आज का राशिफल मेष : मेष राशि वालों के लिए गुरुवार का समय आपके भीतर जोश देने वाला होगा। सुबह से ही मन करेगा कुछ बड़ा करने का जिसके लिए प्लानिंग सही की तो उसमें आगे रह सकते हैं। आज के दिन घूमने-फिरने का समय बना रह सकता है। आज के दिन पैशन के साथ थोड़ा पेशेंस भी रखो। करियर - ऑफिस में आप बन सकते हो परफॉर्मर ऑफ द डे आपकी एनर्जी टीम को भी मोटिवेट कर सकती है। नया प्रोजेक्ट मिलने या इंटरव्यू में सलेक्शन के चांस बन रहे हैं। बिज़नेस वालों को कोई नया ऑर्डर या डील मिलने के संकेत हैं। फाइनेंस - रुका हुआ पैसा मिल सकता है इस समय इन्वेस्टमेंट से पहले दोबारा सोचें दिल नहीं दिमाग से फैसला लें। किसी फ्रेंड की फाइनेंशियल हेल्प करने का मौका भी आ सकता है। लव लाइफ - लव लाइफ में रोमांच का दिन रहने वाला है, इस समय अपने साथी के साथ कोई एडवेंचर प्लान हो सकता है डेट, ट्रैवल या कुछ नया ट्राय करने का मन बनेगा। हेल्थ - हेल्थ की स्थिति बेहतर होगी अगर ब्लड प्रेशर जैसी चीज़ों से थोड़ा अलर्ट रहना पड़ेगा एक्सरसाइज से पहले वार्म अप ज़रूर करें। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन चंद्रमा का गोचर आपको कुछ उथल-पुथल देने वाला है। शांत लेकिन फोकस्ड रहने की जरूरत होगी। इस समय आराम से सोचो घर में बदलाव करना है तो समझदारी से चलो बड़ों से अच्छी स्थिति बनी रह सकती है। छात्र अगर फोकस बनाए रखें तो आज का दिन सीखने और आगे बढ़ने के लिए शानदार है। करियर - ऑफिस में मेहनत बनी रहने वाली है नए लोगों के साथ मेलजोल बना रह सकता है। तारीफ भी मिल सकती है जो लोग जॉब चेंज या प्रमोशन की सोच रहे हैं उनके लिए दिन पॉजिटिव रहेगा। कारोबार में प्रॉफिट के नए रास्ते खुल सकते हैं बस प्लानिंग टाइट रखो। फाइनेंस - खरीदारी होने का समय है दिन स्टेबल रह सकता है, सेविंग्स बढ़ाने की सोच सकते हो और हो सकता है कोई फाइनेंशियल गाइडेंस भी मिले। लव लाइफ - रिलेशनशिप में थोड़ा इमोशनल अप डाउन हो सकता है कम्युनिकेशन से बातें न बिगड़े इसका ध्यान रखें बात आगे बढ़ सकती है। हेल्थ - मौसम का प्रभाव दिक्कत दे सकता है गले का थोड़ा ध्यान रखना होगा ठंडी चीज़ों से दूरी बनाओ और रूटीन में हेल्दी फूड ही शामिल करें। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन वालों के लिए गुरुवार के दिन की स्थिति सोशल स्तर पर ज्यादा एक्टिव करने वाली। जो लोग आपके सुझाव देना चाहेंगे उन्हें भी ध्यान से सुनें। इस समय कोई खास कॉल या मैसेज दिन बना सकता है। ओवरथिंकिंग से खुद को बचाओ वरना जो आसान है वो भी उलझ सकता है। करियर - आप आज बन सकते हो सबके फेवरेट मीटिंग, प्रेजेंटेशन, या क्लाइंट डीलिंग सब में आपका कम्युनिकेशन स्किल छा जाएगा। काम के मामले में पार्टनरशिप से फायदा हो सकता है लेकिन पेपर वर्क ठीक से चेक कर लो। फाइनेंस - फाइनेंशली दिन रहेगा स्मूद। किसी पुराने निवेश से छोटा-मोटा फायदा मिल सकता है। कोई दोस्त या भाई-बहन फाइनेंशियल हेल्प मांग सकता है सोच-समझकर निर्णय लें। लव लाइफ - फ्लर्टी और फन मूड रहने वाला, झगड़े मज़ाक में सुलझ सकते हैं। किसी इंटेलिजेंट और बॉबी टाइप इंसान से कनेक्शन हो सकता है। हेल्थ - आज के दिन गैजेट्स से थोड़ी दूरी बनाओ और रात को दिमाग को रेस्ट दो ब्रीदिंग एक्सरसाइज काम आएगी। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क : आज गुरुवार के दिन आपकी राशि का स्वामी देगा काम काज के साथ साथ बाहरी कामों में तेजी। दिन रह सकता है थोड़ा सेंसिटिव लेकिन स्ट्रॉन्ग। हर चीज़ को दिल से लोगे लेकिन यही दिल आज आपको सही दिशा भी दिखाएगा। कोई फैमिली कनेक्शन या पुराना दोस्त आपके दिन को खास बना सकता है। करियर - काम में डेडिकेशन रहेगा लेकिन इस समय टॉप लेवल पर बातें कुछ परेशान भी कर सकती हैं। सीनियर्स आपकी सेंसिटिव अप्रोच और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को नोटिस करेंगे। बिजनेस में फैमिली का सपोर्ट मिल सकता है। फाइनेंस - खर्चों के मामले में ऐसा कुछ नहीं जो कंट्रोल से बाहर हो अगर बजट बनाकर चलो। किसी बड़ी खरीदारी को थोड़े दिन टालना बेहतर रहेगा। लव लाइफ - आज दिल से बात करने का दिन है इमोशनल कनेक्शन कमजोर हो सकता है। जीवन साथी को ज्यादा समय न दे पाना दिल को बेचैन कर सकता है। हेल्थ - मानसिक शांति के लिए नेचर के करीब रहो पेट और चेस्ट से जुड़ी प्रॉब्लम्स को नजरअंदाज न करें चिकित्सक से परामर्श लेना उचित होगा। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन भाग्य को प्रबलता देने वाला है। परिवार का ध्यान आपकी ओर खुद खींच जाएगा। कॉन्फिडेंस में आज आप कुछ मामलों को निपटा सकते हैं। ईगो को साइड में रखना जरूरी होगा कोई पेंडिंग काम आज खत्म हो सकता है बच्चों के काम भी पूरे हो सकते हैं। करियर - कामकाज में आपका स्टाइल काफी अलग होने वाला है। रिस्पॉन्सिबिलिटी मिल सकती है और आप उसे झट से निभा भी लोगे। बिजनेस में आज थोड़ा रिस्क लेना फायदेमंद हो सकता है लेकिन सोच-समझकर ही क्योंकि आने वाले समय में स्थिति कुछ परिणाम दे सकती है। फाइनेंस - इनकम ठीक-ठाक रहेगी कोई एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स एक्टिव हो सकता है। गोल्ड या लग्जरी आइटम्स की तरफ आकर्षण बढ़ेगा। लव लाइफ - दांपत्य जीवन में रोमांस बना रहेगा, पार्टनर के साथ डिनर, मूवी या छोटा ट्रिप प्लान बना सकते हैं। हेल्थ - स्वास्थ्य के मामले में फिजिकली फिट लेकिन स्ट्रेस या गुस्सा हेल्थ पर असर डाल सकता है। एक्सरसाइज से आप खुद को बहुत बैलेंस्ड महसूस करेंगे। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन आपको एटिट्यूड देने वाला होगा। जो ठान लिया वो करके ही मानोगे तो ऐसा होने से कुछ घर में हलचल भी परेशानी देने वाली होगी। घर में किसी की ओर से जिम्मेदारी या टारगेट सामने आ सकता है। किसी सीनियर या मेंटर से बातचीत में काम की बात निकल सकती है। करियर - ऑफिस में आज आप बन सकते हो वर्क मशीन एक के बाद एक टास्क मिल सकते हैं टीम को लीड करने का मौका मिल सकता है। कारोबार में पुराने कस्टमर के साथ कुछ मामलों में बहस हो सकती है। फाइनेंस - सेविंग्स या निवेश की प्लानिंग कर रहे हो तो दिन सही है किसी करीबी से उधार लेने या देने की स्थिति आ सकती है सोच समझकर फैसला लें। लव लाइफ - रिश्तों में आज थोड़ी सी सीरियसनेस अपना असर डाल सकती है, दोनों को क्लियर कम्युनिकेशन की ज़रूरत होगी। हेल्थ - शरीर को रेस्ट और माइंड को पॉज़िटिव मोड में रखना होगा। इस समय घर के सदस्यों की सेहत पर भी लगातार ध्यान बनाए रखने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला : आज का दिन तुला राशि वालों के लिए थोड़ा स्लो लेकिन सेंसिबल दिखा सकता है। इस समय फैसले नुकसान दे सकते हैं इसलिए सोचो, समझो और फिर एक्शन लो। किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से दिलचस्प बातचीत हो सकती है जो दिन को हल्का और खुशनुमा बना देगी। करियर - अगर टास्क पेंडिंग है तो आज पूरा करने के लिए समय निकालें अन्यथा इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नया काम शुरू करने से पहले क्लियर प्लान ज़रूरी है कारोबार में आज का फोकस होना चाहिए और क्लाइंट सैटिस्फैक्शन पर ध्यान देने की जरूरत होगी। फाइनेंस - पैसों के मामले में दिन थोड़ा मिक्स डे हो सकता है कोई पुराना खर्चा अचानक सामने आ सकता है लेकिन इनकम भी स्टेबल रहेगी। लव लाइफ - रिलेशनशिप में थोड़ी ठंडी हवा चल सकती है लेकिन अगर आपने दिल से बात की तो सब ठीक रहेगा। पार्टनर के मूड को समझो न कि सिर्फ़ जवाब दो। हेल्थ - शरीर तो सही चलेगा लेकिन मन को भी रिफ्रेश रखना जरूरी है। अगर म्यूज़िक, नेचर अपना साथी बना लो तो चीजें बेहतर होंगी। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा कामकाज की अधिकता से भरा हुआ इस दौरान बच्चों पर पेरेंट्स का गुस्सा भी झलक सकता है। इस समय छोटी-छोटी डिटेल्स पर ध्यान देते हुए काम करना ही आपको घर में आगे रखेगा नहीं तो दूसरों की मांगें आज परेशान कर सकती हैं। करियर - नौकरी में आज सुबह से ही भाग दौड़ बन रही है ऑफिस में काम को टाइम पर पूरा करने की स्थिति को आज बनाए रखें। नए काम के लिए प्रोजेक्ट या रिपोर्ट हाथ में आ सकती है जिसे पूरे डेडिकेशन से हैंडल करने की आवश्यकता होगी। फाइनेंस - कोई फाइनेंशियल डील पक्की हो सकती है सेविंग्स बढ़ाने का मौका अभी कम ही रहने वाला है। हेल्थ या होम रिलेटेड खर्चा अचानक आ सकता है। लव लाइफ - इस समय प्यार के साथ साथ प्रैक्टिकल बातें भी होंगी जो रिलेशन को संदेह देंगी लेकिन इसे स्ट्रॉन्ग बनाएंगी। शांत, समझदार और भरोसेमंद व्यक्ति की खोज अभी बनी रहने वाली है। हेल्थ - हेल्थ में माइक्रो लेवल पर ध्यान देने का दिन है मुख्य रूप से स्किन और मसल्स में कुछ तनाव या खिंचाव फील हो सकता है आयुर्वेदिक या नैचुरल चीज़ें आपको फायदा देंगी। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों आज का दिन रहेगा सलीके और स्टाइल से भरा हुआ! कोई रुकी हुई बात आगे बढ़ सकती है और जिन कामों में डिले हो रहा था वहां प्रोग्रेस दिखेगा। आज आपको अपने डिप्लोमैटिक नेचर से काम बन सकते हैं। इस समय कुछ मांगलिक काम भी होते दिखाई देने वाले हैं। करियर - ऑफिस में सहयोग मिलेगा और जो चीज़ें पहले मुश्किल लग रही थीं वे आज आसान बनेंगी। टीमवर्क में आप को कुछ अधिक समय देना होगा पार्टनरशिप या डील से फायदा होने के आसार कम हैं पर इस समय पेपरवर्क की बारीकियों पर ध्यान देना न भूलें। फाइनेंस - जरूरी खर्चे निकलेंगे लेकिन कोई सरप्राइज गेन जैसे गिफ्ट, बोनस मनी का लाभ मिल सकता है। लव लाइफ - दिल के मामले में किसी के साथ बातें शेयर हो सकती हैं इस समय प्यार से जुड़ा पास्ट कनेक्शन फिर से नज़र आ सकता है। हेल्थ - मेंटल पीस बनाए रखना जरुरी है कोई बात बार-बार परेशान कर रही है, तो उसे लिखकर या बात करके बाहर निकालें। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज गुरुवार का समय भाई बहनों के साथ समय बिताने का मौका देगा। दिन रहस्यमय लेकिन असरदार रहेगा वहीं इस समय आपकी इंट्यूशन स्ट्रॉन्ग रहने वाली है। किसी बात को फिनिशिंग टच देने का समय आ गया है। माता-पिता का प्रेम और सहयोग आज कुछ शांति के पल भी देगा। करियर - काम के मामले में इस समय कुछ बातें गेम चेंजर की तरह भी अपना असर दिखा सकती हैं। इस समय अपने काम में जो फैसले लेने हैं उनके बारे में सब कुछ सबको न बताएं सही वक्त पर ही चाल चलें। ऑफिस पॉलिटिक्स से दूरी रखें तभी सफलता भी सामने होगी। फाइनेंस - आज अचानक से कुछ चीजों में लाभ हो सकता है, पुराना पेंडिंग बिल या एक्सपेंस भी सामने आ सकता है। प्रॉपर्टी या टैक्स से जुड़ी बातें क्लियर करने का टाइम है। लव लाइफ - दिल की गहराई से कनेक्शन बनेगा इमोशन्स ओवरफ्लो कर सकते हैं पर ध्यान रखना शक या जलन से दूर रहना ही बेहतर है। हेल्थ - सेहत के मामले में इनर हीलिंग की ज़रूरत है ज्यादा स्ट्रेस से बॉडी थक सकती है। स्पा, स्टीम बाथ, डिटॉक्सिंग से एनर्जी वापिस पा सकते हो। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि आज का दिन है हलचल वाला होगा, हाई मोटिवेशन बना कर रखें जिससे काम बन पाएं। आपके अंदर की जिज्ञासा और एडवेंचर मूड आज नई चीज़ों को ट्राय करने के लिए उकसाएगा। जो रिस्क लोगे वो सही भी साबित हो सकता है। कोई यात्रा या बाहर जाने का योग बन सकता है छोटा ट्रिप या काम से रिलेटेड मूवमेंट संभव है। करियर - काम के सिलसिले में जा का दिन भागदौड़ को दिखाता है, आप इस टाइम पर कुछ ज्यादा बातों से जुड़ सकते हैं जिसके चलते किसी एक काम को ध्यान से करना आसान नहीं होगा। कारोबार में तेजी का समय रहने वाला है। फाइनेंस - ऑनलाइन या विदेशी स्रोतों से कमाई का कुछ योग बनता है कोई पेंडिंग पेमेंट मिल सकता है। कुछ नया सीखने या कोर्स में इन्वेस्ट करने की सोच सकते हो। लव लाइफ - रिलेशनशिप में ट्रैवल प्लान या कोई जॉइंट ड्रीम शेयर कर सकते हैं। किसी विदेशी या दूर दराज़ के इंसान का दिलचस्प एंट्री हो सकती है। हेल्थ - फूड और स्लीप साइकल का ध्यान रखना जरूरी है स्टमक और थाई एरिया थोड़ा सेंसेटिव रह सकता है अधिक तेल मसाले के सेवन से बचें। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए दिन रहेगा घर के लोगों की फरमाइश अनुसार काम करने वाला स्पेशली बच्चे ज्यादा ही तंग कर सकते हैं। चीजों को व्यवस्थित और टाइम से करने में ही ज्यादा मेहनत खर्च होने वाली है। पुरानी प्लानिंग अब एक्शन में आ सकती है। करियर - काम के मामले में जो लोग फैमली बिजनेस कर रहे हैं उन्हें बड़ों की ओर से ज्यादा ही सख्ती भी देखने को मिलेगी। सीनियर्स से कोई खास ज़िम्मेदारी मिल सकती है। ऑफिस में दिन थोड़ा टाइट रहेगा, लेकिन ऑर्डर या पेमेंट का रास्ता साफ हो सकता है। फाइनेंस - पैसों के मामले में सेविंग का फैसला ग्रोथ ओरिएंटेड हो सकता है। कोई लॉन्ग टर्म प्लानिंग जैसे प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट पर काम कर सकते हो। एक्स्ट्रा इनकम का भी छोटा मौका बन सकता है। लव लाइफ - रिलेशनशिप में कम बोलकर भी बहुत कुछ कह जाओगे आपकी केयरिंग साइलेंस पार्टनर को बहुत अच्छा लगेगा। हेल्थ - रूटीन में थोड़ी एक्सरसाइज़ और स्ट्रेचिंग करने की कोशिश करें वरना शरीर धीरे-धीरे थकने लगेगा। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल