आज का राशिफल मेष : मेष राशि वालों के लिए ये समय थोड़ा एनर्जेटिक लेकिन काम को टालने वाला मूड लेकर आया है। बहुत कुछ करना चाहेंगे, लेकिन कब क्या किया जाए इस पर कन्फ्यूजन रहेगा। अगर लिस्ट बनाकर चलेंगे तो दिन अच्छा मैनेज हो जाएगा। बच्चों की ओर से ध्यान हटने पर मुश्किल हो सकती है पेरेंट्स को। करियर - ऑफिस में कुछ अनजाने प्रेशर से आप काम में ज्यादा एकाग्रता शायद ही दे पाएं अगर हो सके तो चीजों को एक एक करके शुरू करें जिससे आप बड़ी ही शांति से उन्हें हैंडल कर लेंगे। किसी सीनियर से मदद मिलेगी या उनकी कोई बात गाइड कर सकती है। बिजनेस में थोड़ी स्लो ग्रोथ दिखेगी, लेकिन नया प्लानिंग करना आज अच्छा रहेगा। फाइनेंस - पैसों को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि इस समय ज्यादा खर्च करने का मूड बनेगा वो भी ऐसी चीजों पर जो बस अच्छा दिख रही हों लेकिन काम की न हों। लव लाइफ - दिल की बात कहने का मूड रहेगा पर ध्यान रहे कि सामने वाले का मूड भी आपसे मिलना ज़रूरी है। हेल्थ - एनर्जी बढ़िया है, लेकिन पेट से जुड़ी छोटी दिक्कतें हो सकती हैं। बाहर का तला-भुना खाने से बचें। वॉक या हल्की स्ट्रेचिंग से शरीर भी ठीक रहेगा और दिमाग भी। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: आज 28 अगस्त के दिन वृषभ राशि वालों के लिए प्लानिंग करते हुए काम करना ही बेहतर होगा। मन में कुछ पैंपरिंग की इच्छा भी रहेगी, चाहेंगे कि सब कुछ आराम से और आपके तरीके से चले और ऐसा बहुत हद तक होगा भी। घर का माहौल भी पॉजिटिव रहेगा। करियर - काम में आपकी समझदारी आज चमकने वाली है इस समय पर कुछ लोगों के साथ आप का मेलजोल आने वाले दिनों के लिए बेहतर विकल्प देने वाला हो सकता है। सरकारी क्षेत्र में आपकी सलाह ली जा सकती है और लोग आपके अनुभव को मानेंगे। फाइनेंस - फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए दिन सामान्य रहेगा जहां ज़रूरत हो उन चीजों को प्राथमिकता देना ही समझदारी होगी। लव लाइफ - रिलेशनशिप में हैं तो आज का दिन बहुत स्वीट रहेगा आप और पार्टनर साथ में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। कोई छोटी ट्रिप या आउटिंग की बात हो सकती है। हेल्थ - स्किन या नींद से जुड़ी परेशानी अगर चल रही है तो आज थोड़ा आराम मिलेगा। शाम को हल्का खाना खाएं और मोबाइल से थोड़ी दूरी बनाकर सोएं। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: आज के दिन ग्रहों की चाल आपको बेचैन कर सकती है कुछ काम नहीं करने की इच्छा के कारण अटक सकते हैं जिनका बोझ बाद में पता चलेगा। आज का दिन है थोड़ा एक्साइटमेंट और थोड़ा उलझन भरा। दोस्तों के साथ फिलिंग शेयर करना होगा बेहतर शाम को किसी धर्म स्थल का भ्रमण देगा शांति का अनुभव। करियर - ऑफिस में आपकी बातों को लेकर लोग परेशान कर सकते हैं, कुछ लोग आप पर दबाव बनाने की इच्छा भी रखेंगे। किसी मीटिंग या कॉल में आपकी बात लोगों को पसंद आएगी। बिज़नेस में कोई नया कॉन्टैक्ट या नेटवर्किंग मौका हाथ से निकल सकता है। फाइनेंस - पैसों की प्लानिंग करते वक्त आज थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है। खर्च को लेकर मन करेगा कुछ स्पेशल करने का, लेकिन बजट न बिगड़े इसका ख्याल रखें। अगर कोई पुराना उधार बाकी है, तो आज उसे चुकाने की कोशिश करें। लव लाइफ - आज दिल में कुछ नए एहसास जन्म ले सकते हैं। किसी के लिए इंटरेस्ट बढ़ सकता है या किसी पुराने रिश्ते में नई बात शुरू हो सकती है। हेल्थ - आज थोड़ा थकावट वाला दिन हो सकता है, खासकर अगर आप लगातार काम कर रहे हैं। बॉडी को ब्रेक देना जरूरी है। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क : कर्क राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन की स्थिति घर में उलझाने वाली होगी। कुछ घर के लोगों की बातों के चलते इमोशनल लेकिन पॉजिटिव ही रहेंगे। माता के साथ समय गुजार पाएंगे, दिल की बातें करने का मन करेगा और कोई करीबी आपकी बात को अच्छे से सुनेगा भी। करियर - काम को लेकर थोड़ा सीरियस मूड में रहना ही जरूरी है क्योंकि दूसरों की नजरें आप पर रहेंगी। कोई डेडलाइन या पेंडिंग प्रोजेक्ट सिर पर हो सकता है, लेकिन आप शांत तरीके से उसे निपटा लेंगे। किसी पुराने सहकर्मी से मदद मिल सकती है। फाइनेंस - किसी पेंडिंग पेमेंट के क्लियर होने की उम्मीद है। घर से जुड़ा कोई फाइनेंशियल डिसीजन लिया जा सकता है। लव लाइफ - पार्टनर से कोई प्यारी बात या सरप्राइज़ मिल सकता है। अगर कुछ नाराज़गी चल रही थी तो अब बात करके सब हल्का हो जाएगा। हेल्थ - इमोशनल थकान शरीर पर असर डाल सकती है। अगर मूड थोड़ा डाउन लगे तो खुली हवा में टहल लें या किसी ऐसे इंसान से बात करें जिससे आपको पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह : सिंह राशि वालों के लिए आज गुरुवार का दिन है शो टाइम के लिए बेस्ट रहने वाला है। आप खुद को साबित करने के मूड में रहेंगे और चाहेंगे कि लोग आपकी बात ध्यान से सुनें। सेल्फ-कॉन्फिडेंस हाई रहेगा और आप जहां भी जाएंगे, वहां आपकी मौजूदगी महसूस की जाएगी। करियर - वर्कप्लेस पर आज आप लीडर की तरह एक्ट करेंगे कोई ज़रूरी काम या प्रेज़ेंटेशन आपकी परफॉर्मेंस पर टिका हो सकता है। कारोबार में सामान की बिक्री बेहतर रहने वाली है। अगर कोई सामान अटका हुआ है तो वह भी आज मिल सकता है। फाइनेंस - कोई पुराना फाइनेंशियल डिसीजन अब जाकर आपको फायदा देगा। खर्च करने का मन करेगा लेकिन आप खुद पर कंट्रोल रख पाएंगे। लव लाइफ - रिलेशनशिप में आज थोड़ा ड्रामा और थोड़ा रोमांस दोनों देखने को मिल सकते हैं कोई स्पेशल मैसेज या फ्लर्टिंग मूमेंट आ सकता है। हेल्थ - ज्यादा भागदौड़ से थकावट आ सकती है खुद को वक्त दें इस समय वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करें जिससे दुर्घटना से बचा जाए। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: आज गुरुवार के दिन ग्रहों का प्रभाव छोटी-छोटी बातों में उलझाव बढ़ा सकता है। घर में किसी सदस्य की बात से आपका मूड थोड़ा बिगड़ सकता है इसलिए शांत रहना बेहतर होगा। किसी पुरानी बात को लेकर मन में खींचतान हो सकती है। बच्चों के साथ आज बाहर के कामों की भाग दौड़ बनी रहने वाली है। करियर - काम को लेकर सुबह से ही आपकी मेहनत बनी रह सकती है, कुछ टास्क पूरा करने के लिए काफी भागदौड़ भी बढ़ सकती है। दूसरों का काम पर दबाव आपको परेशान कर सकता है। आज के दिन आपके प्रयास आपकी पहचान बनाएंगे। व्यापार में नए सौदे करते समय दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। फाइनेंस - धन से जुड़ी स्थिति स्थिर है पर घरेलू जरूरतों के लिए कुछ खर्च भी बने रहने वाले हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट सोच-समझकर करें किसी की बातों में आकर पैसे खर्च न करें। लव लाइफ - बातों में नरमी रखें वरना छोटी बात भी तकरार का रूप ले सकती है, शाम होते होते किसी पुराने परिचित से मिलने का अवसर बनेगा। हेल्थ - इस घर में किसी व्यक्ति की सदस्य के चलते कुछ तनाव सिरदर्द की समस्या हो सकती है। अपनी भावनाओं को खुद पर हावी न होने देना ही समझदारी है। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: गुरुवार के दिन शुक्र का प्रभाव आपको इमोशनल रूप से थोड़ा अस्थिर कर सकता है। बच्चों या किसी सदस्य के व्यवहार से आप विचलित हो सकते हैं। आज धैर्य बनाए रखें और बातों को दिल से लगाने से बचें। लोगों के इरादों को परखने में जल्दबाजी न करें। करियर - काम को लेकर सहकर्मी से शायद बातें पूरी तरह से मेल न खा पाएं लेकिन फिर भी कोशिश करें कि चीजें आपके काम को प्रभावित न कर पाएं। ज्यादा खुद के काम पर भरोसा करना बेहतर रहेगा, कारोबार में लेन-देन सावधानी से करें। फाइनेंस - पैसों के मामले में कुछ धन की स्थिति में उतार-चढ़ाव दिख सकता है, पुराने कर्ज या उधारी की याद आज परेशान कर सकती है। लव लाइफ - कुछ मामलों में इच्छाएं बढ़ सकती हैं लेकिन उन्हें जाहिर करने का तरीका गलत हो सकता है। बातचीत में विनम्रता जरूरी है। हेल्थ - कमजोरी और थकावट महसूस हो सकती है इस समय कोई चोट लगने या मसल्स में खिंचाव के चलते दिक्कत हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए इस समय बाहरी चीजों में समय लगेगा जिसके चलते खुद के लिए समय न निकाल पाएं। चंद्रमा का गोचर आपको कुछ पुराने अनुभवों की याद दिला सकता है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य से मतभेद हो सकता है जवाब देने से पहले सोचें। इस समय खुद को संयमित रखना जरूरी होगा। करियर - ऑफिस में आपसे किसी खास काम की उम्मीद की जा सकती है। अधिकारी लोगों को आपसे काफी बातें लगी रहने वाली है, छोटे व्यापारियों को इस समय काफी मेहनत करनी है सभी पर पूरी तरह भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है। व्यापारियों के लिए समय थोड़ा धीमा चल सकता है। फाइनेंस - फाइनेंशियल डील सोच-समझकर करें पैसों को लेकर चिंता बनी रह सकती है, खासकर अगर हाल में कोई बड़ा खर्च हुआ है। आज उधारी देने या लेने से बचें। लव लाइफ - पार्टनर के व्यवहार में परिवर्तन महसूस हो सकता है, जिससे असुरक्षा की भावना जाग सकती है। खुलकर बातचीत करें आरोप-प्रत्यारोप से दूर रहें। हेल्थ - मानसिक तनाव और नींद की कमी महसूस हो सकती है शरीर को पर्याप्त आराम देना जरूरी है ज्यादा देर इंटरनेट पर न बिताएं आंखों में जलन हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए चंद्रमा का गोचर आज आपको व्यावहारिक सोच अपनाने की सलाह देता है। घर या कार्यस्थल में किसी की बात आपको चुभ सकती है, लेकिन उस पर प्रतिक्रिया देने से पहले समझदारी से काम लें। आज का दिन भावनाओं के बजाय तर्क से निर्णय लेने का है। करियर - ऑफिस में आपकी स्थिरता और अनुशासन की सराहना होगी, लेकिन किसी पुराने प्रोजेक्ट में देरी के कारण आपको स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए आज पुराने क्लाइंट्स से संपर्क करना फायदेमंद रहेगा। फाइनेंस - आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा कोई पुराना निवेश लाभ दे सकता है किसी नए खर्च की योजना बनाना टालें ज़रूरी चीज़ों पर ही पैसा खर्च करें। लव लाइफ - पार्टनर के साथ रिश्ते में गंभीरता बढ़ेगी कभी-कभी आप खुद ही अपनी भावनाएं ठीक से जाहिर नहीं कर पाते इस पर ध्यान दें। हेल्थ - घरेलू तनाव का असर आपके पाचन तंत्र या नींद पर पड़ सकता है। थोड़ी शारीरिक गतिविधि और शांत वातावरण आपके लिए फायदेमंद रहेगा। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए चंद्रमा का गोचर आज आपको थोड़ा भावुक बना सकता है दूसरों की परेशानियों को गहराई से महसूस करेंगे, लेकिन खुद को बहुत ज्यादा इन्वॉल्व न करें। पारिवारिक वातावरण में थोड़ी हलचल हो सकती है, खासकर बुजुर्गों की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है। करियर - बिजनेस में रचनात्मक सोच की सराहना हो सकती है, लेकिन कुछ लोग आपकी योजनाओं पर संदेह कर सकते हैं। टीम के साथ तालमेल बनाए रखें। व्यवसाय में आज कुछ नए अवसर उभर सकते हैं फैसले सोच समझकर लें। फाइनेंस - जल्दबाज़ी में कोई बड़ा खर्च न करें ऑनलाइन खरीदारी में सावधानी बरतें। किसी को उधार देने से पहले दो बार सोचें। लव लाइफ - आप अपने रिश्तों में ज्यादा जुड़ाव महसूस कर सकते हैं, लेकिन किसी छोटी बात पर गलतफहमी से बचें। अविवाहित लोगों को कोई पुरानी याद विचलित कर सकती है। हेल्थ - मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग सीमित रखें इस समय हो सके तो अपना समय कुछ रुचिकर चीजों में लगाना अच्छा होगा। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: आज का दिन भावनात्मक रूप से थोड़ा संवेदनशील रह सकता है। चंद्रमा का गोचर आपकी कल्पनाशक्ति और इच्छा को प्रभावित करेगा। घर के किसी सदस्य की बात दिल को लग सकती है, लेकिन प्रतिक्रिया देने से पहले सोच-विचार करें। निजी स्पेस और शांति बनाए रखना आज आपके लिए जरूरी है। करियर - ऑफिस में कुछ काम अधूरे रह सकते हैं, जिससे थोड़ी बेचैनी महसूस होगी लेकिन घबराएं नहीं टाइम मैनेज कर लेने से कंडीशन संभाली जा सकती हैं। जो लोग क्रिएटिव फील्ड में हैं उन्हें नए आइडिया मिल सकते हैं। बिजनेस में किसी पुराने ग्राहक से लाभ मिलने की संभावना है। फाइनेंस - कोई जरूरी घरेलू सामान या रिपेयर का खर्च सामने आ सकता है। बच्चों की मांग आपकी जेब खर्च को बढ़ाने वाली है। लव लाइफ - इस समय आपकी उम्मीदें सामने वाले को दबाव में ला सकती हैं बेहतर होगा कि बातों को सहज और सरल रखें। हेल्थ - थकान और नींद की कमी महसूस हो सकती है आंखों और पैरों में हल्की परेशानी हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन है डिटेल में सोचने और समझदारी से फैसले लेने का। आप आज हर चीज़ को बारीकी से देखेंगे चाहे वो रिश्ते हों, खर्चे हों या काम से जुड़ी प्लानिंग। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से बड़ा फर्क पड़ेगा। करियर - काम को लेकर आज के दिन कुछ छुट्टी करने का मन बन सकता है, ऑफिस में आप उन टास्क पर फोकस करेंगे जो पीछे छूट रहे थे। टीम को भी आज आपकी गाइडेंस की जरूरत पड़ेगी। किसी कागज़ी काम में सावधानी रखनी होगी डॉक्युमेंट्स ठीक से चेक करें। फाइनेंस - पैसे को लेकर आज आप सोच-समझकर चलेंगे, पुराना खर्च आपको याद आ सकता है कोई प्लानिंग करनी अभी से ही लाभ देने वाली है। लव लाइफ - रिलेशनशिप में हैं तो आज कोई छोटी-सी बात आपको अंदर से टच कर सकती है। आप दिल की बात शेयर करना चाहेंगे और करें भी, क्योंकि सामने वाला सुनने के मूड में रहेगा। हेल्थ - माइग्रेन जैसी हल्की परेशानी आ सकती है डाइट में थोड़ा हल्कापन लाएं। हरी सब्जियां और पर्याप्त पानी से दिन आराम से निकलेगा। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल