आज का राशिफल मेष: आज शनिवार के दिन ग्रहों का चतुर्ग्रही योग होने वाला है शानदार अब मेष राशि वाले इस समय अपनी प्लानिंग को लेकर रहेंगे काफी एक्टिव। बच्चों को लेकर पेरेंट्स घूमने के लिए निकल सकते हैं कहीं पार्क या अन्य स्थानों पर। इस समय पढ़ाई करने वाले छात्र रहेंगे काफी चीजों को लेकर जोश में।करियर - कामकाजी मोर्चे पर आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपके प्रयासों को सराहा जाएगा और आपकी कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो वह आज अच्छे तरीके से आगे बढ़ सकता है। ऑफिस में आप टीम के साथ मिलकर किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने में सफल होंगेफाइनेंस - आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा बस इस टाइम पर आपको बड़ों की ओर से अपने खर्चों को कंट्रोल में रखने की सलाह दी जाती है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में आज का दिन बहुत रोमांटिक और सकारात्मक रहेगा। आपका आत्मविश्वास और आक्रामकता आज आपके रिश्ते में नई ताजगी लेकर आएगा।हेल्थ - सेहत के मामले में उच्च रक्तचाप के चलते बीपी की समस्या परेशान कर सकती है।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत रहेगी कुछ मिले जुले असर वाली। आज के दिन आप कुछ उन चीजों से प्रभावित होंगे जो आपको मानसिक रूप से काफी प्रभावित कर सकती हैं। बच्चों के लिए ये समय रहेगा मस्ती भरा लेकिन ऐसे में चोट लगने की स्थिति भी उभर सकती है।करियर - काम को लेकर इस समय रहना होगा ज्यादा एक्टिव, बिजनेस में कुछ फैसले ध्यान से ही लें साथ में अगर संभव हो तो दूसरों पर ज्यादा भरोसे से बचें। आज के दिन कुछ काम में तकनीकी देरी भी संभव है।फाइनेंस - आपको अपने खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत है, अचानक कोई खर्चा सामने आ सकता है।लव लाइफ - अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच का बंधन मजबूत होगा।हेल्थ - सेहत को लेकर इस टाइम थोड़ा ध्यान रखें क्योंकि आप के लिए मौसम की स्थिति परेशानी देने वाली होगी।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत काफी मामलों में आप को उन लोगों से जोड़ सकती है जिनसे आप मिलने के लिए काफी समय से सोच रहे थे। परिवार में मेहमानों का आगमन हो सकता है।करियर - नौकरी के मामले में ये समय कुछ न कुछ चीजों से आप को जोड़ सकता है। इस समय साझेदारियों को लेकर भी आप काफी कुछ प्लानिंग कर सकते हैं। जो लोग फ्रीलांस में लगे हुए उन्हें कुछ नए काम के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।फाइनेंस - पुराने उधारी के मामलों में भी आपको राहत मिल सकती है। धन के मामले में सावधानी बरतते हुए अपने निवेश की योजना बनाएं।लव लाइफ - अगर आप किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं तो आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो भविष्य में रोमांटिक अवसर में बदल सकती है।हेल्थ - सेहत के मामले में त्वचा या फिर गले के संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: आज आपका दिन ऐसा है जैसे किसी धूप में खड़े होकर तपिश को झेल रहे हैं लेकिन आप का सब्र इस दौरान सकारात्मक परिणामों को देने वाला होगा। ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में चाहे कम हो लेकिन आप किसी न किसी तरीके से स्थिति को अपने लिए बेहतर बना सकते हैं।करियर - दिन आपके लिए बहुत सारे नए अवसरों का संकेत दे रहा है लेकिन साथ में अपने विरोधियों से भी बचे रहने की बात कहता है। अगर आपने मेहनत की है तो उसका फल अब आपको मिलने वाला है। आपकी मेहनत, समर्पण और धैर्य आपको कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।फाइनेंस - आज के दिन हेल्थ, मेंटेनेंस या अन्य चीजों पर पैसा खर्च हो सकता है इसलिए बजट बना कर आगे बढ़ना समझदारी होगा।लव लाइफ - पार्टनर से दिल की बात साझा करने का सही समय है बस इस टाइम पर ज्यादा इमोशनल न रहें अन्यथा व्यर्थ की बातें बढ़ सकती हैं।हेल्थ - शारीरिक रूप से आप फिट और एक्टिव महसूस करेंगे, लेकिन मानसिक रूप से थकावट हो सकती है। तेज ड्राइविंग से भी बचें मुश्किल हो सकती है।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: आज के दिन घर में कुछ न कुछ मस्ती बनी रहेगी तो दूसरी ओर बड़ों की ओर से भी बातें सुनने को मिलेंगी। ईमानदारी से बात करें और संबंधों में विश्वास बढ़ाएं इस दौरान जो लोग कला क्षेत्र में हैं शोध से जुड़े छात्र अच्छा कर सकते हैं।करियर - बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बिठाकर चलना होगा, साथ ही बहुत सावधान रहें क्योंकि वह व्यक्ति धोखा देने की कोशिश कर सकता है। व्यापारियों को क्रेडिट पर प्रोडक्ट का पेमेंट करने पर ध्यान देना होगा। युवा परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दें, आने वाले कॉम्पिटिशन में सफलता मिल सकती है।फाइनेंस - निवेश करने के लिए भी दिन नॉर्मल रहने वाला है बस इतना ध्यान रखें कि कोई रिस्क लेने से बचें।लव लाइफ - कुछ मामलों में आपका दिल आज कुछ ज्यादा ही उखड़ा हुआ महसूस कर सकता है लेकिन फिर भी आप अपनों के साथ काफी रिलैक्स अनुभव कर सकते हैं।हेल्थ - स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा। हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और योग से शरीर और मन को ताजगी मिलेगी।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन राशि स्वामी रहने वाले हैं स्ट्रांग। इस समय आप बच्चों के साथ और बड़ों के साथ रहेंगे घुले मिले से। घर पर काम के कारण कुछ जरूरी चीजों की लिस्ट आपके हाथ में रहने वाली है।करियर - काम को लेकर कुछ बदलने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा वक्त है। आज के दिन बिजनेस में आप को कुछ छोटे छोटे खर्चों के चलते कुछ मुश्किल लगेगी लेकिन फिर भी स्थिति उतना कंट्रोल में तो रहेगी जितना वह रह सकती है।लव लाइफ - जीवन साथी घरेलू कामों में इतना उलझा रह सकता है कि आपको समय ज्यादा न दे पाए। अगर आप अकेले हैं तो आज किसी पुराने मित्र से मिलकर प्यार की नई शुरुआत हो सकती है।फाइनेंस - धन के मामले में इस दौरान शेयर मार्केट में आप भाग्य को आजमाने का सोचेंगे लेकिन देखें कि रिस्क फैक्टर आप को प्रभावित न कर पाए।हेल्थ - स्किन का ध्यान रखना होगा, नया प्रोडक्ट सोच समझकर इस्तेमाल करें। अचानक ट्रैवल करना पड़ सकता है तो अपनी सेहत का ख्याल रखें। ।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वाले आज के दिन घर परिवार के कामों में ज्यादा लगे रहते हुए खुद को समय कम ही दे पाएं। भाई बहनों के साथ मस्ती भरे पलों को बिताने की इच्छा होगी। आज के दिन आप क्रिएटिव रहते हुए काम करने वाले हैं। बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर होंगे सजग।करियर - मेहनत का अच्छा फल मिलेगा इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटें खुद को इन बातों के लिए रखें तैयार। आज कुछ लोगों के साथ मुलाकात अच्छी रह सकती है काम के अलावा आज के दिन रहने वाली है कुछ मस्ती।फाइनेंस - अगर लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आगे बढ़ सकते हैं। इस समय घर के कामों में बच्चे भी अपनी मांगों को पूरा करने वाले हैं।लव लाइफ - इस समय जितना संभव हो अच्छे रिश्ते को हाथ से न जाने देना ही बेहतर होगा।हेल्थ - आपको डिहाइड्रेशन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक शांति पाने के लिए ध्यान और रिलैक्सेशन पर काम करें।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: आज का दिन हर तरह से लगभग नॉर्मल रहने वाला है, अपनों के साथ वक्त बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा। बच्चों के साथ खेलना या परिवार के किसी सदस्य के साथ लंबी बातचीत करना, आपके रिश्तों को मजबूत करेगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा, पढ़ाई में मन लगेगा।करियर - नौकरी या व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं। जिन लोगों को अचानक ऑफिस जाने के लिए कॉल आता है, वे इसे इग्नोर न करें। व्यापारियों को पैसों का बहुत ज्यादा लेन देन करना पड़ सकता है इसलिए जो भी काम करें उसे लिखत के साथ लिस्ट बना के रखें।फाइनेंस - अगर किसी आर्थिक बहस या पैसों के मामले में उलझे थे, तो आज उसका समाधान निकल सकता है।लव लाइफ - जीवनसाथी या दोस्तों से झगड़ा होने की संभावना है। अगर वे आपको किसी बात पर गाइड करते हैं, तो उसे ध्यान से सुनें।हेल्थ - आपको अपनी नींद पर ध्यान देना होगा और अपनी हेल्थ ज़रूरतों को अहमियत देनी होगी।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए दिन रहेगा मिलाजुला, परिवार में शांति बनाए रखें जिससे व्यर्थ के तनाव से बचा जा सके। बच्चों की जिद आपको परेशान कर सकती है। भाई-बहन के साथ थोड़ी बहस हो सकती है, लेकिन यह छोटी सी बात जल्द ही सुलझ जाएगी। घर में सफाई रखें जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।करियर - कर्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी प्लेसमेंट मिलेगी। अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो दिन शुभ है। कपड़ा व्यापारी, ग्राहकों को लुभाने और फायदा कमाने के लिए खास स्कीम बनाने की कोशिश कर सकते हैं जो काम को विस्तार देने वाली हो सकती है।फाइनेंस - इन्वेस्टमेंट के मामले में इन्ट्यूशन बहुत स्ट्रॉन्ग रह सकता है आज पर फिर भी किसी बड़े डिसीजन में सलाह लेना बेहतर रहेगा।लव लाइफ - प्यार के मामले में आज कोई रहस्यमयी, आकर्षक और दिल की बात समझने वाला इंसान मिल सकता है।हेल्थ - माइग्रेन के मरीज सावधान रहें, ज्यादा काम करने से बचें और अपनी सेहत पर ध्यान दें।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वाले आज के दिन रह सकते हैं काफी एक्टिव सामाजिक कामों में हिस्सा लेने के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ रहेंगे लम्बी चर्चाओं में शामिल आज के दिन माता जी की सेवा करने और उनका आशीर्वाद लेने से कई कामों में मिलेगी सफलता। जो स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है।करियर - कामकाज को लेकर आज एक दिन दिमाग को खुला रखें क्योंकि कुछ नई संभावनाएं आपके सामने उभर कर आ सकती हैं। ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस सबको प्रभावित करेगी। कोई बड़ा या जोखिम भरा काम आज आपके पक्ष में जा सकता है।फाइनेंस - इन्वेस्टमेंट के मामले में सोच विचार कर कदम बढ़ाएं लॉन्ग टर्म प्लानिंग आज लाभ दे सकती है।लव लाइफ - जीवन साथी इस समय कुछ मामलों में आपके इमोशंस को समझेगा और साथ देगा। पुराना कोई वादा भी आज बातों में छाया रह सकता है। हेल्थ - सेहत की स्थिति नॉर्मल दिख रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसके प्रति लापरवाही बरतें।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वाले अपने कामों को डेडिकेशन के साथ करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपकी कल्पनाशक्ति आज आपके काम में नया रंग भरेगी। कोई अच्छी खबर या नई शुरुआत का इशारा आज आपको उत्साहित कर सकता है। भावनाओं और प्रैक्टिकैलिटी को बैलेंस रखना लाभदायक रहेगा।करियर - करियर में आज नई मौके और प्रगति का समय है, आपकी मेहनत और टैलेंट दोनों लोगों की नजर में आएंगे। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में आपका योगदान खास साबित होगा। आप क्रिएटिव लाइन, मीडिया, आर्ट या रिसर्च में हैं तो आज परिणाम शानदार मिल सकते हैं।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी धन का आगमन संभव है और कोई पुराना आर्थिक तनाव भी खत्म हो सकता है।लव लाइफ - लव लाइफ में आज इमोशनल कनेक्शन और वॉर्मनेस दोनों रहेंगे, साथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा और आपका रिश्ता और मजबूत होगा।हेल्थ - हेल्थ अच्छी रहेगी। माइंड और बॉडी दोनों में पॉज़िटिव फ्लो महसूस होगा, मेडिटेशन और पर्याप्त नींद आपको और ताक़त देंगी।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा काफी विशेष इस समय किया गया कोई भी आध्यात्मिक काम सौ गुना अधिक फलदायी माना जाता है। जीवन में पॉजिटिव एनर्जी परिवार में शांति बनाए रखने और मानसिक शुद्धि के लिए इस योग में अनुष्ठान करना अत्यंत लाभदायक समझा जाता है।करियर - नौकरी के मामले में आज के दिन की स्थिति रहने वाली है आर्ट, म्यूजिक, कंसल्टिंग या एजुकेशन फील्ड में हैं तो आज बहुत बढ़िया दिन है जो सोच रहे हैं उसे क्रिएटिव तरीके से शेयर कर सकते हैं।फाइनेंस - आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन मिला जुला रह सकता है, अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें।लव लाइफ - प्रेम जीवन में थोड़ी कठिनाई हो सकती है, आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई मतभेद हो सकते हैं पर समय और समझदारी से इन्हें सुलझाया जा सकता है।हेल्थ - स्वास्थ्य के मामले में आज थोड़ी परेशानी हो सकती है, मानसिक तनाव और थकान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आराम और सही आहार पर ध्यान दें।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल