मेष राशिफल: मेष राशि वालों के लिए आज सोमवार का दिन कामकाज की व्यस्तता से भरा रह सकता है। इस समय घर का माहौल थोड़ा गरम रह सकता है, लेकिन आप ही हैं जो सबको हंसी में बदल सकते हैं। मम्मी-पापा की छोटी सी बात को सीरियस न लें, बस थोड़ा टाइम दें। करियर - कामकाज में आज के दिन आपका तेज दिमाग और बोल्ड एटीट्यूड आपको दूसरों से अलग करने वाला है। अपनी पहचान के लिए आप जो भी संघर्ष करने वाले हैं वह काफी उपयोगी होगा। इंटरव्यू या प्रेजेंटेशन है तो फुल कॉन्फिडेंस से जाएं बेहतर समय है। फाइनेंस - धन की आवक तो है लेकिन खर्च भी पीछे नहीं हट रहे। थोड़ी सेविंग की आदत डाल लो, वरना मंथ एंड पर पैसे कहां गए वाला सीन बन सकता है। लव लाइफ - जिसे दिल से चाह रहे हो, उसका भी दिल मचलेगा आज। रिश्ते में गहराई आ सकती है, लेकिन इगो को साइड में रखो। हेल्थ - एनर्जी बहुत है लेकिन टाइम टेबल मस्त रखना जरूरी है। ओवरवर्क से थकान आ सकती है। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल वृषभ राशिफल: वृषभ राशि वालों के लिए आज सोमवार के दिन काम के मामले में तेजी रहने वाली है। घरवाले आज आपकी बातों को लेकर थोड़ा सख्त हो सकते हैं, लेकिन टेंशन मत लो आखिर में सब आपकी साइड ही लेंगे। किसी पुराने रिश्तेदार से अच्छी खबर मिल सकती है। करियर - प्रोफेशनल लाइफ में एक अच्छा मौका मिलने वाला है, बस इस समय जरूरी है कि संकेतों को मिस न होने दिया जाए। वर्कप्लेस प फालतू की बातें और गॉसिप से दूर रहो। कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा। फाइनेंस - पैसों को लेकर थोड़ा अलर्ट रहना पड़ेगा। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा मत करो। छोटा-मोटा फायदा हो सकता है, लेकिन रिस्क से बचो। लव लाइफ - दिल की बात कहने का मूड है तो सही टाइम यही है। पार्टनर थोड़ा इमोशनल रहेगा, इसलिए ध्यान से बात करना। हेल्थ - पीठ-दर्द या थकान जैसी छोटी परेशानियां आ सकती हैं। स्ट्रेचिंग शुरू करो, वरना आलस आपको परेशानी देगा। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल मिथुन राशिफल: मिथुन राशि वालों के लिए आज सोमवार के दिन थोड़ा कमजोर हो सकता है, इस समय पुरानी बातें दिल पर ज्यादा असर डाल सकती हैं। आप अपनी जिद में दूसरों को नहीं सुनना चाहें। कोई छोटा गेट-टुगेदर भी हो सकता है। करियर - काम में इस समय कुछ रुकावट होगी या फिर तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ ब्रेक लेना पड़ सकता है। जो प्लानिंग आपने कुछ दिन पहले की थी, अब उसका रिज़ल्ट दिखेगा। किसी सहकर्मी से ईगो क्लैश भी हो सकता है। फाइनेंस - खर्चों में थोड़ी राहत मिलेगी। अगर आप कोई नया इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं तो रिसर्च करके ही कदम बढ़ाएं। लव लाइफ - थोड़ा मूडी महसूस कर सकते हो, लेकिन पार्टनर समझने की कोशिश करेगा, लव लाइफ में कोई पुराना चैप्टर फिर से ओपन हो सकता है। हेल्थ - स्किन या डाइजेशन से जुड़ी समस्या हो सकती है। जंक फूड से बचें और हेल्दी फूड से कॉम्प्रोमाइज ना करें। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल कर्क राशिफल: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन आपके लिए बेहतर होगा अगर चाहेंगे तो, घर में कुछ नया हो सकता है, जैसे कोई नई खबर या प्लान। मम्मी-पापा के साथ दिल की बात शेयर करने का अच्छा टाइम है। करियर - अगर आप क्रिएटिव फील्ड में हो तो आज का दिन काफी बेहतर चीजों को कर पाने का अवसर मिल सकता है। नई जिम्मेदारी मिल सकती है लेकिन इसे अपनाना नहीं चाहेंगे। दूसरों की मदद करने से इमेज और स्ट्रांग होगी। फाइनेंस - इनकम ठीक-ठाक रहेगी लेकिन सेविंग्स पर फोकस बढ़ाओ। कोई पुराना लोन क्लियर होने का चांस है। लव लाइफ - दिल कहेगा कुछ बड़ा करने को जैसे डेट पर जाना या गिफ्ट देना। पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा, अपने आसपास ही कोई पसंद आ सकता है। हेल्थ - इमोशनल हेल्थ पर ध्यान दो इस समय गुस्से से बचे मेडिटेशन या म्यूजिक थेरेपी आपको शांति देगा। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल सिंह राशिफल: सिंह राशि वालों के लिए इस समय चीजें कुछ मिले जुले प्रभाव वाली हो सकती हैं। घर में आज आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहने वाले हो। सबको आपकी बातों में मजा आएगा और आपकी बात मानी भी जाएगी। लेकिन पापा या बड़े भाई से कोई बात टकरा सकती है, तो थोड़ा शांत रहो। करियर - आपके अंदर लीडरशिप का जो स्वैग है वो अब बाहर आने के लिए काफी उछाल मारेगा लेकिन ध्यान रखें अपने आस पास की चीजों को लेकर सजग रहें जिद से बचें। नया रोल या कोई प्रमोशन जैसी बात सामने आ सकती है। काम का प्रेशर रहेगा लेकिन आप उस पर हावी रहोगे। फाइनेंस - फालतू की शॉपिंग से बचें और सेविंग की प्लानिंग करो। इस समय हेल्थ इत्यादि पर भी कुछ धन खर्च हो सकता है। लव लाइफ - पार्टनर से इगो टकरा सकता है, इसलिए इस समय विवाद से खुद को दूर रखने की जरूरत होगी। हेल्थ - स्टेमिना अच्छा है लेकिन लो एनर्जी फील हो सकती है शाम को। थोड़ी एक्सरसाइज और हेल्दी स्नैक्स आपके मूड को बेहतर बनाएंगे। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल कन्या राशिफल: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन घर की जिम्मेदारियां को देने वाला होगा। किसी को लेकर आप अधिक सोच विचार में रह सकते हैं। आज आपके सिर पर ज्यादा रहेगी, लेकिन आप उसे बखूबी निभाओगे। किसी बुजुर्ग की सलाह आपके बहुत काम आएगी। करियर - काम में परफेक्शन के चक्कर में खुद को थका मत देना और जितना हो सके अपने मेहनत करते रहें। आप जैसे काम करते हो, वैसा हर कोई नहीं कर सकता खुद पर भरोसा रखो। नई जॉब के चांस बन रहे हैं। फाइनेंस - इनकम ठीक रहेगी लेकिन खर्चे कुछ अजीब जगहों से निकल सकते हैं जैसे अचानक कोई टूट-फूट या फैमिली प्लान के लिए। लव लाइफ - रिश्ते में थोड़ी ठंडक आ सकती है, लेकिन आपकी केयरिंग नेचर सब संभाल लेगी। सिंगल लोगों को अपने ऑफिस या पढ़ाई की जगह से कोई कनेक्शन बन सकता है। हेल्थ - माइग्रेन या नींद से जुड़ी दिक्कत आ सकती है। स्क्रीन टाइम कम करो और रूटीन में बदलाव लाओ। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल तुला राशिफल: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन फैमिली टाइम में गुजर सकता है। हो सकता है कोई छोटा सेलिब्रेशन हो या रिश्तेदारों का आना-जाना आपके दिन को व्यस्त रखे, घर में पॉजिटिव माहौल बना रहेगा। करियर - कामकाज के सिलसिले में यात्रा हो सकती हैं इस समय थोड़ी रनिंग अराउंड वाली स्थिति रहेगी, लेकिन उसका रिजल्ट पॉजिटिव आएगा। जो लोग बिजनेस में हैं उनके लिए ग्रोथ दिख रही है। फाइनेंस - पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन खर्चों में बैलेंस जरूरी है। किसी पुराने दोस्त से फाइनेंशियल हेल्प मिल सकती है। लव लाइफ - मूवी, डिनर या कोई ट्रिप को लेकर अपने पार्टनर के साथ बातचीत हो सकती है। हेल्थ - हेल्थ स्टेबल है लेकिन डाइट और चहलकदमी को लेकर आपको थोड़ा और सीरियस होना चाहिए। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन किसी बात को लेकर टेंशन रह सकती है लेकिन आप उसे दिल पर मत लो। इस समय काम के लिहाज से परिश्रमी बने रहें। परिवार के साथ ओपन होकर बात करो, सिचुएशन क्लियर हो जाएगी। करियर - ऑफिस में आपकी प्रेजेंस नोटिस की जा सकती है इसलिए जितना संभव हो सके काम को ध्यान से करें और ज्यादा बातों में समय व्यर्थ न करें। कोई नया मौका मिल सकता है जो आपकी इमेज बदल देगा। टीम वर्क को लेकर डिप्लोमैटिक बनना बेहतर होगा। फाइनेंस - अचानक कोई एक्स्ट्रा इनकम का रास्ता बन सकता है। किसी काम में जैसे फ्रीलांस के जरिये कुछ लाभ मिल सकता है। लव लाइफ - पार्टनर से इमोशनल कनेक्शन बढ़ेगा, कोई गहरी बात होगी जो दिल को जोड़ देगी। कोई ऐसा पर्सन मिल सकता है, जो उन्हें पूरी तरह समझे। हेल्थ - स्ट्रेस से दूर रहो, वरना ब्लड प्रेशर या हार्टबीट बढ़ सकती है। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल धनु राशिफल: धनु राशि वालों के लिए आज घर में पॉजिटिव वाइब्स का अनुभव रहेगा। भाई-बहनों के साथ मस्ती भरा दिन बीतेगा। कोई पुरानी फैमिली मेमोरी फिर से ताजा हो सकती है। आज के दिन घूमने फिरने का प्लान शाम के समय बन सकता है। करियर - बिजनेस में तेजी से ग्रोथ के चांस मिल सकते हैं। जो लोग इंटरव्यू या ट्रांसफर का वेट कर रहे हैं, उनके लिए गुड न्यूज़ आ सकती है। थोड़ा ध्यान से प्लान बनाओ और एक्सीक्यूट करो। फाइनेंस - खर्च और इनकम दोनों बैलेंस में हैं, लेकिन कुछ फालतू शौक आपको पीछे खींच सकते हैं इस समय स्मार्ट इन्वेस्टमेंट पर फोकस करना सही होगा। लव लाइफ - लव लाइफ में धूप-छांव जैसी स्थिति बनी रह सकती है। मूड स्विंग्स पार्टनर को कंफ्यूज कर सकते हैं। हेल्थ - पेट या गैस्ट्रिक दिक्कतें हो सकती हैं इसलिए थोड़ा हल्का खाना खाओ और बाहर का अवॉइड करो। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल मकर राशिफल: मकर राशि वालों के लिए आज सोमवार के दिन बाहरी काम में तेजी आने वाली है। घर की लाइफ थोड़ी सीरियस रहेगी, जैसे कोई बड़ा डिसीजन या पारिवारिक मीटिंग। आप की राय मायने रखेगी। करियर - मेहनत का फल मिलने वाला है, लेकिन अभी थोड़ा पेशेंस रखो। कोई सीनियर आपको गाइड कर सकता है। अपनी स्किल्स पर भरोसा रखें और पॉलिटिक्स से दूर रहें तो आपके लिए स्थिति कई मायनों में विशेष रह सकती है। फाइनेंस - इनकम का एक नया जरिया खुल सकता है बस ओपन माइंडेड रहो। लव लाइफ - रिश्ते में स्टेबिलिटी आ सकती है, पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा लेकिन उसके पास समय की कमी परेशान कर सकती है। हेल्थ - माइंड को रिलैक्स करने की जरूरत है। थोड़ा वक्त अपने लिए भी निकालो। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल कुंभ राशिफल: कुंभ राशि वालों के लिए सोमवार का दिन घरेलू कामों में लगा रहने वाला है। फैमिली के साथ आज कुछ इमोशनल बातें हो सकती हैं, जो दिल को छू जाएंगी। किसी पुराने फैमिली मेंबर से मुलाकात या कॉल मूड अच्छा कर देगी। करियर - आपकी क्रिएटिव सोच आज गेम चेंजर साबित हो सकती है। जो काम लंबे समय से अटका हुआ था, वो अब मूव करेगा। इस समय कारोबार में कुछ नई चीजों को शामिल करना अच्छा रहेगा लेकिन लंबे समय के लिए ज्यादा बेस्ट न हो पाए। फाइनेंस - इस समय सेविंग्स के नाम पर थोड़ा हाथ तंग हो सकता है। कोई पुरानी प्लानिंग अब अमल में लानी होगी। लव लाइफ - पार्टनर से दिल की बात कहने का बेहतरीन मौका है। जो बातें छुपा रहे थे, वो अब बाहर आ सकती हैं और रिलेशन और क्लियर हो सकता है। हेल्थ - हेल्थ ठीक रहेगी, लेकिन दिमाग को रिलैक्स रखना जरूरी है। टेक ब्रेक और थोड़ा म्यूजिक ट्रीटमेंट ले सकते हो। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल मीन राशिफल: आज सोमवार के दिन मीन राशि वालों के लिए घर पर रहने का मौका कम ही मिल पाए फिर भी समय सुकून देने वाला रहेगा। कोई पुराना काम इस समय किसी की मदद से पूरा कर सकते हैं। बच्चों के साथ माहौल बेहद शांत और पॉजिटिव बना कर रखें। करियर - नौकरी में लगे हुए हैं तो आज के दिन मेहनत अधिक रहने वाली है। अगर आप आर्टिस्टिक या ह्यूमैनिटीज से जुड़े हो, तो वाहवाही मिलेगी। नई अपॉर्च्युनिटीज लाइन में हैं बस खुद को सही वक्त पर प्रेजेंट करो। फाइनेंस - पैसे के मामले में आप इस हफ्ते थोड़ा स्ट्रांग फील करोगे। किसी इन्वेस्टमेंट या सेविंग प्लान पर काम शुरू कर सकते हो। लव लाइफ - रोमांटिक वाइब्स पूरे हफ्ते बने रहेंगे। पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है। हेल्थ - मेंटल और इमोशनल हेल्थ का बैलेंस बना रहेगा, कुछ लोग स्पिरिचुअल चीजों की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल