मेष आज का राशिफल: मेष राशि वाले अपने स्वभाव को लेकर कुछ कठोर दिखाई देंगे इसलिए हो सके तो अपने शब्दों का चयन सावधानी से करें गलत वक्त पर कही गई बात आपकी छवि को प्रभावित कर सकती है। घर में बहस से बचें और इस दौरान अगर बाहर जाकर काम करना पड़ रहा है तो तैयार रहें।करियर - काम में आज के दिन मेहनत बढ़ने वाली है इस दौरान आपके काम कुछ ज्यादा देर से होने पर चिड़चिड़ाहट भी फील हो सकती है। आपके लिए जरूरी है कि अपने काम में ध्यान रखें जिसका आप लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे वो जल्द ही सामने आ सकते हैं।फाइनेंस - खर्चों में आगे रहने वाले हैं न चाहते हुए भी कुछ ऎसी चीजों को लेने का मन बना सकते हैं जिनका अधिक उपयोग नहीं होने वाला हो।हेल्थ - मन में कुछ बेचैनी के चलते परेशानी होगी इस समय आप काम में ज्यादा आगे न रह पाएं। खुद को अधिक सोच विचार से दूर रखना ही सेहत को फिट रखने वाला होगा।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल वृषभ आज का राशिफल: वृषभ के लिए चंद्रमा का असर मूड को खराब कर सकता है। अनजाने में कही गई बात आपके रिश्तों को प्रभावित कर सकती है। घर पर किसी छोटी सी बात पर बहस हो सकती है। बाहर के लोगों का असर ज्यादा होगा। एजुकेशन को लेकर भाग दौड़ आसान नहीं होने वाली है। करियर - कामकाज में इस समय दूसरों को आपका काम ज्यादा पसंद नही आएं जिससे आपकी मेहनत बढ़ेगी धैर्य बनाए रखें क्योंकि कुछ न कुछ पक्ष में भी होगा। कारोबार में आज के दिन कुछ ट्रैवल का योग बनता है पर इस समय ध्यान एकाग्रता से चीजों को करना है वरना बेकार के काम समय खराब करने वाले होंगे। फाइनेंस - खर्चों में वृद्धि हो सकती है विशेष रूप से हेल्थ, टेक्नोलॉजी या फिर दवाओं इत्यादि को लेकर आज के दिन खर्च बने रहने वाले हैं।हेल्थ - काम की अधिकता के कारण हाथ पैरों में दर्द और थकान महसूस कर सकते हैं कुछ ब्रेक लेते हुए आराम कर लेना भी सही रहेगा।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल मिथुन आज का राशिफल: आज शुक्रवार के दिन मिथुन राशि वालों के लिए टाइम उतार-चढ़ाव के साथ शुरु हो सकता है। विचारों को स्पष्ट रखें और भावनाओं पर काबू पाना जरूरी है। घर-परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है इसलिए उनका ध्यान रखें। आप अपने आसपास के लोगों के लिए सहायक और समझदार बनेंगे।करियर - ऑफिस में इस समय राजनीति से दूर रहें और या बिजनेस में नए अवसर मिल सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। मेहनत और लगन से काम करें, क्योंकि आपकी कोशिशों का फल जल्द मिलेगा। कुछ पुराने प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दें, वे आपके लिए फायदा लेकर आएंगे। टीम के साथ सहयोग बना रहेगा।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी घर-परिवार के लिए जरूरी चीजों पर खर्च बढ़ सकता है बाकी चीजों को लेकर स्थिति सामान्य ही है।हेल्थ - हल्का-फुल्का तनाव रह सकता है इस समय ध्यान रखें कि आप संतुलित भोजन करें जिससे शरीर में ताजगी और चुस्ती बनी रहे।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल कर्क आज का राशिफल: शुक्रवार के दिन कर्क जातक अपने स्वभाव के कारण कुछ अलग-थलग भी पड़ सकते हैं। आपकी बातों को दूसरे लोग तोड़ मरोड़ के पेश करना चाहेंगे। सावधानी रखें जिससे छवि को नुक्सान न पहुंच पाए। आस पड़ोस में बहस से बचें और इस दौरान अगर बाहर जाकर काम करना पड़ रहा है तो तैयार रहें।करियर - दिन की शुरुआत ही मेहनत को बढ़ाने वाली है इस दौरान आपके काम कुछ ज्यादा देर तक चल सकता है। कारोबार में जो लोग हैं उन्हें नए सौदे पाने के लिए भागदौड़ कुछ ज्यादा ही करनी होगी।अपने काम में ध्यान रखें जिसका आप लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे वो जल्द ही सामने आ सकते हैं।फाइनेंस - खर्चों में आगे रहने वाले हैं न चाहते हुए भी कुछ ऐसी चीजों को लेने का मन बना सकते हैं जो बच्चों की जिद के चलते लेनी होगी। लव लाइफ - रिश्तों के लिए आज का दिन मिलाजुला सा रह सकता है मैरिज लाइफ में आज के दिन कहीं जरूरी काम के चलते ट्रैवलिंग कर सकते हैं। हेल्थ - मन में कुछ बेचैनी के चलते परेशानी होगी इस समय आप काम में ज्यादा आगे न रह पाएं आज शाम होते होते शरीर में दर्द और मांसपेशियों में खिंचाव अधिक परेशान कर सकता है।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल सिंह आज का राशिफल: शुक्रवार को सिंह राशि वाले थोड़ा अधिक भावुक या कहें गंभीर रह सकते हैं। छोटी-छोटी बातों पर मन मसोस सकता है इसलिए परिवार में अनावश्यक विवाद से बचना बेहतर होगा। अगर काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़े तो मानसिक रूप से तैयार रहें क्योंकि आज दिन कुछ व्यस्त रहेगा।करियर - काम को लेकर कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी भी हो सकती है, जिससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। लेकिन लगातार प्रयास से आपकी मेहनत रंग लाएगी और लंबे समय से रुके काम में सफलता मिलने की संभावना है। अपने काम पर पूरा ध्यान दें और अधीरता न दिखाएं।फाइनेंस - बजट का ध्यान रखें और अनावश्यक खर्चों से बचें, आर्थिक स्थिति तभी स्थिर बनी रहेगी जब समझदारी से पैसा खर्च करेंगे।लव लाइफ - रिश्तों में थोड़ा मिलाजुला माहौल रहेगा आप अपने पार्टनर के लिए ज्यादा समय और ध्यान देंगे जिससे मैरिज लाइफ में अच्छा फील कर पाएंगे। त्मक बदलाव आएगा। हेल्थ - मन में बेचैनी और तनाव बना रह सकता है बेहतर होगा कि हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करने पर ध्यान दें ताकि एनर्जी बनी रहे।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल कन्या आज का राशिफल: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है घर पर बच्चे या बड़े मनमानी ज्यादा करते दिखाई दे सकते हैं। अब इन बातों के चलते माइंड सेट बदलता रह सकता है। दोस्तों के साथ बातचीत कम ही हो पाएगी जरूरी है कि किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें।करियर - कार्यक्षेत्र में आज आपका मन ज्यादा काम पर नहीं लगेगा। नए प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिलने के योग हैं, लेकिन कुछ बाधाएं भी आ सकती हैं। सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर रखें, तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे। योजनाओं में बदलाव संभव है, इसलिए लचीलापन जरूरी होगा।फाइनेंस - कुछ नई चीजों के लिए सेविंग यूज कर सकते हैं, इस दौरान खर्चों पर कंट्रोल करना मुश्किल होगा पर परेशान न होम जल्द ही चीजें आपके लिए अनुकूल होंगी।लव लाइफ - दिल के मामलों को लेकर मिलाजुला दिन रहने वाला है, आप और आपका साथी एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा भी हो सकता है। खुलकर बातचीत करें तो संबंध मजबूत होंगे।हेल्थ - स्वास्थ्य ठीक रहेगा हल्की फुल्की योग और ध्यान से मन को शांत रखें, इससे आपकी ऊर्जा बनी रहेगीविस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल तुला आज का राशिफल: कर्क राशि वाले आज अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका पाएंगे। आपकी संवेदनशीलता बढ़ेगी, जिससे आप अपने रिश्तो में गहराई ला सकेंगे। ध्यान रखें कि भावनाओं में बहकर जल्दबाजी से बचें। घरेलू मामलों में सुधार होगा और घर का माहौल सकारात्मक रहेगा।करियर - काम को लेकर इस समय कॉन्फिडेंस अच्छा रहने वाला है इस दौरान आत्मविश्वास बढ़ेगा कुछ काम आपको अपने करीबी लोगों से मिल सकते हैं। नए अवसर सामने आ सकते हैं, लेकिन धैर्य से काम लें। किसी पुराने प्रोजेक्ट में सफलता मिलने के संकेत हैं। फाइनेंस - आर्थिक दृष्टि से दिन ठीक-ठाक रहेगा जरूरी खर्चों पर ध्यान दें और बजट बनाए रखें। इन्वेस्टमेंट के लिए यह अच्छा समय नहीं है इसलिए जल्दबाजी न करें।लव लाइफ - रिश्तों में विशेष रुप से मैरिज लाइफ में एक-दूसरे के विचारों को स्वीकार करने में तकरार न करें खुद के साथ दूसरे को भी समझना जरूरी है।हेल्थ - स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन थोड़ी थकान महसूस हो सकती है बड़ों की दवाओं और समय पर सही खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत होगी।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक राशि वाले आज अपने काम और जिम्मेदारियों में पूरी लगन से जुटना तो चाहेंगे लेकिन कुछ काम देरी से भी हो सकते हैं। माता-पिता की ओर से आपको सहयोग मिलेगा पर उनकी बातों पर सहमति कर पाना आसान नहीं होगा। इस समय आप नए आइडियाज दोस्तों के साथ शेयर करना चाहेंगे। करियर - कार्यक्षेत्र में भाग्य आपका साथ देगा। नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं और आपकी मेहनत रंग लाएगी। कारोबार में जो लोग फैमली बिजनेस में हैं उन्हें काम कुछ ज्यादा मिलने वाले हैं। ध्यान रखें कि अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें।फाइनेंस - इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज के दिन बैंक इत्यादि का चक्कर लगाना पड़ सकता है जरूरी है कि लेकिन समझदारी से निर्णय लें। लव लाइफ - प्रेम संबंधों में मधुरता और समझ बढ़ेगी आपके साथी का सहयोग आपको उत्साहित करेगा। आज के दिन किसी रोमांटिक पल का आनंद उठा सकते हैं।हेल्थ - शरीर में ऊर्जा अच्छी बनी रह सकती है, आप उत्साह से भरे रहेंगे। हल्का व्यायाम आपकी सेहत के लिए लाभकारी होगा।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल धनु आज का राशिफल: शुक्रवार के दिन धनु अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे। आपको अपने काम चाहे कोई भी हो बाहर का या घर का तो इन सब में परफेक्शन की तलाश रहेगी। इस समय टाइम मैनेजमेंट पर फोकस रखते हुए काम करना चाहिए।करियर - कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत अभी बनी रहने वाली है ऑफिस में कुछ नई बातें सुनने को मिल सकती हैं जो आपके आने वाले काम के लिए महत्वपूर्ण होंगी। सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर काम करें।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी इस समय बच्चों की किताबों, घर की साफ सफाई के लिए सामान इत्यादि लेने में आज आप लेन देन में रहने वाले हैं।लव लाइफ - रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। साझेदारी में आपसी समझ बढ़ेगी दिन प्रेम जीवन के लिए शुभ है, इसलिए समय निकालकर अपने साथी के साथ बिताएं।हेल्थ - स्वास्थ्य में सुधार होगा कोई पुरानी व्याधि या मुश्किल इस समय ठीक होने की ओर बढ़ने वाली है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल मकर आज का राशिफल: मकर राशि वाले आज अपने मन की बातों को सही तरीके से व्यक्त कर पाएंगे। आपकी बात करने की कला से रिश्ते मजबूत होंगे और नए अवसर भी बनेंगे। दिनभर एक्टिव रहते हुए काम करेंगे लेकिन शाम ढलते ही चीजें उतनी अनुकूल न लग पाएं। बच्चों के साथ अच्छा फील करेंगे। करियर - कामकाज को लेकर इस समय आप कुछ लोगों की सलाह लेते हुए आगे बढ़ना पसंद कर सकते हैं, आपको नए मौके मिल पाएं इसके लिए थोड़ा सोशल होना भी जरूरी होगा। आपके विचारों को लोग सराहेंगे और कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। टीम वर्क में सहयोग बनाने के लिए खुद की ओर से कोशिश करना जरूरी होगा।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में सुधार होगा लेकिन इस दौरान आपको किसी को कुछ बकाया धन भी देने की जरूरत होगी। लव लाइफ - प्रेम जीवन में समझदारी और सहमति बनी रहेगी। किसी पुराने विवाद को खत्म करने का दिन है। साथी के साथ मनमुटाव खत्म होगा।हेल्थ - काम करते हुए हल्की फुल्की सावधानी रखें क्योंकि कुछ सामान उठाने या खिसकाने के चक्कर में कमर या हाथ पैर की मसल्स में खिंचाव हो सकता है।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल कुंभ आज का राशिफल: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मेहनत भरा रहेगा। काम में बाधाएं आ सकती हैं ऐसे में देर होना भी स्वाभाविक है। परिवार में किसी काम के चलते आप को ट्रैवल भी करना पड़ सकता है जो काफी थका दे। इस समय खुद को नियंत्रित रखें और बेकार की बातों में अपना समय बर्बाद करने से बचें।करियर - ऑफिस में अचानक कुछ चेंज के कारण आप के लिए सामान को संभाल कर रखना जरुरी है क्योंकि इस समय जरूरी चीजें इधर उधर होने की संभावनाएं है। कारोबार में पुराने माल को लेकर कोई कंप्लेन भी आ सकती है काम को लेकर फोकस बनाए रखें।फाइनेंस - पैसों के मामले में सतर्क रहें कुछ धन राशि बच्चों की मांग के चलते खर्च होने वाली है। कुछ बेसिक इन्वेस्टमेंट को लेकर आगे बढ़ना ही सही होगा।लव लाइफ - प्रेम जीवन में थोड़ी दूरियां आ सकती हैं, लेकिन समझदारी से चीजें सुलझेंगी। साथी के साथ खुलकर बातचीत करें।हेल्थ - सेहत पर ध्यान दें डाइजेशन सिस्टम कमजोर रह सकता है इस समय गले की समस्या और मौसम का बदलाव दिक्कत बढ़ाने वाला है।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल मीन आज का राशिफल: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ आलस बढ़ाने वाला होगा काम तो करना चाहेंगे लेकिन घर परिवार से अधिक अपने आप को लेकर गुमसुम भी रह सकते हैं। किसी मेहमान का आना परिवार में व्यस्तता को बढ़ा सकता है। सामाजिक जीवन सक्रिय रहेगा।करियर - काम में नए प्रोजेक्ट मिलने के योग हैं इस समय आपकी उदारता और काम में कोशिशों को देखकर कुछ प्रशंसा भी मिलेगी पर आप इस दौरान शायद कुछ बातों की अनदेखी भी कर सकते हैं। समय पर काम पूरा करने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास सफल होंगे और आपके विचारों को सराहना मिलेगी।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी आज के दिन आप अपने लिए कुछ मस्ती भरी चीजों में पैसे लगाने की कोशिश भी कर सकते हैं।लव लाइफ - रिश्तों में मधुरता और समझदारी बढ़ेगी घर के कामों में अपने पार्टनर का सहयोग पाने की इच्छा तो होगी पर इसका पूरा होना कम ही दिखाई देता है।हेल्थ - घर में किसी का स्वास्थ्य आपको कुछ चिंता देने वाला होगा आप खुद ही कुछ कम एक्टिव होने वाले हैं ऐसे में समय के अनुसार अपने आप को तैयार रखें।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल