आज का राशिफल मेष: मेष राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति रहेगी विशेष इस समय स्थिति रहेगी उथल-पुथल वाली इस समय कुछ बातें दिल और दिमाग को कर सकती हैं कुछ परेशान। दोस्तों के साथ आज के दिन आप दिल की बातें और टेंशन को करेंगे शेयर जिससे कई मामलों में मिल सकती है।करियर - काम के साथ-साथ इस समय आपको अपने साथ में काम कर रहे लोगों को लेकर काफी मेहनत करने की जरूरत होगी। कारोबार के सिलसिले में आज का दिन आपके लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकता है पर आप किसी भी स्थिति को संभालने में सक्षम रहेंगे।फाइनेंस- आज के दिन खर्च रहने वाले हैं कुछ अधिक मस्ती हो या फिर काम की बातें आप इस समय कई चीजों में खर्चों के चलते रह सकते हैं प्रभावित।लव लाइफ - दिल के मामलों में आज का दिन रहेगा स्पेशल पर ध्यान रखें की छोटी छोटी बातें आप के मन पर न कर पाएं असर।हेल्थ - सेहत का रखना होगा ख्याल कुछ मामले आपके शरीर को कर सकते हैं प्रभावित इसलिए खान पान के साथ साथ अन्य बातों का रखें ख्याल।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए समय रहेगा कुछ दोस्तों के साथ मुलाकात और घर के बाहर के कामों को करने करने के लिए खास। आज के दिन अगर संभव हो सके तो हर मामले पर रखें खबर और जिम्मेदार बनते हुए करें काम।करियर - कामकाज की अगर बात की जाए तो आज के दिन ग्रहों की स्थिति आपको आंतरिक बल और संकल्प शक्ति देने वाली है, जिससे आप समस्याओं का सामना सही तरीके से कर पाएंगे। कारोबार हो या फिर व्यापार में सफलता इन सभी के लिए आपकी मानसिक स्थिति का संतुलित होना बहुत जरूरी है।फाइनेंस- धन के मामले में इस समय खर्चों का प्रभाव काफी विशेष होगा क्यों की पैसों का व्यय इस समय जरूरी मामलों पर ही अधिक होने वाला है।लव लाइफ - दिल के मामलों में दूसरों पर बहुत अधिक भरोसे में न रखें अपनी भावनाओं को वहां खर्च न करें जहां इनकी कोई वैल्यू ही न हो।हेल्थ - सेहत के मामले में आज के दिन आप मौसम के असर के चलते हो सकते हैं प्रभावित इसलिए ध्यान रखें अपना।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वाले आज शुक्रवार के दिन करने वाले हैं कुछ मनमर्जी ऎसे में घर के बड़ों की ओर से सुनने को मिल सकती हैं काफी बातें। घूमने फिरने का अगर प्लान कर रहे हैं तो इसे कर सकते हैं पूरा और दोस्तों के साथ लंबी बातचीत बनी रहने वाली है। करियर - इस समय आज आपको कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है या फिर कोई न कोई परेशानी भी अचानक से आप को प्रभावित करने वाली होगी जो भी टास्क करने का सोच रहे हैं उन्हें समय अनुसार अच्छी तरह से देखभाल के पूरा करें।फाइनेंस - आज के दिन कुछ पैसों की मांग आप अपने बड़ों से कर सकते हैं और उनकी ओर से आपको कुछ मदद मिल भी सकती है लेकिन अपने व्यर्थ की खरीदारी से बचे रहें।लव लाइफ - प्यार और इमोशन रहेंगे कंट्रोल में इस समय दिल के अलावा आप अपने आकर्षण के कारण भी होंगे काफी प्रभावित। दिल को न करें बेचैन ध्यान रखें अपना।हेल्थ - स्वास्थ्य को लेकर बच्चों की ओर ज्यादा देना होगा ध्यान इसके अलावा आज के दिन डॉक्टर की एडवाइस पर जरूर दें ध्यान।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन होगा काफी भावनाओं से भरा हुआ। चंद्रमा राहु के प्रभाव के कारण दिल की बातें आज के दिन परिवार के साथ साथ किसी बाहरी व्यक्ति के साथ भी करेंगे। आज के दिन आप बाहर की चमक दमक हो या लोग सभी से कुछ ज्यादा आकर्षित होंगे।करियर - काम के मामले में देरी हो सकती है या फिर मुश्किलें आपको कुछ निराश कर सकती हैं। बस आज के दिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा। कुछ नए अवसर सामने आ सकते हैं जो लंबी अवधि में आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। किसी वरिष्ठ से मार्गदर्शन प्राप्त करें जिससे आपकी दिशा साफ हो।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में थोड़ी परेशानी हो सकती है और साथ ही इस समय आप दूसरों के कारण हो सकते हें ज्यादा ही खर्चीले।लव लाइफ - रिश्तों में थोड़ी सी असहमति हो सकती है, लेकिन अगर आप शांत और समझदारी से बात करेंगे तो स्थिति बेहतर हो सकती है।हेल्थ - सेहत रहेगी गड़बड़ी वाली क्योंकि आज के दिन आप के माइंड और शरीर दोनों की स्थिति होने वाली है कुछ संक्रमण इत्यादि से प्रभावित।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला सा रहेगा। आप कुछ करना चाहेंगे लेकिन शायद उस अनुसार काम हो ही न पाएं तो इसलिए ज्यादा हताश न रहें। घर में किसी का सहयोग तो होगा लेकिन इस समय अचानक से यात्रा का होना आपको थका देने वाला भी होगा।करियर - काम को लेकर अगर हो सके तो मेहनत को बना कर रखें और अपने हौसलों को कम न होने दें। सहकर्मियों के साथ तालमेल बढ़ेगा और आपको अपने प्रयासों का पूरा होना थोड़ा कमजोर हो सकता है पर स्थिति बेहतर रहेगी। आपको किसी बड़े फैसले से पहले पूरी जानकारी एकत्र करनी चाहिए।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति के मामले में दिन हेल्थ या फिर रख रखाव के चलते जेब पर दबाव बना रहने वाला है।लव लाइफ - दिल की बातों को रखें अपने तक साथ ही कुछ मामलों में दांपत्य जीवन में आप को अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर के साथ स्पष्ट रूप से साझा करने की कोशिश करनी होगी।हेल्थ - सेहत की अगर बात की जाए तो आज के दिन फिटनेस पर दें ध्यान जिससे न हों परेशान।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज शुक्रवार का दिन होने वाला है अपने काम को लेकर नीतियां बनाने का। आज घर में घर के हर काम पर रहेगी आपकी नजर ऎसे में बच्चों को माता-पिता की ओर से काफी बातें भी सुनने को मिलेंगी।करियर- काम के मामले में आज के दिन कुछ उठा-पटक बनी रह सकती है, विरोधियों को दबाने का और अपने काम को मेहनत से करने का जिससे आप रहें आगे। आज छोटे व्यवसाय करने वालों को अपने मेहनत से अच्छे मुनाफे पाने की उम्मीदें पूरी होगी लेकिन कोई भी शॉर्टकट से बचें वरना मुश्किलें बढ़ सकती हैं।फाइनेंस - खर्चों में वृद्धि हो सकती है और कुछ पुराने बिल या उधारी चुकाने का दबाव महसूस हो सकता है।लव लाइफ - प्यार को लेकर आज किसी नए आकर्षण की ओर खिंच सकते हैं लेकिन किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में न लें।हेल्थ - सेहत के मामले में आज थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। शरीर में थकान और आलस्य महसूस हो सकता है।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए नयापन और ताजगी से भरा रहेगा। अगर आप किसी नई दिशा में कदम बढ़ाने की सोच रहे थे तो यह दिन आपके लिए सही है। ग्रहों का साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और अपनों के साथ कुछ अच्छे पलों का आनंद भी ले पाएंगे।करियर - नौकरी के मामले में आज के दिन आप क्रिएटिव मूड में रहने वाले हैं। कुछ छोटे छोटे कामों में आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देना ही होगा पर फिर भी इस समय जो लोग नए काम का सोच रहे हैं तो उन्हें कोशिशें तो आज के दिन ज्यादा ही करनी होंगी।फाइनेंस- आर्थिक दृष्टि से दिन मिलाजुला सा रहेगा, आप कुछ बड़े निवेश या खर्च करने का मन बना सकते हैं लेकिन इसका सही समय है या नहीं इस पर विचार करें।लव लाइफ - प्यार के मामले में आज के दिन मस्ती के साथ साथ आपको मिलने वाला है आगे बढ़ने का मौका अपने रिश्ते को विवाह की ओर ले जाने की इच्छा भी रहेगी काफी महत्वपूर्ण।हेल्थ - सेहत के संदर्भ में आज के दिन बच्चों की सेहत माता-पिता को चिंता दे सकती है, किसी भी प्रकार के नशे या लत को अपने ऊपर हावी न होने दें।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले आज के दिन घर के कामों में इतने अधिक उलझे होंगे की खुद के लिए समय कम ही मिल पाए। इस समय घर के साथ-साथ बाहर की बातों के लिए आपको ही भागना पड़ सकता है। माता-पिता का सहयोग आपको कुछ बैलेंस तो देगा पर मेहनत तो बनी ही रहने वाली है।करियर - काम के मामले में अपने लक्ष्य के प्रति खुद को एकाग्र बना के रखें जिससे व्यर्थ की चिंताएं या फिर अटकाव आपको परेशान न कर पाएं। आपके लिए आज का दिन कुछ नए अवसरों का आगमन कर सकता है पर इन कामों के लिए आपको अभी से ही मेहनत करनी होगी तभी कुछ अच्छे से हो पाएगा।फाइनेंस - किसी नये इन्वेस्टमेंट से लाभ मिल सकता है लेकिन रिस्क लेने से पहले अच्छी तरह से चीजों को देख परख लें। बचत पर ध्यान दें और अनावश्यक खर्चों से बचें।लव लाइफ - आज के दिन मैरिज लाइफ में आपका पार्टनर दे सकता है कुछ अधिक टाइम जिससे आप कुछ मुश्किलों को उनकी मदद से सुलझा भी पाएंगे।हेल्थ - सेहत मिले जुले असर से प्रभावित रहने वाली है। कुछ आंखों में जलन की स्थिति और गले में खराब बनी रह सकती है।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए भागदौड़ का दिन है आप एक साथ एक से अधिक कामों में लगे दिखाई देने वाले हैं। दोस्तों से कोई नया प्लान बनेगा, और आप मस्ती के मूड में रहेंगे। कोई पुरानी यादें ताजा होंगी।करियर - कामकाज को लेकर इस समय आपकी मेहनत रंग लाएगी अगर कोई लंबित काम है जिसे आप पिछले कुछ दिनों से टाल रहे थे वह आज पूरा होगा। कारोबार में आज के दिन नए लोगों से मिलना जुलना देगा अच्छे अवसर।फाइनेंस - आज के दिन दोस्तों के साथ कुछ खाने पीने पर रहेगा खर्च और अपनी पसंद की चीजों की खरीदारी भी देने वाली है आपको सेविंग में कुछ कमी का अहसास।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में आज थोड़ा असमंजस हो सकता है अगर किसी खास व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है तो आज बात करके स्थिति साफ कर लें।हेल्थ - शारीरिक रूप से आप फिट और स्वस्थ महसूस करेंगे, लेकिन मानसिक थकान हो सकती है।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: आज राशि के साथ चंद्रमा कर रहा है गोचर तो हो सके अपनी भाषा शैली पर रखें कंट्रोल जिससे दूसरों के साथ विवाद न बढ़ जाए। इस समय आप किसी के बहकावे से भी बचें। छात्रों के लिए आज के दिन लगातार अपना ध्यान उन चीजों पर लगाने के लिए जरूरी है जिनसे परिणाम बेहतर बन पाएं।करियर - नौकरी में आज के दिन आप काफी एक्टिव रहते हुए अपने साथ के लोगों को देने वाले हैं कुछ नए टास्क। आज के दिन मार्केट की पॉलिसी के कारण बिजनेस को दे सकता है कुछ लाभ लेकिन इस दौरान छोटे छोटे फाइन भी लग सकते हैं इसलिए रखें ध्यान।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में यह समय समझकर खर्च करने का है क्योंकि इस समय माह के अंतिम पड़ाव में हैं तो जेब पर अभी कंट्रोल बना के रखें।लव लाइफ - आज की स्थिति में किसी छोटी सी बात पर उलझनें हो सकती है इसलिए बातचीत में धैर्य रखें। नए संबंधों की शुरुआत कर सकते हैं पर फिर भी लेकिन दिल से फैसला लें।हेल्थ - स्वास्थ्य के मामले में आप कुछ कमजोर भी महसूस करेंगे गले या गर्दन से जुड़े दर्द उभर सकते हैं।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन घर में बच्चों की उधम से रहेगा प्रभावित। किसी दोस्त से मिलने का मन भी होगा लेकिन घर के कामों से आसानी से टाइम न निकाल पाएं। घर परिवार के किसी सदस्य को आपकी जरूरत पड़ सकती है और आप पूरे मन से उनकी सहायता करेंगे।करियर - कामकाज में आज आपकी कूटनीतिक क्षमता काम आएगी। ऑफिस में कोई ऐसा मामला आ सकता है जिसमें आपकी राय निर्णायक साबित होगी।फाइनेंस - पैसों की स्थिति स्थिर रहेगी, लेकिन किसी अनावश्यक खर्च से बचना जरूरी होगा। कोई पुराना बकाया पैसा मिल सकता है। निवेश को लेकर सोच-विचार कर फैसला लेना ही बेहतर रहेगा। परिवार के लिए कुछ खरीदारी करने के बावजूद बजट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।लव लाइफ - प्रेम में आज हल्की भावनात्मक उतार-चढ़ाव रह सकते हैं। साथी की छोटी बातों पर ध्यान दें और बातचीत को सहज रखें। अगर आप अकेले हैं तो किसी नए परिचय के संकेत हैं।हेल्थ - स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक थकान महसूस हो सकती है। हल्की एक्सरसाइज और रिलैक्सेशन आपको आराम देंगे।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन गहराई और गंभीरता से भरा रहेगा। आज आप खुद की बातों को बार बार सोचेंगे और किसी महत्वपूर्ण मामले पर निर्णय लेने की सोच सकते हैं। घर के कामों में थोड़ी व्यस्तता रहेगी, पर आप सब संभाल लेंगे। किसी पुरानी बात को लेकर भावनाएँ सामने आ सकती हैं।करियर - कामकाज के नजरिए से दिन मजबूत है। आपकी रणनीतिक सोच से कामों में तेजी आएगी। ऑफिस में आपकी बातों को महत्व मिलेगा। व्यापार करने वालों को किसी बड़े सौदे का संकेत मिल सकता है। आज किसी नए काम की योजना मन में बन सकती है।फाइनेंस - अचानक कोई खर्च सामने आ सकता है पर घबराने की जरूरत नहीं होगी। धन संबंधी कोई पुरानी समस्या हल हो सकती है बड़े निवेश के लिए अभी इंतजार करना अच्छा रहेगा।लव लाइफ - दांपत्य जीवन में आपका सहयोग और शांत स्वभाव रिश्ते को मजबूती दे सकता है इस समय आप काफी बातों को कहना चाहेंगे लेकिन शायद कुछ बातें मन में ही रह जाएं।हेल्थ - सेहत के मामले में आज थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। भावनात्मक तनाव शरीर पर असर डाल सकता है।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल