आज का राशिफल मेष: आज आषाढ़ पूर्णिमा के साथ गुरु पूर्णिमा भी है ऐसे में मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सुख और शांति देने वाला होगा। अपने लोगों के साथ रहने उनके साथ मन की बातें शेयर कर पाएंगे। आज पिता के प्रति प्रेम और उन्हें कुछ भेंट दीजिए ऐसा करना आपको शुभता देगा। भाग्य को प्रबलता मिलेगी। करियर - नौकरी के मामले में आज के दिन आपको कुछ बेहतर काम करने के अलावा अपने अधिकारियों की ओर से मदद मिल सकती है। जो लोग मार्केटिंग में हैं उन लोगों के लिए दिन व्यस्त रहेगा इसके साथ ही परिणाम संतोषजनक होंगे। सहयोगियों से अच्छी तालमेल बनाने से आप अपने कामों को स्मूथली कर पाएंगे। फाइनेंस - आर्थिक स्तर पर दिन अनुकूल होगा कोई लॉटरी या कोई अन्य तरीके से लाभ मिलने का समय भी बन रहा है। लव लाइफ - प्रेम संबंधों में भावनाओं का असर रहेगा, साथी से किसी बात पर आप नाराज होने की स्थिति में होंगे लेकिन जल्द ही आप इन बातों को भूलकर उनके साथ खुशी के पल बिता सकते हैं। हेल्थ - शारीरिक थकान रह सकती है, लेकिन इस समय आप कुछ कारणों से खुद को एक्टिव महसूस करेंगे अपनी क्षमता से अधिक काम करने में आप आगे होंगे। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वाले आज के दिन अपने आस पास की स्थिति में खुद को शामिल देखेंगे\ घरेलू कामों में पूजा या धार्मिक कार्यों में आप भी शामिल होंगे। आज के दिन आप को इन चीजों में शामिल होने से शुभता और शांति मिल सकती है। आस पड़ोस के लोगों के साथ मिल सकते हैं, कोई यात्रा पर जा सकते हैं किसी की मदद आपके रुके कामों को आगे बढ़ाने वाली हो सकती है। करियर - कारोबार के मामले में आज का दिन अच्छे लाभ दिला सकता है। इस समय अगर कोई सप्लाई चेन से जुड़े हैं तो उसमें मुनाफा देख सकते हैं। इस समय काम के स्थान पर एक दूसरे के साथ लंबी बातें हो सकती है। फाइनेंस - अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाने की अगर बात करें तो आज के दिन कोई महत्वपूर्ण भुगतान हो सकता है उसे समय पर निपटाना जरूरी होगा। लव लाइफ - प्रेम के मामले में नया पार्टनरशिप ऑफर भी आ सकता है इसलिए जरूरी है कि ज्यादा तेजी न दिखाएं भविष्य के लिए जांच-परख कर ही आगे बढ़ें। हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य रहने वाली आप आज के दिन कुछ रिकवरी में भी होंगे और सुधार भी होने लगेगा। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वाले आज के दिन अपने परिवार का सहयोग आपको मिल सकता है। छात्रों के लिए पढ़ाई की स्थिति आज बेहतर रह सकती है और गुरुजनों का आशीर्वाद भी मिलेगा। घरेलू कामों में आपका दिमाग तेज चलेगा। दोस्तों के साथ बातचीत लंबी चलेगी कुछ यादें ताज़ा होंगी। करियर - काम को लेकर आपकी मेहनत तो अभी बनी रहने वाली है, इस समय अगर किसी काम में रुकावट हो रही है तो निराश नहीं हों जल्द ही स्थिति आपके लिए सहायक भी होगी। इस दौरान अपने सामान के मामले लिस्ट बना कर रखें की कहीं कुछ सामान गायब न हो जाए। फाइनेंस - धन की स्थिति आपको ज्यादा संतुष्टि न भी दे पाए लेकिन फिर भी आप अपने जरुरी कामों को पूरा तो कर ही लेंगे। लव लाइफ - नए दोस्त या प्यार मिलने के अच्छे मौके हैं इस समय भावनाओं को खुलकर जाहिर करना ही अच्छा होगा। हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य रहेगी इस समय हार्मोनल दिक्कतें कुछ उभर सकती हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: आज के दिन कर्क राशि वाले कुछ कारणों से आस पास की स्थिति से कुछ बेचैन होंगे पर फिर भी इनमें बदलाव का समय बनेगा। घर में बच्चों के साथ काम को लेकर कुछ बहस होगी ऐसे में अपने आप को संयम में रखें और काम की लिस्ट बनाएं जिससे कुछ भूलें नहीं और सही से काम पूरा हो पाए। करियर - नौकरी में आज के दिन कुछ मुश्किलें या सहयोगी का साथ न मिलना परेशानी दे सकता है। कोई आपके काम पर ज्यादा ही संदेश दिखा सकता है। आत्मविश्वास के मामले में आज कुछ जिद और गुस्से की स्थिति से प्रभावित होते हुए अधिकारियों से उलझने से बचें। फाइनेंस - आज के दिन धन के मामले में स्थिति आपके लिए कुछ सेविंग कम होगी जिन वस्तुओं की जरूरत न भी हो उन्हें भी खरीद लेने की इच्छा आप में रहने वाली है। लव लाइफ - दिल को लेकर इतनी उलझनें न रखें और जो जा रहा है उसे जाने देना ही सही होगा। अगर हो सके तो अपने प्रेम की परिक्षा में सफल होने की कोशिश करें विफल होने की नहीं। हेल्थ - सेहत को लेकर अभी चिंता होगी, हाथ पैरों में नसों में दर्द की शिकायत बनी रह सकती है। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: आज पूर्णिमा के शुभ दिन अपने गुरों के प्रति सम्मान ओर प्रेम दर्शाएम। पढ़ाई में फोकस जमाना आसान नहीं हो रहा है तो बस आज के दिन बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें फिर देखें कैसे बदलता है समय आपका। आज का दिन यात्रा के लिए अच्छा रहेगा। करियर - काम के मामले में आज का दिन आपको कुछ नए लोगों के सतह जोड़ेगा जिनके साथ आप साझेदारी में काम करना चाहेंगे। जो लोग फैशन, लेखन जैसे कामों में हैं उन्हें अच्छा मौका और प्रशंसा दोनों मिल सकती है। फाइनेंस - आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य है कोई रुका हुआ पैसा मिल सकता है। लव लाइफ - आपके चाहने वालों को आज आपकी बातें दिल छू जाएंगी और आपके रिश्तों में तेजी आएगी। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं बेकार में अपनी एनर्जी को वेस्ट न करें। हेल्थ - वैसे सेहत तो बेहतर रहेगी लेकिन फिर भी थोड़ा सिर दर्द जैसी स्थिति या थोड़ी समस्या रह सकती है हल्का व संतुलित भोजन लें बेहतर होगा। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वाले आज के दिन अपने ग्रहों की शुभता को देख पाएंगे। इस समय घर में किसी मेहमान के आने से चहल पहल का माहौल होगा। कुछ जरूरी घरेलू मामलों में सक्रिय रहेंगे। माता से इमोशनल सपोर्ट मिलेगा। मित्रों से संपर्क बना रहेगा और कोई अच्छा सुझाव भी मिल सकता है। करियर - कामकाज में आत्मविश्वास और समझदारी से आप आगे बढ़ेंगे इस दोरान किसी को आपसे मदद की इच्छा रहेगी इसलिए जितना समय हो सके अपनी तरफ से दूसरों के लिए आगे रहें। प्रमोशन या नई ज़िम्मेदारी की उम्मीद कर सकते हैं। फाइनेंस - आज पैसों की प्राप्ति घर के किसी बड़े सदस्य से हो सकती है, चीजों को जोड़ना चाहते हैं तो समझदारी से काम लें। शेयर बाजार या सट्टे के लिए दिन आपके लिए हो सकता है। लव लाइफ - प्रेम संबंधों में निकटता बढ़ेगी, किसी पुराने साथी से संपर्क फिर से हो सकता है। हेल्थ - सांस लेने में कुछ दिक्कत हो सकती है अथवा एलर्जी संबंधी परेशानी न हो इसके लिए धूल-मिट्टी से दूरी रखें। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वाले आज गुरु पूर्णिमा के दिन घर में कुछ अच्छे खुशनुमा माहौल को देखेंगे। घर में पकवान या स्वादिष्ट फूड को बनाने में आप मदद करने में आगे होंगे। अपने बड़ों के साथ समय बिताने का अवसर अगर मिल रहा तो जरूर इसका लाभ उठाएं। बच्चों की ओर से हल्की नोक-झोंक हो सकती है, पर कोई बड़ी बात नहीं बनेगी। करियर/नौकरी - कार्यस्थल पर मन कम ही लगे आज के दिन आप बाहरी काम को करने में ज्यादा इच्छुक होंगे। सहकर्मी आपके साथ सहयोग कर सकते हैं लेकिन इस समय आप का रुख थोड़ा अलग होने से समस्या हो सकती है लेकिन फिर भी आप शाम तक कुछ बेहतर बदलावों की उम्मीद कर सकते हैं। फाइनेंस - धन की स्थिति स्थिर रहेगी पुराने उधार चुकाने का प्रयास कर सकते हैं। इस समय कहीं आने जाने के लिए आप की जेब ढीली हो सकती है। लव लाइफ - जीवनसाथी का मूड बेहतर रहेगा, साथ बिताया समय रिश्ते को मजबूत करेगा। इस समय किसी धार्मिक कामों में पार्टनर का सहयोग भी मिलेगा। हेल्थ - पुराना रोग उभर सकता है इस दौरान आप जोश में आकर काम को इस तरह से न करें की परेशानी बाद में बढ़ जाए। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन व्यस्त रह सकता है, दोस्तों की ओर से कुछ काम के सिलसिले में बाहर जाने का प्लान बनेगा। सोशल एक्टिविटी को लेकर आप ज्यादा रुझान न रखना चाहें लेकिन फिर भी कुछ बातें अचानक से असर डाल सकती हैं। बड़ों के साथ तालमेल बनाकर चलना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। करियर - काम को लेकर आज लंबी दूरी की यात्रा का योग है, इस समय वर्क प्लेस में आप कुछ चीजों को लेकर लापरवाह हो सकते हैं ऐसे में ध्यान दें की टीम वर्क में आपके लोग आपकी शिकायत आगे कर सकते हैं। इस समय ध्यान से काम करें। फाइनेंस - पैसों का खर्च हेल्थ या किसी ज़रूरी घरेलू काम में हो सकता है। इस दौरान माता जी से कुछ सहयोग भी मिल सकता है। लव लाइफ - साथी के साथ गलतफहमियां हो सकती हैं, जिन्हें आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है। घर के मुद्दों को रिश्तों के बीच में नहीं आने देना ही समझदारी होती है। हेल्थ - अच्छी नींद और खानपान पर ध्यान देना जरूरी है वरना थकावट हावी हो सकती है। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि के लिए आज का दिन अपने का को लेकर फोकस बना के करने की जरूरत बताता है, इस समय बच्चों की निर्भरता भी अधिक होगी जिसके कारण कुछ जरूरी काम देरी से हो पाएम। बाहरी काम पर अधिक मेहनत होने से अपनों को समय देना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आस-पड़ोस की हलचल में दिलचस्पी बढ़ सकती है। करियर - काम में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं लेकिन ये अवसर सिर्फ कुछ समय के लिए ही होंगे इसलिए इनके चलते पुराने काम से मुंह न फेरें। आपकी योजनाएं शुरुआत में टकरा सकती हैं, लेकिन अंत में सहमति मिल जाएगी। फाइनेंस - पैसों को लेकर सतर्क रहें खासकर किसी पर ज्यादा भरोसा न करें। शाम के समय खरीदारी के चलते सेविंग में से कुछ खर्च होने की संभावना होगी। लव लाइफ - रिश्तों में हल्का तनाव हो सकता है लेकिन ये तनाव आपको किसी बाहरी व्यक्ति के कारण ही ज्यादा होगा इसलिए एक दूसरे के लिए शांति से समय निकालें। हेल्थ - हेल्थ सामान्य रहेगा लेकिन परिवार में किसी की तबीयत चिंता का कारण बन सकती है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वाले आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, लेकिन थोड़ी लापरवाही आपके काम या रिश्तों पर असर डाल सकती है। घरवालों के साथ तालमेल बनाए रखना जरूरी है क्योंकि दोस्तों की बातों में आकर घर के लोगों से उलझना अनुकूल बात नहीं है। करियर - काम के मामले में आज कुछ जगह आप बात कर सकते हैं अगर नए काम की खोज है तो जुगाड़ बैठ सकता है। इस समय कारोबार की स्थिति आपको काफी बेहतर लाभ देने वाली है बस सिर्फ ध्यान रखें की सरकार की ओर से कोई अटकाव आपको परेशानी न दे पाए। फाइनेंस - फाइनेंस सामान्य रहेगी। कोई नई योजना शुरू करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं। लव लाइफ - लव को लेकर न करें कोई जल्दबाजी इस समय साथी का रुठना आपको कर सकता है बेचैन इसलिए शांति से समय बिताएं। हेल्थ - सेहत को लेकर रहेंगे सजग, कोई एलर्जी न बढ़े इसके लिए अपने आस पास की स्थिति को साफ सुथरा बना कर रखें। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालें को इस समय आस पास का माहौल कुछ अस्त व्यस्त सा दिखाई दे सकता है। वैसे तो दिन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला हो सकता है लेकिन फिर भी होश न खोने की सलाह भी दी जाती है। पुराने दोस्तों से बातचीत या मेलजोल का माहौल बनेगा। सामाजिक रूप से आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। करियर - आपकी ओर से किए जाने वाले प्रयासों और पॉजिटिव सोच की वजह से अंततः आप चुनौतियों को पार कर लेंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें आज अपने टारगेट्स पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी, वरना प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। फाइनेंस - बच्चों की फरमाइशें होंगी इसके अलावा परिवार में पार्टनर की ओर से भी कुछ मांग रहेगी लेकिन आप इन सभी बातों के लिए तैयार भी होंगे तो धन के मामले में चिंता न करें। लव लाइफ - प्रेम को लेकर न करें ज्यादा रोक टोक इससे आपका साथी कर सकता है बगावत। जितना आप स्वतंत्र होना चाहेंगे उसे भी उतना स्वतंत्र होने दें। हेल्थ - सेहत को लेकर आज आप का दिन सामान्य रहने वाला है। कुछ हव का असर आपके शरीर को दर्द दे सकता है इसलिए शरीर को ढक कर अधिक रखें। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: आज आप खुद को पहले से ज़्यादा एक्टिव और मोटिवेटेड महसूस करेंगे। घरेलू काम को लेकर थोड़ी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है, इसलिए अपने व्यवहार में स्थिरता बनाए रखें। घर में किसी सदस्य के बिहेव से शोर न मचे इस बात का रखें ध्यान क्योंकि इससे पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है। करियर - आज का दिन करियर के मोर्चे पर थोड़ी परीक्षा लेने वाला हो सकता है। अगर आप किसी व्यापार में हैं तो कुछ कामों को अकेले ही निभाना पड़ सकता है। सहकर्मियों से उम्मीद के अनुसार सहयोग न मिलने से तनाव हो सकता है। फाइनेंस - फिजूल की खरीदारी से बचें क्योंकि आज आपकी खर्च करने की प्रवृत्ति थोड़ी बढ़ी हुई रह सकती है। बजट बनाकर चलें। लव लाइफ - जीवनसाथी या पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। इमोशन को शेयर करें रिश्ते मजबूत होंगे। हेल्थ - सेहत सामान्य रहेगी लेकिन फैशन या दिखावे के चक्कर में मौसम की अनदेखी न करें, वरना सर्दी-जुकाम हो सकता है। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल