आज का राशिफल मेष: मेष राशि वालों के लिए बृहस्पतिवार का दिन घर के कामों को बढ़ाने खास स्थिति को देने वाला हो सकता है। इस समय घर के कामों में अपने लिए समय निकालना आसान नहीं होगा। आपके लिए अगर आप खुद को थका हुआ महसूस करें, तो थोड़ा आराम लेना बेहतर होगा।करियर - कारोबार में आपके प्रयासों की कुछ आलोचना हो सकती है पर चीजें आपके लिए जब पक्ष में होंगी तो लोग पुरानी बातों को नहीं दोहराएंगे। अपने विचारों और दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से साझा करें ताकि दूसरों को आपकी क्षमता का सही आकलन हो सके।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में आपको थोड़ी समझदारी और सावधानी बरतने की जरूरत है। इस दौरान कुछ न कुछ खरीदारी बनी रहने वाली है।लव लाइफ - आज प्रेम जीवन में कुछ भ्रम हो सकता है इसलिए दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान देने से बचें। भरोसा ही रिश्ते को आगे ले जाने में सहयोगी होगा।हेल्थ - सेहत में उतार चढ़ाव हो सकता है इस समय खुद को ज्यादा भागदौड़ से बचाएं। आज के दिन अगर हो सके तो खुद को हेल्दी फूडविस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बदलावों को दे सकता है। इस समय घर के रखरखाव को लेकर कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। आपको कुछ ऐसे अवसर मिल सकते हैं, जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।करियर - आपकी मेहनत अधिक रहने वाली है लेकिन इस दौरान अपने स्वभाव में कठोर होने से बचना होगा। किसी नए काम को शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में स्थिरता रहेगी पैसों का ध्यान रखें और किसी नए निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार करें। लव लाइफ - प्रेम जीवन में थोड़ी बेचैनी महसूस हो सकती है इसलिए रिश्ते में बातचीत की कमी हो सकती है ऐसे में खुद को स्थिति के अनुसार ढालते हुए काम करें।हेल्थ - सेहत में थोड़ी कमजोरी महसूस हो सकती है कोई गंभीर समस्या नहीं होगी।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। आप अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।करियर - आज के दिन काम में किसी नई जिम्मेदारी को लेकर खुद को और अधिक सक्षम महसूस करेंगे। अगर आप किसी विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिल सकती है।फाइनेंस - आर्थिक मामले में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है, बड़े खर्चों से बचें और बजट में रहने की कोशिश करें।लव लाइफ - प्रेम जीवन में अच्छा समय होगा। आप और आपके साथी के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने के अवसर मिल सकते हैं।हेल्थ - सेहत में कोई बड़ी समस्या नहीं होगी पर छोटे बच्चों को लेकर इस समय कुछ चिंता रह सकती है मौसम के असर से खुद को बचा के रखें।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन आपके लिए नई-नई बातों से रूबरू होने का हो सकता है और कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं। आप इसे अच्छे से संभाल सकते हैं, आपको कुछ पुराने मुद्दों से जूझना पड़ सकता है इसलिए खुद को इसके लिए तैयार रखें।करियर - आज के दिन अधिकारियों को ओर से कुछ दूसरे काम मिल सकते हैं इसलिए काम शुरू करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करना जरूरी है। आपके लिए यह दिन काम में सुधार और सफलता पाने के अवसर प्रदान करेगा।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में स्थिरता के लिए जरूरी है कि उन चीजों की खरीदारी से बचें जिनके चलते आपकी जेब पर दबाव बढ़ सकता है।लव लाइफ - लव के रिश्ते आसानी से दूसरों की बातों के चलते प्रभावित हो सकते हैं।हेल्थ - सेहत पर मिलाजुला असर दिखाई देगा इस समय ज्यादा परिश्रम के कामों में सावधानी बरतें।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह : सिंह राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन रहेगा काम में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने वाला है। आज का दिन कुछ नई बातों से जुड़ने का समय रहेगा। आप इस समय किसी न किसी चीज को लेकर क्रिएटिव रहेंगे। नए विचारों को लागू करने में होंगे आगे परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।करियर - कार्यस्थल पर आपकी कड़ी मेहनत करने में आगे रहें और अपने काम पर फोकस बना कर रखें। कुछ जरूरी मामलों में अपने सहयोगियों से सहयोग मिलेगा। योजनाओं को लागू करने के लिए यह एक अच्छा समय है।फाइनेंस - धन के मामले में स्थिरता रह सकती है इस समय किसी वरिष्ठ व्यक्ति की ओर से पैसों की मदद मिल सकती है।लव लाइफ - प्रेम जीवन में एक नई शुरुआत हो सकती है इसलिए खुद को आज विचारों में लटकाने से अच्छा है आगे बढ़ना सीखें।हेल्थ - आज के दिन खान पान में कुछ लापरवाह दिखाई दे सकते हैं जिसके कारण गले और पेट के रोग असर डाल सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: आज के दिन आप रहने वाले हैं काफी मेहनती और साथ ही कुछ न कुछ चीजें आपको कर सकती है खासा प्रभावित। दिन की कुछ वाइब आपको सभी की मदद के लिए रखने वाली है आगे। इस समय भाई बंधुओं के साथ आप की कोई न कोई बात बनी रहने वाली है।करियर - काम के लि आज के दिन आप की प्रतिष्ठा काफी अच्छी रहेगी अपने काम के साथ साथ सहकर्मियों की मदद के लिए भी रहने वाले हैं आगे। कुछ बातों का प्रेशर तो रहेगा पर आपका संयम काम आएगा। सहयोगियों के साथ तालमेल बना कर चलें, छोटी यात्रा या मीटिंग हो सकती है।फाइनेंस - पैसों की स्थिति ठीक रहेगी, पर अनावश्यक खर्चों से बचें। बजट बनाकर चलना लाभकारी होगा।लव लाइफ - पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे अगर आप ईमानदारी से बात करेंगे। सिंगल लोगों के लिए नया प्रेम संबंध शुरू होने के योग हैं।हेल्थ - तनाव की संभावना है। ध्यान, प्राणायाम और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहेंगे।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति आपको कुछ स्वतंत्रता की कमी दे सकती है। घर पर माहौल थोड़ा अस्त व्यस्त सा फील हो सकता है। [फैमली के लोगों के लिए थोड़ा अधिक समय निकालना पड़ेगा। माता पिता की ओर से काम अधिक मिलने वाले हैं।करियर - आज के दिन काम को लेकर ऑफिस में कुछ बातें लंबी होने वाली है एक के बाद एक मिटींग आप को रखेगी व्यस्त आप अपनी काबिलियत से उसे पूरा करने में कुछ सफल भी रहेंगे। बदलाव से घबराएं नहीं ये आपके लिए नई राहें खोलेंगे। टीम के साथ तालमेल बेहतर बनाएं।फाइनेंस - पैसों के मामले में थोड़ी सावधानी जरूरी है तभी अचानक आने वाले खर्चों को आप संभाल पाएंगे।लव लाइफ - प्यार के मामलों में थोड़ी नरमी बरतनी होगी साथी के साथ रिश्ते को मजबूत करने के लिए समय निकालें।हेल्थ - आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, पर मानसिक तनाव बढ़ सकता है। ध्यान और मेडिटेशन से राहत मिलेगी।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए इस समय चंद्रमा का गोचर आप को ही खास करेगा प्रभावित। वैसे कुछ मामलों में दिन आपके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को चमकाने का काम तो करेगा। फैमली के बीच माहौल कुछ खुशनुमा रह सकता है।करियर - कामकाज में आपको कहीं न कहीं अपनी काबिलियत दिखाने का अवसर भी मिल पाएगा। कुछ प्रोजेक्ट्स में आपको हिस्सा मिल सकता है। आपकी मेहनत की प्रशंसा होगी साथ ही लीडरशिप भी अच्छी रहने वाली है।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में दिन मिले जुले असर दिखा सकता है इस दौरान कुछ इन्वेस्टमेंट आप अपने लिए करने वाले हैं।लव लाइफ - प्रेम संबंधों के मामले में आप शायद ज्यादा ही इमोशनल दिखाई देंगे पर आपका साथी आपके लिए कुछ रूखे स्वभाव में हो सकता है। हेल्थ - स्वास्थ्य मजबूत रहेगा बस थोड़ी शारीरिक मेहनत से थकान महसूस हो सकती है। हल्का व्यायाम और सही खान पान से दिन स्थिति संभली रहेगी।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए दिन होगा कुछ अच्छा तो शाम के समय रहेगा किसी पूजा या आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने का। कुछ मामलों के चलते घर में कुछ तनाव भी बन सकता है जिसमें आपकी बातें खर्चें मुश्किलों को भी बढ़ा सकती हैं।करियर - काम के दबाव में वृद्धि होने का समय बना हुआ है टाइम मैनेजमेंट की जरुरत बहुत अधिक रहने वाली है नहीं तो थकान बढ़ेगी। नया काम अगर मिल रहा है तो आराम से उसे स्वीकारें विवाद में न उलझें।फाइनेंस - पैसों के मामलों में सतर्कता जरूरी है अनावश्यक खर्चों से बचें और बजट पर कड़ा ध्यान दें हो सके तो फैसलों को टालना बेहतर रहेगा।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में कुछ मतभेद हो सकते हैं इस समय बातचीत से समाधान कम ही निकल पाए, जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकती है।हेल्थ - स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। आराम और पोषण पर ध्यान दें। योग और ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए बृहस्पति का दिन फैमली लाइफ में बच्चों की ओर से कुछ लड़ाई शुरू हो सकती है जिसे संभालने के लिए नाक में दम की स्थिति बन सकती है। अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करें खासकर बुजुर्गों के साथ।करियर - काम के लिए आज बिजनेस करने वाले होंगे मुनाफे के अधिकारी मेहनत अच्छी होने से नेतृत्व के गुण उभरेंगे, जिससे ऑफिस में आपकी स्थिति और मजबूत होगी। नए काम के लिए लोगों के साथ मुलाकात के साथ ही थोड़ी व्यस्तता भी बढ़ सकती है।फाइनेंस - खर्चों में संयम जरूरी है इस दौरान कुछ ऐसे खर्च रहेंगे जो किसी वस्तु की खरीदारी के लिए जेब पर दबाव बना सकते हैं।लव लाइफ - दिलों के मामले में पुराने संबंधों में फिर से दिलचस्पी जाग सकती है। आज के दिन रिश्ता होने वाला है कुछ खास।हेल्थ - घर के किसी सदस्य की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत हो सकती है। शाम के समय चहलकदमी के लिए कुछ समय निकालें जो देगा लाभ।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए दिन की स्थिति होने वाली है कुछ खींचतान से भरी हुई, आज वैसे तो घर पर अपने भाई बहनों के बीच सहयोग की कुछ बातें भी दिखाई देने वाली हैं। बड़ों की सलाह मिलेगी जो आपके लिए मददगार साबित होगी। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में ध्यान देने की जरूरत है।करियर - नौकरी पर टाइम को लेकर रहेगी कोई न कोई उलझन इस समय अपने कामों को करना मुश्किल भी लग सकता है पर आप आखिर में अपने लिए रास्ता निकाल ही लेंगे। इस समय कोई भी शुरुआत करने का समय भी है खास पर जो काम करें उसको कागजातों पर भी कर लें पूरा।फाइनेंस - आर्थिक मुद्दों को लेकर बातचीत में सावधानी बरतें इस समय कुछ पैसों के लेन देने में कमी या गड़बड़ी की आशंका भी रह सकती है।लव लाइफ - पार्टनर के साथ रोमांटिक पल गुजारने का मौका मिलेगा। जो सिंगल हैं, उनके लिए किसी खास से मुलाकात संभव है। भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें।हेल्थ - जो लोग त्वचा या रक्त विकारों से परेशान हैं उन्हें अधिक ध्यान देना चाहिए इस समय दिक्कत बढ़ सकती है।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए दिन परिवार के सदस्यों के साथ मेलजोल बनाए रखने का मौका देगा। घरेलू जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। कोई नया उत्सव या पारिवारिक आयोजन हो सकता है, जिससे खुशी का माहौल बनेगा। बच्चों के साथ खेल-कूद या उनकी पढ़ाई-लिखाई में ध्यान देना फायदेमंद रहेगा।करियर - कारोबारियों के लिए आज के दिन शाम के समय कुछ तेजी का दौर रहेगा बस इस दौरान कुछ सामान की गुणवत्ता को लेकर भी बातें होती रहेंगी इसलिए इन बातों पर ध्यान दें। काम में छोटे कर्मचारियों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है।फाइनेंस - आज शेयर मार्केट में या कोई महंगी वस्तु पर धन लगाने का मौका मिलेगा, बड़ों के लिए कुछ खर्चे करने वाले हैं।लव लाइफ - जीवन साथी के साथ कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं, इस समय आप किसी की ओर से प्यार के संकेत भी प्राप्त कर सकते हैं।हेल्थ - सेहत पर रहेगी मौसम की मार जिसके कारण शरीर पर इसका असर भी पड़ सकता है। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल