आज का राशिफल मेष: मेष राशि वालों के लिए आज मंगलवार का दिन होने वाला त्यौहार की कुछ शुभता से प्रभावित। आज सामाजिक स्तर पर लोगों के साथ होंगे शामिल। बाहर घूमने फिरने के साथ कुछ खरीदारी भी होगी। मन थोड़ा इमोशनल रह सकता है। करियर - कामकाज के मामले में दिन व्यस्त रह सकता है इस समय हर काम को देना होगा ज्यादा ध्यान क्योंकि ग्रहों की चाल अब आपको करने वाली है प्रभावित इसलिए कोई भी काम ऎसे न हों जो दें मुश्किल अपने कामों को मेहनत से करें। कारोबार में आज के दिन तेजी का दौरा आपको मुनाफा देगा।फाइनेंस - पैसों के मामले में दिन कुछ न कुछ चीजों की खरीदारी के चक्कर में खर्चीला रहेगा वहीं शाम होते होते कुछ प्राप्ति को भी दिखाने वाला हो सकता है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में आज समझ को बनाएं और भरोसे की जरूरत होगी अपने जीवन साथी की इच्छाओं को नजरअंदाज न करें।हेल्थ - सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है आज के दिन खानपान में लापरवाही पेट से जुड़ी परेशानी को बढ़ा सकती है।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज लोहड़ी और मंगलवार का दिन बनाएगा कामकाज में व्यस्त रहने वाला है। आप सामाजिक रूप से अचानक से ही लोगों के साथ मेलजोल के चलते होने वाले हैं काफी व्यस्त। नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। करियर - करियर के लिहाज से दिन अच्छा रह सकता है इसके अलावा ऑफिस में आपके काम पर लगातार निगरानी भी रखी जाएगी जो आपकी सफलता और पद प्राप्ति के द्वार खोल सकती है इसलिए जितना हो सके अपने काम पर एक्गार रहें। रंगमंच या कला क्षेत्र में अच्छे मौके हैं।फाइनेंस - पैसों के मामले में कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है इस समय आपको परिवार के किसी सदस्य की मदद से भी राहत मिल सकती है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों के मामले में आज के दिन अपने जीवन साथी के साथ घूमने या समय बिताने का मौका मिल सकता है।हेल्थ - सेहत अच्छी रह सकती है पर काम की अधिकता के चलते किसी न किसी तरह की थकान महसूस हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन त्यौहार के आनंद को अनुभव करने वाला है। आप अपने अंदर एक अलग तरह की शांति और समझदारी महसूस करेंगे। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा इसके अलावा बड़ों का स्नेह आपको परिवार के साथ जोड़ने वाला होगा।करियर - कामकाज के लिए आप अपने काम में तो एकाग्र रहेंगे ही साथ में इस दौरान कुछ अटके कामों को भी पूरा कर पाएंगे उन कामों में अब कुछ गति भी देखने को मिल सकती है। आपके जो अधिकारी होंगे जो आपके काम को देखते हैं वे आपके काम से काफी संतुष्ट रह सकते हैं।फाइनेंस - पैसों के मामले में स्थिति साधारण है, आमदनी ठीक रहेगी इस समय के दौरान कुछ अपनों की पसंद के लिए धन खर्च करना चाहेंगे।लव लाइफ - प्रेम जीवन में भावनाओं की कद्र करते हुए आप तो पूरे प्रयास कर रहे होंगे लेकिन साथी की ओर से ज्यादा सहयोग न मिल पाए। किसी के साथ बातें शेयर करना मन को कुछ शांति देने वाला होगा।हेल्थ - सेहत सामान्य रहेगी इस टाइम पर खुद की वजन या फैट को लेकर कोई डाइट चेंज का मन बना सकते हैं।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज लोहड़ी का त्यौहार और मंगलवार का दिन जोश को बढ़ा देने वाला होगा। आज के दिन बच्चों के साथ घूमने फिरने का समय मिलेगा वहीं कुछ बातें आज के दिन पार्टी जैसे रंग लेकर आने वाली हैं। इस दौरान मस्ती के साथ जीने की कला आप के लिए होगी खास।करियर - करियर में आज आपकी आगे रहने की योग्यता ज्यादा न दिख पाए पर आप को अपने दोस्तों का साथ काफी सहयोग मिल सकता है जिससे कुछ मुश्किल स्थिति को आप संभाल सकते हैं। ऑफिस में कुछ काम की बागडौर भी आपको मिल सकती है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है इस समय पर धन लाभ के योग बन रहे हैं। दिखावे या शौक में ज्यादा खर्च करने से बचें नहीं तो बजट गड़बड़ा सकता है।लव लाइफ - प्रेम जीवन की अगर बात की जाए तो दिलों को रोमांस उत्साहित करने वाला है।हेल्थ - सेहत के मामले मिला जुला सा असर दिखाई देगा सुबह के समय कुछ नींद न पूरी होना या थकान हो पर जल्द ही स्थिति ठीक हो जाएगी।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज त्यौहार का दिन होगा खास दिन की शुरुआत रहेगी साधारण घर पर बच्चों के साथ काम को लेकर कुछ न कुछ शिकायत भी रह सकती है। इस समय ज्यादा सोचने से मानसिक थकान हो सकती है। करियर -कामकाज के मामले में अपने अधिकारियों से कुछ अच्छे शब्द या कहे तारीफ मिल सकती है इस दौरान कुछ ट्रैवलिंग भी काम को लेकर होने वाली जो कुछ नए लोगों के साथ मुलाकात को देने वाली और काम में विस्तार लाने वाली होगी।फाइनेंस - जरूरी खर्च सामने आ सकते हैं इस समय कुछ पूजा इत्यादि के लिए खरीदारी होगी।लव लाइफ - दिलों को आज मिलेगा कुछ न कुछ खास इस समय अपने प्यार को जीवन में ढालने और उसके साथ चलने में मिलेगी खुशी।हेल्थ - सेहत के लिहाज से इस समय पर मौसम का बदलता असर ही स्वभाव पर भी असर डालने वाला है।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज मंगलवार का दिन घर पर कुछ लोगों के आने जाने के कारण व्यस्तता को बढ़ा देने वाला हो सकता है। इस समय घर के बड़ों के साथ घूमने फिरने का मौका और आप को काम पूरे करने के अवसर देगा। छात्रों के लिए पढ़ाई का माहौल होने वाला है खास।करियर - काम के लिहाज से इस समय आप कुछ न कुछ काम को लेकर भागदौड़ बनी रहने वाली है। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा इस समय चीजों पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी।फाइनेंस - फाइनेंशियल कंडीशन के मामले में इस समय पर कुछ न कुछ चीजों की खरीदारी परेशानी बढ़ा देने वाली होगी।लव लाइफ - प्यार के मामले में लोगों के लिए दिन खास हो सकता है आज किसी से मुलाकात होने या किसी के साथ आंखे चार होने का अंदेशा भी हैहेल्थ - स्वास्थ्य को लेकर इस समय गले से जुड़े रोग कुछ ज्यादा असर डाल सकते हैं। ज्यादा तला भुना गर्म सर्द से बचें।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: आज मंगलवार के दिन तुला राशि वालों को मिलेगा ग्रहों की चाल से कुछ लाभ अपने काम को पूरा करने का नहीं होगा दबाव। घर पर त्यौहार का रंग अलग ही दिखाई देने वाला है। कुछ जरूरी कामों को लेकर आपके लिए भागदौड़ भी होगी इस समय कुछ न कुछ मदद भी आपको मिल ही जाएगी।करियर - काम को लेकर इस दौरान कुछ बिजनेस के लिए किए गए सौदे आपके लिए फायदे का मामला रहेंगे। काम के मामले में सबसे बड़ी बात यह होगी कि आज के दिन आप दूसरों को भी बेहतर मार्गदर्शन या सलाह देने में होंगे आगे। फाइनेंस - इस समय खर्चे तो थोड़े बढ़ सकते हैं इसलिए बजट पर ध्यान रखें। शाम के दौरान कहीं आने जाने के को लेकर भी पैसे खर्च हो सकते हैं।लव लाइफ - घर की जरूरी बातों को लेकर जीवन साथी के साथ बातचीत बनी रहने वाली है त्यौहार की खुशी भी प्यार बढ़ाने में सहयोगी होगी।हेल्थ - सेहत के लिए आज के दिन आप को आराम करने की जरूरत होगी इस समय छोटे बच्चों की धमाचौकड़ी सिर दर्द का कारण भी बन सकती है।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: मंगलवार के दिन आप के राशि स्वामी की स्थिति होगी शनि देव से प्रभावित इसलिए कुछ आलस्य तो आप को कर सकता है प्रभावित। बाहर जाने या बच्चों से जुड़े कार्यों में अधिक समय देने की आवश्यकता पड़ सकती है। आज के दिन छात्रों को मिलेगा कुछ अच्छे परिणाम पाने का मौका।करियर - ऑफिस में कुछ बदलाव हो सकते हैं इस समय आप अपने काम में कुछ नए बदलाव देख सकते हैं या फिर नए साथियों का आना आपके लिए होगा स्पेशल। भविष्य में अच्छे परिणामों का असर आज ही दिखाई देने वाला है।फाइनेंस - पैसों की स्थिति सामान्य रह सकती है इस समय पर कोई निवेश या ऐसे स्रोत से लाभ मिलने की संभावना है जो पहले कभी उपयोग में लाए होंगे।लव लाइफ - प्यार के मामले में आज का दिन होने वाला है कुछ स्पेशल किसी के साथ दिल जुड़ेगा या किसी के आने से दिल खिल उठेगा।हेल्थ - सेहत को लेकर चल रही चिंताएं कम हो सकती हैं इस समय पर आप कुछ पुराने रोगों से भी राहत ही पाएंगे।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए मंगलवार का समय कुछ उतार चढ़ाव देने वाला वाला रह सकता है। ग्रहों की चाल आपके मन पर करेगी असर जिसके कारण घर में बदलाव करने का विचार मन में आ सकता है। भाई-बहनों के साथ विवाद न करना ही आपके लिए अनुकूल है बातचीत में नियंत्रण बना के रखें।करियर - कामकाज को लेकर आज के दिन आप को उन सभी चीजों पर देना होगा ध्यान जिन्हें आप अनदेखा कर रहे थे। मेहनत रंग लाए इसके लिए सब्र को भी अपने में धारण करना सीखना होगा। बड़ों से मार्गदर्शन मिल सकता है जिसके चलते कारोबार भी आगे बढ़ सकता है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति खर्चों को देने वाली हो सकती है इस समय पर माता-पिता की ओर से कुछ पैसों की मदद मिल सकती है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है इसलिए आज खुद को थोड़ा संवेदनशील होने से बचाएं। हर बार दूसरा आप की बात समझ जाए ऎसा जरूरी नहीं है।हेल्थ - सेहत को लेकर कुछ बदलाव शरीर को अनुभव हो सकते हैं वैसे छोटी मोटी परेशानियां को छोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रित ही होगी।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। घर में किसी की कही बात आपको कुछ समय के लिए परेशान कर सकती है पर फिर त्यौहार की मस्ती में ये बातें जल्द ही दूर भी हो जाएंगी। शाम के समय कहीं बाहर खाने पीने या मस्ती का प्लान भी बनेगा।करियर - कामकाज के मामले में जो लोग आज के दिन जल्द से जल्द घर निकलने का सोच रहे हैं शायद उन्हें अचानक किसी काम के कारण देर तक रुकना पड़े। कुछ मामलों में आपको ज्यादा महत्व न मिले तो इसे गंभीरता से न लें। कारोबार के लिए कुछ ज्यादा ही भागदौड़ करने की जरूरत होगी। फाइनेंस - आर्थिक मामलों में आज का दिन आप को उलझन में डाल सकता है। कुछ के लिए शेयर मार्केट से लाभ का अवसर बन सकता है।लव लाइफ - दिल के मामले में आज आपके विचारों में बदलाव आ सकता है, किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं पर ये सिर्फ कुछ समय का ही आकर्षण दिखता है।हेल्थ - सेहत में उतार-चढ़ाव रह सकता है थकान महसूस हो सकती है इसलिए समय के अनुसार आराम का ख्याल रखें।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन रहेगा खास इस समय पर घर पर अपनों को लेकर थोड़ा संवेदनशील रह सकते हैं। बच्चों की ओर से आप को भागमभाग अधिक करनी होगी इसके अलावा घर के बड़ों की ओर से मिलने वाले कामों को पूरा करना भी आसान नहीं है।करियर - कामकाज में आज के दिन की स्थिति आप को अधिक मेहनत करते रहने के लिए कहने वाली है। कारोबार में अपने दोस्तों के साथ भी कुछ नयी चीजों पर काम करने की कोशिशें कर सकते हैं स्टार्टअप का समय होगा बेहतर।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति सामान्य रह सकती है खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा आज के दिन बच्चों की मांग बनी रहेगी जिस पर खर्च भी होगा।लव लाइफ - प्रेम संबंधों की बात करें तो आज के दिन आप काफी संजीदा होंगे अपने साथी की जरूरतों को लेकर कुछ न कुछ करने की इच्छा भी रखेंगे।हेल्थ - सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है आप इस दौरान खुद की सेहत के प्रति लापरवाही के शिकार भी हो सकते हैं।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन आप को घर के कामों को अच्छे से पूरा करने के लिए अपनों की ओर से कुछ मदद देने वाला होगा। सामाजिक स्तर पर कामों में भी आप भागीदारी के लिए आगे रह सकते हैं। मान सम्मान के लिए लगातार आप को अपनी ओर से कुछ ज्यादा ही करना भी होगा।करियर - नौकरी की अगर बात करें तो कुछ मामलों में अच्छी गति दिखाई दे सकती है। इस समय पर जो लोग खाने पीने के कामों में लगे हुए हैं उनके लिए अच्छा मुनाफा प्राप्त करने का दिन भी बन रहा है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ लाभ मिल सकते हैं इसके अलावा आज घरेलू चीजों के लिए आप खर्च भी दिल से करेंगे।लव लाइफ - प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी आज के दिन आप त्यौहार के रंग में अपने साथी को भी रंगने में होंगे कामयाब।हेल्थ - सेहत अच्छी रहेगी किसी न किसी कारण से आपकी भोजन से जुड़ी बातें कुछ खराब हो सकती है इस पर पूरा ध्यान देना होगा।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल