आज का राशिफल मेष: मेष राशि वाले वैसे तो आज रविवार के दिन का मजा लेने के लिए होंगे पर फिर भी काम से दूरी आसान नहीं होगी। शाम को कुछ एक्सप्लोर करने या नया सीखने का मौका मिलेगा। आपका मन किसी नई चीज या अनुभव की ओर खिंच सकता है, दिन थोड़ी हलचल वाला रहेगा पर फिर भी रोमांचक तो होगा।करियर - ऑफिस के कामों से कुछ के लिए राहत का समय होगा तो कुछ के लिए लोगों को मोटिवेट करने वाला। आप किसी मीटिंग या प्रेजेंटेशन में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। अगर कोई काम अटका हुआ है तो आज उसमें हलचल संभव है। बिजनेस वालों को ट्रैवल या किसी दूर के ग्राहक से काम मिल सकता है। फाइनेंस - पैसे के मामले में दिन सामान्य से थोड़ा बेहतर रहेगा। किसी यात्रा या एडवेंचर में खर्च हो सकता है लेकिन वो आपको संतुष्टि देगा।लव लाइफ - लव लाइफ में मस्ती और मजाक दोनों ही बने रहने वाले हैं। पार्टनर के साथ आप खुलकर बातें करेंगे और पुरानी नाराज़गी दूर हो सकती है।हेल्थ - ओवर एक्साइटमेंट से खुद को थोड़ा कंट्रोल में रखें और जरूरत से ज्यादा मीठा खाने से बचें। थकान शाम को महसूस हो सकती हैविस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ : रविवार का दिन आप लोगों के लिए रिस्पांसिबिलिटी को निभाने के लिए है। आप घर के काम हों या बाहर के काम सभी में शामिल रहने वाले हैं। दोस्तों के साथ बातचीत थोड़ा रिलैक्स देने वाली रहेगी। हर बात को बहुत भारी न बनाएं वरना तनाव बढ़ सकता है।करियर - काम में आपकी मेहनत और प्लानिंग रंग लाएगी। आप जो भी टास्क लेंगे उसे समय पर पूरा करने के लिए काफी मेहनत भी करना चाहेंगे। कारोबार में प्रोफेशनल रवैया तारीफ तो देगा लेकिन कुछ के लिए जलन का कारण भी बन सकता है, किसी पुराने डील का पेमेंट क्लियर होने की उम्मीद है।फाइनेंस - फाइनेंशियल मामलों में आज थोड़ा राहत का दिन है। किसी रुकावट या देरी के बाद अब पैसे का फ्लो सुधर सकता है।लव लाइफ - रिश्तों में मिलाजुला असर रहेगा बहुत ज्यादा मांग से बचें जो है उतना भी कम नहीं है। कोई समझदार और शांत स्वभाव का इंसान आकर्षित कर सकता है।हेल्थ - अगर आप लगातार बिना ब्रेक के काम कर रहे हैं त्प पीठ या घुटनों से जुड़ी हल्की दिक्कत आ सकती है।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन हल्का-फुल्का रहेगा। सुबह-सुबह मूड अच्छा रहेगा और मन कुछ नया करने का कर सकता है। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। किसी पुराने दोस्त से बात हो सकती है जिससे दिन और बेहतर बनेगा।करियर - काम को लेकर स्थिति ठीक-ठाक रहेगी ज्यादा प्रेशर नहीं होगा, पर फिर भी किसी छोटी गलती पर बॉस की नजर जा सकती है। ध्यान से काम करें। जो लोग सेल्स या मार्केटिंग में हैं, उनके लिए टारगेट पूरा होने का मौका है।फाइनेंस - ऑनलाइन शॉपिंग का मन बार-बार बनेगा या फिर कोई नया फाइनेंशियल प्लान दिमाग में आ सकता है, लेकिन उसे आज लागू करने की जगह थोड़ा रिसर्च करें।लव लाइफ - रिश्तों में मिठास बनी रहेगी पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है। कोई इंटरेस्टिंग बातचीत शुरू करने का मौका मिल सकता है।हेल्थ - हल्की थकावट या सिर भारी लग सकता है पर कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। समय पर खाना और भरपूर पानी पीना मदद करेगा।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: आज रविवार का दिन थोड़ी तेजी से गुजर सकता है। सुबह से ही भागदौड़ रहेगी घर में बच्चों की उछल कूद लगी रहने वाली है। आप सब कुछ अच्छे से मैनेज कर लेंगे। घर के किसी काम में समय ज्यादा जा सकता है पर मन में संतोष रहेगा। पेरेंट्स के साथ घूमने का मौका होगा।करियर - काम को लेकर दिन पॉजिटिव रहेगा नए प्रोजेक्ट पर काम की स्थिति सामान्य ही रहेगी अपने साथियों से कुछ सपोर्ट मिल सकता है। जॉब में बदलाव का सोच रहे हैं तो थोड़ी और तैयारी करें। बिजनेस वालों के लिए कुछ अच्छी खबर रह सकती है।फाइनेंस - पैसे को लेकर दिन ठीक रहेगा इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल है पर इस दौरान जान-पहचान वालों की सलाह से बचें। किसी से लिया गया पैसा लौटाना पड़ सकता है।लव लाइफ - दिल की बात कहने का अच्छा समय है। पार्टनर के साथ कुछ मनमुटाव था तो आज सुलझ सकता है रिलेशनशिप में नई शुरुआत के संकेत हैं।हेल्थ - शारीरिक रूप से सब कुछ ठीक रहेगा पर मन और शरीर कुछ काम की अधिकता के चलते प्रभावित होंगे। आंखों में जलन या सिरदर्द हो सकता है। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों की ही राशि में तीन ग्रहों का होना मुश्किलें दे सकता है, दिन हल्की चिड़चिड़ाहट वाला हो सकता है। छोटी-छोटी बातों में मन भटक सकता है या दूसरों की बात जल्दी बुरी लग सकती है। दिन का दूसरा हिस्सा बेहतर रहेगा कोई ऐसा काम हाथ में लें जो आपका मूड ठीक कर सके।करियर - काम की रफ्तार थोड़ी धीमी रह सकती है किसी जरूरी मीटिंग में मन नहीं लगेगा या कुछ चीजें उलझ सकती हैं। लेकिन अगर शांत दिमाग से सोचेंगे तो सॉल्यूशन मिल जाएगा। बिजनेस में कोई नई प्लानिंग करने से पहले दो बार सोचें।फाइनेंस - घर या लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों पर खर्चे बढ़ सकते हैं, किसी से उधार लेने या देने की सोच रहे हैं तो आज न करें।लव लाइफ - आज पार्टनर से थोड़ी बहस हो सकती है अगर कुछ कहा-सुनी हो भी गई तो दिल से ना लगाएं।हेल्थ - तनाव और थकान महसूस हो सकती है। आराम करें, मोबाइल से दूरी बनाएं और पानी भरपूर पिएं। माइंड को शांत करने के लिए कोई हल्का-फुल्का म्यूजिक सुनना अच्छा रहेगा।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए रविवार का समय राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ मामलों में भावुकता लाने वाला है काम में सुकून बनाए रखें वरना मन तो भटकाव में ही लगा रहेगा। कोई पुरानी बात या किसी करीबी की याद मन में बार-बार आ सकती है। किसी भरोसेमंद इंसान से बात करने से हल्का महसूस करेंगे।करियर - ऑफिस में आज काम का माहौल ठीक रहेगा, आपकी सोच और मेहनत को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। कुछ नया सीखने का मौका भी मिलेगा। व्यापार करने वालों के लिए दिन थोड़ा स्लो हो सकता है पर शाम को तेजी होने से बेहतर होने लगेंगी।फाइनेंस - घर के लिए कुछ खरीदने का मन हो सकता है। कोई लोन या किस्त का बोझ थोड़ा खल सकता है पर जल्द ही बैलेंस हो जाएगा।लव लाइफ - आज आपका मूड थोड़ा रोमांटिक रह सकता है पार्टनर से बात करना अच्छा लगेगा। कोई छोटा सा गिफ्ट या सरप्राइज रिश्ते में मिठास बढ़ा सकता है।हेल्थ - सेहत में उतार-चढ़ाव नहीं होगा पर दिन की थकावट शाम तक महसूस हो सकती है। हल्का खाना खाएं और नींद पूरी करें।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन एक्टिव और थोड़ा बिज़ी रहेगा। मन में जोश रहेगा जिसके चलते अपने काम को जल्दी निपटाने की कोशिश करेंगे। आस पास के लोग आपकी एनर्जी को नोटिस करेंगे पर खुद को थकाने से बचें।करियर - कामकाज को लेकर आपका विश्वास बना रहेगा कुछ लोग आपकी राय को गंभीरता से लेने वाले हैं। लीडरशिप रोल में हैं तो एक साथ कई बातों पर ध्यान देने की जरूरत होगी। स्टार्टअप में नई शुरुआत या किसी डील पर बात आगे बढ़ सकती है।फाइनेंस - कोई पुराना रुका हुआ पैसा मिल सकता है पर आज एक दिन प्लान बना कर काम करना ज्यादा सही होग, शेयर या प्रॉपर्टी में खर्च भी होगा लेकिन कंट्रोल में रहेगा।लव लाइफ - जो लोग रिलेशनशिप में नहीं हैं, वो किसी से बात करने की हिम्मत जुटा सकते हैं। आज कुछ नए लोग जीवन में जुड़ सकते हैं।हेल्थ - दोपहर बाद थकान हो सकती है कामकाज के अतिरिक्त कुछ समय खुद के लिए जरूर निकालें। हेल्दी डाइट और थोड़ी वॉक आपके लिए फायदेमंद रहेगी।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: रविवार का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए कुछ मस्ती के साथ अपने कामों को पूरा करने के लिए समय देगा। घर हो या बाहरी मामले कुछ फैसले आज लेने पड़ सकते हैं जिनका असर आगे लंबे समय तक रहेगा। बड़ों से ली गई सलाह आपको आगे बढ़ाने वाली होगी।करियर - काम की प्लानिंग पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना बेहतर है आपके आइडिया को आज लोग पसंद कर सकते हैं। ऑफिस में कोई नया टास्क मिलेगा, जिससे आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है। व्यापार में किसी पुरानी डील को फिर से एक्टिव किया जा सकता है।फाइनेंस - पैसों को लेकर थोड़ा तनाव रह सकता है क्योंकि कोई पुराना खर्चा या बिल सामने आ सकता है।लव लाइफ - रिश्तों को लेकर आज मन थोड़ा उलझा रह सकता है पुरानी बातें अपना असर देने वाली हैं पार्टनर के साथ किसी जगह जाने कि प्लानिंग बन सकती है। हेल्थ - सेहत को लेकर ध्यान रखें पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है या सिर भारी लग सकता है। आराम करें ताजगी वाली चीज़ें खाएं जिससे हेल्त्दी फील कर पाएंगे।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज रविवार का समय ख्यालों और रचनात्मक कामों में आगे बढ़ने के लिए बेहतर हो सकता है। घर में कुछ बातों पर बहस हो सकती है इस समय माता या स्त्री पक्ष के साथ रिश्ते प्रभावित होने वाले हैं।करियर - आप आज कुछ अलग करने की कोशिश में रहेंगे, और उसमें आपको सफलता भी मिलेगी। ऑफिस में टीम को लीड करने या नया आइडिया शेयर करने का मौका मिल सकता है। कारोबार में टेक्नोलॉजी या डिजिटल प्लानिंग पर फोकस रह सकता है।फाइनेंस - पैसों के मामलों में दिन मिला-जुला है कुछ खर्च जरूरी होंगे लेकिन कोई छोटा फायदा भी मिल सकता है कोई रिकवरी, ऑफर या डिस्काउंट।लव लाइफ - रिलेशनशिप में थोड़ा फ्रेशनेस लाने की ज़रूरत है। अगर आप बहुत व्यस्त हैं, तो पार्टनर को कुछ वक्त ज़रूर दें। सिंगल लोगों को आज किसी दोस्ताना बातचीत में दिलचस्पी बढ़ सकती है, जो आगे कुछ खास बन सकती है।हेल्थ - ध्यान भटकना महसूस हो सकता है, डिवाइस से थोड़ा ब्रेक लें और खुद को शांत करने की कोशिश करें।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर : मकर राशि वालों के लिए रविवार का समय कुछ पुरानी चीजों के मामले में बार-बार मेहनत करने की बात कहेगा। बहुत कुछ महसूस करेंगे और आसपास के लोगों की छोटी-छोटी बातें भी असर डाल सकती हैं दिन के अंत में संतोष मिलेगा।करियर - काम के मामले में दिन थोड़ा धीमा रहेगा पर आप जो भी करेंगे उसमें दिल से लगे रहेंगे। आपकी शांत और समझदार सोच से टीम को सपोर्ट मिलेगा। क्रिएटिव या आर्टिस्टिक काम से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है।फाइनेंस - फाइनेंशियल सिचुएशन कंट्रोल में रह सकती है, जरूरत की चीज़ें आसानी से मैनेज हो जाएंगी। किसी छोटे सेविंग प्लान की शुरुआत कर सकते हैं।लव लाइफ - दिल की बातों का दिन है पार्टनर से जुड़ाव महसूस करेंगे और अगर कोई गलतफहमी है, तो वो बातचीत से दूर हो सकती है।हेल्थ - माइंड रिलैक्सेशन ज़रूरी है किसी बात को लेकर चिंता न पालें संगीत सुनना, किताब पढ़ना या थोड़ी देर अकेले रहना आज आपको रिफ्रेश कर सकता है।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मिक्स रहेगा एक तरफ मन कुछ खास करने को करेगा तो दूसरी तरफ कोई छोटी बात परेशान भी कर सकती है। दिन को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए खुद पर भरोसा रखना जरूरी होगा।करियर - ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस ठीक रहेगी किसी जरूरी काम में देरी हो सकती है, मदद मिलने की संभावना भी है। सहयोगियों से व्यवहार संतुलित रखें। बिजनेस वालों को किसी पुराने पेमेंट को लेकर राहत मिल सकती है।फाइनेंस - खर्चे थोड़े बढ़ सकते हैं किसी जरूरी चीज पर किया गया खर्च आगे चलकर फायदेमंद रहेगा। किसी से पैसे लेने या देने से पहले पूरी बातचीत साफ करें।लव लाइफ - पार्टनर के साथ रिश्ते में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है पर दिन के अंत तक सब ठीक होने की उम्मीद है।दिल की बात कहने का मन हो तो आज रहने दें।हेल्थ - थकावट और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। खुद को आराम देने के लिए थोड़ी देर फोन या लैपटॉप से दूरी बनाएं। भरपूर पानी पीएं और समय पर खाएं।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: रविवार को मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कामकाज के लिए खास रहने वाला है किसी पुराने फैसले या रिश्ते की यादें मन को हल्का-सा भारी बना सकती हैं। लेकिन आप खुद को संभाल लेंगे और दिन को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।करियर - काम में फोकस बनाए रखना थोड़ा मुश्किल लग सकता है किसी से मदद की मांग भी कर सकते हैं। कोई ज़रूरी मेल या मीटिंग छूट न जाए इस पर ध्यान दें। कारोबार वालों के लिए आज का दिन बातचीत और प्लानिंग के लिए सही रहेगा।फाइनेंस - कोई पुरानी चीज बेचने से फायदा हो सकता है। आज किसी से उधार न लें और न ही दें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त ध्यान रखें।लव लाइफ - किसी पुराने रिश्ते को लेकर मन में कुछ खलबली रह सकती है। पार्टनर से बात करें दिल की बात छुपाकर न रखें। कोई मैसेज या कॉल दिल को छू सकता है।हेल्थ - थोड़ी देर अकेले रहकर खुद को रिचार्ज करने की कोशिश करें। ज्यादा भारी खाना और देर रात तक जागने से बचें।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल