मेष आज का राशिफल: शुक्रवार के दिन मेष राशि वाले अपने दोस्तों ओर घर के बाहर के कामों के लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं। इस समय छोटे बच्चों को लेकर माता-पिता की सोच ज्यादा एकाग्र रह सकती है। जिन लोगों के लिए काम अधूरे थे वे क्रिटिविटी के साथ काम को कर पाएंगे। करियर - किसी नए काम की तलाश में हैं तो आज दोपहर बाद कुछ बात बनती दिखाई देगी। आज काम में उलझन का चक्कर भी रहने वाला है क्योंकि छोटी गलती भी बड़ा इम्पैक्ट डाल सकती है तो ध्यान से काम करें। आपको कोई खास जिम्मेदारी दी जा सकती है जो आपकी स्किल्स को प्रूव करने का मौका होगा। फाइनेंस - आपके लिए इस समय कुछ ज़रूरी चीज़ों पर इन्वेस्ट करने का सही समय है। अनावश्यक चीजों पर पैसे ना उड़ाएं, नहीं तो बजट गड़बड़ा सकता है। लव लाइफ - दिल की बात आज ज़ुबान तक लानी पड़ेगी क्योंकि सामने वाला गलत मतलब निकाल सकता है। ऐसा कोई मिल सकता है जो पहले से ही आपके आस-पास है लेकिन आपने नोटिस नहीं किया। हेल्थ - सेहत को लेकर दिन नार्मल होगा इस समय छोटे बच्चों की ओर से कुछ चिंता रहेगी खेलकुद में चोट इत्यादि लगने का खतरा रह सकता है। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल वृषभ आज का राशिफल : आज वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का समय पॉजिटिव वाइब्स देने वाला हो सकता है लेकिन इसके अलावा घर के कुछ मामलों में बैलेंसिंग एक्ट की भी जरूरत होगी। परिवार के दो सदस्यों के बीच कोई बात बिगड़ सकती है इसमें आप ही होंगे जो समझदारी से सिचुएशन को सुलझाएंगे। करियर - काम को लेकर डिप्लोमैटिक बने रहने की ज़रूरत पड़ सकती है। किसी टीम कॉन्फ्लिक्ट को आपको हैंडल करना पड़ सकता है। कस्टमर डीलिंग से जुड़े हैं उनके लिए दिन खास बन सकता है। बिजनेस वालों के लिए नए कॉन्टैक्ट्स या कोलैबरेशन का मौका है। फाइनेंस - जेब खर्च को लेकर आज थोड़ा सतर्क रहने की ज़रूरत है लाइफस्टाइल से जुड़ी चीज़ों पर खर्च का मन बहुत होगा। लव लाइफ - प्यार में आज ताजगी की ज़रूरत है कुछ नया करें, कोई आउटिंग या कॉल प्लान करें। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम दिलों को और करीब लाएगा। हेल्थ - आज कुछ चीजों में खुद को शामिल कर सकते हैं मेडिटेशन या थोड़ी सी फिटनेस बहुत जरूरी है। थकावट होने पर खुद को ब्रेक देना न भूलें। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल मिथुन आज का राशिफल: मिथुन राशि वालों के लिए आज दिन थोड़ा इंटेंस रहेगा। किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से अनएक्सपेक्टेड बात हो सकती है इमोशनल कनेक्शन जगेगा।घर के कामों को लेकर आज भाई बहनों के साथ शेयर केयर का मामला बना कर रखें करियर - काम में माइंड गेम की राजनीति से खुद को दूर रखें जो प्लान आपने बनाया है, वो दूसरों से दो कदम आगे भी रहता है। प्लानिंग या बैकएंड वर्क करने वालों को खास कामयाबी मिल सकती है। लेकिन टीमवर्क में इगो न दिखाएं। कारोबार में कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो दिल से नहीं दिमाग से सोचें। फाइनेंस - कोई पुराना लोन या उधारी याद दिलाई जा सकती है इस समय इन्हें पूरा कर पाएंगे वहीं कोई छोटी सी ट्रैवलिंग को लेकर भी मनी एक्सपेंसिव रहेगा। लव लाइफ - दिल की दुनिया आज कुछ रहस्यमय रहेगी आप बहुत कुछ महसूस करेंगे, लेकिन कह नहीं पाएंगे जिससे पार्टनर कन्फ्यूज़ हो सकता है। अपने जज़्बातों को शब्द देना जरूरी है। हेल्थ - नींद अधूरी रही हो तो दिन में सुस्ती महसूस होगी, कुछ एक्टिविटी आपके लिए हीलिंग टॉनिक हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल कर्क आज का राशिफल: कर्क राशि वाले इस समय बाहरी चीजों के आकर्षण में रहते हुए मन से कुछ परेशान भी रहेंगे। आपका मैं कर लूंगा वाला ऐटिट्यूड आज शायद परेशान ओर थका सकता है। घर में किसी की सलाह थोड़ी कड़वी लग सकती है लेकिन वही आज गाइडलाइन भी बन सकती है। भाई-बहनों के साथ कोई प्लान बन सकता है। करियर _ काम को लेकर बाहर जाने का समय तो है लेकिन इस दौरान अपने साथ किसी ऎसे सहयोगी को रखें जो आपके साथ पूरी मेहनत के साथ काम कर पाए। बिजनेस वालों को पुराने कस्टमर से दोबारा कुछ ऑर्डर मिल सकता है ये आपके काम की क्वालिटी का रिवार्ड है। फाइनेंस - प्रॉपर्टी या लोन से जुड़े मामलों में प्रगति हो सकती है लेकिन किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार ज़रूर करें। लव लाइफ - इस समय किसी का मैसेज या अचानक कोई क्यूट टेक्स्ट मिल सकता है दिल धड़क उठेगा। हेल्थ - सिरदर्द या ब्लड प्रेशर जैसी चीज़ों से सावधान रहें क्योंकि इसके चलते शरीर में दर्द की शिकायत परेशानी दे सकती है। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल सिंह आज का राशिफल: सिंह राशि वालों के लिए ग्रह की स्थिति कुछ नई जिम्मेदारी दे सकती है घर में किसी को लाने या ले जाने के लिए आपको चुना जा सकता है। कोई फैमिली डिस्कशन अचानक गहरी हो सकती है अपने आइडिया शेयर करने से पीछे न हटें। करियर - आज के दिन मिलने वाले काम को अगर हो सके तो ग्रोथ के मौके की तरह लें। बिजनेस में कोई डील फाइनल हो सकती है इसलिए पेपरवर्क पर फुल फोकस रखें। काम के लिहाज से कुछ लोगों को इस समय जल्द से अपने काम में कुछ छुट्टी पाने या फिर पार्टी करने का अवसर मिल सकता है। फाइनेंस - पैसों को लेकर आज आत्मविश्वास बना रहेगा अगर हो सके तो खर्चों पर कंट्रोल करना जरूरी होगा शेयर या ट्रेडिंग से जुड़े लोग सतर्क रहें। लव लाइफ - जीवन साथी के साथ टाइम बिताने का कम ही मौका है लेकिन फिर भी कोई प्यारी बात या पुरानी याद रिश्ता और मजबूत करेगी। हेल्थ - ओवरथिंकिंग से थोड़ा लो फील हो सकता है ग्रीन टी, वॉक और म्यूज़िक इन चीज़ों से मूड और माइंड दोनों बैलेंस में रहेंगे। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल कन्या आज का राशिफल: कन्या राशि वालों के लिए आज शुक्रवार का दिन कुछ कम तो कुछ अच्छा रहेगा। घर में किसी पुराने मुद्दे को लेकर बातचीत हो सकती है आपकी चुप्पी भी बहुत कुछ कह जाएगी। दिल की बात अगर सही शब्दों में कह दी जाए तो बड़ी उलझनें भी हल हो सकती हैं। करियर - बिजनेस में किसी जरुरी काम को लेकर बहस भी हो सकती है पर हो सके तो कंट्रोल में रहें और जो डेटा हो उसे अच्छे से माइंड में रखते हुए काम करें। पुराने लोगों बातचीत होगी जो काम के साथ साथ आने वाले समय पर भी बात कर सकते हैं पुराने भरोसे फिर से जुड़ेंगे। फाइनेंस - आज एक दिन बेकार के खर्च से बचें नहीं तो बजट बिगड़ सकता है। लव लाइफ - आज आपको कोई ऐसा इंसान अट्रैक्ट कर सकता है जो दिल से जुड़ी गहरी बातों को समझे। घर पर जीवन साथी के साथ कोई पुरानी बात का जिक्र हो सकता है प्यार से हैंडल करें। हेल्थ - खुद से ज्यादा दूसरों की चिंता आपको कुछ बेचैन कर सकती है, शाम के समय खुद के लिए भी समय निकालें मौसम परेशानी दे सकता है। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल तुला आज का राशिफल: शुक्रवार के दिन घर में हंसी ठिठोली और पॉजिटिव माहौल बना रहेगा। दोपहर होते होते कोई छोटा ट्रिप या गैदरिंग का प्लान बन सकता है। बच्चे या यंग फैमिली मेंबर आपकी एनर्जी से इंस्पायर हो सकते हैं। घर में कोई नया होम डेकोरेशन आइडिया या चीज़ जुड़ सकती है । करियर - आज वर्कप्लेस पर कोई सिचुएशन थोड़ी ट्रिकी हो सकती है। किसी नई स्किल को सीखने या दिखाने का मौका मिल सकता है। फ्रीलांसर, टीचिंग या डिजिटल वर्ल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज बहुत अच्छा दिन है, बिजनेस में कोई जॉइंट वेंचर डिस्कस हो सकता है। फाइनेंस - धनु राशि वालों के लिए पैसों का मूवमेंट दिख रहा है कहीं से आएगा कहीं जाएगा पर फिर भी बैलेंस बना रहेगा। आज कुछ लोग आपकी मदद के लिए आगे आ सकते हैं। लव लाइफ - आज लव लाइफ में फन फीलिंग्स का परफेक्ट मिक्स रहेगा, पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव या कोई कैंडिड बातचीत मन को सुकून देगी। हेल्थ - अगर आपने ब्रेक नहीं लिए तो, कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी या डांस मूवमेंट आपके मूड और फिटनेस दोनों के लिए बेहतरीन रहेगा। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन भाई बंधुओं के साथ काम करने वाला ओर सोशल सर्कल में एक्टिव रखने वाला होगा। कुछ बातों को गहराई से समझने की कोशिश कर सकते हैं। कुछ कामों को लेकर मन जो संदेह रहा है वह दूर हो सकता है। छात्र इस समय अपनी पढ़ाई से ज्यादा अन्य बातों में लगे रह सकते हैं। करियर - नौकरी के लिए आज सुबह से ही भागमभाग लगी रह सकती है। इस समय आप अपने काम और किसी अन्य के काम के साथ काफी माथापच्ची कर सकते हैं, इस दौरान कुछ चीजें कारोबार के लिए बेहतर रह सकती हैं। फाइनेंस - ऑनलाइन खरीदारी या दोस्तों के साथ आउटिंग पर आज कुछ पॉकेट मनी ज्यादा लगने वाली है फ्यूचर फाइनेंशियल गोल्स को रिव्यू करने का दिन है। लव लाइफ - आज कोई भावुक और शांत नेचर वाला इंसान आकर्षित कर सकता है पर फिर भी नए रिश्तों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हेल्थ - परफेक्ट टाइम है अपनी हेल्थ रूटीन को सुधारने का बड़ों की सेहत के मामले में चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल मकर आज का राशिफल: मकर राशि वालों के लिए दिन में रहेगा काम का झमेला और दोपहर से मिलेगी कुछ आराम करने की फुरस्त। माता-पिता की ओर से बातें थोड़ी सीरियस हो सकती है जिसमें आप उसका सेंटर बने रहेंगे। किसी बुजुर्ग की सलाह आपके लिए आज गोल्ड की तरह काम करेगी। करियर - काम को लेकर आज आपका प्रैक्टिकल मोड ऑन रह सकता है आप चाहेंगे की खुद से चीजों को पूरा कर पाएं। काम में क्वालिटी और टाइमिंग दोनों पर नज़र रखने की जरूरत होगी। मैनेजमेंट, बैंकिंग, इंजीनियरिंग या एडमिन से जुड़े लोगों के लिए काम अधिक रहने वाला है। फाइनेंस - पैसों को लेकर आज बहुत सोच-समझकर चलने का दिन ह सेविंग करने की सोच आज उतना सफल न भी हो पाएं पर किसी बुजुर्ग की ओर से कुछ धन राशि खुशी दे सकती है। लव लाइफ - लव लाइफ में आज साइलेंस भी बहुत कुछ कहेगा अगर कोई बात मन में है तो उसे साफ शब्दों में कहें वरना गलतफहमी हो सकती है। हेल्थ - शरीर थोड़ा स्लो महसूस कर सकता है, खासकर जोड़ों या कमर में खिंचाव सुबह हल्की स्ट्रेचिंग और दिनभर हाइड्रेशन ज़रूरी है। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल धनु आज का राशिफल: धनु राशि वालों के लिए ग्रह की स्थिति कुछ नई जिम्मेदारी दे सकती है घर में किसी को लाने या ले जाने के लिए आपको चुना जा सकता है। कोई फैमिली डिस्कशन अचानक गहरी हो सकती है अपने आइडिया शेयर करने से पीछे न हटें। करियर - आज के दिन मिलने वाले काम को अगर हो सके तो ग्रोथ के मौके की तरह लें। बिजनेस में कोई डील फाइनल हो सकती है इसलिए पेपरवर्क पर फुल फोकस रखें। काम के लिहाज से कुछ लोगों को इस समय जल्द से अपने काम में कुछ छुट्टी पाने या फिर पार्टी करने का अवसर मिल सकता है। फाइनेंस - पैसों को लेकर आज आत्मविश्वास बना रहेगा अगर हो सके तो खर्चों पर कंट्रोल करना जरूरी होगा शेयर या ट्रेडिंग से जुड़े लोग सतर्क रहें। लव लाइफ - जीवन साथी के साथ टाइम बिताने का कम ही मौका है लेकिन फिर भी कोई प्यारी बात या पुरानी याद रिश्ता और मजबूत करेगी। हेल्थ - ओवरथिंकिंग से थोड़ा लो फील हो सकता है ग्रीन टी, वॉक और म्यूज़िक इन चीज़ों से मूड और माइंड दोनों बैलेंस में रहेंगे। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल कुंभ आज का राशिफल: कुंभ राशि के आज आपके घर की वाइब थोड़ी फ्यूचर फोकस्ड हो सकती है लोग आपसे सलाह मांग सकते हैं किसी बड़ी प्लानिंग के लिए। कोई टेक्नोलॉजी या अपग्रेड से जुड़ी चीजें घर में शामिल हो सकती है। दोस्तों जैसा परिवार और परिवार जैसे दोस्त दोनों आज आपके आस-पास रहेंगे। करियर - वर्कप्लेस पर आज आपकी सोच सबसे अलग और हटके रहेगी। आप जिस आइडिया पर काम कर रहे हैं, वो आने वाले दिनों में बड़ी पहचान बना सकता है। टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप, सोशल मीडिया या एडवांस रिसर्च से जुड़े लोगों के लिए दिन एक्साइटिंग रहेगा। बिजनेस में कोई अनोखा तरीका अपनाने से फायदा होगा थोड़ा रिस्क लें, लेकिन समझदारी के साथ। फाइनेंस - पैसों का मूड वाला रहेगा, कोई नई गैजेट या ऑनलाइन सर्विस खरीदने का मन बना सकते हैं। लव लाइफ - लव लाइफ में आज कुछ यूनिक या अतरंगी हो सकता है आपका पार्टनर आपको किसी नई बात से चौंका सकता है। हेल्थ - हेल्थ को लेकर दिन अच्छा है लेकिन माइंडफुलनेस की ज़रूरत है। डिजिटल डिटॉक्स और फ्रेश एयर ब्रेक्स बेहद फायदेमंद रहेंगे। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल मीन आज का राशिफल : मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सॉफ्ट इमोशन से भरा रहेगा, घर का माहौल भावनात्मक और सपोर्टिव रहेगा। आप चाहें तो किसी फैमिली मेंबर के साथ दिल की बात शेयर कर सकते हैं घर में कोई आध्यात्मिक या क्रिएटिव चीजें हो सकती है जैसे पूजा, मेडिटेशन या म्यूजिक टाइम। करियर - आज आपका क्रिएटिव फ्लो ऑन फायर रहेगा, आर्ट, डिजाइन, थैरेपी, या कंसल्टिंग से जुड़े लोगों के लिए दिन शानदार है। कुछ चीज़ें अनप्लान्ड हो सकती हैं आपकी सहज बुद्धि के चलते हैं कारोबार में कोई डील पक्की हो सकती है बस भरोसा बनाकर रखें। फाइनेंस - सामान्य रहेगा लेकिन कोई एक्स्ट्रा इनकम का मौका सामने आ सकता है, कोई पुराना क्लाइंट, पेमेंट या बकाया अप्रत्याशित रूप से मिल सकता है। लव लाइफ - प्रेमी जोड़ों के लिए दिन रोमांटिक है लेकिन थोड़ी केयर और कैंडिड बातों की ज़रूरत है। पुराने कनेक्शन से कोई भावुक मैसेज या सिग्नल मिल सकता है। हेल्थ - थोड़ी भावनात्मक थकान हो सकती है लेकिन शांतिपूर्ण माहौल में कुछ वक्त बिताएं तो जल्दी राहत मिलेगी। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल