आज का राशिफल मेष: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। सुबह थोड़ी धीमी शुरुआत हो सकती है, लेकिन दोपहर बाद कामकाज में गति आएगी। बच्चों या परिवार के साथ व्यस्तता बनी रहेगी। किसी घरेलू मुद्दे को लेकर थोड़ी उलझन संभव है, लेकिन दिन का अंत सामान्य रहेगा। करियर - काम में थोड़ी ढिलाई रहेगी लेकिन क्वालिटी बनी रहेगी, एक्टिविटी जिसमें राइटिंग, डिजाइनिंग हो उनके लिए दिन भागदौड़ वाला है नए आइडिया बने रहने वाले हैं, मेल-जोल से भरा हो सकता है दिन। पुराने सहकर्मी से कोई काम की सूचना या मदद मिल सकती है। बिजनेस में हल्की तेजी दिख सकती है। फाइनेंस - घरेलू खर्चे बढ़ सकते हैं, खासकर परिवार से जुड़ी जरूरतों में। कोई छोटा गिफ्ट या सामान खरीदने का मन बना सकते हैं। आज फिजूलखर्ची से बचना ठीक रहेगा। लव लाइफ - आज रिश्तों में गहराई महसूस करेंगे। पार्टनर की भावनाओं को अच्छी तरह समझ पाएंगे। सिंगल लोगों के लिए पुराने किसी दोस्त से संपर्क होने की संभावना है। हेल्थ - मूड स्विंग्स की स्थिति बन सकती है गर्दन व कंधे में हल्का दर्द परेशान कर सकता है। शांति पाने के लिए ध्यान या हल्का म्यूजिक अच्छा रहेगा। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वाले रविवार के दिन आस पास के माहौल में कुछ अलग बातों को देख सकते हैं। हर कोई अपनी दुनिया में मग्न दिखाई देगा जिससे आप खुद को अकेलेपन से घिरा महसूस कर सकते हैं। पर ध्यान रखें कि आप ही वो कनेक्टिंग पॉइंट हैं जो सबको एक साथ ला सकते हैं। करियर - ऑफिस में आप आज कुछ अलग ही चमकेंगे। कोई प्रॉब्लम सबको फंसी लगेगी लेकिन आप उसका सलूशन दे सकते हैं। इनोवेशन, डिजिटल, रिसर्च इंडस्ट्री से जुड़े हैं उनके लिए दिन एक्सपेरिमेंट का है। बिजनेस में किसी नए कोलैबरेशन का मौका मिल सकता है। फाइनेंस - फाइनेंस को लेकर आज आपका दिमाग काफी एक्टिव रहेगा। कुछ नए आइडिया आएंगे कि इनकम कैसे बढ़ाई जाए। खर्च थोड़ा अनियंत्रित हो सकता है। लव लाइफ - लव लाइफ में कुछ सरप्राइज़ हो सकता है या तो कोई इमोशन सामने आएगा या किसी पुराने कनेक्शन से नई बात शुरू हो सकती है। हेल्थ - एनर्जी ठीक-ठाक है लेकिन माइंड थोड़ा ज़्यादा रेस करेगा। डिजिटल ब्रेक लें थोड़ी देर टहलना या मेडिटेशन बहुत फायदेमंद रहेगा। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए घर में कुछ एकांत का माहौल बनकर उभरेगा अपनों के साथ किसी इमोशनल टॉपिक पर गहराई से बातचीत हो सकती है जिससे बहुत समय से रुका हुआ कनेक्शन दोबारा जुड़ सकता है। अगर आप घर से दूर हैं, तो घर की यादें आपको थोड़ा भावुक कर सकती हैं। करियर - कारोबार में इस दौरान आपकी इंट्यूशन काम कर सकती है जो फैसले आप दिल से लेंगे, वो दिमाग से ज़्यादा असरदार होंगे। दोस्तों के साथ काम करते हुए दिन खास रह सकता है। कोई नया प्रोजेक्ट ऑफर या कुछ तारीफ़ मिल सकती है। बिजनेस में किसी पुराने कस्टमर से पॉजिटिव सिग्नल मिलेगा। फाइनेंस - पैसे को लेकर आज मन थोड़ी चिंता में रह सकता है लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बेहतर हैं। कोई बकाया राशि या पेंडिंग पेमेंट क्लियर हो सकती है। लव लाइफ - लव लाइफ में आज भावनाओं का हाई टाइड रहेगा। पार्टनर से जुड़ी कोई बात आपको अंदर तक छू सकती है। दिल की बात कहने के लिए दिन अच्छा है। हेल्थ - कुछ बातों में संतुलन बनाए रखना जरूरी है। थकावट या भावनात्मक तनाव से बचने के लिए म्यूजिक, नेचर वॉक बेहद असरदार रहेंगे। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए काम के साथ साथ घर का ध्यान रखना होगा थका देने वाला। इस समय घर की पुरानी चीजों को ठीक करने के लिए आगे रह सकते हैं। बच्चों का स्वभाव कई लोगों के साथ आपको जोड़ सकता है। इस समय माता-पिता के साथ किन थोड़ा ध्यान रखें कि आपकी ऊर्जा कहीं बिखर न जाए। करियर - काम में आज के दिन आपके लिए व्यस्तता का दिन है लोगों के साथ काम के सिलसिले में कुछ ट्रैवलिंग और बातें होने का समय है। जो लोग मार्किटींग में हैं उनके लिए मेहनत अधिक बनी रह सकती है। ऑफिस में आपकी ऊर्जा से माहौल हल्का और प्रोडक्टिव रहेगा। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी दोपहर के बाद कोई अचानक धन लाभ हो सकता है, कोई लॉटरी के लगने का संकेत भी मिल रहा है। लव लाइफ - अपने पार्टनर के साथ आज रोमांस और मजाक दोनों मिलेंगे, जीवन साथी के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। कोई नया कनेक्शन बन सकता है। हेल्थ - एनर्जी लेवल बढ़िया रहेगा, हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें और मस्त रहें मानसिक रूप से भी आप फ्रेश महसूस करेंगे। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए रविवार का दिन कुछ प्रैक्टिकल रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाने वाली है बस धैर्य के साथ अपनी योजना पर टिके रहें। घर और काम दोनों जगह संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। कोई बड़ा फैसला सोच-समझ कर लें। आज छोटे-छोटे कामों में भी फोकस रखें, ये आपके बड़े सपनों को पूरा करेंगे। करियर - ऑफिस में आपकी मेहनत की तारीफ होगी नए प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिल सकती है जिसे आप पूरी लगन से निभाएंगे। बिजनेस में भी सोच-समझकर आगे बढ़ने का समय है। जो नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए नए अवसर बनेंगे। फाइनेंस - पैसे के मामले में स्थिरता रहेगी अगर संभव हो सके तो उन चीजों पर पैसे लगाने से बचें जो जरूरी नहीं हैं भविष्य के लिए बचत पर जोर दें। लव लाइफ - रिलेशनशिप में आज समझदारी और धैर्य की जरूरत है पार्टनर के साथ गहरी बातें होंगी रिश्ते में मजबूती आएगी। हेल्थ - स्वास्थ्य में सुधार होगा इस समय ज्यादा थकान से बचें आराम और सही डाइट को प्राथमिकता दें। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: रविवार के दिन 24 अगस्त को कन्या राशि वाले किसी सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हैं। आपके लिए एक्सप्लोरेशन और नए विचारों का होगा। आपकी सोच खुली रहेगी जिससे घर पर कुछ लोगों के साथ लंबी बातें भी होने वाली हैं। सोशल सर्कल एक्टिव रहेगा नए लोगों से मुलाकात होगी। करियर - वर्क फ्रंट पर कुछ नए अवसर आपके सामने आएंगे अपनी इनोवेटिव सोच से आप किसी प्रोजेक्ट में नया रंग भरेंगे। इस समय कारोबार में आपको जो लाभ मिलेगा उससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। फ्रीलांसर्स को नया काम मिल सकता है। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव हो सकता है खर्चों पर नियंत्रण रखें। सेविंग के लिए थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा। लव लाइफ - रिलेशनशिप में आज आप और आपका साथी दोनों थोड़ा अड़ियल हो सकते हैं ऐसे में चीजें परेशानी बढ़ा सकती हैं। हेल्थ - स्वभाव में थोड़ी चिड़चिड़ाहट और थकावट हो सकती है कोई मेडिटेशन और योग से शांति मिलेगी। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल तुला आज का राशिफल : तुला राशि के जातक संडे के दिन में खुद को सपनों और हकीकत के बीच झूलता पाएंगे। कल्पनाशक्ति ज़बरदस्त रहेगी पर रियलिटी से भी पैर ज़मीन पर रखना जरूरी है। घर पर भाई बहनों के साथ मस्ती रहेगी लेकिन साथ ही कुछ सामान को लेकर झगड़ा भी हो सकता है। करियर - आज के दिन काम में सुस्ती दिखा सकते हैं, क्रिएटिविटी को लेकर चमक बनी रहने वाली है कुछ बड़े आइडियाज आपके लिए कामयाबी का दरवाजा खोलेंगे। टीम में आपकी बातों को खूब सराहा सकती है पर खुद इस पर ज्यादा विश्वास न रख पाएं। फाइनेंस - पैसे के मामले में आज कुछ मिले जुले असर दिखाई दे सकते हैं बड़े खर्चों को करें लेकिन उन मामलों में जब बहुत अधिक आवश्यकत अहो। लव लाइफ - रिलेशनशिप में रोमांटिक मूड रहेगा। पार्टनर के साथ गहरी बातें होंगी, जिससे रिश्ता मजबूत होगा। हेल्थ - थोड़ी कमजोरी महसूस हो सकती है तनाव से बचें और अपनी ऊर्जा बचाकर रखें।आराम और हल्की एक्सरसाइज फायदेमंद रहेगी। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत काफी विशेष है कुछ मामलों में दिन थोड़ा प्रैक्टिकल और प्लानिंग भरा हो सकता है। काम को लेकर आप सीरियस रहेंगे लेकिन इसके कारण बाकी सब चीज़ों को साइड कर देंगे। थोड़ा रिलैक्स भी जरूरी है वरना दिन भारी लग सकता है। करियर - आप अपने टारगेट्स पर फोकस कर पाएंगे इस समय के दौरान ऑफिस में सीनियर आपके कमिटमेंट से खुश रहेंगे। बिजनेस में थोड़ा पेशेंस रखना पड़ेगा बड़ा फायदा धीरे-धीरे आएगा। फाइनेंस - मनी मैटर में आप काफी अलर्ट रहेंगे कोई जरूरी खर्च सामने आ सकता है, आप उसे अच्छे से मैनेज कर लेंगे। लव लाइफ - प्यार में आप थोड़ा रिजर्व रह सकते हैं जीवन साथी को टाइम देना जरूरी है नहीं तो वो शिकायत कर सकते हैं कोई फ्रेंड इमोशनली करीब आ सकता है। हेल्थ - बैक पेन या जोड़ों में हल्का दर्द हो सकता है, स्क्रीन टाइम कम करें और वॉक पर जाएं। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल धनु आज का राशिफल: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा अनएक्सपेक्टेड हो सकता है, लेकिन आपकी क्विक थिंकिंग आपको हर सिचुएशन से निकाल सकती है। नए लोग मिल सकते हैं, जिनसे आगे काम या दोस्ती का कनेक्शन बन सकता है। करियर - ऑफिस में आपकी यूनिक आइडिया सबको चौंका सकती है। अगर इंटरव्यू या क्लाइंट मीटिंग है, तो ड्रेस अप और कॉन्फिडेंस दोनों ऑन पॉइंट रखें। बिजनेस में डिजिटल या टेक्निकल बदलाव का समय है। फाइनेंस - कुछ अनचाही खरीदारी हो सकती है उसे बाद में अफसोस न हो इसका ध्यान रखें। कोई पुरानी चीज़ बेचकर छोटा प्रॉफिट हो सकता है। लव लाइफ - दिल में कुछ बातें हैं जो आप कह नहीं पा रहे आज कह दें रिलेशनशिप में स्पार्क वापस लाने का टाइम है क्रश रेस्पॉन्ड कर सकता है! हेल्थ - स्ट्रेस से दूर रहने की कोशिश करें थोड़ी वॉक, थोड़ी हंसी आपकी बॉडी के लिए दवा जैसी होगी। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए रविवार का समय थोड़ा सेंटी सा रह सकता है। मन बार-बार पुरानी बातों में खो सकता है इस समय घर के कामों में मन कम ही लग पाए क्रिएटिव चीज़ें करने का मन बनेगा लेकिन हो न पाए अकेले टाइम बिताने की भी चाह होगी। करियर - काम में आज फ्लो कम रहेगा पर क्वालिटी बनी रहेगी वैसे इस दौरान कारोबार में कुछ चीजों की बातें परेशानी हो सकती है सामान की स्थिति को सही से रखें कहीं कुछ चीजों खो न जाएं या खराब न हो जाए। किसी पुराने कलीग से मदद या सरप्राइज़ न्यूज़ मिल सकती है। फाइनेंस - आज के दिन बच्चों के लिए खर्चे रहेंगे कुछ नई चीजों की प्राप्ति होने का समय है। घर या फैमिली से जुड़े मामलों में कोई छोटा गिफ्ट खरीदने का मन करेगा। लव लाइफ - प्यार में कुछ गहराई है पर शायद वो आपकी फीलिंग्स ज्यादा समझ न पाए किसी पुराने दोस्त से टच में आने का चांस है। हेल्थ - मूड स्विंग्स हो सकते हैं पर थोड़ा ध्यान या म्यूजिक सुनने से राहत मिलेगी इस समय खुद को ज्यादा चीजों से परेशान न होने दें। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि के लिए इस समय मस्ती का समय रहेगा लेकिन काम के साथ इस समय दूसरों के साथ बाहर जाने का मौका मिलेगा। आज आस पड़ोस और नए कनेक्शन बनाने वाला दिन रह सकता। आपकी बातों का असर लोगों पर पड़ेगा कोई रुकी हुई प्लानिंग आज आगे बढ़ सकती है नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। करियर - काम को लेकर नेटवर्किंग फायदेमंद साबित होगी मीटिंग या प्रेजेंटेशन में आप अपने विचार अच्छे से रखेंगे। कारोबार को लेकर इस समय यात्रा करने के लिए मन से ज्यादा तैयार न दिखाई दें। एजुकेशन, मीडिया और कम्युनिकेशन से जुड़े लोग तरक्की कर सकते हैं। फाइनेंस - पैसों को लेकर सोच-समझ कर चलने की ज़रूरत है कुछ खर्च अचानक बढ़ सकते हैं प्लानिंग को रिव्यू करने का सही समय है। लव लाइफ - अपने दोस्तों के साथ लव को लेकर आप काफी हंसी मज़ाक में ज्यादा रह सकते हैं लेकिन ये बहुत अच्छा नही है हो सके तो अपनों को समय दें। हेल्थ - मानसिक रूप से सक्रिय रहेंगे थोड़ी बेचैनी हो सकती है शांति पाने के लिए मेडिटेशन या वॉक फायदेमंद रहेगा। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए दिन की स्थिति कुछ पक्ष में तो कुछ विपक्ष में दिखाई दे सकती है। घर-परिवार में कोई सुखद समाचार मिल सकता है। बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मन भावुक रहेगा पर फिर भी खुद को संतुलित बनाए रखेंगे। करियर - ऑफिस में आप शांत रहकर प्रभावशाली काम करेंगे सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। किसी पुराने अधूरे काम को पूरा करने का अवसर मिलेगा। आज के दिन नए काम की तलाश के लिए कोशिशें करने में मन काफी उधेड़बुन लगी रह सकती है। फाइनेंस - आज के दिन घर के लिए खरीदारी का समय होने वाला है कुछ पैसे स्टाक को जमा करने में लग सकता है। लंबे समय के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना लाभदायक होगा। लव लाइफ - पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा दिल की बात कहने का अच्छा दिन है। वैवाहिक जीवन में कुछ यादें या पुराने रिश्ते प्रभावित कर सकते हैं। हेल्थ - शारीरिक रूप से फिट रहेंगे लेकिन इस दौरान दूसरों की बातों के चलते मानसिक थकावट हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल