शॉपिंग से बचना बेहतर रहेगा। सेविंग्स और इंश्योरेंस प्लान को लेकर कोई ज़रूरी खर्च सामने आ सकता है।लव लाइफ - जो रिश्ते थोड़ा ठंडे पड़े थे उनमें आज गर्माहट लौट सकती है उनके लिए कोई ऐसा व्यक्ति सामने आ सकता है जो बेहद समझदार और शांत हो।हेल्थ - थकावट, माइग्रेन या आंखों से जुड़ी परेशानी महसूस हो सकती है। मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करना अच्छा रहेगा। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: आज के दिन आराम के साथ समझदारी ज़रूरी है कुछ पुराने काम दिमाग में रह सकते हैं, लेकिन आप उन्हें शांति से सुलझाने की कोशिश करेंगे। घर की साज-सज्जा या किसी पुराने काम को दोबारा शुरू करने का विचार आएगा। परिवार के बुजुर्गों से बातचीत सुकून दे सकती है।करियर - कामकाज की चाल कुछ धीमी पर फिर भी स्थिर प्रगति होगी। किसी सीनियर से मदद मिल सकती है जिससे आप कई चीजों को बेहतर तरीके से कर पाने में सक्षम रहेंगे। टीमवर्क से बेहतर नतीजे मिलेंगे कोई लंबा पेंडिंग प्रोजेक्ट आज गति पकड़ सकता है।फाइनेंस - पैसों के मामले में थोड़ा धैर्य रखें इस समय घर की खरीदारी के लिए आप को कुछ सेविंग लगानी होगी। पुराने कर्ज़ या उधारी से जुड़ा कोई समाधान निकल सकता है।लव लाइफ - संबंधों में स्थिरता आएगी पार्टनर के साथ कोई जरूरी बातचीत हो सकती है। आज का दिन थोड़ी सोच-विचार वाला रहेगा जल्दबाजी से बचें।हेल्थ - विटामिन या डाइट की ओर ध्यान देना फायदेमंद रहेगा क्योंकि इस समय हड्डियों से जुड़ी तकलीफ हो सकती है।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मंगलवार के दिन काम को लेकर माइंड तो तेज चलेगा लेकिन दिल थोड़ा उलझा रह सकता है। आप कई चीज़ें एकसाथ करने की कोशिश करेंगे और उसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। दोस्त से बात हो सकती है जिससे मूड अच्छा होगा। अचानक कोई यात्रा या बाहर जाने का प्लान भी बन सकता है।करियर - काम में इस दौरान आप एक साथ कुछ अन्य कामों को भी करने के चलते मल्टीटास्किंग रह सकते हैं कलीग्स के साथ थोड़ी असहमति हो सकती है फिर भी प्रोफेशनल तरीके से निपटा सकते हैं। नए क्लाइंट या कस्टमर से बातचीत फायदेमंद होगी।फाइनेंस - पैसों को लेकर फाइनेंशियल डील्स को सोच समझकर ही फाइनल करें। शेयर या ट्रेडिंग से जुड़े लोग आज थोड़ा सतर्क रहें।लव लाइफ - लव लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकते हैं। इस समय गलतफहमी या ओवरथिंकिंग से परेशानी हो सकती है।हेल्थ - इस समय नसों में तनाव नींद की कमी या बेचैनी महसूस हो सकती है, रिलैक्सेशन टेक्निक या मेडिटेशन फायदा देगा।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वाले इस समय रहेंगे अपनी ही मस्ती में, भावनाएं गहराई लिए होंगी थोड़ा सेंसिटिव फील कर सकते हैं। किसी करीबी की बात दिल को लग सकती है।यादों में खोए रहना या पुराने फैसलों पर विचार करना संभव है। घर में शांति का माहौल रहेगा लेकिन मन भीतर से थोड़ा बेचैन रह सकता है।करियर - काम को लेकर इस समय आप ध्यान दें क्योंकि कुछ बातें आपके सामने से होंगी पर आप की लापरवाही उसे खराब कर सकती है। अपने क्रिएटिव काम करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इसके अलावा कारोबार को लेकर अच्छे फैसले लेने से लाभ मिलेगा।फाइनेंस - घर परिवार से जुड़े खर्चे में ज़रूरत पड़ने पर परिवार से सपोर्ट मिल सकता है। कुछ पुराने खर्चे याद दिला सकते हैं कि आपको सेविंग्स पर ध्यान देना होगा।लव लाइफ - दिल की बातों में गहराई से बातचीत हो सकती है लेकिन किसी पुराने मुद्दे को दोबारा उठाने से बचें। कोई इमोशनली मैच करने वाला व्यक्ति मिल सकता है धीरे चलें।हेल्थ - शरीर की थकावट या स्ट्रेस पेट से जुड़ी दिक्कत दे सकता है। हल्का खाना और पर्याप्त नींद जरूरी है।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज मंगलवार का दिन रहेगा अनुकूल। इस समय आस पास के लोगों के साथ विवाद होने पर सुलझ भी जाएगा। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी लेकिन थोड़ी ज़िद भी हावी रह सकती है। आप किसी खास बात पर अड़े रह सकते हैं, जो रिश्तों में थोड़ी टकराहट ला सकती है।करियर - कार्यस्थल पर लीडरशिप दिखाने का मौका मिलेगा आप दूसरों को गाइड कर सकते हैं और आपकी बातों का असर होगा। किसी प्रेजेंटेशन या मीटिंग में आपकी परफॉर्मेंस सबका ध्यान खींचेगी। थोड़ी राजनीति से दूर रहें जिससे आप की छवि पर असर न पड़ पाए।फाइनेंस - इनकम को लेकर अच्छे संकेत हैं कोई रुका हुआ पैसा मिल सकता है या बोनस की बात बन सकती है। लव लाइफ - प्रेम संबंधों में आपकी पर्सनालिटी आकर्षण का केंद्र बनेगी, पार्टनर आपसे इंप्रेस हो सकता है लेकिन ईगो क्लैश से बचें। हेल्थ - एनर्जी अच्छी रहेगी, लेकिन दिल की धड़कनों या ब्लड प्रेशर को लेकर सावधानी रखें।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशिफल के लिए दिन माइंडफुल रहने का है छोटे-छोटे कामों में ध्यान देना पड़ेगा। आप किसी काम को परफेक्ट बनाने में जुटे रहेंगे। परिवार या रिश्तेदारों से जुड़ा कोई काम आपकी प्राथमिकता में आ सकता है। घर की सफाई या रूटीन को री ऑर्गेनाइज करने की सोच सकते हैं।करियर - कामकाज की चाल ऑफिस में काम के प्रति आपकी डेडिकेशन की तारीफ होगी, कुछ सहकर्मी आपकी आलोचना कर सकते हैं शांत रहना बेहतर होगा। कोई डेडलाइन पूरा करने का दबाव रह सकता है।फाइनेंस - सेविंग्स पर ध्यान देंगे इस समय छोटी छोटी चीजों में खर्चा हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग भी हो सकती है।लव लाइफ - लव लाइफ में आप प्रैक्टिकल रहेंगे छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने से बचें। कोई पुराना रिश्ता दोबारा सामने आ सकता है, लेकिन दिल और दिमाग दोनों से सोचें।हेल्थ - स्किन, एलर्जी या पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। हाइजीन का ध्यान रखें और बाहर के खाने से बचें।विस्तार से पढ़ें -कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन घर पर अपनों के साथ सहयोग रहेगा। आप इस समय भाई बहनों के साथ बाहर कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं अपने दिल की बातों को उनसे शेयर कर सकते हैं। बच्चों के साथ कुछ हँसी के पल मिल सकते हैं।करियर - ऑफिस में आज आपका टास्क मास्टर मोड ऑन रहेगा। जो काम सबको झंझट लग रहा है वही आप बड़ी स्मार्टली निपटा लेंगे। टीम के साथ कोआर्डिनेशन रहेगा टॉप-नॉच, लेकिन खुद से परफेक्शन की एक्स्ट्रा डिमांड ना करें।फाइनेंस - खर्च थोड़ा कंट्रोल में रखिए आज इंस्टा स्क्रोलिंग से हुई शॉपिंग आपके बजट को हिला सकती है। इंश्योरेंस या सेविंग्स से जुड़ा कोई फाइनेंशियल निर्णय लेने का सही टाइम है।लव लाइफ - कुछ मामलों के चलते रिश्ते में ठंडक भी रह सकती है ऎसे में वहां आज फीलिंग्स की वापसी हो सकती है।हेल्थ - थकान, हल्का माइग्रेन या स्क्रीन ओवरलोड की वजह से आंखों में जलन हो सकती है। फोन को थोड़ी छुट्टी दीजिए ब्रेन आपको थैंक यू कहेगा।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए घर का माहौल कुछ स्टेबल और सटल रहेगा। कम्फर्ट जोन में रहकर चीज़ों को हैंडल करने का मूड बनेगा। फैमिली में किसी पुराने मैटर पर क्लोजर मिल सकता है। इनर सर्कल से पॉजिटिव वाइब्स आएंगी।करियर - काम के मामले में आप दूसरों को भी बेहतर सुझाव देने वाले हैं। वर्कफ्लो में स्मूदनेस बनी रहेगी कोई डील या प्रोजेक्ट जो लटका था, उसमें अब मूवमेंट आ सकती है। आज आपकी प्रेजेंटेशन स्किल्स या क्लैरिटी ऑफ थॉट से बॉस इम्प्रेस हो सकते हैं।फाइनेंस - फाइनेंस में स्टेबिलिटी की हवा बहेगी खर्चों पर कंट्रोल रहेगा, और कहीं से सप्राइज कैश इनफ्लो भी हो सकता है।लव लाइफ - लव लाइफ में रेशमी एहसास लौट सकते हैं रिश्तों में कोई सेंसिटिव बातचीत हो सकती है जो एहसास गहरा बनाएगी।हेल्थ - सेहत को लेकर आज के दिन कुछ लेज़ीनेस हावी हो सकती है। थोड़ी ब्रिस्क वॉक या स्ट्रेचिंग से एनर्जी रिबूट करने का दिन रहेगा।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए दिन की स्थिति सामान्य रहेगी बस आपका दिल कुछ बातों में बार बार बदलने की ओर रहेगा। घर की पॉजिटिव एनर्जी से आप भरे रहेंगे। कुछ डिटेलिंग वाला काम फर्नीचर का अरेंजमेंट, वॉल डेकोर या किसी कोने को स्टाइलिश टच देने का मूड बन सकता है। पुराने सामान में भी नया स्पार्क दिखेगा।करियर - काम के लिहाज से टास्क बाकी टीम को उलझा रहे हैं आप उन्हें बड़ी सादगी से सुलझा सकते हैं। कारोबार में आपका अप्रोच स्मार्ट वर्क इज़ द न्यू हार्ड वर्क वाला रहेगा खुद को परफेक्शन की मशीन मत समझना जितना हो सके उतना काम करें।फाइनेंस - इम्पल्सिव शॉपिंग का मन हो सकता है लेकिन रुक कर सोचना कोई लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल फैसलों जैसे इंश्योरेंस या सेविंग्स से जुड़ा एक बड़ा मोमेंट आ सकता है।लव लाइफ - इस समय हो सकता है कोई नया व्यक्ति आपके इमोशंस को बहुत अच्छे से समझे बिना बोले।हेल्थ - आंखों में जलन या थकावट का असर महसूस हो सकता है। कंप्यूटर या किसी ऎसे ही डिवाइस में ज्यादा देर आंखों को गड़ाकर न रखें कुछ रिलैक्स्ट बने।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए घर में प्रैक्टिकल अप्रोच लाने का समय है। आप कुछ ऐसा प्लान कर सकते हैं जो स्पेस को बेहतर बनाए शायद नया स्टोरेज सेटअप या एक मिनिमल डेकोर आइडिया। किसी सीनियर फैमिली मेंबर से सलाह आज कारगर साबित होगी।करियर - काम को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है ऑफिस में आप अपने सेंस और स्टेबिलिटी से सीन हैंडल करेंगे। कोई पेंडिंग प्रोजेक्ट आज क्लियर हो सकता है। किसी सीनियर की तारीफ आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट कर सकती है।फाइनेंस - फाइनेंशियल सेंस जागा हुआ रहेगा खर्च से पहले दो बार सोचेंगे यही समझदारी बाद में फायदा देगी। कोई छोटा इन्वेस्टमेंट प्लान बन सकता है।लव लाइफ - दिल के मामले में कुछ ऐसे इमोशनल मोमेंट्स आएंगे, जो आपके अंदर की बातें बाहर निकालेंगे और इससे राहत भी मिलेगी।हेल्थ - गले में खराश या वॉयस थकावट का असर हो सकता है इस समय गरम पानी और हल्दी वाला दूध आज के लिए हेल्दी होगा।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत रहेगी कुछ अस्त व्यस्त इस समय घर पर लोगों के आने या आप खुद भी बाहर निकल कर अपने दोस्तों से मिलने को लेकर उत्साहित रह सकते हैं। इस समय अगर आप चीज़ों को परफेक्ट बनाए रखना चाह रहे हैं। किसी बड़े निर्णय में परिवार की सलाह उलझा सकती है।करियर - काम को लेकर आपका ध्यान कई बातों की ओर रहेगा और इस समय सुपरवाइजिंग करने में भी आप एक्टिव रहेंगे। कारोबार में इस समय क्लाइंट डीलिंग में आप अच्छा कर पाएंगे कुछ नए लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।फाइनेंस - किसी पुराने खर्च का हिसाब निकल सकता है या क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन टेंशन दे सकता है बजट प्लानिंग जरूरी है।लव लाइफ - रिश्तों में थोड़ी कन्फ्यूजन और मिसकम्युनिकेशन की संभावना इसलिए कनेक्शन में ब्रेक न आने दें खुद की ओर से आगे रहें।हेल्थ - आंखों में जलन या नींद की कमी हो सकती है इसलिए खुद पर ध्यान दें ज्यादा फोन देखना, टीवी या कंप्यूटर के स्क्रीन टाइम को कम करें और थोड़ा वॉक पर जाएं।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए दिन की स्थिति कुछ मिले जुले असर वाली होगी। घर में आज कोई डिप ऑर हाई का माहौल रह सकता है किसी बात को लेकर टेंशन बना हुआ है, लेकिन आप उस पर फिलहाल चुप हैं। किसी सीनियर मेंबर की बात दिल पर लग सकती है लेकिन उसका मकसद सिर्फ आपका भला होगा।करियर - आज अपनी बातों को लेकर इंटेंस होंगे पर जरूरी है की आप अपने ध्यान से न दूर होंगे काम में नजर बरकरार रखें। रिसर्च, फाइनेंस, टेक्निकल या स्ट्रैटेजिक काम में आपकी पकड़ मज़बूत रहेगी। किसी पुराने प्रोजेक्ट का रिजल्ट सामने आ सकता है और वो पॉज़िटिव भी हो सकता है।फाइनेंस - पैसों को लेकर एक सीक्रेट प्लान या इन्वेस्टमेंट का विचार मन में चल रहा है और आज उस पर एक छोटा स्टेप लिया जा सकता है।लव लाइफ - इमोशन्स आज थोड़े गहरे रहेंगे आप किसी की सच्चाई को लेकर डाउट में आ सकते हैं। रिलेशन में ट्रस्ट इशूज़ सामने आ सकते है ओपन बात करेंगे तो हल निकलेगा।हेल्थ - डाइजेशन, स्किन या हार्मोनल बैलेंस से जुड़ी चीज़ें ध्यान मांग सकती हैं। अपनी हेल्दी डाइट पर ध्यान दें तभी सेहत भी आपके कंट्रोल में रहेगी।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल