आज का राशिफल मेष : आज गुरुवार के दिन आपके मन में बनी रहने वाली हे कुछ हलचल इस समय अपने काम में ध्यान कम ही लग पाए या फिर उन बातों को लेकर मुश्किल हो जो दूसरों के कारण बन रही होंगी। काम को लेकर घर पर किसी से विवाद न करें जो हो उसे चुपचाप पूरा कर लेना ही बेहतर है।करियर - काम को लेकर थोड़ा फोकस गड़बड़ा सकता है इस दौरान बाहरी मामलों में नजर बना कर रखें जिससे व्यर्थ की बातों के कारण परेशानी खड़ी न हो पाए। बिजनेस में सामान की क्वालिटी उभरकर सामने आएगी इसलिए शिकायत पर अच्छे से ध्यान दें।फाइनेंस - पैसों के मामले में खर्चे तो लगे ही रहेंगे कुछ पढ़ाई को लेकर तो कुछ ऐसी चीजों को के चलते जो काफी जरुरी होंगी घरेलू मामलों के लिए।लव लाइफ - पार्टनर के साथ रिश्ते में पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहे इसके लिए बाहरी लोगों की बातों को रिश्ते में न आने दें। इस समय दोस्तों के साथ कुछ फलर्टी होंगे लेकिन ऐसा करना छवि को खराब कर सकता है।हेल्थ - आज के दिन सेहत को लेकर आप चिंता में होंगे, बच्चों की हेल्थ के चलते माता-पिता की दिनचर्या भी अस्त व्यस्त सी हो सकती है।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का समय घरेलू मामलों में कुछ मतभेद या किसी सदस्य की सेहत के चलते कुछ अचानक से चिंता को दे सकता है। इस समय घर के कामों को सही से पूरा न कर पाने के चलते कई तरह की बातें सुनने को मिल सकती हैं।करियर - ऑफिस में काम बढ़ने वाला है, इस दौरान अपने सभी फाइल और अन्य चीजों को संभाल के रखें जिससे मुश्किलें न आने पाए क्योंकि इन्फोर्मेशन गलत हाथों में जाने का भी डर है इसलिए मेहनत के साथ समझदारी की जरूरत अधिक होगी।फाइनेंस - फाइनेंशियल मामलों में दिन साधारण ही रहने वाला है खुद पर शायद न खर्च हो पर घर पर लोगों की मांग के चलते सेविंग का यूज कर सकते हैं।लव लाइफ - जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर समस्या रहेगी इस समय हर कोई आप को समझे ऎसा होना मुश्किल है। आपका प्रिय व्यक्ति दूरी बना सकता है या उसे कहीं जाना पड़ सकता है।हेल्थ - सेहत की स्थिति गड़बड़ा सकती है, मूड अपसेट रह सकता है या सीने में घबराहट बढ़ सकती है।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए इस समय कुछ मामले आपकी ओर से ज्यादा न बढ़े और आपके अपनों के चलते उनमें उलझ सकते हैं। किसी भाई या बहन को आपसे कुछ मदद चाहिए होगी। दोस्तों के साथ बहस हो सकती है इस दौरान आप उन कामों में जोखिम ले सकते हैं जो आपके लिए नुक्सान वाले हों इसलिए संभल कर काम करें।करियर - काम को लेकर मन में उत्साह रहेगा पर जल्दबाजी करने से बचें क्योंकि छोटी छोटी गलतियों के चलते मुश्किल हो सकती है। किसी काम को पूरा करने के लिए आज आप अतिरिक्त मेहनत करने वाले हैं। इस दौरान अपने विरोधियों से उलझें नहीं और चुपचाप अपने काम को करते रहें।फाइनेंस - धन के मामले में किसी को आप से मदद की इच्छा रह सकती है, इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग या कोई पेमेंट का भुगतान करना होगा।लव लाइफ - दिल की बातों के लिए समय जो मिलेगा उसमें गिले शिकवे कुछ ज्यादा ही रहेंगे इसलिए इन बातों को अपने पर हावी न होने दें।हेल्थ - खानपान में लापरवाही न करें अपने भोजन में हरी सब्जियां और लिक्विड का सेवन बढ़ाएं।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वाले इस समय घर में किसी झूठ के चलते काफी दुख में रहेंगे अपनों की ओर से सहयोग कम ही मिल पाए। इस समय बड़ों की डांट आपको परेशान कर सकती है। छोटे बच्चों की ओर से बाहर जाने का समय अधिक बना रहने वाला है। कोई खबर या मेहमान के आने की बात आज के दिन में बदलाव का कारण भी रहेगी।करियर - कामकाज के लिए दिन रहेगा विशेष इस समय क्रिएटिव फील्ड में पकड़ अच्छी रहने वाली है। मैनेजमेंट आपकी बातों से प्रभावित तो रहें पर अभी भी सवाल जवाब कम न हो पाएं। काम के चलते किसी सहयोगी से मुलाकात कुछ हेल्पफुल हो सकती है।फाइनेंस - छोटी छोटी कोशिशें आर्थिक रूप से मददगार साबित होने वाली है बस इस दौरान किसी को उधार देने से बचें क्योंकि पैसा फिर जल्द से नहीं मिल पाएगा।लव लाइफ - आज के दिन पार्टनर के साथ मिलकर जरुरी कामों को करने के लिए बाहर निकल सकते हैं, सोशल मीडिया या किसी परिचित के माध्यम से किसी से बात होने का संकेत मिलेगा।हेल्थ - ब्लड प्रेशर या तनाव संबंधी परेशानी हो तो लापरवाही न करें दिन में थोड़ा आराम ज़रूर लें।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन इमोशनल अस्थिरता लेकर आएगा। आपकी राशि में चंद्र केतु का असर घर के मामलों में तनाव बने रहने या किसी के साथ विवाद अपनी चरम सीमा पर जा सकता है। मन में कुछ बातें दबी रहें ऎसे में अगर हो तो बड़ों के साथ बातें जरूर शेयर करें।करियर - ऑफिस में काम बढ़ा रहने वाला है किसी और की लापरवाही के चलते आपको बातें सुननी पड़ सकती हैं। जो लोग नौकरी बदलने का सोच रहे हैं उन्हें अभी इंतजार करना पड़ सकता है।फाइनेंस - धन संबंधित मामलों में किसी की मदद करनी पड़ सकती है या किसी को पैसे उधार देने आ मौका बन सकता है, सेविंग के मामले में स्थिति मुश्किलों वाली ही रहने वाली है।लव लाइफ - पार्टनर से मनमुटाव होने का संकेत मिलेगा अगर हो सके तो आज के दिन बातों को ज्यादा दिल पर लगाने से बचें। अविवाहित जातकों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकता है।हेल्थ - मौसम में बदलाव और भोजन के कारण सेहत खराब हो सकती है इस दौरान चिकित्सक के संपर्क में रहें।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन की स्थिति लोगों के साथ मेलजोल को देने वाली रहेगी इस समय कुछ ऎसे लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है जो सिर्फ दिखावे पर चलना ज्यादा पसंद कर रहे होंगे। लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनें पर इस समय किसी पर भरोसे का समय ज्यादा मजबूत नहीं है।करियर - कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और समर्पण रंग लाएंगे। सीनियर्स आपकी योजनाओं और निर्णय क्षमता की सराहना करेंगे। जो लोग बिजनेस में हैं, उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट या साझेदारी से लाभ हो सकता है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी आय के नए स्रोत बन सकते हैं खर्चे भी अचानक बढ़ सकते हैं, इसलिए इन बातों के लिए खुद को तैयार रखें।लव लाइफ - प्रेम जीवन में इमोशनल जुड़ाव तो नार्मल रहेगा लेकिन इस समय कोई आपके रिश्ते में परेशानी खड़ी करने वाला भी होगा।हेल्थ - सेहत सामान्य रहेगी डेली रूटीन में बदलाव से बचें वरना मुश्किल होगी, तनाव से बचें और समय पर भोजन करें।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए दिन तो नार्मल ही है बस दूसरों के चलते कुछ बातें आपको अस्त व्यस्त बना सकती हैं। कुछ जरूरी कामों के लिए भागदौड़ अभी बनी रह सकती है। घरेलू कामों में व्यस्तता रहेगी किसी की ओर से हेल्प कम ही मिल पाए। घर की खरीदारी भी आपके जिम्मे ज्यादा रह सकती है।करियर - ऑफिस में काम का दबाव रहने वाला है इस समय अगर हो सके तो शुरुआत उन कामों से कीजिए जो ज्यादा जरूरी होंगी। अपने अनुभव का आज कुछ अच्छा मौका काम आ सकता है। काम में प्रमोशन की प्रतीक्षा में हैं अभी वेट करना होगा फिर से मामला आगे के लिए टल सकता है।फाइनेंस - आज का दिन धन के लेनदेन के लिए सामान्य रहेगा, फिर भी थोड़ा ध्यान से काम करें जिससे कोई आप को गलत न ठहरा पाए। लव लाइफ - रिश्तों में स्पष्टता और विश्वास बनाए रखना जरूरी है पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर छोटी सी नोकझोंक हो सकती है लेकिन बातचीत से सब सुलझ जाएगा।हेल्थ - इस समय अपने खानपान में ताजे फलों और हल्के आहार का सेवन करना ज्यादा ही बेहतर होगा।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। कुछ मामलों में सफलता मिलेगी तो कुछ छोटे विवाद भी सामने आ सकते हैं। काम और घरेलू जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखना आज जरूरी होगा। बच्चों की ओर से लड़ाई झगड़ा आप को परेशान करने वाला होगा।करियर - ऑफिस में कुछ कामों में बाधा आ सकती है धैर्य बनाए रखें और आवेश में आकर निर्णय न लें। सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर काम करने से लाभ होगा। इस समय काम के लिए टाइम की कमी परेशानी देने वाली होगी जिस पर ध्यान दें।फाइनेंस - आज के दिन अपने खर्चों के लिए किसी से हेल्प लेनी पड़ सकती है। घर में कुछ मरम्मत के काम होने का समय बनेगा।लव लाइफ - इस समय दिल के मामले में मैरिज लाइफ में पारिवारिक संबंधों में समझदारी की जरूरत है। पार्टनर के साथ बातचीत से कुछ बातें सुलझाने का मौका भी मिलेगा।हेल्थ - आराम और हल्की एक्सरसाइज से दिन की शुरुआत करना ज्यादा अनुकूल रह सकता है।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन प्लानिंग कुछ न हो पाए पर आप की मेहनत पूरी ही रहने वाली है। अपने व्यवहार से रुठने मनाने का दौर लगा रहने वाला है। दोस्तों के साथ मिलकर आप आज के दिन का स्ट्रेस कम कर सकते हैं। करियर - काम को लेकर इस समय भागदौड़ वाला दिन है आज भी आराम कम ही मिल पाएगा। प्रोफेशनल एप्रोच सबको प्रभावित करेगी। काम में तेजी से बचें थोड़ी प्रतीक्षा करनी भी चाहिए। कारोबार में अच्छा रहेगा माहौल नई डील मिलने की संभावना है इसलिए सतर्क और सजग रहें।फाइनेंस - कुछ जरूरी खर्च सामने आ सकते हैं, इसलिए सोच-समझकर पैसे खर्च करें अनावश्यक उधारी से बचें।लव लाइफ - पार्टनर के साथ बातचीत को कम ही रखें वरना मुश्किलें बहुत बढ़ सकती हैं पुरानी बात को लेकर तनाव हो सकता है, फैमिली के साथ समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी।हेल्थ - थकावट या सिरदर्द की समस्या रह सकती है। काम और आराम के बीच संतुलन बनाकर चलें। खानपान में पौष्टिक चीजें शामिल करें।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन काम की बागडोर को संभालने में ही लगा रहेगा। घर में आप छोटे छोटे कामों को लेकर बुद्धिमत्ता और कल्पनाशीलता से काम करने वाले हैं। सोशल कामों में या किसी मित्र की मदद करने से मन को सुकून मिलेगा।करियर - ऑफिस में आपकी क्रिएटिव थिंकिंग और कार्यकुशलता बेहतर रह सकती है। आप के विचारों पर काम शुरू करने का यह सही समय है। टीम वर्क में सफलता मिलेगी बिजनेस करने वाले जातकों को किसी नए व्यक्ति के साथ लाभदायक साझेदारी मिल सकती है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में सुधार के योग हैं किसी पुराने निवेश का इंतजार कर रहे हैं तो लाभ मिलने की संभावना है। किसी बड़े फाइनेंशियल निर्णय में जल्दबाजी न करें।लव लाइफ - साथी के साथ यात्रा या साथ समय बिताना आपके रिश्ते को और गहरा बनाएगा। बाहरी लोगों के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है।हेल्थ - अधिक देर तक मोबाइल या स्क्रीन का उपयोग न करें आंखों और नींद का ध्यान रखें। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत चाहे खास न हो पर अपने रंग में जल्द ही नजर आएंगे। इस समय कोई पार्टी या फिर किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका भी बन रहा है। इस दौरान काम के लिए बाहर के चक्कर आपको थका देने वाले होंगे। सामाजिक और व्यावसायिक मामलों में एक्टिव तो रहने वाले हैं।करियर - ऑफिस में काम से ज्यादा आज के दिन मिटिंग्स ही लगी रहने वाली है। कुछ काम के लिए बाहर जाने का मौका भी बनेगा। किसी वरिष्ठ का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा। मेहनत का फल जल्दी दिखाई देगा।फाइनेंस - आज आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी कुछ खरीदारी की प्लानिंग होगी पार्टनर की ओर से बजट गड़बड़ा सकता है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में आज के दिन अगर हो सके तो टाइम चाहे कम मिले लेकिन एक दूसरे की बातों को सुनें जरूर आज शिकायतें ज्यादा रहने वाली हैं।हेल्थ - जीवन साथी या अपने किसी परिवार के सदस्य की हेल्थ के लिए परेशान हो सकते हैं।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन कुछ मुश्किल वाला हो सकता है इस दौरान अपनी चीजों को संभाल कर रखें। दोस्तों के साथ मिलकर घर के कामों को करने के लिए जल्दबाजी में ज्यादा रहेंगे ऎसे में कुछ नुकसान भी हो सकता है। इस समय कोई भी काम ध्यान से करें जिससे परेशानी खड़ी न हो।करियर - काम के सिलसिले में टीमवर्क तो रहेगा पर इस दौरान एक साथ चलना आसान नहीं होगा। अधिकारियों की ओर से सख्त निर्देश भी मिल सकते हैं। कारोबार में माल की क्वालिटी को लेकर ध्यान दें। कानूनी मामलों में लापरवाही न करें।फाइनेंस - इस दौरान मार्किट में पैसा लगाना रिस्क वाला होगा पर इस दौरान कुछ छोटे से लाभ के चलते राहत भी मिलने वाली है।लव लाइफ - इस समय कोई दोस्त आपके लिए किसी का संदेशवाहक हो सकता है। कोई सोशल एक्टिविटी में किसी के साथ लंबी बातचीत दिल को खुश कर सकती है।हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य रहेगी ड्राइविंग को लेकर ध्यान दें। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल