आज का राशिफल मेष: आज सोमवार के दिन मेष राशि वालों को देना होगा अधिक ध्यान इस समय काम में कुछ न कुछ बातें आपको देने वाली हैं आगे बढ़ने का मौका। इस टाइम पर खुद को बातों से उत्साहित पाएंगे यही कुछ आपको आगे बढ़ाने वाला भी होगा। आज सुबह से ही कुछ नया करने का मूड तो होगा।करियर - कामकाज में आज आपके द्वारा की गई कोशिशें होंगी मजबूत। इसके साथ ही क्रियाशील होकर काम करते हुए आप दूसरों पर छाप छोड़ पाने में होंगे सक्षम। कुछ काम शुरु करने या कोई नई बातें आपको को बदलाव से भर सकती हैं।फाइनेंस - धन की बात की जाए तो आप के लिए कुछ जरूरी खर्च घर परिवार की जरूरतों को पूरा करने में ही लगेंगे।लव लाइफ - प्रेम संबंधों की अगर बात की जाए तो दिल तो धड़कने वाला है आप की देखभाल के लिए भी साथी रहेगा आगे।हेल्थ - कामकाज में आज आपकी मेहनत अधिक रहने से थकान भी अच्छी रह सकती है अगर हो सके तो खुद को कसरत इत्यादि से चुस्त दुरुस्त रखें। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए सोमवार के दिन ग्रहों की स्थिति दे सकती है कुछ ज्यादा प्रतिस्पर्धा। इस समय परिवार की ओर से कुछ बातों पर सलाह भी मिलेगी इसलिए शांति से उनकी बातों को सुनें। घर पर अपनों के लिए काम में सहयोगी बनें।करियर - आप किसी बड़े काम में खुद को झोंक सकते हैं इस दौरान काम एक साथ अधिक होने पर काफी मामलों में आप को थका भी देंगे। कारोबारियों के लिए दिन कुछ मिलाजुला सा रह सकता है कोशिशें आपके लिए फायदे का सौदा रहने वाली हैं।फाइनेंस - आर्थिक पक्ष की स्थिति आज कुछ मामलों में तो सामान्य है पर फिर भी इस समय पर जेब खर्च पर रखें नियंत्रण।लव लाइफ - प्यार के रिश्ते की अगर बात करें तो दिल होने वाला है किसी की याद से प्रभावित आज मूड पर रहेगा दूसरों का असर तो देना होगा अधिक ध्यान।हेल्थ - सेहत को लेकर दिन मिले जुले असर वाला है अचानक से कुछ बातें तकलीफ दे सकती हैं देना होगा ध्यान।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वाले आज के दिन ग्रहों की चाल देगी स्वभाव पर गहरा असर। मन एक साथ कई चीजों को करने के लिए होने वाला है उत्साहित। आज नए दोस्त बन सकते हैं इसके अलावा बच्चों की ओर से भी लगाव की स्थिति आपके दिल को करने वाली है प्रभावित।करियर - आफिस में आज आपके काम पर होगी कुछ अलग रंगत आप के कुछ काम अच्छे से हो सकते हैं बस देना होगा थोड़ा अधिक ध्यान जिससे कोई कानूनी मामले आपको परेशान न कर पाएं। इस टाइम पर कारोबार को लेकर आप होने वाले हैं मेहनती।फाइनेंस - पैसों को लेकर आज थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी आज के दिन आप का पैसा उन चीजों में लग सकता है जिन्हें आप न करना चाहें इसके अलावा उधार देना आज सही नहीं रहेगा।लव लाइफ - प्रेम संबंधों की अगर बात की जाए तो आज के दिन आप अपने प्यार में होने वाले हैं कुछ ज्यादा ही संवेदनशील। छोटी-छोटी बातें आप को करने वाली हैं प्रभावित।हेल्थ - नींद की कमी या बेकार की बातों पर सोच विचार आपको कर सकता है परेशान कुछ भी जो आपको संतोष दे पाए जरूर अपनाएं।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज सोमवार के दिन ग्रहों की चाल देने वाली है कुछ नए रोमांचक पल। आज के दिन माता-पिता हों या भाई बंधु कोई न कोई आपकी मदद के लिए रहेगा आगे ऐसे में आप अपने टास्क जो भी हों उन्हें समय पर पूरा कर पाएंगे। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा।करियर - कामकाज को लेकर चीजें कुछ सामान्य तो रहेंगी पर इस समय नई बातें भी शामिल होने वाली हैं। काम की अधिकता के कारण आप कुछ चिड़चिड़ाहट में उलझ सकते हैं पर शांति से काम करना ही आपके लिए पक्ष में होने वाला है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति को लेकर ये समय आप को कुछ खर्च तो कुछ प्राप्ति दोनों का रंग दे सकता है।लव लाइफ - प्यार के मामले में आज का दिन उन लोगों के लिए खास रहेगा जो अपने लिए किसी हमसफर की तलाश में होंगे।हेल्थ - स्वास्थ्य को लेकर रहें सजग वैसे तो सेहत की स्थिति सामान्य रहने वाली है पर अपनों की स्थिति कुछ चिंता दे सकती है। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए सोमवार का दिन रहेगा घूमने फिरने के लिए कुछ खास इसके अलावा बच्चों के साथ मिलकर मस्ती का मूड भी रहेगा। इस समय पर आप माता पिता के स्नेह ओर प्रेम को पाएंगे इसके अलावा उनके साथ कामकाज में होंगे शामिल।करियर - कामकाज में आपकी मेहनत को देखा जा सकता है पर ध्यान रखें की रखें की जोखिम के काम में खुद को उलझाएं नहीं अन्यथा दिखावे के चक्कर में कुछ न कुछ मुश्किल भी झेल सकते हैं। बॉस आपके काम को देखेंगे तो अच्छे से काम करें।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति की अगर बात की जाए तो इस समय रुका हुआ पैसा मिल सकता है और कोई छोटा सा लाभ भी मिल सकता है।लव लाइफ - प्रेम संबंध होने वाले हैं खास एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे साथ में एक दूसरे के लिए समय भी निकालेंगे। दोस्त के जरिए कोई नया कनेक्शन मिल सकता है।हेल्थ - स्वास्थ्य की अगर बात की जाए तो इस दौरान अपने खाने पीने की आदतों को लेकर रहना होगा सजग। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए दिन आज सोमवार के दिन की स्थिति लंबे कामकाज को देने वाली है इसलिए अगर हो सके तो लिस्ट बना के काम करें जिससे कोई काम रहे नहीं छूते नहीं। आज के दिन आप को अपनों से कुछ मदद भी मिल सकती है। इस दौरान छात्रों के लिए पढ़ाई का समय होने वाला है अच्छा।करियर - नौकरी में आज के दिन टाइम को लेकर रहें कुछ सजग जिससे न आए कोई भी मुश्किल। एक एक करके हर काम को करना होगा पूरा। कारोबार कर रहे लोग आज किसी सौदे पर आगे बढ़ सकते हैं पर कागज़ी काम में लापरवाही न करें।फाइनेंस - आज का दिन किसी बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए दिन ठीक रह सकता है बस एक बार एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर ले लीजिए।लव लाइफ - प्यार के मामले में जिनके साथ कोई नहीं है वो लोग आज किसी दिलचस्प इंसान के साथ मिल सकते हैं।हेल्थ - सेहत का ध्यान बना कर रखें कुछ बातों के चलते आप के स्वभाव में कुछ बदलाव दूसरों के साथ साथ आपको भी परेशान कर सकता है।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए सोमवार का दिन रहेगा घर परिवार में किसी न किसी कारण से चहल पहल से भरा हुआ। इस समय आप अपने मित्रों के साथ बातें शेयर करना चाहेंगे इसके अलावा आप अपने लिए कुछ नवीन चीजों को करने का मन भी बना सकते हैं।करियर - काम के मामले में दिन भर कुछ न कुछ नयी सूचनाएं मिलेंगी ओर कुछ नए विचार भी आपके दिमाग में आते जाते रहने वाले हैं। किसी न किसी कारण से आप कुछ बदलाव भरी चीजों को करते हुए दूसरों को भी कर सकते हैं प्रभावित। कारोबार के लिए दिन रहेगा खास।फाइनेंस - आज का दिन पैसों के लिहाज से सामान्य ही रहेगा, किसी नए इन्वेस्टमेंट को लेकर मन बनेगा पर जल्दबाजी न करें।लव लाइफ - प्यार के सिलसिले में आज का दिन अपने साथी के साथ घूमने फिरने की प्लानिंग को कर पाएगा। मन की बातों को साथी के सामने रख भी पाएंगे।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है इस समय के दौरानहेल्थ - आज भागदौड़ में रखें ख्याल कहीं कोई चोट के चलते परेशानी न हो जाए।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले आज सोमवार के दिन अपने घर के कामों को काफी तेजी से पूरा कर पाएंगे। कुछ बातों के चलते दिन ड्रीमी और मस्ती भरा रह सकता है। परिवार में किसी से दिल की बात शेयर करने का मौका मिलेगा जिससे मन हल्का हो जाएगा।करियर - काम को लेकर कुछ अटकाव शुरु में अपना असर दिखाएंगे पर धीरे धीरे बातें सुलझने लगेंगी। इस समय आप कुछ नए सौदे कर पाने के लिए लगातार मेहनत करने वाले हैं पर अपने लिए भी समय निकालें जिससे खुद को बहुत अधिक परेशान न करें। व्यापार के लिए नए सौदे आपको दे सकते हैं कुछ राहत।फाइनेंस - आज के दिन कुछ खरीदारी का मन रहेगा या फिर कामकाज को लेकर पैसों का खर्च होने वाला है।लव लाइफ - प्रेम संबंधों की शुरुआत तो आज रहेगी अच्छी इसके अलावा आप अपने रिश्ते को लेकर काफी संजीदा भी रह सकते हैं।हेल्थ - बीपी या शुगर से प्रभावित लोगों को आज के दिन अपना ज्यादा ख्याल रखना चाहिए।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए सोमवार का दिन होने वाला है कुछ कामकाज की अधिकता वाला ऐसे में दूसरी ओर बच्चों की उधम आप को कुछ परेशान तो करेगी पर इन्हीं चीजों के चलते बहुत ज्यादा बेकार की बातों से बच सकते हैं।करियर - काम में आज कुछ लयबद्धता को आप देख पाएंगे जिसके चलते जल्द से काम को पूरा कर पाएंगे। कुछ ऎसे लोगों के साथ मुलाकात भी होगी जिनके विचार आपको सफलता की ओर ले जाने में मदद कर सकते हैं। कारोबार में इस दौरान कुछ न कुछ काम के चलते आपकी तारीफ भी हो सकती है।फाइनेंस - खर्च जरूर होंगे पर वह जरूरत के हिसाब से ही होंगे इसलिए चिंता न करें इस समय किसी रुके हुए पैसे की प्राप्ति कुछ सुखद लग सकती है।लव लाइफ - प्यार के मामले में आज के दिन भावनाएं रहने वाली हैं काफी ज्यादा। अपने साथी के साथ अच्छा रिश्ता बनाने के लिए आज के दिन करनी होगी अधिक कोशिश।हेल्थ - हेल्थ में पानी की कमी या हल्की कमजोरी महसूस हो सकती है इसलिए इस तरफ ध्यान दें। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए सोमवार का दिन जिम्मेदारी को देने वाला हो सकता है। घर पर बड़ों की ओर से कुछ न कुछ काम भी मिल सकते हैं जिन्हें पूरा करना आपको थकाने वाला भी हो सकता है आज के दिन मित्रों के साथ शाम के समय मस्ती का कुछ मौका निकाल सकते हैं।करियर - जो भी काम मिलने वाला है उसे किसी की मदद से आप काफी अच्छे से पूरा कर पाएंगे। टीम आपसे उम्मीद लगाए बैठेगी और आप उनको निराश नहीं करेंगे। अधिकारियों की बात सुनेंगे और आपके आइडिया पर दूसरों को भरोसा भी होगा। बिज़नेस करने वालों को आज एक अच्छा सुझाव या ऑफर मिल सकता है।फाइनेंस - आज के दिन कुछ पैसा आपकी जरूरतों पर लग सकता है तो कुछ किसी आवश्यक वस्तु की खरीदारी पर लगने वाला है।लव लाइफ - आज के दिन आपको अपने प्यार भरे रिश्ते में समय की कमी कर सकती है परेशान इसलिए इस ओर देना होगा ज्यादा ध्यान।हेल्थ - सेहत की अगर बात की जाए तो आज के दिन कुछ कसरत करना और सही भोजन लेना ताजगी से भर देगा। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वाले आज सोमवार के दिन मस्ती में तो होंगे पर साथ ही कुछ न कुछ ऐसी बातें भी करेंगे जिसे जोखिम भरा भी कहा जा सकता है। आज का दिन लाइफ को बैलेंस करने का है और साथ में इस दौरान आप को काफी कुछ काम भी करने होंगे जिसके चलते खुद के लिए कम समय निकाल पाएंगे।करियर - नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो आज का दिन आपको कुछ अच्छे मौके दे सकता है इस दौरान किसी की सिफारिश भी काम आ सकती है। अगर कोई सौदा कारोबार में होएन वाला है तो कागजाती कार्यवाही अच्छे से देखभाल करके ही करें।फाइनेंस - किसी से पैसे उधार लेने या देने से बचें इस समय आप को धन से संबंधी गड़बड़ी का शिकार भी होना पड़ सकता है।लव लाइफ - आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जिससे आप बहुत कुछ नया और अलग जान सकते हैं यहीं बातें आप के दिल को भाने वाली भी होंगी।हेल्थ - सेहत की दृष्टि से आज आप खुद को ज्यादा शक्तिशाली अनुभव न कर पाएं इस समय काम की अधिकता थकान देने वाली है।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन : मीन राशि के लिए इस समय चीजों को लेकर कुछ न कुछ स्थिरता बनाने की कोशिश काम आ सकती है आपके अपने भी आप की हिम्मत को समझेंगे। घर पर भाई बहनों की कुछ मुश्किलों को दूर करने में भी आप कोशिशें करने वाले हैं। घर पर कोई मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं।करियर - नौकरी की अगर बात की जाए तो कुछ नई चीजें मिल सकती हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कुछ काम आपको अवसर के रूप में मिल सकते हैं। वैसे एक बात अच्छी रहेगी की आज आपके पास सभी कामों को संभालने की पावर होगी।फाइनेंस - आपको खर्चों पर थोड़ा ध्यान रखना होगा बच्चों की ओर से मांग भी बढ़ने वाली है कहीं न कहीं कुछ जेब पर दबाव भी होगा।लव लाइफ - लव लाइफ में थोड़ी सी हलचल हो सकती है इस दौरान किसी तीसरे की बातों पर न जाएं और चीजों को अपनी ओर से सुलझाएं।हेल्थ - थोड़ा आराम करने से आप कुछ अच्छा महसूस कर पाएंगे इस समय आप को घर परिवार का भी रखना होगा विशेष ख्याल। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल