आज का राशिफल मेष : आज मेष राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। आपके राशि स्वामी मंगल की स्थिति आपको जोश और ऊर्जा तो देगी, लेकिन कहीं-कहीं इस जोश में आप जल्दबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में आज सोच-समझकर बोलें और काम करें। पारिवारिक माहौल संतुलित रहेगा, लेकिन किसी की बात चुभ सकती है।करियर - ऑफिस में आज आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती हैं। कुछ कार्य ऐसे होंगे जिनमें आपका निर्णय ही सबसे अहम साबित होगा। आज का दिन मेहनत और प्रैक्टिकल सोच से ही सफलता देगा। बिज़नेस में कोई नया मौका मिल सकता है, लेकिन निवेश से पहले पूरी जांच पड़ताल ज़रूरी होगी।फाइनेंस - आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा लेकिन खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। आज कोई पुराना बिल या उधारी याद आ सकती है।लव लाइफ - प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है। कोई छोटी बात तकरार का रूप ले सकती है। विवाहित लोगों को जीवनसाथी की भावनाओं को समझने की ज़रूरत है।हेल्थ - आज सिरदर्द, हाई बीपी या थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं खुद को हाइड्रेट रखें और बहुत ज्यादा काम एक साथ करने से बचें।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन घरेलू काम की व्यस्तताओं से भरा रह सकता है। आपके राशि स्वामी बुध की स्थिति आपको कई मामलों में कुशल बनाएंगे लेकिन कुछ बातें दिल को छू सकती हैं, जिससे मूड थोड़ा हिला रह सकता है।करियर - काम को लेकर मीटिंग्स और प्लानिंग का दिन रहेगा। पुराने प्रोजेक्ट को लेकर नई योजना बनेगी। अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो रिसर्च करें, जल्द अवसर मिल सकता है। इस समय ज्यादा से ज्यादा समय गुणवत्ता पर देने की कोशिश करें।फाइनेंस - पैसों के लेन-देन में सतर्क रहें आज उधारी देने या लेने से बचें। यात्रा पर खर्च हो सकता है, शेयर बाजार या ट्रेडिंग से जुड़े हैं तो रिस्क कम लें।लव लाइफ - लव लाइफ में मनमुटाव हो सकता है अगर सही से बातचीत कर लेते हैं तो स्थिति बहुत कुछ संभाल सकती है।हेल्थ - आज शारीरिक से ज़्यादा मानसिक थकावट महसूस होगी स्क्रीन टाइम कम करें और नींद पूरी लें।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन इमोशनल लेवल पर काम करने वाला है कुछ अतिरिक्त काम को करने के चलते टाइम काटना भारी लग सकता है। परिवार का साथ मन को सुकून देगा। चंद्रमा की स्थिति आपको घर की बातों में मामलों में व्यस्त रखेगी।करियर - काम के क्षेत्र में सहयोगियों के साथ कुछ असहमति हो सकती है, पर अपने काम से वो कुछ हद तक संतुष्ट भी दिखाई देंगे। आज कोई काम अधूरा रह सकता है, जिसे अगले दिन पूरा करना पड़ेगा।फाइनेंस - पैसों को लेकर आज थोड़ी चिंता रह सकती है, किसी से पैसा वापिस लेने की योजना बना सकते हैं। खर्चों को लेकर बजट बनाना आज ज़रूरी हो जाएगा।लव लाइफ - प्रेम में पुराने रिश्ते फिर से सामने आ सकते हैं। पार्टनर से जुड़ी कोई बात आपको भावुक कर सकती है। आज दिल की बात कहने से हल्का महसूस करेंगे।हेल्थ - गले, छाती या सर्दी-जुकाम से जुड़ी समस्या हो सकती है, गर्म चीजें लें और मौसम के अनुसार कपड़े पहनें। आज मानसिक शांति के लिए थोड़ी मेडिटेशन करें।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: सिंह राशि वालों के लिए दिन का आरंभ कुछ दोस्तों के साथ भाग दौड़ वाला रह सकता है। कुछ कामों में आप बोरियत का अनुभव भी कर सकते हैं पर कुल मिलाकर टाइम बढ़िया रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें कुछ तो मिलेगा ही। अहंकार से थोड़ा बचना भी ज़रूरी होगा।करियर - ऑफिस में आपकी नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी। जो लोग टीम लीड कर रहे हैं उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलेंगी। बिजनेस में कोई बड़ा क्लाइंट या डील हाथ लग सकती है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कोई पुराना निवेश अब लाभ देने लगेगा। कोई बड़ा खरीदारी का प्लान बन सकता है। धन से जुड़े मामलों में पिता या वरिष्ठ का सहयोग मिल सकता है।लव लाइफ - लव लाइफ में रोमांच रहेगा। पार्टनर के साथ आउटिंग या सरप्राइज प्लान हो सकता है। यदि आप सिंगल हैं तो कोई आकर्षक व्यक्तित्व आपकी ओर खींच सकता है।हेल्थ - हेल्थ के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा, लेकिन अधिक गर्मी और थकान से परेशानी हो सकती है। पानी अधिक पीएं और शरीर को रेस्ट दें।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि के लिए ये समय अचानक से कोई ट्रैवलिंग को देने वाला हो सकता है। इस समय ग्रहों की स्थिति आपको सोचने और व्यवस्थित करने में मदद करेगी, लेकिन कहीं ना कहीं तनाव भी दे सकती है। बच्चों को लेकर चिंता बनी रह सकती है।करियर - काम को लेकर इस समय आपकी सूझबूझ अच्छी रहने वाली है। किसी उलझे हुए मामले को आप सुलझा सकते हैं ऑफिस में आपकी विश्वसनीयता बढ़ेगी। व्यापार में नए पार्टनरशिप के प्रस्ताव आ सकते हैं।फाइनेंस - खर्च और आय दोनों में संतुलन बनाना होगा कोई ज़रूरी वस्तु खरीदनी पड़ सकती है। बैंकिंग या दस्तावेज़ी कार्यों में सावधानी रखें।लव लाइफ - पार्टनर से किसी मुद्दे पर बहस हो सकती है, आप दोनों के बीच समझदारी मजबूत रहे इस बात का ख्याल रखें। रिलेशनशिप में अपने व्यवहार में स्पष्टता लानी होगी।हेल्थ - पेट से जुड़ी कोई तकलीफ हो सकती है, समय पर खाना खाएं और बाहर का भोजन टालें। दिन में थोड़ा टहलना लाभकारी होगा।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन फैमली में रिश्तों पर ध्यान देने का दिन है। आप अपने व्यवहार और शांति से बिगड़ी बात भी संभाल सकते हैं। आज आपको किसी पुराने रिश्तेदार से बात होगी या घर पर किसी का आना संभव हो सकता है।करियर - ऑफिस में आज आपका व्यवहार लोगों को जोड़ने वाला रह सकता है। एक साथ काम करने में आप कुछ सहयोगी भी रह सकते हैं। कारोबार को लेकर किसी नए क्लाइंट से बात बन सकती है। बिजनेस में पुरानी प्लानिंग को फिर से शुरू करने का समय है।फाइनेंस - पैसों की स्थिति सामान्य रहेगी फालतू खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा। लोन या किश्त से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं।लव लाइफ - पार्टनर के साथ कुछ मामलों में तनाव हो या सहमति की कमी के चलते दूरी का अनुभव भी परेशानी दे सकता है।हेल्थ - सेहत में सुधार रहेगा जो लोग किसी पुरानी बीमारी से परेशान थे उन्हें राहत मिलेगी। आज के दिन कुछ देर टहलना अच्छे परिणाम देने वाला होगा।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि के लिए दिन अपने भीतर झांकने और जिम्मेदारी निभाने का है। आपके राशि स्वामी मंगल की स्थिति आपको तेज़ ऊर्जा दे सकती है तो वहीं भावनात्मक रूप से थोड़ी बेचैनी भी ला सकती है। आज आप खुद को कुछ मामलों में दूसरों से अलग सोचते हुए पाएंगे।करियर - कार्यस्थल पर आपकी कार्यशैली आज अलग पहचान बनाएगी। आप अपने प्रयासों से दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं। बॉस या सीनियर से सराहना मिल सकती है। यदि आप नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो प्लानिंग के साथ शुरुआत करें। बिज़नेस में साझेदारी के मामलों में सतर्क रहें।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में दिन मिलाजुला रहेगा, इनकम के कुछ स्रोत बनेंगे, लेकिन उसी अनुपात में खर्च भी हो सकते हैं।लव लाइफ - कुछ कारणों से गंभीरता बढ़ेगी जिसके चलते पार्टनर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है। अगर किसी बात को लेकर मनमुटाव है, तो बातचीत से समाधान संभव है।हेल्थ - शरीर में थकान और मानसिक तनाव महसूस हो सकता है। अधिक काम करने की बजाय खुद को थोड़ा समय दें। ध्यान और गहरी नींद से राहत मिलेगी।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए घर में माता-पिता की ओर से कुछ अनुशासन की स्थिति ज्यादा रह सकती है। काम को समय पर करने का दबाव भी रहने वाला है। दोस्तों के साथ पढ़ाई की बातें तो होंगी ही साथ ही कुछ पर्सनल मैटर भी शेयर होने वाले हैं। काम भी ऎसे करने पड़ सकते हैं जो लंबे समय के लिए प्रभाव डालेंगे।करियर - कारोबार से जुड़े लोगों के काम करने की परिस्थितियां कुछ कठोर हो सकती है मेहनत भी ज्यादा होने वाली है। वैसे तो आप जिस काम को हाथ में लेंगे, उसे पूरी जिम्मेदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। जो लोग इंटरव्यू या प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें आज इंतजार करना पड़ेगा।फाइनेंस - आर्थिक रूप से स्थिति संतुलित बनी रहेगी, आप सेविंग्स पर ध्यान देंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में रुचि बढ़ सकती है।लव लाइफ - दांपत्य जीवन में स्थिरता रहेगी, पिछले कुछ समय से रिश्तों में तनाव था, तो आज उसे सुलझाने का अवसर मिलेगा।हेल्थ - आज शारीरिक थकावट और पीठ-दर्द जैसी समस्या हो सकती है इसलिए अधिक देर तक बैठकर काम न करें।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक सोच और ऊर्जावान रहने का है। आपके राशि स्वामी बृहस्पति की शुभ स्थिति आपको सही दिशा में सोचने और निर्णय लेने में मदद करेगी। आपके भीतर आत्मविश्वास और सीखने की तीव्र इच्छा बनी रहेगी।करियर - आपके विचारों को महत्व न मिल पाए तो इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं होने की जरूरत। देर सबेर बातें बेहतर होंगी। काम की तलाश कर रहे लोगों के लिए अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आगे बढ़ना अनुकूल रहेगा।फाइनेंस - आने वाले समय के लिए निवेश की योजना बन सकती है बस ध्यान रखें कि किसी के बहकावे में आकर पैसा न लगाएं।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में भावनात्मक गहराई देखने को मिल सकती है, विवाहित लोगों को नए रिश्ते की शुरुआत करने का अवसर मिलेगा दांपत्य जीवन काम भी बढ़ेगा।हेल्थ - सेहत के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा थोड़ी थकान हो सकती है लेकिन दिन के अंत तक राहत मिलेगी। एक्सरसाइज और सुबह की सैर लाभकारी रहेगी।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: आज मकर राशि वालों के लिए दिन थोड़ा बाहरी चीजों के बारे में ही विचार से भरा रह सकता है। इस समय घर पर छोटे बच्चों की देखभाल के लिए कुछ चेंज करने के लिए योजनाएं बना सकते हैं। माता-पिता के काम में आज के दिन रिलैक्स की स्थिति कम ही बनने वाली है।करियर - काम को लेकर कुछ योजनाओं पर काम शुरुआत हो सकती है। आपकी सोच से आपके सीनियर्स प्रभावित होंगे, लेकिन कुछ लोग आपके विचारों को चुनौती भी दे सकते हैं। शांत दिमाग से काम लें और विरोध को सकारात्मक लें।फाइनेंस - इनकम के साधन बने रहेंगे कुछ अनचाहे खर्चे सामने आ सकते हैं। किसी ऑनलाइन स्कीम या डिजिटल पेमेंट से संबंधित सतर्कता रखें।लव लाइफ - रिलेशनशिप को लेकर परेशानी रहेगी इस समय घर के मामलों पर अधिक सोच विचार प्रेम को इग्नोर करने वाली रह सकती है।हेल्थ - आज शारीरिक से ज्यादा मानसिक थकावट महसूस हो सकती है जरूरत से ज्यादा सोचना आपकी ऊर्जा को कम कर सकता है।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुम्भ: कुम्भ राशि वालों लिए आज बच्चों और घर के बड़ों से साथ समय निकलने वाला है। सोशल गैदरिंग के लिए शाम का समय व्यस्तता देने वाला होगा। कुछ बातें दिल को थोड़ा परेशान कर सकती हैं। अपने मन की बात किसी करीबी से ज़रूर साझा करें।करियर - काम में कुछ नए लोगों का साथ मिलने का समय रहेगा, इस दौरान लंबे दौर की बातचीत हो सकती है। कोई काम जैसे चाह रहे थे वैसे नहीं हो पाएगा लेकिन चिंता न करें ये समय के साथ कंट्रोल में आ जाएगी की स्थिति।फाइनेंस - घरेलू मामलों के चलते खर्चों का भार आप पर रहने वाला है। कोई व्यक्ति आपसे उधार मांग सकता है इस समय बहुत अधिक धन राशि उधार देने से बचें।लव लाइफ - लव लाइफ में इस समय आप अपने रिश्ते को और बेहतर बनाना चाहेंगे। सिंगल लोग आज किसी विशेष व्यक्ति से बात शुरू कर सकते हैं, जो आगे चलकर महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।हेल्थ - हेल्थ को लेकर थोड़ी सावधानी ज़रूरी है डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। दिनचर्या में सुधार करें, समय पर खाएं और मोबाइल स्क्रीन से दूरी बनाए रखें।विस्तार से पढ़ें - कुम्भ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए थोड़ा स्थिर लेकिन परिणाम देने वाला हो सकता है। कुछ लोगों की मदद आपको साहस के साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी दे सकती है। आज कोई बड़ा निर्णय लेना हो, तो अनुभवी व्यक्ति से बात करना अच्छा होगा।करियर - ऑफिस में आपको अपनी मेहनत का फल मिलने लगेगा। जो लोग किसी प्रोजेक्ट में लीड भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें तारीफ मिल सकती है। साथ में काम कर रहे लोगों के साथ तालमेल बना रहेगा। बिजनेस में कोई रुका हुआ काम दोबारा शुरू हो सकता है।फाइनेंस - आर्थिक दृष्टि से दिन बेहतर रहेगा कोई पुराना बकाया पैसा आज वापस मिल सकता है। लॉन्ग टर्म प्लानिंग में दिन बेहतर रहने वाला है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा। पार्टनर के साथ किसी गलतफहमी को दूर करने का अच्छा मौका मिलेगा। हेल्थ - स्वास्थ्य के लिहाज से दिन ठीक रहेगा कुछ बाहरी कामों की व्यस्तता के कारण थकावट हो सकती है। दिमाग को शांत रखने के लिए म्यूजिक नेचर का सहारा लें।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल