मेष आज का राशिफल : आज घर का माहौल थोड़ा डायनामिक रहेगा आप शनिवार के दिन दिल खोलकर कुछ करना चाहेंगे लेकिन कभी गरम, कभी नरम बातें दिन को बदलने वाली है। परिवार में किसी की बात दिल पर लग सकती है, लेकिन रिएक्ट करने से पहले थोड़ा सोचिए। करियर - ऑफिस में आज एक्शन मोड में रहते हुए काम करने वाले हैं दूसरों पर अपनी प्रतिभा को छोड़ पाएंगे। चीजें स्लो लग सकती हैं लेकिन अगर आप लय में आ गए तो दिन का गेम आपके हाथ में होगा। फाइनेंस - पैसों को लेकर दिन थोड़ा टाइट लग सकता है, आप बिना प्लानिंग खर्च करते हैं। कोई पुरानी उधारी याद दिलाई जा सकती है। लव लाइफ - दिल के मामलों में थोड़ा सावधानी रखिए कोई पुरानी बात सामने आ सकती है जो थोड़ा टेंशन बढ़ा सकती है। रिलेशनशिप में हैं तो पारदर्शिता जरूरी है। किसी पुराने कनेक्शन से अचानक मैसेज आ सकता है थोड़ा सोच-समझकर जवाब दें। हेल्थ - शरीर का एनर्जी लेवल ठीक रहेगा पर इस दौरान ब्लड प्रेशर न बढ़ जाए इस ओर ध्यान देने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल वृषभ आज का राशिफल: वृषभ राशि वाले आज के दिन सामान्य तो होगा लेकिन दोपहर बाद चीजें कुछ चेंज वाली रह सकती हैं। घर में काम को लेकर सुकूनदायक पल भी देख पाएंगे। फैमिली प्लानिंग, खरीदारी या किचन कनेक्टेड मूमेंट आपके दिन को स्पेशल बना सकता है। करियर - काम को लेकर इस दौरान आप को कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जिसके चलते भागदौड़ अधिक रहने वाली है। जो लोग अकाउंट्स, एडमिनिस्ट्रेशन या क्लाइंट हैंडलिंग से जुड़े हैं उनके लिए दिन काफी स्मूद रहेगा। व्यापार में आज के दिन अच्छा मुनाफा होने का समय होगा। फाइनेंस - आज पैसों को लेकर आत्मविश्वास बना रहेगा। कुछ लोगों को फिक्स इनकम या बकाया रकम मिलने की संभावना है। लव लाइफ - प्यार भरा, शांत और सधा हुआ दिन रहेगा पार्टनर के साथ कुछ शांत पल बिताना रिलेशनशिप को गहराई देगा। हेल्थ- सामान्य है लेकिन पेट से जुड़ी तकलीफ परेशान कर सकती है। सादा भोजन करें, दिन में थोड़ा स्ट्रेचिंग और गुनगुना पानी बहुत फायदा देगा। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल मिथुन आज का राशिफल : आज घर में आप एकदम काम को करने के लिए तैयार रहेंगे और ऐसी भूमिका निभाएंगे जो भी उलझा हुआ है आपकी बातों से सुलझ जाएगा। परिवार में किसी पुराने मुद्दे पर बात हो सकती है लेकिन आप उसे पॉजिटिव एंड तक पहुंचा सकते हैं। कोई नया प्लान बन सकता है घर से बाहर जाने का या गेट-टुगेदर का। करियर - इस समय कम्युनिकेशन स्किल के चलते कुछ चीजें बेहतर तरीके से काम कर सकती है सुपर पावर साबित होगी। सेल्स, कंसल्टिंग या सोशल मीडिया से जुड़े हैं उनके लिए दिन शानदार है। फाइनेंस - धन के मामले में दिन फ्लेक्सिबल है जितना प्लान करेंगे, उतना ही फायदा मिलेगा। कोई नया पेमेंट आने की उम्मीद है, या फिर रुकी हुई रकम क्लियर हो सकती है। लव लाइफ - आज लव लाइफ थोड़ी फिल्मी रह सकती है यानी या तो रोमांस हाई पर रहेगा या मूड ऑफ। ध्यान रखें कि आपकी बातों से पार्टनर को क्या फील हो रहा है। हेल्थ - ऊर्जा बनी रहेगी थकावट या डिस्टर्ब स्लीप पैटर्न की वजह से माइंड थोड़ा लो फील कर सकता है। कैफीन कम करें और दिन में ब्रेक्स ज़रूरी हैं। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल कर्क आज का राशिफल : कर्क राशि वालों के लिए दिन काम के लिए थकान को बढ़ाने वाला होगा जिसके चलते सेंटर ऑफ हीलिंग रहेगा। कोई इमोशनल बातचीत परिवार के साथ हो सकती है जिससे एक अनकहा बोझ हल्का महसूस होगा। करियर - काम के माहौल आपकी इंट्यूशन आज कमाल करेगी जहां दिमाग न पहुंचे, वहां दिल आपका गाइड बनेगा। क्रिएटिव, काउंसलिंग या हेल्पिंग प्रोफेशन से जुड़े लोग चमक सकते हैं। बिजनेस में किसी महिला क्लाइंट से डील पॉजिटिव हो सकती है। फाइनेंस - पैसों की स्थिति स्थिर है लेकिन थोड़ा बजटिंग ज़रूरी है, खर्चों की लिस्ट बना लें वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। कोई फैमिली से जुड़ा खर्च अचानक आ सकता है तैयार रहें। लव लाइफ - आज दिल का मौसम नम सा रहेगा पार्टनर से दिल की बात कहिए जवाब सुकून देने वाला हो सकता है। हेल्थ - हेल्थ को लेकर थोड़ा ध्यान देने का दिन है पेट और माइग्रेन से जुड़ी परेशानियों से बचाव करें माइल्ड एक्सरसाइज से बहुत राहत मिलेगी। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल सिंह आज का राशिफल: आज आप घर में एकदम किंग मोड में रहेंगे, लेकिन याद रहे एक सच्चा राजा अपनों की सुनता भी है। घर के किसी सदस्य से अहम बात हो सकती है जो रिश्ते को और मजबूत बना सकती है। माता पिता या बुजुर्गों के साथ बैठकर बातें करने से दिल को सुकून मिलेगा। करियर - अपने काम को लेकर आप चमक सकते हैं, बस ओवरकॉन्फिडेंस से बचें। टीम आपसे लीडरशिप की उम्मीद करेगी, और आप वह देने में सक्षम भी रहेंगे। कारोबारी वर्ग के लिए दिन ब्रांडिंग और इमेज बिल्डिंग का है। फाइनेंस - आज धन का आगमन संभव है कुछ खर्चे भी सरप्राइज़ की तरह सामने आ सकते हैं। गोल्ड या लग्जरी से जुड़ी चीजों पर खर्च हो सकता है। लव लाइफ - लव लाइफ में आज फायर फीलिंग का परफेक्ट कॉम्बो रहेगा, पार्टनर के साथ कोई दिलचस्प बातचीत हो सकती है जो बात दिल में थी, आज कह डालिए। हेल्थ - ऊर्जा बनी रहेगी लेकिन हार्ट या ब्लड प्रेशर से जुड़ी छोटी दिक्कतें नजरअंदाज न करें। गुस्सा आने पर खुद को ठंडा रखने की टेक्निक साथ रखें। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल कन्या आज का राशिफल: कन्या राशि वालों के लिए आज घर की छोटी-छोटी बातें आपके माइंड में बड़ा स्पेस घेर सकती हैं। कुछ चीजें आपकी परफेक्शनिस्ट आदत को चैलेंज कर सकती हैं शांति से हैंडल करें। घर की सफाई या बच्चों के साथ समय बिताने में मन लगेगा। करियर - ऑफिस में आज आपका फोकस बहुत शार्प रहेगा डेडलाइन हो या डेटा आप मिस नहीं करेंगे। कारोबार की स्थिति आज के दिन तेज रहने वाली है। एनालिसिस, एडिटिंग, मेडिकल या रिसर्च फील्ड में हैं उनके लिए दिन प्रोडक्टिव है। फाइनेंस - फाइनेंस में आज सटीक गणना आपकी ताकत है। इन्वेस्टमेंट करने का मन होगा लेकिन पूरी जांच के बाद ही कदम बढ़ाएं। लव लाइफ - दिल की बातें दिल में रखने से बात नहीं बनेगी आज थोड़ा खुलना पड़ेगा। पार्टनर से बहुत कुछ चीजें ज्यादा लाभ न दे पाएं। हेल्थ - शरीर साथ देगा पर दिमाग इस समय इधर उधर भागने वाला होगा इसका ध्यान रखें, बैक पेन या थकावट से जूझ सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल तुला आज का राशिफल : तुला राशि वालों के दिन की शुरुआत में बड़ों की ओर से दबाव ज्यादा मिल सकता है क्योंकि आपसे सबकी उम्मीदें थोड़ी ज़्यादा होंगी। कोई घरेलू फैसला या डिस्कशन ऐसा होगा जिसमें आपकी बैलेंस्ड सोच बहुत काम आएगी। करियर - आज आपको ध्यान देना होगा यानी लोग आपकी तरफ देख रहे हैं कि आप कैसे डील करते हैं। कारोबार में दिन स्ट्रॉन्ग है। अपना काम करने वालों के लिए कस्टमर रिलेशन और पेमेंट कलेक्शन पर फोकस का दिन है। फाइनेंस - कोई लोन या क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा मुद्दा सुलझ सकता है। इन्वेस्टमेंट का मन है तो प्रॉपर्टी या लग्जरी आइटम्स की तरफ ध्यान जाएगा। लव लाइफ - लव लाइफ में आज रूमानी एहसास होंगे थोड़ा समय निकालना पड़ेगा। रिश्ते में कोई छोटी-सी बात बड़ी बन सकती है समझदारी और सॉफ्ट स्पोकन अप्रोच जरूरी है। हेल्थ - हेल्थ ठीक ठाक है लेकिन बैलेंस ज़रूरी है खाने, सोने और सोचने में भी। स्किन या एलर्जी से जुड़ी कोई हल्की समस्या हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक राशि के मामले में इस समय थोड़ी गहराई वाली बातें हो सकती हैं जो बोल नहीं रहे, वो भी फील हो रहा होगा। आपकी साइलेंस भी आज बहुत कुछ कह जाएगी। परिवार में किसी इमोशनल स्थिति से जूझ रहे सदस्य को आपका साथ बहुत राहत देगा। पुरानी बातों को लेकर क्लोजर मिलने के संकेत हैं। करियर - ऑफिस में आज आप मिस्टीरियस चीजों के मामले में इस समय सब तरफ ध्यान में रह सकते हैं। बिना ज़्यादा बोले बड़ा काम करना इस समय विशेष रहने वाला है। जो लोग काम की तलाश में हैं उनके लिए रिजल्ट काफी बेहतर हो सकते हैं। फाइनेंस - फाइनेंस को लेकर दिन स्ट्रॉन्ग है कोई गुप्त आय का स्रोत या साइड इनकम एक्टिव हो सकती है। लव लाइफ - आज दिल के दरवाज़े खटखटाने की बजाय धीरे से खोलिए इमोशंस को शब्द देना ज़रूरी है। लोग आपकी बातों से नहीं आपकी फीलिंग्स से जुड़ेंगे। हेल्थ - हेल्थ में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है थकान, अनिद्रा या पेट से जुड़ी समस्याएं कोई न कोई बात इस समय दिक्कत दे सकती है। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल धनु आज का राशिफल: धनु राशि वालों के लिए परिवार में आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। घर में मेहमानों का आगमन संभव है। बच्चों के व्यवहार में कुछ बदलाव दिखाई देगा। माता-पिता का आशीर्वाद पाने के लिए आगे रह सकते हैं। करियर - काम को लेकर फील्ड वर्क, मैनेजमेंट या डिफेंस में काम कर रहे लोग काफी व्यस्त रहने वाले हैं। दिन कुछ मामलों में चैलेंजिंग पर रिजल्ट ओरिएंटेड रहेगा। बिजनेस में रिस्क लेने का मन करेगा पर रिसर्च आपका बेस्ट फ्रेंड होना चाहिए। फाइनेंस - किसी साज-सज्जा या किसी मरम्मत कार्य पर खर्च हो सकता है। आज का मंत्र है कि जरूरत पर खर्च करो और व्यर्थ पर रोक लगाएम। लव लाइफ - अगर हाल ही में कोई बहस हुई थी तो आज सुलह का सही मौका है, कोई शांत, क्लासी और समझदार इंसान इंट्रेस्टिंग लग सकता है। हेल्थ - अपने आप को लेकर इस समय ज्यादा नेगेटिव न होना जरुरी है अगर हो सके तो खुद को ध्यान दें और बेकार की चीजों से बचें। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल मकर आज का राशिफल: आज घर का माहौल थोड़ा एक्सप्लोरिंग और ओपन वाइब वाला रहेगा। किसी फैमिली मेंबर के साथ फ्यूचर प्लानिंग या ट्रैवल को लेकर बात हो सकती है। घर में कोई नई सीख, नई सोच या किसी बुजुर्ग का गाइडेंस मन को छू सकता है। विदेश या दूर शहर से कोई कॉल या कनेक्शन हो सकता है। करियर - वर्कप्लेस पर आज आप थिंकर बनकर उभरेंगे कुछ नई बातों सुझाने वाले हैं फॉरेन रिलेशन, टूरिज्म या टेक्नोलॉजी के काम में आज तेजी का समय होना है। टीम में आपकी विचारशीलता की तारीफ होगी। बिजनेस में कोई लॉन्ग टर्म प्लानिंग डिस्कशन हो सकता है विज़न क्लियर रखें। फाइनेंस - किसी दोस्त या रिलेशन को उधार देने से पहले डिटेल्स क्लियर करें। सेविंग के लिए दिन अच्छा है लेकिन लॉन्ग टर्म प्लान को प्रेफर करना अनुकूल होगा। लव लाइफ - दिल की बातों में रहें सावधान कुछ बातें परेशान कर सकती है, इस समय दूसरों के साथ उसी बातों को करें जो आपके रिश्ते को परेशानी नहीं दें। हेल्थ - एनर्जी हाई रहेगी लेकिन मस्तिष्क थक सकता है। फिजिकल एक्टिविटी और माइंडफुल एक्सरसाइज़ (जैसे योगा या ध्यान) से बैलेंस बना रहेगा। बाहर का खाना आज अवॉइड करें। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल कुंभ आज का राशिफल: कुंभ राशि के लोगों को इस समय घर की जिम्मेदारियों का भार थोड़ा ज्यादा लग सकता है। आपकी गंभीरता और स्टेबल सोच सब कंट्रोल में रखेगी कोई बड़ा फैसला लेना हो तो पहले फैमिली की राय ज़रूर लें। घर में शांत, सादगी भरी बातचीत मन को ठंडक देगी। करियर - काम के मामले में किसी प्रोजेक्ट की डेडलाइन को लेकर टेंशन इस समय ज्यादा ही रहने वाली है। कारोबार में इस समय प्लानिंग तो करेंगे लेकिन सिस्टम के अनुसार काम कर आना मुश्किल रह सकता है दोनों मजबूत करने की ज़रूरत है। फाइनेंस - आज की गई फाइनेंशियल प्लानिंग लॉन्ग टर्म में बहुत काम आएगी। कोई पुराना बकाया या रुकी रकम भी क्लियर हो सकती है। लव लाइफ - दिल के मामले में आज गहराई तो रहेगी लेकिन एक्सप्रेशन थोड़ा कम। अगर किसी बात का बोझ है तो उसे ज़ाहिर करें रिलेशन तभी ग्रो करेगा। हेल्थ -आज के दिन अगर हो सके तो बॉडी स्ट्रेच करने पर ध्यान दें कमर या घुटनों में जकड़न हो सकती है। बैठने का तरीका और दिनभर की एक्टिविटी पर ध्यान दें। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल मीन आज का राशिफल: मीन राशि वालों के लिए दिन रहेगा बहुत विशेष क्योंकि घर हो या बाहर आपके काम में लीडरशिप की प्रशंसा हो सकती है। घरेलू निर्णय हो या इमोशनल बैलेंस के मामले में कुछ बातें लंबे समय तक असर डाल सकती है। छोटे भाई-बहनों या कज़िन्स से जुड़ा कोई पॉज़िटिव कनेक्शन बन सकता है। करियर - काम के सिलसिले में नई अपॉर्च्युनिटी की खबर मिल सकती है। बिजनेस वालों को पुराने क्लाइंट्स के साथ डील्स रीओपन करने का मौका मिलेगा टालिए मत। इस समय दिन का समय काफी काम को बढ़ा सकता है। फाइनेंस - खर्चों पर थोड़ा लगाम लगाना जरूरी है खासकर अनप्लांड ऑनलाइन शॉपिंग से बचें महंगी चीज़ें खरीदने से पहले दो बार सोचें। लव लाइफ - कोई बातों में चतुर, दिमागदार इंसान दिल का दरवाजा खटखटा सकता है। थोड़ी देर का साथ एक सच्ची बात आपका दिन बना सकती है। हेल्थ - सेहत नार्मल रहने वाली है, अधिक चलने या ज्यादा देर खड़े रहने के कारण पैरों में या तलवों में हल्के दर्द की शिकायत हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल