आज का राशिफल मेष: मेष राशि वालों के लिए आज के दिन ग्रह नक्षत्र की स्थिति रखने वाली है आपको व्यस्त। बहनों से किसी ज़रूरी बात पर सलाह ले सकते हैं। दोस्तों से मिलना होगा और वे आपके मूड को बेहतर बना सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन अच्छा है पुराना अधूरा काम पूरा कर सकेंगे। धार्मिक काम या घर के किसी काम के चलते यात्रा का विचार बन सकता है। करियर - ऑफिस या बिजनेस में पकड़ मजबूत रहेगी, आपकी परफॉर्मेंस नोटिस की जाएगी। जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उन्हें कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। कारोबार को लेकर आज के दिन आपको कोई विदेश से काम का ऑफर मिल सकता है। फाइनेंस - आज के दिन भी जरुरी है कि फालतू खर्चे से दूर रहें लेकिन उधारी चुकाने का अच्छा दिन है। लव लाइफ - पार्टनर के साथ छोटी-सी बात पर हँसी मज़ाक होगा। रिश्ते में गर्मजोशी बनी रहेगी। हेल्थ - पुरानी थकान सिर उठा सकती है इस दौरान अगर हो सके तो खुद को काम में लगा कर रखें क्योंकि मन का भटकाव तभी रुक सकता है। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन घर परिवार में कुछ मांगलिक कामों को देने वाला हो सकता है जिसके चलते पूजा पाठ में आप व्यस्त रह सकते हैं। घर में किसी बात को लेकर सलाह-मशवरा होगा और आपकी राय मायने रखेगी। दोस्तों से वीडियो कॉल या अचानक मुलाकात दिल को हल्का करेगी। करियर - नौकरी में आज के दिन जल्द से जल्द पहुंचने का समय है अपने काम की शुरुआत ही आपको आगे के लिए तैयार रखने वाली है। ऑफिशियल टारगेट पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। बासी आइडियाज से बाहर निकलकर कुछ हटके सोचें। फाइनेंस - धन के मामले में कहीं से कोई इनकम हो सकती है, संपत्ति से लाभ मिल सकता है या फिर कोई छोटा फाइनेंशियल गिफ्ट या लाभ हो सकता है। लव लाइफ - रिलेशनशिप में मिठास बनी रहेगी, कोई प्यारा सरप्राइज दे सकते हैं या पाकर चौंक सकते हैं। हेल्थ - स्किन या पेट से जुड़ी हल्की परेशानी हो सकती है इस दौरान हल्का और घर का बना खाना खाना ही आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वाले आज गुरुवार के दिन अपने काम के साथ साथ कुछ बाहरी चीजों के लिए तेजी दिखा सकते हैं। घर में कुछ नया खरीदने की प्लानिंग हो सकती है। बच्चों के साथ हंसी ठिठोली से दिन खुशनुमा रहेगा। थोड़ी चंचलता ध्यान भटकाएगी। करियर - नौकरी में लगे हुए लोग अपने साथियों के साथ इस समय कुछ नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी आगे बढ़ सकते हैं। काम में थोड़ा आलस हावी हो सकता है लेकिन आपकी स्मार्टनेस काम बना देगी। बिजनेस को लेकर लोगों के साथ मुलाकातें लंबी हो सकती हैं। फाइनेंस - पैसों का लेन-देन सोच-समझकर करें क्योंकि आप की ओर से दूसरों के लिए स्थिति फायदे का सौदा बन सकती है। किसी को उधार देने से पहले दो बार सोचें। लव लाइफ - पार्टनर के साथ बातचीत में बहस की दिशा में जाने से बचें और इग्नोर करना सीखें आपकी कुछ आदतें रिश्ते में बदलाव के लिए जिम्मेदार रहने वाली हैं। हेल्थ - गैजेट्स का ज्यादा यूज़ आंखों पर असर डाल सकता है इस समय बच्चों की ओर से ज्यादा चिंता होगी तो उन्हें समझाएं डांटने से बचें। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि राशि वालों के लिए आज घर का माहौल बड़ा ही फ्रेश लगेगा। परिवार वालों के साथ दिल खोलकर बातें होंगी। भाई-बहन से हल्की-फुल्की तकरार हो सकती है लेकिन उसमें भी अपनापन छुपा होगा। दोस्तों से चैट या मुलाक़ात मूड ठीक कर देगी। करियर - काम को लेकर आज भागदौड़ बनी रहेगी हो सकता है किसी ऑफिस मीटिंग के लिए लंबी दूरी की ट्रैवलिंग करनी पड़े इसी ट्रैवल के दौरान कोई नया कॉन्टैक्ट या अपॉर्चुनिटी मिल सकती है जो आगे चलकर गेम चेंजर साबित हो सकती है। फाइनेंस - आज के दिन बैंकिंग सेक्टर या फिर शेयर मार्किट में अच्छे लाभ की उम्मीद आपको सफलता दिला सकती है। लव लाइफ - दिल से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी, बस थोड़ा अपने जज़्बातों को समझदारी से संभालो। हेल्थ - पिता या किसी वरिष्ठ सदस्य की हेल्थ को लेकर आप कुछ बेचैनी में रहने वाले हैं इस समय अपनों के लिए समय निकालें फिर देखें आप भी स्वस्थ और सामने वाला भी मस्त। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन थोड़ा संवेदनशील बना सकता है। इस समय दूसरों की बातें या उनकी चिंता आप को परेशानी दे सकती है। बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें और घर में किसी भी प्रकार की बहस से बचें जिससे रिश्ते मजबूत होंगे। करियर - आज के दिन थोड़ा संभल कर और फोकस के साथ काम करें जो लोग टीम लीड करते हैं उनके लिए मुश्किल भरा समय हो सकता है। किसी के साथ भी बहस से बचें। वैसे कुछ मामलों में आपकी प्लानिंग स्किल्स सबको इंप्रेस करेंगी। फाइनेंस - इस समय आप को अपनी जेब का ध्यान रखना चाहिए कहीं कोई आपके पैसों की हेराफेरी न करे। लव लाइफ - दांपत्य जीवन में भी सामंजस्य बढ़ेगा जीवनसाथी के साथ इमोशनल टच में भावनात्मक गहराई बढ़ सकती है। हेल्थ - सेहत को लेकर इस समय पुराने रोग या दर्द उभर सकते हैं। इस समय त्वचा या फिर गैस्ट्रिक समस्या परेशान कर सकती है। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए इस समय स्वतंत्र होकर काम करना मुश्किल हो सकता है। वैसे फैमिली में एनर्जी बनी रहेगी कोई गुड न्यूज़ या फाइनेंशियल बेनिफिट आ सकता है जिससे घर में सेलिब्रेशन मूड बनेगा। छात्रों को पढ़ाई में कुछ व्यावहारिक समस्याएं आ सकती हैं लेकिन आप उन्हें दूर करने में सफल रहेंगे। करियर - जॉब में बदलाव का मन है तो अभी थोड़ा और रिसर्च करें जल्दबाज़ी में ना आएं। जो स्टूडेंट्स रिसर्च या लॉ की फील्ड में हैं आज उन्हें कोई शानदार जानकारी या मिल सकता है। इस दौरान कारोबार के मामले में आप कुछ मुनाफे की स्थिति देख पाएं। फाइनेंस - इस समय आप अपने साथी के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं, लंबे समय के लिए सेविंग करना अभी मुश्किल दिखाई देता है। लव लाइफ - रिश्तों में क्लैरिटी लाने का टाइम है ओपनली बात करें। वैवाहिक जीवन में आप का साथी कई बातों के लिए आपके जवाब के इंतजार में होगा। हेल्थ - स्वास्थ्य की बात करें तो अभी के समय आप काम के कारण खुद की अनदेखी के कारण समस्या का शिकार हो सकते हैं ड्राइविंग को ध्यान से करें। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला : तुला राशि वाले आज गुरुवार के दिन उन बातों के कारण ज्यादा परेशान हो सकते हैं जो आपके लिए दूसरों नें खड़ी की होंगी। इस समय मित्रों से मुलाकात या बातचीत से सुकून मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आज थोड़ा लापरवाही हो सकती है मन को केंद्रित करने की ज़रूरत है। छोटी यात्रा का योग है जो लाभदायक रहेगी। करियर - वर्क प्लेस में आप ज्यादा उन बातों पर ध्यान न दें जो जरूरी ही नहीं हैं। स्टार्टअप या टेक फील्ड वालों के लिए आज का दिन गोल्डन हो सकता है। कुछ लोग आपकी तेजी से जल भी सकते हैं लेकिन वो आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। फाइनेंस - कोई छोटी सी लॉटरी लगने या फिर शेयर से लाभ मिल सकता है। पर एक ओर बात का ध्यान रखें कि कहीं कोई फाइन या घाटा न होने पाए। लव लाइफ - प्रेम जीवन की स्थिति सामान्य ही रहने वाली है, इस दौरान एक दूसरे से नाराजगी को आगे न बढ़ाना ही बेहतर होगा। सकारात्मक बदलाव संभव है। हेल्थ - माइंड में भी थोड़ी बेचैनी हो सकती है इस समय जो काम करें सावधानी से करें क्योंकि आप इस समय अपनी समस्या के कारण ही हेल्थ पर भी असर देख सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक : वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरुवार का समय थोड़ा इमोशनल दिन हो सकता है। किसी फैमिली मेंबर से दिल की बात शेयर करना मन हल्का कर देगा। मां या बहन से खास बॉन्डिंग महसूस होगी। घर के छोटे कामों में मन लगेगा।बस इगो को साइड में रखो। फैमिली का साथ आपको फिर से बैलेंस में ला सकता है। करियर - जो लोग बिजनेस में हैं, उन्हें लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन ये यात्रा अभी बहुत लाभदायक साबित नहीं होगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज से रूटीन कड़ा करना चाहिए रिज़ल्ट अब दूर नहीं। फाइनेंस - आज के दिन कुछ कारणों से बजट बिगड़ सकता है वैसे कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी पर फालतू खर्च टालना समझदारी होगी। लव लाइफ - पार्टनर आपकी सेंसिटिविटी को समझ सकता है इस समय मैरिज लाइफ में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा लेकिन कुछ पुरानी बातें भी चर्चा का केन्द्र हो सकती है। हेल्थ - सेहत को लेकर ज्यादा चिंता करने की वैसे जरूरत नहीं होगी। मसल्स स्ट्रेन या थकावट हो सकती है। हेल्दी फूड खाओ और वर्कआउट में वार्म-अप मत भूलो। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज गुरुवार का दिन कुछ बेहतर हो सकता है। आप अपने पसंद अनुसार काम करने में आगे होंगे। किसी नजदीकी स्थान की यात्रा हो सकती है विशेषकर किसी फैमली फंगशन या सोशल समारोह में जाने का योग है। भाई-बहनों के साथ लंबी बातें मन को खुशी देने वाली होंगी। करियर - काम के मामले में स्टार्टअप वालों को आज क्रिएटिव आइडिया क्लिक करेगा बस टाइम पर एक्शन करने की जरूरत होगी। आज किसी पुराने दोस्त से मिलना हो सकता है, जो प्रोफेशनल फील्ड में आपकी मदद कर सकता है। फाइनेंस - आज के दिन पैसा एजुकेशन, घर की जरूरत जैसी चीजों पर ज्यादा लग सकता है। लव लाइफ - अपने साथी के साथ आज शाम किसी छोटे से कैफे या पार्क की यात्रा बन सकती है जहां मन हल्का होगा और रिश्ते के करीब होने का अहसास भी होगा। हेल्थ - सेहत के मामले में आज के दिन हाथ पैरों में दर्द या फिर खिंचाव होने से तकलीफ हो सकती है। पेरेंट्स को बच्चों पर ध्यान देने की अभी जरूरत ज्यादा है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: आज घर का माहौल कुछ अलग ही रंग में रंगा हुआ रहेगा। कोई घरेलू बातें जो पिछले कुछ समय से लटकी हुई थी वह आज फाइनल हो सकती है। किसी सदस्य के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा होंगी। बच्चों की किसी बात पर मन होगा शांत जो मूड को हल्का कर देने वाला होगा। करियर - कामकाज के मामले में आज आपको एक नई दिशा मिल सकती है। जो लोग नौकरीपेशा हैं, उनके लिए आज का दिन काफी एक्टिव रहने वाला है। ऑफिस में आपके सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और आपके विचारों की सराहना भी होगी। फाइनेंस - पैसों को लेकर मन में थोड़ी चिंता हो सकती है, खासकर कोई पुराना भुगतान या ई एम आई याद आ सकती है। लेकिन चिंता की जरूरत नहीं है, धन आगमन की स्थिति बनी हुई है। लव लाइफ - जो लोग अकेले हैं उनके जीवन में किसी खास व्यक्ति के प्रवेश का संकेत मिल सकता है, हो सकता है यह शुरुआत किसी दोस्ती से हो। हेल्थ - स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मिलाजुला रहेगा। शरीर थोड़ा सुस्त महसूस कर सकता है, खासकर सुबह के समय। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: भाई-बहन के साथ बातचीत में थोड़ी बहुत तीखी बातें हो सकती हैं, लेकिन मामला प्यार से सुलझ जाएगा। किसी पुराने मित्र से अचानक संपर्क हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा और पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी। अगर आप घर से बाहर जाने की सोच रहे हैं तो एक छोटी यात्रा या ड्राइव का योग है, जो थकान मिटाने और रिफ्रेश करने के लिए फायदेमंद साबित होगी। करियर - आज के दिन वर्क प्लेस में अपने साथियों के साथ तालमेल बनाए रखने की ज़रूरत है। उनका सहयोग आपको सफलता दिलाने में सहायक बन सकता है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र, संचार, मार्केटिंग, एजुकेशन फील्ड से जुड़े लोग आज कोई रचनात्मक कार्य कर सकते हैं जो लंबे समय तक असर छोड़ने वाला होगा। फाइनेंस - अगर आप शेयर बाजार, क्रिप्टो या म्युचुअल फंड जैसी चीजों से जुड़े हैं, तो आज रिस्क लेने से बचें और लॉन्ग टर्म दृष्टि से सोचें। लव लाइफ - रिश्तों को लेकर दिन भावनात्मक रूप से थोड़ा गहराई लिए होगा। रिलेशनशिप में हैं तो आज पार्टनर से कुछ मन की बातें शेयर करें आपका रिश्ता और मजबूत होगा। हेल्थ - डाइजेशन से जुड़ी समस्या या पिगमेंटेशन की दिक्कत हो सकती है इसलिए आज तैलीय और मसालेदार चीजों से बचें। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए घर का माहौल हल्का-फुल्का रहेगा। किसी पुराने दोस्त से बात या मुलाक़ात हो सकती है जिससे मन खुश होगा। बड़ों की बच्चों के साथ थोड़ी बहस संभव है लेकिन बात जल्दी सुलझ भी जाएगी। मानसिक रूप से थोड़ी बेचैनी रह सकती है, इसलिए खुद को व्यस्त रखें। करियर - दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी हो सकती है लेकिन दोपहर बाद ऊर्जा में वृद्धि होगी और रुका हुआ काम तेजी से आगे बढ़ेगा। वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को आज प्रोडक्टिव रहने के लिए थोड़ी प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट की जरूरत होगी। फाइनेंस - आज का दिन उधारी चुकाने या किसी पुराने निवेश की समीक्षा करने के लिए उपयुक्त है। कोई जरूरी खर्च सामने आ सकता है, लेकिन वह आपका बजट नहीं बिगाड़ेगा। लव लाइफ - कुछ पुराने मुद्दों पर भी बात हो सकती है, लेकिन इसे झगड़े की शक्ल न लेने दें। प्यार और समझदारी से हालात को संभालें। हेल्थ - चाय कॉफी के कारण बीपी की समस्या बढ़ सकती है इस समय दिनभर पानी की मात्रा बढ़ाएं और अगर संभव हो तो कुछ हल्का योग या स्ट्रेचिंग जरूर करें। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल