आज का राशिफल मेष: मेष राशि वाले आज गुरुवार के दिन को अपनी मस्ती में बिताने की रखेंगे इच्छा लेकिन कहीं जाने के चक्कर में प्लान शायद पूरा न हो पाए। वैसे घर पर बड़ों के साथ बनी रहने वाली है लंबी बातचीत। दिनभर मानसिक एक्टिविटी तेज़ रहेगी, बस ओवरथिंकिंग से थोड़ी दूरी बनाए रखें।करियर - नौकरी में इस दौरान अपने काम को लेकर आप काफी बातों को लेकर एक फैसले को न ले पाएं। इस टाइम पर बिजनेस में आप को रखना होगा खास ख्याल जिससे न हो दूसरों को परेशानी। इस समय के दौरान अपने साथियों की मदद लेने से संकोच न करें।फाइनेंस - धन के मामलों में दिन कुछ नॉर्मल सा रहेगा किसी गैजेट पर खर्च हो सकता है। निवेश के लिए आज का दिन औसत है थोड़ा इंतज़ार और रिसर्च करें।लव लाइफ - रिलेशनशिप में क्लैरिटी बनी रहेगी पर बहुत ज्यादा मीन मेख निकालने से खुद को रोकें और अपने जीवन साथी की बातों को दिल से सुनें।हेल्थ - मानसिक थकान या नींद पूरी न होना असर डाल सकता है। स्क्रीन टाइम कम करें और शाम को हल्की वॉक या मेडिटेशन राहत देगा।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन इमोशनल रूप से संवेदनशील लेकिन क्रिएटिव रहने वाला है। । किसी खास बात या इंसान को लेकर भावनाएँ गहरी हो सकती हैं। इंट्यूशन स्ट्रॉन्ग रहेगा, इसलिए दिल की आवाज़ को नजरअंदाज न करें।करियर - ऑफिस में आपका शांत और सहयोगी स्वभाव माहौल को सहज बनाए रखेगा। किसी क्रिएटिव प्रोजेक्ट पर आपकी पकड़ मजबूत रहेगी। बिजनेस में आज पार्टनरशिप या टीमवर्क से फायदा मिल सकता है।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति कुछ प्रभावित होने वाली है और किसी कला, डेकोरेशन या पर्सनल केयर पर खर्च बढ़ सकता है।लव लाइफ - रिलेशनशिप में रोमांस और सॉफ्टनेस बनी रहेगी, अपने दिल की बात कहने का सही समय है। किसी भावुक और समझदार व्यक्ति से जुड़ने का अवसर मिल सकता है।हेल्थ - हेल्थ में हल्की सुस्ती या नींद ज्यादा आने जैसी परेशानी हो सकती है। हल्का म्यूज़िक या मेडिटेशन मन शांत करेगा।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति होने वाली है खास आप अपने छोटे भाई बंधुओं के साथ रहेंगे कुछ असहज क्योंकि उनकी बातें आप को परेशान कर देने वाली हैं। आज के दिन घर के कामों की बागडोर आपको मिल सकती हे इसलिए ध्यान से काम करें और बहस न करें।करियर - काम के लिहाज से आप के लिए चीजें रहेंगे खास, इस दौरान आपको चाहिए कि धीमी गति के साथ काम किया जाए। आज का दिन क्रिएटिविटी से भरा रहेगा। किसी काम को लेकर अचानक एक नया समाधान भी सूझ सकता है।फाइनेंस - आज के दिन फ्रेंड सर्कल में आपके खर्चों की स्थिति होने वाली है इसलिए बस अनावश्यक खर्च या इमोशनल स्पेंडिंग से बचें।लव लाइफ - किसी के साथ दिलचस्प मुलाकात का अनुभव कर सकते हैं। आज के दिन के लिए आप का दिल तो रहेगा कुछ इमोशन से भरा हुआ।हेल्थ - अपनी सेहत के लिए अगर हो सके तो ध्यान से काम करें क्योंकि आप हो सकते हैं परेशान इस टाइम पर थोड़ी रिलैक्सेशन एक्सरसाइज फायदेमंद रहने वाली है।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों के लिए दिन होने वाला है अपनों के साथ काफी उथल-पुथल। घर पर कुछ बातें ऐसी होने वाली है जिसके कारण किसी पुराने विषय या रिश्ते पर भी आपका ध्यान जा सकता है जिससे कुछ मन इन्हीं बातों में उलझा रहने वाला है।करियर - काम के लिहाज से आपको थोड़ा संभल कर काम करने की जरूरत होगी काम के मामले में आप कूल लेकिन फोकस्ड मूड में रहने वाले हैं। बाहर से शांत अंदर से मिशन मोड तो बना ही रहने वाला है। कामकाज को लेकर जरा समय पर अपने काम निपटाने पर दें ध्यान।फाइनेंस - कोई छोटा फाइनेंशियल बेनिफिट मिल सकता है इसके अलावा आज के दिन कहीं घूमने फिरने में भी होने वाले हैं खर्चे।लव लाइफ - सिंगल लोगों के लिए सोशल मीडिया या ऑनलाइन कनेक्शन से कोई दिलचस्प बातचीत शुरू हो सकती है।हेल्थ - स्वास्थ्य की बात अगर करें तो आप के लिए आज के दिन वाहन इत्यादि या फिर फूड हैबिट्स के चलते परेशानी बढ़ सकती है।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह : सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन की कंडीशन होने वाली है कुछ चिंताओं के चलते भारी पर अपने काम में आप का प्रयास ही आपको इन मुश्किलों से दूर। कुछ लोग आपको देखकर कह सकते हैं कि आप के काम में धीमापन है पर उन्हें सुनने से अच्छा होगा की आप खुद को रखें एक्टिव।करियर - ऑफिस में आप आज बिना शोर किए अपना काम परफेक्ट तरीके से करते रहें जिसे लोग नोटिस भी करेंगे और इम्प्रेस भी होंगे। कारोबार में दिन की शुरुआत होने वाली है कुछ माल में नुक्ताचीनी वाली इस दौरान प्रैक्टिकल फैसलों के लिए रहें तैयार।फाइनेंस - पैसों को लेकर आप आज थोड़ा कैलकुलेटेड रह सकते हैं सेविंग का मूड बनेगा और कोई खर्च टल भी सकता है।लव लाइफ - आज आप रिलेशन में थोड़ा रिजर्व लेकिन बहुत केयरिंग मूड में रहेंगे। किसी को अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो अभी कुछ समय रुकना ही बेहतर होगा।हेल्थ - हेल्थ ठीक रहेगी बस बॉडी में हल्की थकान या जकड़न महसूस हो सकती है और अच्छा खाना आपका दिन बचा लेगा।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन की स्थिति होने वाली है काफी खास कुछ अपने आप में तो होंगे पर मूड रहेगा फायर वाला। आप जहां भी जाएंगे, लोग आपकी बातों और आपके अंदाज से इम्प्रेस होंगे। आज आपके अंदर कुछ बड़ा करने का जुनून रहेगा।करियर - ऑफिस में आज आपको जरूरत होगी लीडरशिप में काम करने की तो खुद को स्मार्ट बनाएं कुछ काम आप दूसरों को देने वाले हैं तो उसका ध्यान रखें जिससे न हो आपको परेशानी। इस समय ओवर रिएक्ट करने से बचें वरना छोटी-सी बात भी बहस बन सकती है।फाइनेंस - कोई पेमेंट इस टाइम पर रहने वाली है खास वैसे तो खरीदारी के लिए दिन ठीक ठाक है पर फिर भी जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें।लव लाइफ - रिलेशन में आज रोमांस लेवल अप हो सकता है आप की इच्छाएं ज्यादा ही हिलोरे मारने वाली हैं ऎसे में पार्टनर आपकी केयरिंग साइड को नोटिस करेंगे।हेल्थ - एनर्जी को लेकर आज के दिन रहें पॉजिटिव और खुद को दें कुछ बेहतर डाइट बाहरी के खाने की लालसा को करें कंट्रोल।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत होगी खास आप इस टाइम पर दोस्तों की मदद से कुछ काम झटपट से कर लेने की कोशिश में सफल भी होंगे। इस टाइम पर किसी मेहमान के आगमन या आस पड़ोस में कोई आयोजन के चलते शाम के समय व्यस्तता रहेगी।करियर - कामकाज में आज आपके लिए कुछ बातें मुश्किल तो होंगी पर धीरे धीरे ही सही आइडिया अपने आप हेल्प कर देने वाले होंगे। ऑफिस में आपकी राय को महत्व मिलेगा और कोई नया अवसर सामने आ सकता है। बिजनेस में साझेदारी या किसी नए सौदे से लाभ के योग हैं। स्टूडेंट्स के लिए भी दिन अच्छा है, ध्यान अच्छी तरह केंद्रित रहेगा।फाइनेंस - आज के दिन किसी यात्रा के चलते कुछ खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन ये खर्च उपयोगी साबित होंगे।लव लाइफ - जीवन साथी के साथ इमोशनल बातों में रहेगी काफी चीजें उलझी हुई। आप दोनों के बीच विश्वास मजबूत होगा कोई नया रिश्ता मिल सकता है।हेल्थ - सेहत अनुकूल रहने वाली है ज्यादा थकान या ओवरवर्क से बचें। हल्की एक्सरसाइज आपके लिए फायदेमंद रहेगी।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन में घर के कामों से राहत मिलना मुश्किल होने वाला है। घर में किसी काम को लेकर आपकी राय जरूरी होगी और आपकी बात भी मानी जाएगी। बच्चों की जिद घर से बाहर जाने घूमने फिरने के लिए होगी स्पेशल।करियर - बिजनेस वालों के लिए समय शानदार रहेगा अगर आप अपने काम में फोकस रहेंगे क्योंकि आज के दिन नए क्लाइंट या नए ऑर्डर सामने से आ सकते हैं। काम के दबाव से शाम के समय थकान महसूस हो सकती है।अगर हो सके तो दोस्तों के साथ कुछ टाइम स्पैंड करे दिल होगा खुश।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में सुधार अभी कुछ कम ही मिल पाए लेकिन किसी वरिष्ठ व्यक्ति की ओर से आर्थिक लाभ बनता है।लव लाइफ - रिश्तों में भावनात्मक गहराई बढ़ेगी। पार्टनर आपकी बात समझेंगे और आपसी विश्वास मजबूत होगा। सिंगल लोगों को कोई आकर्षक व्यक्ति प्रभावित कर सकता है।हेल्थ - स्वास्थ्य के लिहाज से मिलाजुला असर दिखाई देगा कंडीशन सामान्य रहेगी पर ज्यादा काम करने से थकान हो सकती है इसलिए आराम के लिए कुछ समय निकालें।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन उत्साह और नई ऊर्जा लेकर आएगा। आप अपने लक्ष्य स्पष्ट करेंगे और आगे बढ़ने की प्रेरणा महसूस करेंगे। परिवार में कोई पूजा या धार्मिक माहौल आपसी रिश्तों को करीब लाने वाला होगा और किसी काम में आपको सराहना मिल सकती है।ऑफिस में आपकी यूनिक सोच और लॉजिकल एप्रोच की तारीफ होगी। टीम मीटिंग में आपकी राय महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। बिजनेस में आज कोई नया इनोवेटिव प्लान या बदलाव आपके लिए लाभदायक रहेगा।फाइनेंस - इन्वेस्टमेंट करते समय सावधानी जरूरी है इस टाइम पर शेयर मार्किट में जा सकते हैं लेकिन फिर भी रिस्क देखकर ही निर्णय लें।लव लाइफ - पार्टनर आपकी छोटी-छोटी बातों से खुश न हो पाए लेकिन आपकी ओर उनका आकर्षण तो बना ही रहने वाला है। किसी प्यारी सी बातचीत से कनेक्शन और गहरा हो सकता है।हेल्थ - आज सेहत को लेकर नार्मल रहेगा बस हाथ पैरों में जकड़न फील हो सकती है इसलिए स्ट्रेचिंग करें और रात को हल्का खाना खाएं।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन जिम्मेदारियों से भरा रहेगा, लेकिन आप अपने कामों को पूरी निष्ठा से पूरा कर पाएंगे। परिवार के लोग आप पर भरोसा करेंगे। पुराने मामलों में सुधार के संकेत मिलेंगे।करियर - काम का दबाव रहेगा, पर आपकी मेहनत और अनुशासन सबको प्रभावित करेगा। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में सफलता मिल सकती है। बिजनेस करने वालों के लिए आज सावधानी जरूरी है जल्दबाज़ी में कोई फैसला न लें।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। पैसे को बचाने और सही जगह लगाने का अच्छा दिन है। अनावश्यक खर्च से बचें और बड़े निवेश को थोड़ा रोककर रखें।लव लाइफ - रिश्तों में आज शांति और समझ बढ़ेगी। पार्टनर आपको भावनात्मक सहयोग देंगे। अविवाहित लोगों के लिए परिवार के माध्यम से अच्छा रिश्ता आ सकता है।हेल्थ - थकान और पीठ-दर्द की समस्या हो सकती है, आराम और सही दिनचर्या जरूरी है। पानी और हल्का खान पान अपनाएं।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन नए विचारों और योजनाओं से भरा रहेगा। आपकी सोच क्रिएटिव रहेगी और लोग आपकी सलाह को गंभीरता से लेंगे। परिवार की ओर से सहयोग मिलेगा और किसी नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है।करियर - ऑफिस में आपकी विश्लेषण करने की क्षमता सबको प्रभावित करेगी। कोई नया प्रोजेक्ट या टास्क मिल सकता है। कारोबार के लिए आज का दिन संपर्क बढ़ाने और नए ग्राहकों से जुड़ने के लिए उपयुक्त है।फाइनेंस - पैसों से जुड़ी स्थिति बेहतर रहेगी कोई रुका हुआ पैसा या बोनस मिलने की संभावना है। ऑनलाइन खर्च बढ़ सकता है थोड़ा संभलकर खर्च करें।लव लाइफ - रिश्तों में आज खुलकर बातचीत होगी, पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेंगे और आपसी विश्वास मजबूत होगा। अविवाहित लोगों को नया प्रस्ताव मिल सकता है।हेल्थ - आज के दिन आप अपनी हेल्थ को लेकर काफी कुछ परेशानी का अनुभव हो सकता है। इस टाइम नींद कम हो सकती है, इसलिए रात को रिलैक्स होकर सोने की कोशिश करें।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन भावनात्मक रूप से थोड़ा भारी लग सकता है, लेकिन आप स्थिति को समझदारी से संभाल लेंगे। परिवार के साथ समय बिताना फायदेमंद रहेगा और आपके विचारों को लोग सराहेंगे।करियर - काम में थोड़ा कम ज्यादा की कंडीशन तो बनी ही रहेगी पर आपकी दृढ़ता आपको आगे बढ़ाएगी। ऑफिस में किसी सहयोगी का साथ मिलेगा, व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा न तो बहुत लाभ न हानि।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी बस कुछ अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, इसलिए अपनी जेब पर ध्यान देना जरूरी है। लव लाइफ - पार्टनर की भावनाओं को समझें और धैर्य रखें छोटी बातें बातचीत से दूर हो जाएंगी। अकेले लोगों को किसी पुराने परिचित से भावनात्मक जुड़ाव हो सकता है।हेल्थ - थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है पानी ज्यादा पिएं और भारी खानपान से बचें। मेडिटेशन आपको मानसिक शांति देगा।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल