आज का राशिफल मेष: आज मंगलवार के दिन मेष राशि वालों को दिन थोड़ा टफ लग सकता है पर फिर भी आप इसे हैंडल कर लेंगे। मूड स्विंग्स हो सकते हैं इसलिए खुद को पॉजिटिव रखना जरूरी है। घर में थोड़ी टेंशन हो सकती है, खासकर किसी पुराने मुद्दे को लेकर। करियर - काम का प्रेशर बना रहने वाला है इस समय किसी बात को लेकर डेडलाइन टेंशन हो सकती है लेकिन फोकस बनाए रखें। बॉस ही नहीं कुछ ओर लोग भी आपको नोटिस कर रहे हैं इसलिए जरूरी है की काम में डटे रहें। फाइनेंस - आज पैसों को लेकर कोई डिसीजन सोच समझकर लेना ज्यादा बेहतर होगा इस समय सेविंग को लेकर टेंशन न लें। लव लाइफ - लव रिलेशन में क्लैरिटी ज़रूरी है कुछ बातें मिसअंडरस्टैंड हो सकती हैं लेकिन बातचीत से सब ठीक हो सकता है। हेल्थ - एनर्जी थोड़ी डाउन रह सकती है पर निराश न हों क्योंकि चीजें ज्यादा देर तक परेशान नहीं करेंगी रेस्ट और हेल्दी डाइट पर फोकस करें। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है कुछ मूड मस्त रहेगा और आने वाले टाइम को लेकर नया करने का जोश भी दिखेगा। फैमिली के साथ टाइम बिताने का मौका मिलेगा जो आपको अंदर से रिलैक्स करेगा। करियर - ऑफिस में कॉन्फिडेंस बना रहने वाला है इस दौरान अपनों के साथ काम करते हुए आप कुछ बेहतर पक्ष पर आगे बढ़ सकते हैं। सीनियर्स के साथ कुछ काम को लेकर लंबी बातचीत रहने वाली है। कारोबार करने वालों को कोई नया क्लाइंट मिल सकता है। फाइनेंस - पैसों की स्थिति ठीक-ठाक है कोई छोटा प्रॉफिट या रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है। लव लाइफ - लव लाइफ में स्पार्क बना रहेगा पार्टनर से कोई सरप्राइज मिल सकता है कुछ लोग आज किसी से इम्प्रेस हो सकते हैं। हेल्थ - हेल्थ अच्छी रहेगी बस इस समय ओवरवर्क का कुछ प्रभाव शाम होते होते आपके मूड को बदल सकता है लेकिन फिर भी चीजें कंट्रोल में ही रहेंगी। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए दिन फुल ऑन एक्सपेरिमेंट वाला हो सकता है। नई चीज़ें ट्राई करने का मूड बनेगा, और आपकी क्यूरियस नेचर भी एक्टिव रहेगी। आसपास के लोग आपकी एनर्जी से इंप्रेस हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, हर किसी से अपनी प्लानिंग शेयर न करें। करियर - काम में फ्लेक्सिबिलिटी दिखानी होगी अचानक कोई नया टास्क मिल सकता है, जिससे पहले तो झुंझलाहट होगी लेकिन बाद में आप उसे बेस्ट तरीके से कर देंगे। क्रिएटिव फील्ड वालों के लिए दिन गोल्डन है। फाइनेंस - फाइनेंशियल डील्स सोच-समझ कर करने की ही जरूरत होगी कहीं कोई पुराना उधार याद आ सकता है जिसको लेकर काम शुरु होंगे। लव लाइफ - रोमांटिक मूड रहेगा लेकिन ज़ुबान पर कंट्रोल ज़रूरी है सिंगल्स के लिए ऑनलाइन कनेक्शन बन सकता है। हेल्थ - इस समय शरीर को डिटॉक्स करें मेंटल लेवल पर भी और अपनी हेल्दी डाइट पर भी पानी ज्यादा पिएं विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन मन में उथल-पुथल को देगा सोशली लोगों की ओर से चिंता भी मिल सकती है। भावुकता में आप कुछ बड़ा सोच सकते हैं लेकिन घर परिवार से जुड़ी बातें आपके दिमाग में छाई रहेंगी कोशिश करें कि हर बात दिल पर न लें। करियर - वर्कप्लेस पर थोड़ा लो फील कर सकते हैं लेकिन आपकी मेहनत लोगों की नज़र में है। किसी पुराने प्रोजेक्ट का रिजल्ट मिल सकता है। बिजनेस में पार्टनरशिप वाले लोग सोच समझकर आगे बढ़ें। फाइनेंस - पैसे को लेकर थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है किसी खर्च या उधारी को लेकर चिंता होगी इसलिए बजट प्लानिंग आज ज़रूरी है। लव लाइफ - रिलेशनशिप में इमोशनल टॉक हो सकती है लेकिन ओवर रिएक्शन से बचें। पार्टनर को थोड़ा स्पेस देना ज़रूरी है मैरिड कपल्स के बीच सुलह का टाइम है। हेल्थ - स्ट्रेस का असर कंधे कमर या पैरों पर पड़ सकता है खुद को कुछ रिलैक्स करें इसके अलावा उन चीजों में शामिल हों जिससे मन शांत रह पाए। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: आज का दिन सिंह राशि वालों में कुछ गुस्से की एनेर्जी को बढ़ा सकता है इसलिए पॉजिटिव वाइब्स के लिए खुद को बेकार की बातों से उलझाने से बचें। शाम के समय आप लाइट मोड में रहेंगे। खुद पर भरोसा बना रहेगा और लोग आपकी बात सुनना चाहेंगे। सोशल सर्कल में एक्टिव रहेंगे कुछ काम कर पाएंगे। करियर - काम को लेकर आज के दिन कॉन्फिडेंस और लीडरशिप स्किल्स बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे। बॉस या सीनियर से बातचीत में विनम्रता जरूरी है बिजनेस में कोई नया कॉन्टैक्ट या अपॉर्च्युनिटी मिल सकती है। फाइनेंस - पैसे की स्थिति मिली जुली रहने वाली है पुराने इन्वेस्टमेंट का फायदा मिल सकता है या किसी से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। लव लाइफ - लव लाइफ आज रोमांटिक टच में है किसी पुराने क्रश से फिर से मिल सकते हैं। मैरिड कपल्स के बीच बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग रहे इसके लिए जरूरी है तो उसका संबंध बनाएं। हेल्थ - हेल्थ स्टेबल है लेकिन ज्यादा भागदौड़ से थकावट आ सकती है फिटनेस पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए दिन की स्थिति शुरुआती समय पर सुपर प्रैक्टिकल मूड में रखने वाली है। घर में छोटी-छोटी चीज़ें नोटिस करेंगे और सब कुछ परफेक्ट रखने की कोशिश करेंगे। बच्चों या परिवार में हर चीज़ को कंट्रोल में लाने की कोशिश में खुद को ओवरलोड न करें। करियर - काम में डीटेल्स को लेकर आप ज्यादा समय ध्यान न दे पाएं तो हो सकता है कि चीजें आपके लिए समस्या भी खड़ी कर सकती हैं। कारोबार में पेंडिंग काम आज पूरा हो सकता है। ऑफिस में किसी को गाइड करने का मौका मिलेगा। बिजनेस वालों के लिए थोड़ा धीमा लेकिन स्टेबल दिन रहेगा। फाइनेंस - अपने बजट की प्लानिंग में आज आप सीरियस रह सकते हैं खर्च कम और सेविंग पर ज़ोर रहेगा अचानक लाटरी या सट्टे से कुछ बेनिफिट्स मिल सकता है। लव लाइफ - प्यार में भरोसा ज़रूरी है तभी पार्टनर से बहुत ज़्यादा उम्मीद न रखें फ्लो में चलें। इस समय कोई नया फेस दिख सकता है जो परेशान भी कर सकता है। हेल्थ - सेहत के मामले में स्थिति नॉर्मल होगी लेकिन आपके साथ के लोगों की हेल्थ चिंता दे सकती है जिन पर काम करने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए दिन थोड़ा बैलेंस मांग सकता है। दिल और दिमाग के बीच झूलते रहोगे फिर भी फोकस पकड़ लोगे जिससे चीज़ें पटरी पर आ जाएंगी। किसी दोस्त से पॉजिटिव बातचीत मूड लाइट कर सकती है। करियर - ऑफिस में कुछ सिचुएशन टफ हो सकती हैं लेकिन आप स्मार्टली निपटा लोगे। टीमवर्क में किसी से थोड़ी खटपट हो सकती है, लेकिन इग्नोर करना बेहतर होगा। बिजनेस में कोई छोटा लेकिन प्रैक्टिकल फैसला लेना पड़ेगा। फाइनेंस - पैसों की बात करें तो खर्चों पर थोड़ा ब्रेक लगाना पड़ेगा लग्जरी चीजों की खरीदारी या अनप्लान्ड शॉपिंग से बचें। लव लाइफ - रिश्तों में संतुलन ज़रूरी है पार्टनर को इमोशनली सपोर्ट करें सोशल मीडिया से कुछ रोमांटिक वाइब मिल सकती है। हेल्थ - स्किन, लिवर या हार्मोन से जुड़ी हल्की परेशानी हो सकती है डिटॉक्स होने का साथ हेल्दी ईटिंग ज़रूरी है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगलवार का समय डीप थॉट्स और स्ट्रॉन्ग इंट्यूशन वाला हो सकता है आप जिन बातों को दूसरों से पहले महसूस करते हो वही आज आपकी ताकत बनेंगी। इमोशन में आकर कोई रिएक्शन न दें वरना बात बिगड़ सकती है। करियर - करियर में थोड़ा माइंड गेम्स वाला माहौल रहेगा किसी की बातों में आकर डिसीजन न लें। खुद के अंदर की आवाज़ पर भरोसा करें। बिजनेस में कोई पुराना डील आज क्लोज हो सकता है। फाइनेंस - इनकम ठीक रहेगी लेकिन खर्चें छुपकर बढ़ सकते हैं किसी फ्रेंड को उधार देना सोच-समझकर करें। लव लाइफ - रिलेशनशिप में थोड़ा इंटेंस मोमेंट्स रहेंगे जीवन साथी को समझना और सपोर्ट देना आज ज़रूरी है। हेल्थ - स्ट्रेस या ओवरथिंकिंग से शरीर पर इफेक्ट बना रहेगा हार्मोनल फ्लक्चुएशन अनुभव हो सकते हैं इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए मंगलवार का समय आपको धीमा समय तो देगा, गंभीर लेकिन प्रोडक्टिव होते हुए घर को साफ सुथरा बना सकते हैं। जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाने में कमजोर रह सकते हैं। घर में कुछ मांगलिक कार्य हो सकते हैं। करियर - ऑफिस में मेहनत रंग लाएगी जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें कुछ पॉज़िटिव संकेत मिल सकते हैं। कारोबार में कोई लॉन्ग टर्म प्लानिंग करने का मौका मिलेगा अगर हो सके तो लोगों के साथ मेलजोल बना कर रखें जिससे लाभ मिलेगा। फाइनेंस - पैसों को लेकर स्थिरता बनी रहेगी आप भविष्य के लिए सेविंग का मन बनाएंगे। बच्चों की मांग को पूरा करने के लिए खर्च भी करेंगे। लव लाइफ - रिश्तों में ठहराव के साथ समझदारी भी रहेगी किसी से कोई महत्वपूर्ण बात शेयर कर सकते हैं पर फिर भी फिलहाल भावनाओं को लेकर थोड़े संभल कर रहेंगे। हेल्थ - पीठ या घुटनों में हल्की तकलीफ़ हो सकती है इसलिए इस समय ज्यादा भागदौड़ से बचें। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि के लिए आज मंगलवार का समय ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए जोश देगा। घर में माता-पिता की ओर से काम मिलेगा क्रिएटिविटी लोगों को आकर्षित करेंगे। सामाजिक या सामुदायिक कामों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। करियर - ऑफिस में आपकी सोच और इनोवेशन का सराहना होगी, नया प्रोजेक्ट मिल सकता है या किसी समस्या का समाधान खोज पाएंगे। काम में अपने दोस्तों के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे कारोबार में भी अच्छा तालमेल बना रहेगा। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी घर की वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाहर निकलेंगे और कुछ नई चीजों को लाएंगे। लव लाइफ - पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी घर के मामलों में इस समय जीवन साथी के साथ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। हेल्थ - आज के दिन मानसिक स्तर पर आप ज्यादा एक्टिव होंगे जिसके चलते खुद को शांत बनाए रखने के लिए मेहनत करनी होगी। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बना रहने वाला है जिससे आप काफी बातों को लेकर घर परिवार से अच्छे से संबंध बनाने की कोशिश करेंगे। इस समय दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। कला, संगीत या आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। करियर - काम के मामले में दिन कुछ उथल-पुथल दे सकता है। इस समय आप अपने साथ काम करने वालों से कुछ कम हेल्प ही देख पाएंगे। जो लोग फ्रीलांसिंग या क्रिएटिव फील्ड में हैं उन्हें नए अवसर मिलेंगे। फाइनेंस - पैसों का मैनेजमेंट ठीक न रह पाए इस दौरान खर्चे ज्यादा होंगे कोई यात्रा हो सकती है या फिर एजुकेशन को लेकर बचत कम रहे। लव लाइफ - पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा प्रेम और समझदारी बढ़ेगी किसी नई मुलाकात को लेकर उत्साहित रहेंगे। हेल्थ - शारीरिक और मानसिक रूप से व्यस्तता के चलते बेचैन रह सकते हैं अगर हो सके तो ध्यान रखें अपना। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: आज का दिन फुल ऑन पॉज़िटिव है एनर्जी हाई रहेगी और आपका एंटरटेनिंग अंदाज़ लोगों को इम्प्रेस करेगा। नए आइडिया दिमाग में आएंगे और कुछ नया सीखने का भी मौका मिल सकता है। घर में बड़ों की ओर से प्रेम ओर सहयोग मिलेगा। करियर - ऑफिस में प्रेजेंटेशन या किसी डिस्कशन में आपकी बात सुनी जाएगी स्टूडेंट्स के लिए दिन काफी फ्रूटफुल रहेगा। बिजनेस वालों को ट्रैवल से कोई डील या नया कॉन्टैक्ट मिल सकता है इस समय कुछ नए सौदे बनते दिखाई देंगे। फाइनेंस - आज लकी मूव हो सकती है अचानक पैसा आ सकता है या पुराना उधार वापस मिलने के चांस हैं। कोई छोटा इन्वेस्टमेंट फायदेमंद रहेगा। लव लाइफ - लव लाइफ में चीयर्स का माहौल है पार्टनर से स्पेशल टाइम मिलेगा आज किसी को प्रपोज करने की सोच सकते हैं। हेल्थ - हेल्थ अच्छी रहेगी लेकिन ओवर एक्टिविटी से बचें थकावट को नजरअंदाज न करें। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल