आज का राशिफल मेष: आज मेष राशि वालों के लिए आसपास की चीजों से मुश्किल स्थिति और कुछ न कुछ हसल-बसल परेशान करने वाली हो सकती है। पेरेंट्स के लिए बच्चों की ओर से परेशानी भी फील हो सकती है। इस दौरान पढ़ाई में छात्रों का ध्यान ज्यादा न लग पाए तो ध्यान रखें।करियर - बिजनेस वालों को आज कोई छोटी सी जीत मिल सकती है जो मूड बना देगी। अभी काम के लिए कुछ नए काम शामिल करने से रुकें इस दौरान जो बातें सामने होंगी वो शायद बहुत स्ट्रांग न रह पाएं।फाइनेंस - आज इस समय खर्च अधिक ही रहने वाला है, दोस्तों के साथ खर्च बने रहेंगे और एजुकेशन इत्यादि पर कुछ पैसे लगाने पड़ सकते हैं।लव लाइफ - आज के दिन रिश्ते में रहने वाली है उलझनें मन किसी न किसी कारण से परेशान हो सकता है। अपने मन की बातों को सभी के साथ शेयर करने से बचें।हेल्थ - सेहत पर कुछ हल्का सा असर पड़ सकता है, इस टाइम पर सिर, त्वचा या किसी टॉक्सिक फूड का असर भी अपना प्रभाव डाल सकता है।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए इस समय किसी करीबी से बातचीत होने पर मन हल्का होगा। घर में छोटी सी प्लानिंग या चेंज होने के चांस हैं, जो आपको अच्छा महसूस कराएगा। छोटे झगड़ों से बचें और थोड़ा हंसी मजाक भी घर में रखें जिससे मुश्किलें न बढ़ पाएं।करियर - ऑफिस में आज आपकी स्पीड देखकर दूसरे लोग कुछ हो सकते हैं परेशान, वैसे तो आपके काम में चेंज भी होंगे पर दूसरों को इसे समझाने में थोड़ा टाइम लगेगा। व्यवसाय करने वालों के लिए आज नया प्लान दिमाग में क्लिक कर सकता है।फाइनेंस - घर पर किसी सामान के रखरखाव या सुधार के लिए पैसों को खर्च करने की जरूरत होगी।लव लाइफ - कुछ लोगों के जीवन में प्रेम से जुड़ा नया अध्याय शुरू हो सकता है, वहीं कुछ को अपने रिश्ते में बैलेंस बनाने की आवश्यकता होगी।हेल्थ - सेहत के मामले में अपनों की ओर से चिंता रह सकती है घर में किसी स्त्री पक्ष को स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें परेशान कर सकती हैं।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए स्थिति कुछ मिले जुले असर वाली हो सकती है। आज आपका एडवेंचर मोड पूरे दिन ऑन रहेगा छोटी छोटी चीजों में भी आपको फन दिखेगा और आप हर काम में अपनी स्मार्टनेस भी दिखाना चाहेंगे, लोग आपके पॉजिटिव वाइब्स से चार्ज हो सकते हैं।करियर - नौकरी करने वालों के लिए दिन की शुरुआत को रखें कुछ एक्टिव ओर टाइम के अनुसार अपने कामकाज में रहें अपडेट। कारोबार के लिए इस दौरान मेहनत अधिक करनी होगी साथ ही अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा।फाइनेंस - पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी कोई छोटा सा गेन मिलेगा जिससे मूड टिप टॉप हो जाएगा, बस शॉपिंग में ज्यादा उड़ान न भरें।लव लाइफ - लव लाइफ में आप आज थोड़ा फिलॉसफर और थोड़ा रोमांटिक मोड में रहेंगे। पार्टनर को आपकी स्माइल और मज़ाकिया अंदाज़ खूब पसंद आएगा।हेल्थ - वैसे आज के दिन बस नींद कम करने की आदत नुकसान कर सकती है। हल्की वॉक आपको फिट रखेगी।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वाले आज के दिन रहने वाले हैं कुछ भ्रम या कहें उलझन से प्रभावित। इस टाइम पर आपके राशि स्वामी का केतु के साथ होना दे सकता है इमोशन और इमेजिनेशन का जबरदस्त कॉम्बो तो इसलिए खुद को रखें धरातल पर ही टिकाए हुए रखें।करियर - ऑफिस में आप अपने शांत लेकिन स्मार्ट एप्रोच से अच्छा प्रभाव छोड़ेंगे। कोई पुराना काम भी आपके हिसाब से आगे बढ़ सकता है। बिजनेस वालों को आज किसी भरोसेमंद इंसान से अच्छी सलाह या मदद मिल सकती है।फाइनेंस - पैसों के मामले में दिन ठीक ठाक है इस टाइम पर कोई छोटी सी ट्रिप के कारण खर्च अधिक बना रह सकता है।लव लाइफ - आज आपका रोमांटिक साइड फ्लो में रहे इसके लिए जरूरी है की आप ज्यादा बातों पर कमियों को निकालें और बातचीत में कनेक्शन बनाए रखने की कोशिश करें।हेल्थ - सेहत नरम गरम बनी रह सकती है, पानी कम पीना परेशानी बना सकता है मुंह में छाले या पेट में गर्मी हो सकती है इसलिए हाइड्रेशन टॉप प्रायोरिटी रखें।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने का मन बनाएंगे और अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सफल भी रहेंगे। बस अहंकार या ओवर रीऐक्शन से बचें।करियर - ऑफिस में आपकी लीडरशिप और प्रैक्टिकल सोच कुछ के साथ व्यर्थ की बहस दे सकती है। का ध्यान खींचेगी। कोई रुका हुआ काम आज गति पकड़ सकता है। बिजनेस में किसी बड़े ग्राहक या डील से जुड़ा अवसर सामने आ सकता है थोड़ा रिसर्च कर लें, फायदा रहेगा।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, इस दौरान पैसे कहीं किसी ज़रूरी खरीद या परिवार पर थोड़ा खर्च बढ़ सकता है, पर कुल मिलाकर बैलेंस बना रहेगा।लव लाइफ - रिलेशनशिप में आपका वॉर्म और केयरिंग नेचर पार्टनर को कम ही देख पाएं इस टाइम पर कुछ बातों में विवाद न हो इस बात का ख्याल रखें।हेल्थ - थकान या काम का दबाव सिरदर्द दे सकता है। ओवरएक्सर्शन से बचें और समय पर आराम लें। हल्का योग या मेडिटेशन फायदेमंद रहेगाविस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन काम के मामले में आपको कुछ परेशानी दे सकता है। घर से बाहर के कामों के लिए इस समय मेहनत ज्यादा ही करनी होगी। जरूरतों के हिसाब से ही आज का दिन बीतने वाला है कुछ खास के चक्कर में किसी से उलझ न जाएं खुद को चुप रखें शांति के साथ काम करें।करियर - ऑफिस में इस टाइम पर काम को लेकर काफी भागमभाग बनी रह सकती है। डिटेल का अच्छे से ख्याल रखें इस समय छोटी छोटी मिस्टेक आपके लिए मुश्किल बढ़ा सकती हैं। लेखा जोखा जो भी है उसे लिस्ट के रूप में नोट कर लेना अच्छा होगा।फाइनेंस - आर्थिक रूप से दिन कुछ सेविंग और कुछ खर्चों से भरा हुआ रह सकता है। किसी पुराने बिल या देनदारी का भुगतान आपको करना पड़ सकता है।लव लाइफ - रिलेशनशिप में आपकी बातचीत शायद आज झगड़ों की वजह न बने इसके लिए खुद को संभालें और पार्टनर के साथ मिलकर काम करने की मदद की जरूरत होगी।हेल्थ - स्वास्थ्य की अगर बात की जाए तो इस दौरान आपको धूल-धुएं के कारण आंखों में जलन की शिकायत परेशान कर सकती है इसका ख्याल रखें।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन उत्साह और खोजी बना रह सकता है इस टाइम पर आप किसी नए विचार या योजना को लेकर काफी पॉज़िटिव महसूस करेंगे। बस जल्दबाजी में कोई कदम उठाने से बचें धैर्य रखें रिज़ल्ट बेहतर मिलेंगे।करियर - ऑफिस में आपका दृष्टिकोण टास्क को आसान बना देगा। किसी नए प्रोजेक्ट या असाइनमेंट का मौका मिल सकता है। कारोबार में आज की गई कोई चर्चा आगे चलकर बड़ा फायदा दे सकती है खुले मन से बातचीत करें।फाइनेंस - फाइनेंस की स्थिति ठीक रहेगी यात्रा या किसी सीखने-सिखाने से जुड़े कार्य पर खर्च हो सकता है पर ये खर्च फायदेमंद साबित होंगे। लव लाइफ - रिलेशनशिप में आज हल्कापन और मस्ती बनी रहेगी। पार्टनर के साथ किसी प्लान या आउटिंग पर जाना रिलेशन को ताज़गी देगा।हेल्थ - गलत खानपान से सीने में जलन या गैस की दिक्कत हो सकती है। पानी ज्यादा पिएं और बाहर का भारी भोजन अवॉइड करें।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: आज बुधवार के दिन आपके लिए कुछ मामले रह सकते हैं अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए खास। घर पर कुछ साफ सफाई से संबंधित काम आपके हिस्से में आने वाले हैं। घर के बाहर का समय अभी कम ही रहने वाला ऎ जिम्मेदारियों पर फोकस बना कर रखें।करियर - कामकाज के लिए आप अपने काम और प्लानिंग में पूरी तरह गंभीर रहें इस दौरान लापरवाही या फिर कुछ मुश्किलें परेशान कर सकती हैं। ऑफिस में आपके अनुशासन पर लोग देने वाले हैं ध्यान इस दौरान आपको संभल कर करने होंगे।फाइनेंस - पैसों को लेकर आज का दिन व्यवस्थित है। किसी जरूरी यात्रा या फिर धार्मिक आयोजन को लेकर थोड़ा खर्च बढ़ सकता है।लव लाइफ - पार्टनर की बातों को बिना जज किए सुनें जिससे उन्हें आप पर विश्वास मजबूत रहे। अकेले लोग किसी पुराने कनेक्शन से दोबारा जुड़ सकते हैं।हेल्थ - सेहत के लिए आज के दिन रखना होगा अपना ध्यान इस टाइम पर आप किसी संक्रमण या फिर समस्या से रह सकते हैं प्रभावित।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए आज के दिन का समय खुद के लिए कम रहेगा। आप अपनी और दूसरों की ओर से कुछ बातों फंसने वाले हैं। किसी के साथ घूमने फिरने की प्लानिंग सुबह से ही करने के मूड में होंगे। ग्रहों की अगर बात की जाए तो जितना हो सके ज्यादा सोच विचार से खुद को रोकें।करियर - प्रोफेशनल होकर आज काम करें इमोशनल होने से बचें। इस दौरान कुछ कठिन काम तो रहेंगे पर फिर भी आपकी मेहनत से आसानी से पूरे भी हो सकते हैं। व्यवसाय में किसी वरिष्ठ या अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।फाइनेंस - ये टाइम कुल मिलाकर फाइनेंशियल कंट्रोल वाला रहे तो ही अनुकूल होगा कुछ चीजों का आप पर ही नियंत्रण रहेगा। जल्दबाजी में आकर कहीं भी पैसा न लगाएं।लव लाइफ - रिलेशनशिप में स्थिरता रहेगी बस भावनाएं व्यक्त करने में थोड़ी झिझक रह सकती है। पार्टनर को समय देना और छोटी-छोटी बातों को समझना रिश्ते को मजबूत करेगा।हेल्थ - अगर आप ज्यादा काम में लगे हैं तो थकान या बॉडी पेन परेशान कर सकता है । स्ट्रेचिंग, आराम और कसरत ये तीन चीजें आज बेहद जरूरी हैं।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए आज बुधवार का दिन देने वाला है आस पास के लोगों की ओर से काफी सारी बातों को, इसलिए उनके अनुसार अपने मूड को न होने दें खराब। किसी रिश्ते या काम को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन महसूस हो सकता है अब आपका डिप्लोमैटिक एप्रोच हालात को सहज बनाए रखेगा।करियर - ऑफिस में टीमवर्क आपके लिए फायदेमंद रहेगा। किसी मीटिंग या प्रस्तुति में आपकी बातों का असर दिखेगा। बिज़नेस में पुराने संपर्कों से फायदा मिलने के संकेत हैं किसी महत्वपूर्ण बातचीत का रास्ता खुल सकता है।फाइनेंस - पैसों के मामले में दिन सामान्य रहेगा कुछ शॉपिंग या जरूरत के कारण छोटा खर्च बढ़ सकता है, पर बड़ी फाइनेंशियल चिंता नहीं होगी। लव लाइफ - रोमांस और भावनात्मक कनेक्शन बेहतर रहेगा, छोटी बातों पर ओवरथिंकिंग से बचें। पार्टनर की बातों में स्पष्टता बनी रहे इसके लिए खुलकर बातचीत ज़रूरी है।हेल्थ - मानसिक थकावट या हल्का तनाव महसूस हो सकता है। थोड़ी ताज़ी हवा, वॉक और हाइड्रेशन आपकी एनर्जी रिस्टोर कर देंगे।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन देने वाला हे कुछ अचानक के काम जो भाई बहनों की ओर से मिल सकते हैं या फिर आप को अपने दोस्तों के कारण भी मिल सकते हैं। किसी खास बात या लक्ष्य पर बहुत गंभीरता से ध्यान देंगे तो सही रहेगा। बस हर चीज़ को कंट्रोल करने की कोशिश न करें फ्लो में चलें फायदे में रहेंगे।करियर - काम के क्षेत्र में आपकी इनसाइट और रिसर्च स्किल्स चमकेंगी। कोई मुश्किल लग रहा काम अचानक आसान हो सकता है। बिज़नेस में किसी छुपे हुए अवसर या ऑफर पर ध्यान जाए तो उसे नज़रअंदाज़ न करें।फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं कोई रुका हुआ पैसा मिल सकता है या छोटी सी इनकम का रास्ता खुलेगा।लव लाइफ - रिलेशनशिप में भावनाएं गहरी रहेंगी पर पजेसिवनेस या संदेह से माहौल खराब हो सकता है। जीवन में कोई इंटेंस कनेक्शन बन सकता है।हेल्थ - आज के दिन अपना और अपनों का ध्यान रखें हेल्दी भोजन लें ज्यादा टाइम जागने से बचें नींद पूरी लें।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वाले आज बुधवार के दिन कूल और क्यूरियस मूड में रहने वाले हैं। घर में बच्चों की धूम बनी रहने वाली है इस दौरान ज्यादा से ज्यादा टाइम आपको अपने कामों को पूरा करना होगा, वैसे आपके शांत लेकिन स्टाइलिश रवैये से लोग भी इम्प्रेस रहेंगे।करियर - कामकाज को लेकर आज के दिन टीम के साथ काम करते समय रिस्पांसिबिलिटी स्पष्ट रखना बेहतर रहेगा। कारोबार में नई स्ट्रैटेजी या सुधार लाने का मौका मिल सकता है काम में विश्लेषण और प्लानिंग में टाइम बीतेगा। किसी स्थिति को लेकर आप थोड़ा परफेक्शनिस्ट हो सकते हैं इसलिए चीजों को ज्यादा उलझाने से बचें।फाइनेंस - कोई छोटा फायदा मिले या कोई खर्च टले दोनों ही आपका मन हल्का कर देंगे। लव लाइफ - किसी दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात का मौका मिल सकता है इसमें बात न बन पाएं क्योंकि कोई व्यावहारिक और समझदार व्यक्ति आपके आकर्षण का केंद्र रहेगा।हेल्थ - पाचन संबंधी हल्की समस्या परेशान कर सकती है मसालेदार भोजन और अनियमित दिनचर्या से बचें।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल