मेष आज का राशिफल : मेष राशि वालों के लिए आज गुरुवार के दिन की स्थिति रहेगी मिले जुले प्रभाव वाली। घर में कुछ कामों के चलते थोड़ी असहमति संभव है छोटे भाई या बहन से किसी बत को लेकर नोक झोंक बनी रहे लेकिन शाम होते होते चीजें ठीक होने लगेंगी। आप के लचीलेपन से हालात जल्द सुलझ सकते हैं। करियर - काम में आज मीटिंग्स और कम्युनिकेशन का दिन रहने वाला है, आपकी बातों का असर पड़ेगा। किसी को ओवरकम्युनिकेट न करें और स्थिति को शांति से निपटाएं। व्यवसाय में कोई क्लाइंट बार-बार टाल रहा है तो उससे दूरी बनाए रखना समझदारी होगी। फाइनेंस - छोटे लाभ मिलेंगे लेकिन कोई बड़ा पेमेंट अटक सकता है। इस समय पैसों के मामले में किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें। लव लाइफ - पार्टनर को आपकी बातों से खुशी मिलेगी बशर्ते आप दिल से बोलें दिमाग से नहीं। अचानक से किसी के लिए कोई सोचने जैसा प्रस्ताव आ सकता है। हेल्थ - मानसिक बेचैनी या अनिद्रा की संभावना है इस समय मन के स्तर पर काफी अस्त व्यस्त होना ही परेशानी दे सकता है। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल वृषभ आज का राशिफल : वृषभ राशि वाले आज गुरुवार के दिन अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो ट्रैफिक या देरी की संभावना है इसलिए घर पर से समय से निकलिए। घर में कुछ लोगों के काम को करने के लिए आप की भागमभाग बनी रहने वाली है। करियर - वर्क प्लेस में लीडरशिप रोल मिलेगा या आपको किसी टीम की कमान सौंपी जा सकती है। आप सामने से लीड करेंगे और आपकी काबिलियत चमकेगी। कारोबार में फैमली बिजनेस में लगे लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। फाइनेंस - आज कोई पुराना उधार या टैक्स से जुड़ा मामला निपट सकता है। घर में कोई रिनोवेशन के काम में शामिल हो सकते हैं। लव लाइफ - किसी पुराने प्रेम संबंध की याद आ सकती है, सोशल मीडिया से कोई परिचित दिल के करीब आ सकता है। हेल्थ - आज के दिन आप कहीं से प्रभावित होकर हेल्दी चीजों के लिए जोश में होंगे। शांत वातावरण में समय बिताना फायदेमंद होगा। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल मिथुन आज का राशिफल : मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा कुछ बेहतरीन। अपने आस-पास की स्थिति से आप अस्त व्यस्त सा फील करने वाले हैं। शाम के समय अचानक से किसी काम के लिए घर से निकलना पड़ सकता है। करियर - आज के दिन काम के मामले में मिले जुले असर रहेंगे कुछ काम की अधिकता होगी। व्यापार में नई डील या पार्टनरशिप की बात पक्की हो सकती है। जो लोग नए कम की तलाश में उन्हें अपने सभी कागजातों को संभाल कर रखने की जरूरत होगी। फाइनेंस - इनकम अच्छी रहेगी लेकिन खर्च भी उतना ही हो सकता है।दिखावे की वस्तुओं पर खर्च करने से पहले सोचें जरूरत और शौक में फर्क समझें। लव लाइफ - पार्टनर को आपकी तारीफ की ज़रूरत है अगर आप बिजी हैं तो भी उनका हाल-चाल ज़रूर पूछें। कोई अट्रैक्शन महसूस हो सकता है लेकिन जल्दबाजी में दिल न दें। हेल्थ - शरीर स्वस्थ दिखेगा लेकिन अंदर से तनाव हो सकता है। आराम, संगीत और रुझान की चीजों में लगे रहना बेहतर होगा। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल कर्क आज का राशिफल : आज के दिन घर में साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर आपकी टोकाटाकी परिवार को परेशान कर सकती है थोड़ा नरमी बरतें। घर में किसी का सहयोग मिलने से कोई ज़रूरी काम पूरा कर सकते हैं। इस समय बहस या किसी की बात को दिल पर लगाने से बचें। करियर - काम को लेकर आज डिटेलिंग और प्लानिंग से फायदा मिलेगा। जो काम लोग छोड़ देते हैं, वहां आपकी पकड़ मजबूत होगी। ऑफिस में कोई प्रेजेंटेशन या रिपोर्ट आपकी छवि निखारेगी। फाइनेंस - बजट बनाकर चलें तो पैसे की स्थिति मजबूत रह सकती है। सेविंग के लिए दिन मध्यम है शेयर मार्केट में जोखिम न लें। लव लाइफ - आपका पार्टनर आपकी कुछ प्रशंसा कर सकता है लेकिन फिर भी रोमांस थोड़ा कम, पर भरोसे और स्थिरता अधिक रहेगी। हेल्थ - आज के दिन स्किन और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं से परेशानी हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल सिंह आज का राशिफल : सिंह राशि वाले आज घर की देखरेख में ज्यादा ध्यान दे सकते हैं, इस समय दूसरे लोगों से ज्यादा हेल्प न मिल पाए फिर भी कुल मिलाकर आप का फोकस दूसरों से अलग ही रहने वाला है। कोई दोस्त घर पर आ सकता है जिससे कुछ मन की बात शेयर करेंगे। करियर - ऑफिस में आज आपकी डिप्लोमेसी और टीमवर्क को लेकर कुछ बातें हो सकती हैं। किसी मुश्किल स्थिति को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। बिजनेस में कस्टमर रिलेशन सुधारने पर फोकस करें जिससे नए संपर्क बन सकते हैं। फाइनेंस - पैसों की स्थिति स्थिर है लेकिन कोई बड़ा खर्च गिफ्ट, फर्नीचर या कपड़ों पर हो सकता है थोड़ा संतुलन बनाए रखें। लव लाइफ - पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है जीवनसाथी के साथ। हेल्थ - ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी परेशानी आ सकती है इसलिए पानी ज्यादा पिएं और शरीर में सूजन महसूस हो तो डॉक्टर से मिलें। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल तुला आज का राशिफल: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन गजकेसरी योग को देगा। परिवार के लिए कुछ अलग करने की सोचेंगे हो सकता है यात्रा या ट्रिप प्लान करने का मौका मिलेगा। दोस्तों से सकारात्मक बातचीत होगी, किसी विषय पर गाइडेंस देंगे। घर का माहौल थोड़ा धार्मिक या आध्यात्मिक भी हो सकता है। करियर - बिजनेस में आपको बड़ी पिक्चर देखने की ज़रूरत है छोटे मुनाफे से ऊपर उठकर प्लानिंग करें। व्यापार में डाटा एनालिसिस और कागज़ी काम पर ध्यान दें। आज के दिन मिटींग्स का दौर शाम तक चल सकता है। फाइनेंस - खर्च अधिक होगा इसलिए शॉपिंग पर नियंत्रण ज़रूरी है नहीं तो बजट बिगड़ सकता है। हेल्थ अपने पार्टनर की सेहत के मामले में ध्यान देने की जरूरत होगी। हार्ट, ब्लड प्रेशर या कमर दर्द से बचाव ज़रूरी है। लव लाइफ - किसी समझदार व्यक्ति से जुड़ाव महसूस होगा ऐसे में जो पार्टनर होगा वो आप से दूर भी हो सकता है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल : आज के दिन चंद्रमा का गोचर आपको कुछ पचड़ों में उलझा सकता है, इस समय जितना हो सके शांत रहे और गुस्से पर कंट्रोल रखें। अगर हो सके तो आज के दिन बाहर के कामों को टालना बेहतर होगा। माता-पिता की सलाह काम आ सकती है। करियर - काम को लेकर इस दौरान दूसरों पर बहुत अधिक प्रेशर न देना बेहतर होगा। कारोबार में आज सहकर्मियों के सतह बेकार की बातों से बचें जिससे कोई आपको परेशान न कर पाए। काम में आज कोई छुपा मौका सामने आ सकता है इसलिए ध्यान दें और रिसर्च करें। फाइनेंस - फाइनेंशियल सिक्योरिटी आपकी प्राथमिकता होगी और आप किसी लॉन्ग टर्म प्लानिंग में पैसा लगाने का मन बना सकते हैं। लव लाइफ - वृश्चिक जातकों को किसी रहस्यमयी या इंटेंस व्यक्ति की ओर आकर्षण होगा। हेल्थ - आज के दिन ज्यादा सोचने से नींद पर असर हो सकता है इसलिए हर्बल टी और डिजिटल डिटॉक्स ट्राय करें। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल धनु आज का राशिफल : आपके व्यवहार में आज जिम्मेदारी और ठहराव साफ दिखेगा। घर में कोई पुराना मामला आपके हस्तक्षेप से सुलझ सकता है। परंतु रिश्तों में भावनाओं की गर्मी लानी पड़ेगी वरना आप सीरियस तो लगेंगे लेकिन इस समय कमजोर भी हो सकते हैं। काम के लिए दोपहर बाद कहीं जाने के लिए छोटी सी ट्रिप करनी पड़ सकती है। करियर - काम को लेकर आपका फोकस आज टारगेट पर रहना चाहिए, जिससे ऑफिस में सीनियर्स आपके कार्य से प्रभावित होंगे। अगर आप इनकम य अका में कोई प्रमोशन की उम्मीद में हैं तो संकेत मिल सकते हैं। फाइनेंस - पैसों को लेकर आज सोच थोड़ी उदार रहेगी खर्च भी करेंगे, दान भी, लेकिन उसका लॉन्ग टर्म फायदा मिलेगा। लव लाइफ - आज किसी पुराने परिचित से रोमांटिक कन्वर्सेशन शुरू हो सकता है। जीवन साथी के साथ अचानक से कहीं बाहर जाने की योजना बन सकती है। हेल्थ - मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करें। लाइट म्यूज़िक या मैडिटेशन से राहत मिलेगी। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल मकर आज का राशिफल : आज के दिन मकर राशि वालों को कुछ अच्छे विकल्प भी मिल सकते हैं। घर में आप के काम न हो पाएं लेकिन बाहर के कामों के लिए आप एक्टिव मोड में होंगे। किसी सोशली एक्टिविटी के लिए आप ज्यादा शामिल न होना चाहें। करियर - ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिलेगी जिसमें आपको लीड करना पड़ेगा। इंटरनेशनल डील्स, रिसर्च या एजुकेशन से जुड़े लोगों के लिए दिन खास है। काम के सिलसिले में ट्रैवल करने का मन बनेगा लेकिन अंतिम समय में प्लान बदल सकता है। फाइनेंस - पैसों को लेकर आज सोच थोड़ी उदार रहेगी खर्च भी करेंगे, दान भी, लेकिन उसका लॉन्ग टर्म फायदा मिलेगा। लव लाइफ - आप और आपके पार्टनर किसी फैमली मुद्दे पर चर्चा करेंगे जिससे दोनों के मध्य रिश्ता मजबूत हो सकता है। हेल्थ - पानी अधिक पीएं और डिटॉक्स करें। इस समय मौसम का बदलाव आपको कुछ असहज कर सकता है या बेचैनी बढ़ सकती है। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल कन्या आज का राशिफल: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन गजकेसरी योग को देगा। परिवार के लिए कुछ अलग करने की सोचेंगे हो सकता है यात्रा या ट्रिप प्लान करने का मौका मिलेगा। दोस्तों से सकारात्मक बातचीत होगी, किसी विषय पर गाइडेंस देंगे। घर का माहौल थोड़ा धार्मिक या आध्यात्मिक भी हो सकता है। करियर - बिजनेस में आपको बड़ी पिक्चर देखने की ज़रूरत है छोटे मुनाफे से ऊपर उठकर प्लानिंग करें। व्यापार में डाटा एनालिसिस और कागज़ी काम पर ध्यान दें। आज के दिन मिटींग्स का दौर शाम तक चल सकता है। फाइनेंस - बजट बनाकर चलें तो पैसे की स्थिति मजबूत रह सकती है। सेविंग के लिए दिन मध्यम है शेयर मार्केट में जोखिम न लें। लव लाइफ - आपका पार्टनर आपकी कुछ प्रशंसा कर सकता है लेकिन फिर भी रोमांस थोड़ा कम, पर भरोसे और स्थिरता अधिक रहेगी। हेल्थ - आज के दिन स्किन और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं से परेशानी हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल कुंभ आज का राशिफल: कुंभ राशि वाले आज के दिन घर में कुछ नया करने का मन होगा जैसे दीवार पेंट करवाना या फर्नीचर शिफ्ट करना। आज घर में हल्का-फुल्का तनाव रह सकता है, लेकिन आपकी स्मार्ट बातें माहौल को हंसी-ठिठोली में बदल देंगी। अगर बच्चे पढ़ाई में थोड़ी ढील दिखा रहे हैं तो थोड़ा समझाएं। करियर - आज के दिन काम के मामले में आप काफी अच्छे से अपने वर्क पर डटे होंगे। नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है लेकिन अभी आप इस को लेकर कितने तैयार हैं इस पर भी अच्छे से सोच विचार के बाद ही आगे बढ़ना शुरू करें, काम में चमकने का टाइम है बॉस तो मौके का लाभ उठाएं। फाइनेंस - थोड़ा खर्च बढ़ सकता है, लेकिन आमदनी के भी रास्ते खुल रहे हैं। बच्चों के लिए खरीदारी का दिन बना हुआ है। लव लाइफ - रोमांटिक मैसेज या अचानक गिफ्ट रिश्ते में गर्माहट ला सकता है। हेल्थ - सेहत का पक्ष मिलाजुला है लेकिन फिर भी राहत को तो दे ही सकता है। इस समय बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल मीन आज का राशिफल: आज घर का माहौल थोड़ा मिक्स रहेगा। सुबह हल्की-फुल्की कहा-सुनी हो सकती है, लेकिन आपकी कूल माइंड और फनी जवाब सबको हंसा देंगे। माता-पिता को आपसे उम्मीदें हैं, थोड़ा समय उन्हें दें। करियर - वर्कप्लेस में आज आपकी एनर्जी और आइडियाज से लोग इंप्रेस होंगे। कोई नया असाइनमेंट या क्लाइंट डील हाथ लग सकती है। बिजनेस वालों को किसी पुराने क्लाइंट से फायदा मिल सकता है। फाइनेंस - खर्चे कुछ अचानक आ सकते हैं गाड़ी में रिपेयर या किसी फंग्शन में जाने के लिए कोई गिफ्ट इत्यादि की खरीदारी हो सकती है। लव मैरिज - आज किसी पुराने जानने वाले से कनेक्शन बनने की संभावना है और ये कनेक्शन अब दिल तक जा सकता है। हेल्थ - स्वास्थ्य के मामले में स्थिति सामान्य रहने वाली है, मौसम के बदलाव के चलते कुछ दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन आप इसे संभाल सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल