मेष आज का राशिफल: मेष राशि वालों के लिए रविवार का दिन रह सकता है कुछ मस्ती से भरा। घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे, और आपकी मौजूदगी घर में एक सकारात्मक ऊर्जा बनाएगी। करियर - कामकाज में आज तेजी का समय होगा, अपनी ओर से अधिक मेहनत करने वाले है। आप जिस भी क्षेत्र में हैं, अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे आपकी कार्यक्षमता में सुधार होगा। फाइनेंस - आर्थिक दृष्टि से दिन मिलाजुला रहेगा। खुद के लिए कुछ चीजों की खरीदारी करने के मूड में होंगे। लव लाइफ - आपके प्रेम जीवन में अच्छा बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दांपत्य जीवन में साथी के साथ बिताए गए अच्छे समय से आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य है लेकिन फिर भी आपको पेट से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है गैस, अपच या एसिडिटी से बचें। विस्तार से पढ़ें - आज का मेष राशिफल वृष आज का राशिफल: आज रविवार के दिन वृषभ राशि वालों के लिए घर में पकड़ मजबूत होने वाली है, लेकिन थोड़ी नरमी बरतें। पिताजी के सुझाव और मम्मी के इमोशन को इग्नोर ना करें। भाई-बहनों से थोड़ी बहस हो सकती है, पर आपका प्यार भारी पड़ेगा। करियर - नया प्रोजेक्ट या प्रमोशन मिल सकता है। जोश में होश खोने से बचें। बिज़नेस में नया पार्टनर आए, तो पहले चाय पर बैठकर उसकी नीयत परख लें। फाइनेंस - धन आएगा, लेकिन खर्च भी बराबर होगा। निवेश सोच-समझ कर करें, वरना बचत का लड्डू हाथ से निकल सकता है। लव लाइफ -दिल धड़क रहा है किसी खास के लिए आगे बढ़िए, पर इगो को साइड में रखें। पुराने गिले शिकवे मिटाकर आगे बढ़ना चाहिए। हेल्थ - सिरदर्द और नींद की कमी हो सकती है। योग-प्राणायाम से दोस्ती करें, वरना बॉडी बोलेगी थक गया बॉस। विस्तार से पढ़ें - आज का वृषभ राशिफल मिथुन आज का राशिफल : मिथुन राशि वालों के लिए रविवार का दिन फन डे न हो पाए लेकिन खराब भी नहीं होगा। रिश्तों में मिठास बनी रहेगी, बशर्ते आप अपनी ज़िद थोड़ा कम करें। इस समय रसोई में कुछ खास पकने वाला हैं, बच्चों से खास खुशी मिलेगी। करियर - ऑफिस में तारीफों की बरसात हो सकती है, लेकिन जलने वालों से बचें। बिजनेस वालों को नया क्लाइंट हाथ लग सकता है, इस समय कुछ नई डील पर काम शुरु होने का संकेत मिल सकता है। अपने लीगल पेपर्स देख कर काम करें। फाइनेंस - धन का आगमन तो होगा, पर अचानक खर्च भी परेशान कर सकता है। रियल एस्टेट में निवेश शुभ है। लव लाइफ - प्यार थोड़ा स्लो मोशन में चलेगा लेकिन स्टेबल रहेगा। हेल्थ - थकान और आलस हावी हो सकता है। सुबह की सैर और हेल्दी डाइट से फिट रहेंगे। विस्तार से पढ़ें - आज का मिथुन राशिफल कर्क आज का राशिफल : घर में आपकी धाक रहेगी, पर साथ ही इमोशनल इंटेलिजेंस की भी ज़रूरत पड़ेगी। परिजनों से बातचीत में थोड़ी नम्रता दिखानी होगी। किसी बुजुर्ग की तबीयत चिंता में डाल सकती है, पर आपका सहयोग उन्हें राहत देगा। करियर - ऑफिस में आप आपका काम सबकी नज़र में रह सकता है। प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है। बॉस आपकी तारीफ करेंगे लेकिन पीठ पीछे जलने वालों से सावधान रहना होगा। फाइनेंस - आमदनी में सुधार के संकेत हैं लेकिन खर्च भी उसी रफ्तार से बढ़ सकते हैं। आप जितना कमाएंगे उससे ज़्यादा शॉपिंग और ट्रैवल पर खर्च हो सकता है। लव लाइफ - प्यार का मौसम खिला हुआ है लेकिन थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा। हेल्थ - आपकी एनर्जी हाई रहेगी पर ओवरवर्क और नींद की कमी से बॉडी सिग्नल देना शुरू कर सकती है। विस्तार से पढ़ें - आज का कर्क राशिफल सिंह आज का राशिफल : सिंह राशि वालों के लिए आज घरेलू जीवन इस समय ठीक ठाक रहेगा। परिवार में आपकी बात सुनी जाएगी लेकिन अपनी ज़िद और गुस्से को कंट्रोल में रखना जरूरी होगा। किसी रिश्तेदार की शादी या बच्चे के जन्म की खुशखबरी आ सकती है। करियर - ऑफिस में आपकी मेहनत रंग लाएगी और सीनियर्स की नज़र में आपकी इमेज मजबूत होगी और आपकी सलाह को महत्व दिया जाएगा। बिजनेस के मामले में किसी बड़े क्लाइंट से डील फाइनल हो सकती है जो टर्निंग पॉइंट का काम कर सकती है। फाइनेंस - पैसे की बात करें तो समय आपके लिए काफी पॉजिटिव है। इनकम के नए स्रोत बनेंगे, लेकिन खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा। लव लाइफ - रिश्तों में स्थिरता आएगी और वैवाहिक जीवन में एक-दूसरे को और बेहतर समझने लगेंगे, साथ में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। हेल्थ - स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन कुछ आलस्य और वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - आज का सिंह राशिफल कन्या आज का राशिफल: कन्या राशि वालों के लिए आज संडे का दिन कुछ मिलाजुला सा होगा कुछ अच्छा तो कुछ पुरानी बातों की यादों से उदास भी हो सकता है। इस समय घर में आपकी बात को ध्यान न मिले लेकिन सुनी जरुर जाएगी। आपको अपने मूड स्विंग्स और बदलते विचारों को बैलेंस में रखना होगा। करियर - काम में आज के दिन कम्युनिकेशन स्किल काफी मदद कर सकती है। आपका सबसे बड़ा हथियार इस समय समझदारी से काम को करना और नई चीजों में शामिल होना होगा। मल्टीटास्किंग का फायदा मिलेगा। कारोबार में थोड़ा रिस्क रहेगा। फाइनेंस - इनकम बढ़ेगी, लेकिन खर्च भी उसी रफ्तार से बढ़ सकते हैं किसी को उधार देना पड़ सकता है। बिना प्लानिंग शॉपिंग या घूमने की आदत पर काबू रखें। लव लाइफ - लव लाइफ में थोड़ा रोलर कोस्टर रहेगा, कभी प्यार का इज़हार करने का मन होगा, कभी खुद से ही सवाल पूछेंगे क्या वाकई ये वही है। हेल्थ - थकान और बेचैनी हो सकती है, इस समय किसी चीज से कुछ संक्रमण की स्थिति हो सकती है ध्यान से काम करें। विस्तार से पढ़ें - आज का कन्या राशिफल तुला आज का राशिफल: तुला राशि वाले आज संडे के दिन अपने रिश्तों के लिए इमोशनल होते दिखाई दे सकते हैं। इस समय आपके इमोशन घरवालों के साथ कनेक्टिविटी में मजबूती तो लाएंगे साथ ही आप दोस्तों के साथ भी अच्छा रिश्ता बना पाएंगे। करियर - आज के दिन काम से कुछ रिलैक्स रह सकते हैं कोई दूसरा आपके लिए सहयोगी हो सकता है। ऑफिस में आपको शांत दिमाग और गंभीर निर्णयों से पहचान मिलेगी। बॉस आपसे सलाह मांग सकते हैं। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन अचानक से कोई पार्टी इत्यादि में आप शामिल होकर पैसे खर्च कर सकते हैं। लव लाइफ - इस समय दिल की बात दिल में मत रखिए अपने प्यार का इज़हार करिए। जो पहले रिजेक्ट कर चुके हैं, वो भी अब आपके प्रति आकर्षित हो सकते हैं। हेल्थ - स्ट्रेस से बचें वरना इम्यून सिस्टम डाउन हो सकता है। इस समय खुद को कुछ अच्छी चीजों से जोड़े जो आपके मन को रिलैक्स दे पाएं। विस्तार से पढ़ें - आज का तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक राशि वाले आज के दिन घर में अपनी चलाने में आगे रहना चाहेंगे लेकिन ध्यान रखें आपका कड़ा रुख किसी को परेशान भी कर सकता है। ध्यान रखें कि ज्यादा रोब झाड़ने से कुछ रिश्ते खटास में पड़ सकते हैं। माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। करियर - ऑफिस में आपकी बात इस समय चलने वाली है, कारोबार के लिए आज का दिन आप को व्यस्त रखने वाला है। प्रोजेक्ट्स, लीडरशिप रोल और प्रमोशन आपके दरवाज़े पर दस्तक दे रहे हैं। फाइनेंस - ब्रांडेड चीज़ों और स्टेटस दिखाने में पैसे खर्च होने के संकेत हैं। इस समय अपने आप को सेविंग के लिए भी तैयार रखें। लव लाइफ - प्यार में कुछ इस तरह बोल्ड रहेंगे, कि दूसरा ही आप से कुछ शरमा सकता है। हेल्थ - शक्ति और ऊर्जा बनी रहेगी, लेकिन हाइपर होने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। विस्तार से पढ़ें - आज का वृश्चिक राशिफल धनु आज का राशिफल: धनु राशि वाले आज के दिन कुछ अपनी मस्ती के मूड में होंगे। घर में बच्चों की तरफ से कुछ ज्यादा ही मस्ती होने वाली है ध्यान रखें कहीं कोई चोट इत्यादि न लगे। किसी से बात करके दिल खुश हो जाएगा। पारिवारिक पार्टी या ट्रैवल का योग बन सकता है करियर - बिजनेस करने वालों के लिए यह समय स्मार्ट रिस्क लेने का समय हो सकता है। किसी नए पार्टनर के साथ जॉइंट वेंचर हो सकता है, लेकिन कानूनी सलाह ज़रूर लें। टेक्नोलॉजी और डिजिटल माध्यमों से बड़ा फायदा हो सकता है। फाइनेंस - बेहतर होगा कि इस समय आप एक फाइनेंशियल प्लानर से मिलें और एक मजबूत सेविंग स्ट्रैटेजी बनाएं। लव लाइफ - एक-दूसरे के स्पेस और प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए वरना बेवजह झगड़े हो सकते हैं। हेल्थ - इस समय बैक पेन और नींद न आने जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। अपने आप कुछ बेहतर समय दिया करें दिल जहां लगे उन कामों को करें। विस्तार से पढ़ें - आज का धनु राशिफल मकर आज का राशिफल: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन घर के कामों के साथ किसी से मुलाकात का भी रहेगा। पुराने पारिवारिक रिश्तों से जुड़ने का समय होगा। कुछ बातें अब सुलझने की ओर बढ़ेंगी। आपके व्यवहार में अगर विनम्रता बनी रही तो पूरे परिवार का दिल जीत लेंगे। करियर - काम में विशेष रूप से बिजनेस करने वालों के लिए यह समय इनोवेशन का है जो नया सोचेगा वही टिकेगा। फैशन, फूड, रियल एस्टेट और ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े लोग खास मुनाफे में रहेंगे। फाइनेंस - प्रॉपर्टी या म्यूचुअल फंड में निवेश शुभ रहेगा, लेकिन बिना रिसर्च कोई फैसला न लें। लव लाइफ - सोशल मीडिया पर कोई स्पेशल मिल सकता है लेकिन कोई भी बात या जवाब सोच-समझ कर दें। हेल्थ - आज के दिन जंक फूड और कैफीन की आदतों को कम करें नहीं तो हेल्थ खुद ही बोल पड़ेगी अब बस करो। कुंभ आज का राशिफल: कुंभ राशि वालों के लिए दिन चाहे रविवार हो लेकिन काम से आराम कम ही मिल पाए। कुछ घरेलू फैसलों में आपका रोल अहम रहेगा, खासकर बच्चों की पढ़ाई या किसी रिश्तेदार की शादी से जुड़े निर्णयों में। भाई-बहनों के साथ रिलेशनशिप मजबूत होगी। करियर - जॉब वालों को नया रोल या नई जगह पर काम करने से जुड़ी कोई खबर मिल सकती है। बिजनेस में डिजिटल या सोशल मीडिया से बड़ा फायदा हो सकता है। मार्केटिंग, एजुकेशन या ट्रैवल से जुड़े क्षेत्र में मुनाफा होगा। फाइनेंस - लॉन्ग टर्म ऑप्शन में पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा। दोस्तों या रिश्तेदारों को उधार देने से पहले दो बार सोचें। लव लाइफ - पुराने प्यार से फिर से मिलने के योग बन सकते हैं, लेकिन क्या वो आग फिर से जलानी चाहिए, सोच लें। हेल्थ - आज के दिन ध्यान और हेल्दी डाइट को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने के लिए आप कुछ अलग करना चाहेंगे। विस्तार से पढ़ें - आज का कुंभ राशिफल मीन आज का राशिफल: आज मीन राशि वालों के लिए दिन पुराने कामों को पुरा करने वाला होगा, इस समय बच्चों के भविष्य को लेकर आप सोच विचार में रहेंगे। माता-पिता की सेवा का मौका मिलेगा और ये आपको अंदर से मजबूत करेगा। करियर - एक से ज्यादा प्रोजेक्ट में हाथ डालने के बारे में प्लानिंग तो रहेगी लेकिन टाइम मैनेजमेंट प्रबंधन ठीक रखना जरूरी है। बिजनेस करने वालों के लिए पार्टनरशिप में स्पष्टता ज़रूरी है, वरना भरोसे में दरार आ सकती है। फाइनेंस - इस समय लग्जरी चीजों में अधिक खर्च से बजट गड़बड़ा सकता है। बाहर शॉपिंग तो करने का मन होगा लेकिन जेब का भी ध्यान रखें। लव लाइफ - आज कोई आकर्षक व्यक्ति जिंदगी में दस्तक दे सकता है। पुराने प्यार को दोबारा सोचने की ज़रूरत नहीं आगे बढ़ना ही समझदारी होगी। हेल्थ - मीठा खाने की आदत से कंट्रोल करना ज़रूरी है वरना शुगर लेवल परेशान कर सकता है। विस्तार से पढ़ें - आज का मीन राशिफल