आज का राशिफल मेष: मेष राशि वालों के लिए आज शुक्रवार के दिन चंद्रमा का गोचर चौथे भाव में होगा जिसके चलते घर में कुछ बदलाव हो सकता है जैसे फर्नीचर शिफ्ट करना या कोई तकनीकी चीज़ लगवाना। आप अपने भाई-बहनों को किसी नए आइडिया से जोड़ सकते हैं। करियर - आज के दिन काम में नए आइडिया या इनोवेशन को लेकर आपका रुझान अच्छा होगा। दूरदृष्टि का लाभ ऑफिस में आपको बाकी सबसे अलग बनाने में मदद कर सकता है। किसी क्रिएटिव फील्ड में म्यूज़िक या डिजाइन में धमाकेदार साबित होने वाले हैं। फाइनेंस - क्रिप्टो या विदेशी निवेश पर विचार कर सकते हैं आज के दिन एक्सपर्ट की सलाह के बिना नही जाएं लाभ जरूर होगा। लव लाइफ - आप अपने रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर हैं लेकिन कभी-कभी थोड़ी मस्ती भी ज़रूरी होती है। पार्टनर को सरप्राइज दें या उनके लिए कुछ लिखें। हेल्थ - जांघों, लिवर और थाई मसल्स में खिंचाव हो सकता है। स्ट्रेचिंग और लंबी वॉक आपके लिए फायदेमंद रहेगा। खान-पान में अनुशासन रखें। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: आज शुक्रवार का दिन रहेगा आपके लिए तेजी से भरा रह सकता है। आज भावनाओं की लहरें ऊंची रहेने वाली हैं, किसी की बात दिल को छू सकती है। परिवार में आपको सहयोगी का रोल निभाना होगा। भाई-बहनों के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा होंगी। यात्रा में ध्यान रखें भीड़ से दूर रहें शांति तलाशें। करियर - काम को लेकर भागमभाग रहने वाली है, ऑफिस में आपकी राय से लोग प्रभावित होंगे। यदि आप कला, शिक्षा, अध्यात्म या हेल्थ से जुड़े हैं तो दिन खास रहेगा। बिजनेस में क्लाइंट की भावनाओं को समझ कर काम करना आपको लाभ देगा। फाइनेंस - आज के दिन ऑनलाइन इनकम या डिजिटल ट्रांजैक्शन में लाभ होगा। कोई अप्रत्याशित गिफ्ट या बोनस मिल सकता है। लव लाइफ - रिश्ते आज फ्रेंडली और लाइट रहेंगे। यदि कोई सीरियस बात करनी है, तो शाम के समय करें। सिंगल कुंभ जातकों के लिए दोस्ती प्यार में बदल सकती है। हेल्थ - नर्वस सिस्टम, ब्लड सर्कुलेशन और अनिद्रा से जुड़े मसलों पर ध्यान दें थोड़ी सी हेल्दी टी और हेल्दी फूड से राहत मिलेगी। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन : मिथुन राशि वाले आज कर्क राशि के चंद्रमा के कारण रिश्तों में गहराई देख पाएंगे। एक दूसरे को कुछ स्पेस देना भी ज़रूरी होगा। अपने पार्टनर के मूड को समझें उनकी बात बिना टोके सुनें। सिंगल मीन जातकों को कोई इमोशनल कनेक्शन महसूस हो सकता है लेकिन जल्दबाजी न करें। करियर - काम को लेकर आज के दिन आपका क्रिएटिव माइंड चमकने वाला है। फाइनेंस - पैसों का फ्लो धीमा रहेगा पर फिर भी बेहतर होगा। कोई पुराना जुर्माना आज पूरा होगा। बकाया या पेमेंट मिल सकता है। फाइनेंस - आज आर्थिक दृष्टिकोण से दिन स्थिर है। आप खर्चों को बहुत सोच-समझकर करेंगे। यदि कोई प्रॉपर्टी या इंश्योरेंस से जुड़ा निर्णय पेंडिंग है, तो आज विचार करें। लव लाइफ - अकेले हैं तो आज के दिन किसी के करीब महसूस कर सकते हैं। ऑफिस या किसी प्रोफेशनल सेटिंग में आकर्षण महसूस कर सकते हैं। हेल्थ - जोड़ों में दर्द या हार्ड वर्क का असर शरीर पर दिख सकता है कैल्शियम और आयरन सप्लीमेंट्स लें। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: आज के दिन चंद्रमा का गोचर आप की ही राशि पर होने वाला है तो ऎसे में कोई अच्छी न्यूज मिल सकती है। किसी रिश्तेदार की शादी तय होना या नया मेहमान आने की खबर से आज आप रुबरु हो सकते हैं। माता-पिता से थोड़ी भावनात्मक बातचीत होगी जो दिल को छू जाएगी। करियर - काम के मामले में आज के दिन आप जोश में होंगे लेकिन एक साथ कई बातों के चलते स्थिति सामान्य रहने वाली है। जो लोग भोजन या पानी का कारोबार कर रहे हैं तो वह अच्छे प्रभाव और मुनाफे का अवसर दे सकता है। फाइनेंस - कहीं से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, निवेश के लिए दिन ठीक है, लेकिन रिस्क वाले मामलों से दूरी रखें। लव लाइफ - कपल्स के लिए दिन थोड़ा रोमांटिक है शाम को साथ समय बिताएं या डिनर प्लान करें। मैरिड लोगों को अपने पार्टनर की हेल्थ या मूड पर ध्यान देना चाहिए। हेल्थ - थकान और आंखों की जलन हो सकती है स्क्रीन टाइम कम करें। बाहर का खाना थोड़ा कंट्रोल में रखें। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: आज ए दिन सिंह राशि वालों को घर का माहौल मिक्स सा देखने को मिलेगा। हल्की नोकझोंक के बाद सब कुछ हंसी में बदल जाएगा। बच्चों को आज आपकी गाइडेंस की जरूरत है, पढ़ाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है। छोटे ट्रिप या मूवी आउटिंग की योजना बन सकती है। करियर - जॉब में बॉस की तरफ से काम का दबाव तो होगा लेकिन फिर भी कुछ मामलों में तारीफ मिलने की संभावना है। टीमवर्क अच्छा रहा तो बातें बेहतर होंगी अन्यथा समस्या हो सकती है। बिजनेस में आज बड़े निर्णय लेने से बचें दिन निरीक्षण का है, एक्शन का नहीं। फाइनेंस - सेविंग्स की तरफ ध्यान जाएगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोग सतर्क रहें। कोई पुराना उधार वापिस आ सकता है जिससे मूड बेहतर हो जाएगा। लव लाइफ - पार्टनर के साथ कुछ खास बातों पर अनबन हो सकती है लेकिन ये आपकी समझदारी से जल्दी सुलझ जाएगी। डेटिंग ऐप्स पर कुछ इंटरेस्टिंग ऑप्शन मिल सकते हैं। हेल्थ - नींद पूरी नहीं हो रही तो डेली रूटीन पर ध्यान दें इस दौरान मसल्स पेन की शिकायत हो सकती है। आज वॉक या लाइट एक्सरसाइज जरूरी है। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वाले आज के दिन घर में बड़ों के साथ कहीं जरूरी कामों के लिए बाहर अधिक रहने वाले हैं। इस समय पर आपको अपने सोशल कामों को करने के लिए समय न मिल पाए। लॉन्ग ड्राइव या छोटी आउटिंग के लिए दिन बेस्ट है। सोशल मीडिया पर कुछ धमाकेदार पोस्ट करने का भी मूड रहेगा। करियर - आज ऑफिस में आपका प्रदर्शन लोगों का ध्यान खींचेगा नए आइडियाज़ सराहे जाएंगे। बिज़नेस में पुराने क्लाइंट्स फिर से एक्टिव हो सकते हैं। अगर संभव हो सके तो आज के दिन कारोबार में पुराने माल को उपयोग में लाएं जिससे उससे भी लाभ मिल पाए। फाइनेंस - खर्च थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन एक गुप्त स्त्रोत से पैसे आने की संभावना है। शेयर मार्किट में मौका होगा इसलिए पहले सलाह जरूर लें। लव लाइफ - पार्टनर के साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी रोमांटिक शाम की उम्मीद की जा सकती है। सिंगल्स को क्रश से बात करने का मौका मिल सकता है। हेल्थ - थोड़ी थकावट का दिन है लेकिन साथ ही इस समय कंधों का दर्द भी बढ़ सकता है। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: आज के दिन आपको खुशी का माहौल मिल सकता है, कोई छोटी सेलिब्रेशन हो सकती है जो बच्चों से जुड़ी कोई पॉजिटिव खबर के कारण हो सकती है। दोस्तों से साथ बैठना मन को हल्का करेगा। यात्रा की योजना बन सकती है, खासकर किसी धार्मिक स्थल की। करियर - प्रोफेशनल लाइफ में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें आप बखूबी निभाएंगे। बिजनेस वालों को नई पार्टनरशिप के ऑफर मिल सकते हैं। काम को लेकर यात्रा की प्लानिंग हो सकती है जो शाम तक पूरी हो सकती है। फाइनेंस - सेविंग पर ध्यान दें आज के दिन काम के मामले में भी आप कुछ पैसे लगाने के मूड में होंगे दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है। अनचाहे खर्चे सिर उठा सकते हैं ध्यान से काम लें। लव लाइफ - किसी खास इंसान से फ्लर्टी मैसेज या बात होने की संभावना है दिल थोड़ा धड़क सकता है। हेल्थ - दिन की शुरुआत हल्की एक्सरसाइज या वॉक से करें। भरपूर पानी और हेल्दी डाइट पर ध्यान दें। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले आज घर के माहौल का कुछ अच्छा अनुभव देख सकते हैं यह आपको सुकून देगा।किसी बड़े बुजुर्ग से दिल खोलकर बात हो सकती है, जो भावनात्मक रूप से राहत पहुंचाएगी। छोटे भाई-बहनों के साथ मजेदार गपशप या प्लानिंग हो सकती है। करियर - वर्कप्लेस में मेहनत रंग लाएगी, बॉस आपके काम से खुश रहेंगे। अगर आप इंटरव्यू या प्रमोशन के इंतजार में हैं, तो अच्छा संकेत मिल सकता है। व्यापारी वर्ग को किसी पुराने क्लाइंट से डील फाइनल होने की संभावना है। फाइनेंस - फाइनेंशियल स्थिति स्थिर रहेगी, लेकिन ज़रूरी चीज़ों पर खर्चा बढ़ सकता है। सेविंग को लेकर सोच-विचार के बाद ही फैसला लें और किसी को उधार देने से बचें। लव लाइफ - पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, साथ में कोई प्लान बना सकते हैं। हेल्थ - शरीर में थोड़ी सुस्ती या भारीपन महसूस हो सकता है। आज के दिन हो सके तो अपने खान पान के मामले में लापरवाही से बचना ही सही होगा। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज के समय में स्थिति मिले जुले असर वाली हो सकती है। बच्चों को आज थोड़ी भावनात्मक मदद की ज़रूरत हो सकती है। स्कूल या कॉलेज की टेंशन उन्हें बेचैन कर सकती है, ऐसे में आपकी समझदारी और थोड़ा साथ बहुत काम आएगा। करियर - आज के दिन अष्टम भाव में चंद्रमा की स्थिति के चलते कामकाज में कुछ अटकाव या देरी का अनुभव हो सकता है। इस दौरान जितना हो सके संभल कर काम करें और कोई भी लापरवाही से बचें। गड़बड़ी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। फाइनेंस - बच्चों की पढ़ाई को लेकर उसमें लगने वाले खर्च को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। इस समय अचानक से कहीं पैसा नुकसान में जा सकता है। लव लाइफ - एक दूसरे पर भरोसे की कमी के कारण रिश्ता तनाव में हो सकता इस दौरान जितना हो सके क्रोध से बचें एक दूसरे के लिए समर्पण का भाव बनाए रखें। हेल्थ - सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी दूषित पानी से समस्या होने की संभावना है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज घर का माहौल थोड़ा व्यस्त रहेगा। बच्चों के बीच हंसी-ठिठोली बनी रहेगी। परिवार में किसी को आपकी मदद की ज़रूरत हो सकती है बच्चों को पढ़ाई या प्रोजेक्ट में। दोस्तों के साथ बातचीत से मूड हल्का होगा, शाम को कहीं बाहर निकलने का प्लान बन सकता है। करियर - ऑफिस में नए आइडियाज़ और क्रिएटिविटी का असर दिखेगा। सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। बिजनेस में आज कुछ नई संभावनाएं सामने आएंगी, सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं। फाइनेंस - पैसों के मामलों में सतर्क रहें। अनावश्यक खर्चों से बचें। निवेश के लिए आज का दिन मध्यम है, जल्दबाजी न करें। लव लाइफ - लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनेगा। सिंगल मिथुन वालों को कोई नया परिचय मिल सकता है जो दिल को छू जाएगा। हेल्थ - तनाव कम करने के लिए मेडिटेशन करें। नींद पूरी लें क्योंकि ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए छठे भाव में चंद्रमा का गोचर कुछ कमजोर स्थिति को दिखाता है। बच्चों को आज गाइडेंस की ज़रूरत पड़ सकती है उन्हें पढ़ाई या करियर से जुड़ी बातें परेशान कर सकती हैं। पेरेंट्स उन्हें अपना समय दें जिससे बड़ा फर्क पड़ेगा। करियर - कामकाज में थोड़ी चुनौतियां आएंगी लेकिन आपकी समझदारी से सब ठीक होगा। नए प्रोजेक्ट में कंपटीशन काफी तेज रह सकता है। इस समय आप मार्केटिंग के लिए भागदौड़ करके ही बेहतर स्थिति देख पाएंगे। फाइनेंस - पैसों को लेकर आज का दिन कुछ समस्या दे सकता कहीं अचानक से पैसा लगाने की जरुरत पड़ सकती है। लव लाइफ - रिश्तों को जितना समय देंगे उतना निखरेंगे, आप का बेचैन होना स्थिति को बिगाड़ सकता है मन को शांत रखें प्रेम आप के लिए ही है। हेल्थ - पेट या पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है, खाने-पीने का ध्यान रखें। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: परिवार के साथ समय बिताना आपके मन को संतुलन देगा। किसी पुराने गेम या किस्से पर खूब हंसी भी लगेगी।दोस्तों से जुड़ाव फिर से मजबूत होता दिख रहा है। साथ में किसी कॉफ़ी प्लेस या आउटडोर प्लान करियर - काम में उत्साह बना रहेगा इस समय बिजनेस में कुछ ज्यादा काम बढ़ सकता है, कुछ नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं। नौकरी में समय से पहुंचे क्योंकि कुछ देरी का असर देखने को मिल सकता है। इस समय अपने साथ काम कर रहे लोगों के साथ आपकी स्थिति सामान्य रहने वाली है। फाइनेंस - पैसे का प्रवाह अच्छा रहेगा और इस समय अपने शौक पूरा करने के लेकिन खर्चों पर नजर रखें। निवेश के लिए दिन ठीक है। लव लाइफ पार्टनर के साथ मस्ती का मौका मिलने वाला है। रिश्तों में मिठास आएगी सिंगल्स के लिए आकर्षक मुलाकात हो सकती है। हेल्थ - ऊर्जा बनी रहेगी पर ज्यादा थकान से बचें हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से आज के दिन आप जोश से भरे रहने वाले हैं। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल