आज का राशिफल मेष: मेष राशि वालों के लिए आज मंगलवार के दिन चंद्रमा की स्थिति मन को देगी उत्साह। इस समय घर में चाहे हल्की-फुल्की बहस की संभावना है, लेकिन आप अपने कोशिशों से कंडीशन को संभाल सकते हैं। माता-पिता के साथ समय बिताना सुकून देगा। करियर - ऑफिस में नया अवसर मिलेगा फाइनेंस - आर्थिक रूप से मजबूती आएगी, नई इनकम का ज़रिया खुलने का समय अब आपको मिलने की संभावना है। शेयर में तेजी का फायदा उठाएं। लव लाइफ - लव लाइफ में एक्साइटमेंट बना रहेगा, लोग खुलकर बातचीत करेंगे। शादीशुदा लोगों के लिए पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता है। हेल्थ - सेहत की स्थिति आज दोपहर बाद से सुधार में होगी। इस समय के दौरान विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि के लिए आज मंगलवार का दिन रहेगा परिवार में प्रेम और सहयोग की भावना वाला, लेकिन इस दौरान आप अपने मन को लेकर काफी बेचैनी में रहेंगे। घर के बुजुर्गों से कोई महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है। घर में किसी पूजा या आयोजन की योजना बन सकती है। करियर - ऑफिस में थोड़ा दबाव रहेगा लेकिन आप स्मार्टली हैंडल कर लोगे। कारोबार में किसी बड़े कस्टमर से मुलाकात हो सकती है इसलिए मौका न गंवाएं जितना हो सके अभी तैयारी बना कर रखें अपने काम को लेकर जोश कम न होने पाएं। लीगली मुद्दे समस्या बन सकते हैं ध्यान रखें। फाइनेंस - आज के दिन बैंक बैलेंस स्थिर रहेगा, लेकिन कोई पुराना खर्च फिर सामने आ सकता है। धार्मिक कामों में भी कुछ पैसा लगाने का समय रहेगा। लव लाइफ - रिलेशन में कुछ पुरानी बातें उभर सकती हैं सही वक्त है क्लियर करने का। विवाहित लोगों के बीच घर के मामलों में हल्की बहस हो सकती है इसलिए शांति से काम करना ही होगा बेहतर। हेल्थ - महिलाओं को हार्मोन से संबंधित दिक्कतों को लेकर थोडा.अ सजग रहने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का मिथुन राशिफल: मिथुन राशि वालों के लिए घर में थोड़ा इमोशनल माहौल रह सकता है कोई सदस्य अपनी बात खुलकर कहेगा जिसके कारण आप भी कुछ फैसलों को ले पाएंगे। छात्रों को चाहिए कि पढ़ाई में नई स्ट्रैटजी अपनाएं जिससे फायदा मिलेगा। दोस्तों से आज कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप लाइफ की दिशा को आगे ले जा सकेंगे। करियर - ऑफिस में आज आपकी चुपचाप मेहनत नोटिस की जा सकती है इस समय कुछ लोग आपके सतह उलझने की भी कोशिश कर सकते हैं इसलिए ध्यान रखें। आज के दिन स्टार्टअप को लेकर कोई नया विचार मन में आपको जोश देने वाला होगा। फाइनेंस - लॉटरी में किस्मत आज साथ दे सकती है लेकिन फिर भी लिमिट में खेलें। आज बच्चों की फरमाइश में आप कुछ खर्च के मूड में होंगे। लव लाइफ - रिश्तों को समय देने की जरूरत अभी भी है, आप की ओर से की जाने वाली कोशिशें कई मायनों में हेल्प देने वाली ही होंगी। हेल्थ - सेहत के मामले में आज के दिन ज्यादा सामान को लाने ले जाने से बचें और भारी भरकम वस्तुओं को लेकर सजग रहें। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: आज के दिन कर्क राशि वालों का समय उन बातों पर लगने वाला जिन्हें लेकर आप ज्यादा सिरियस नहीं होंगे जैसे कि घर के छोटे सदस्य आपकी बातों को गलत समझ सकते हैं इसलिए शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। भाई-बहनों से मेलजोल बढ़ेगा। संतान की ओर से कोई खुशी मिल सकती है। करियर - करियर के लिए आज शुरुआत से ही आपकी भागदौड़ तंग भी कर सकती है, इस समय आप कुछ ज्यादा समय काम में न देते हुए दूसरी बातों में ज्यादा लगे रहेंगे जिससे काम पर असर पड़ सकता है तो ध्यान से आगे बढ़ने में ही भलाई है। फाइनेंस - फाइनेंशियल आप आज के दिन अच्छी स्थिति को देखने के लिए अब तैयार रहें क्योंकि शाम होते होते चीजें बदलाव की ओर होने वाली हैं। लव लाइफ - मैरिज लाइफ में थोड़ी दूरी या चुप्पी महसूस हो सकती है इसलिए जब भी समय मिले तो खुलकर बात करें। हेल्थ - नींद की कमी और आंखों की थकावट हो सकती है इस समय किसी की बात मन पर ज्यादा ही असर डालने वाली है। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: आज मंगलवार के दिन कुछ बातें आपको लंबे समय तक प्रभावित करने वाली हैं। घर के माहौल में आप भावनात्मक रूप से थोड़ा भारीपन भी देख सकते हैं। इस दौरान दोपहर के बाद कहीं घूमने फिरने का प्लान बन सकता है। छोटे बच्चों के साथ समय बिताना आपको खुशी देने वाला होगा और माता से विशेष लगाव महसूस होगा। करियर - आज काम के लिहाज से दिन आपको कुछ बेहतर लग सकता है। कोई नई बात सीखने को मिल सकती है। पुराने प्रोजेक्ट भी मिल सकते हैं। बॉस या सीनियर आपकी मेहनत को पहचानेंगे जिससे आप आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं। फाइनेंस - इस समय बड़ी खरीदारी से बचें क्योंकि आने वाले दिन में इसकी जरूरत होगी। शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए सोचो, शॉर्ट टर्म से लाभ कम। हेल्थ - कमर से जुड़ी परेशानी हो सकती है इस दौरान उठने-बैठने के तरीकों पर ध्यान दें। लव लाइफ - मैरिड कपल्स के लिए दिन घर में किसी के आने से व्यस्तता वाला हो सकता है और बाहरी कामों के चलते आप एक दूसरे के साथ कम ही रह पाए। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वाले आज मंगलवार के दिन घर में ज्यादा समय न देना चाहें इस समय परिवार में वरिष्ठ सदस्य के साथ यात्रा का योग भी बन सकता है। छोटी बहन को आपसे मदद चाहिए होगी तो उनका साथ दें। शाम के समय दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने या कुछ नया करने का मौका मिल सकता है। करियर - आपकी स्थिरता और सूझबूझ कार्यस्थल पर आपकी ताकत बनेगी। नौकरी में बदलाव के संकेत हैं, लेकिन कोई बड़ा निर्णय सोच-समझकर लें। व्यापार में धीरे-धीरे लाभ दिखेगा इस समय अपने सामान की गुणवत्ता से समझौता न करना ही बेहतर होगा। फाइनेंस - पैसे की स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी, शेयर में मनचाहा फायदा मिलने के संकेत हैं। लॉटरी ट्राय कर सकते हो दिन थोड़ा लकी है। लव लाइफ - लव लाइफ बहुत ही प्यारी रहेगी पार्टनर आपको सरप्राइज़ कर सकता है। विवाहित लोगों को रिश्ते में नयापन महसूस होगा। हेल्थ - इस समय आप खुद को एक्टिव पाएंगे। मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से अच्छा महसूस कर सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति पुरानी जैसी होगी लेकिन फिर भी कुछ कारणों से चहल-पहल बनी रहेगी। घर में किसी की बात पर ज्यादा परेशान नहीं हों। दिन घरेलू रिस्पांसिबिलिटी से भरा रह सकता है। रिश्तेदारों से मुलाकात संभव है। घर के खर्चों को लेकर सोच-विचार करना पड़ेगा। करियर - काम के मामले में अगर हो सके तो आज मल्टीटास्किंग से बचें, वरना मानसिक थकावट हो सकती है। सहकर्मियों से सहयोग की उम्मीद कम रहेगी लेकिन आपका कूटनीतिक व्यवहार सब ठीक कर देगा। फाइनेंस - आज के दिन यात्रा का प्लान अचानक बन सकता है जिसे लेकर आप कुछ सेविंग का उपयोग भी कर सकते हैं। लव लाइफ - प्यार और रिश्तों में आपकी कनेक्टिविटी बढ़ने का समय बनता है। पार्टनर के साथ खुलकर बात करें, जिससे ैअगर कोई समस्या या उलझन होगी तो वह खत्म होंगी। हेल्थ - थोड़ा मेडिटेशन आज तुम्हें और शांत और स्ट्रांग बना सकता है। जो लोग पुरानी किसी समस्या से परेशान हैं उन्हें अब कुछ राहत भी मिल सकती है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक : आज का दिन आपको कुछ नई ओर अलग चीजों से रुबरु करवा सकता है। इस समय वृश्चिक राशि वाले जोश में होंगे अब मूड में भी चेंज होने का समय होगा। कोई स्पेशल बातचीत घरवालों से होगी। छात्रों के लिए पढ़ाई में आज खुद से मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का समय है क्योंकि अब आने वाले दिनों में जो भी करोगे, उसमें सफलता दिखेगी। करियर - कामकाज में आज के दिन पुरानी बातों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढना ही सही फैसला होगा। वर्कप्लेस पर कोई सरप्राइज मिल सकता है इसके अलावा प्रमोशन की बात भी शुरू हो सकती है। नया इन्वेस्टमेंट आइडिया मन में आएगा तो सोच-समझकर आगे बढ़ें। फाइनेंस - आज अगर हो सके तो अपनी जेब का ख्याल रखें क्योंकि निवेश के मामले में जल्दबाजी से समस्या ही होगी चीजों को पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लेना ही बेहतर होगा। लव लाइफ -आज के दिन आप में कोई नया शख्स दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन जल्दी फैसला न लें। मैरिज लाइफ में कुछ छोटे-छोटे झगड़े हो सकते हैं पर वे जल्दी सुलझ जाएंगे। हेल्थ - इस समय किसी चीज के कारण कुछ एलर्जी जैसी स्थिति का अनुभव हो सकता है। इस समय अपनी फूड हैबिट्स को लेकर लापरवाही से बचेम। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वालों के लिए फैमिली में शांति बनाए रखने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभानी पड़ सकती है। जीवनसाथी से मतभेद होने की संभावना है लेकिन बातचीत से मामला सुलझाएं। किसी फैमिली मेंबर की हेल्थ लेकर चिंता रह सकती है ध्यान रखें और सावधानी से बातचीत करें। करियर - काम के लिहाज से इस दौरान मेहनत ज्यादा ही रहने वाली है इस दौरान कुछ नए लोगों के साथ अपने काम को लेकर बातचीत अधिक होगी। वरिष्ठ अधिकारी से विशेष समर्थन मिलेगा तनाव से दूर रहें। फाइनेंस - अभी इस समय पर भी पैसों को लेकर समस्या रह सकती है, कुछ मामलों में अचानक से पैसे खोने या किसी को उधार देने की स्थिति भी बन सकती है। लव लाइफ - सोशल सर्कल में आज के दिन की स्थिति उन लोगों से दूरी बनाए रखने की है जो फ्लर्टिंग में लगे होंगे इस समय आप को खुद के लिए सही फैसले को लेने की जरूरत होगी। हेल्थ - स्वास्थ्य की स्थिति कमजोर है ओर अभी भी अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की जरूरत होगी वरना मुश्किलें ज्यादा रहेंगी। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वाले आज मंगलवार के दिन घर में मेहमानों के आगमन के चलते कुछ असहज रह सकते हैं। माता-पिता के साथ समय बिताने का अवसर कम ही मिलेगा। पारिवारिक यात्रा या योजना बन सकती है। अपने शब्दों और स्वभाव में नरमी रखें और इस समय पढ़ाई या भविष्य को लेकर बातें बनी रहने वाली हैं। करियर - कामकाज के मामले में जो लोग कारोबार में हैं या अपना छोटा सा कोई बिजनेस कर रहे हैं तो उसमें उनकी क्षमता चमकेगी इसके अलावा सहकर्मी आपके सुझावों का सम्मान करेंगे। व्यवसाय में कोई बड़ा सौदा तय हो सकता है लेकिन जल्दबाजी से बचें। फाइनेंस - इनकम के नए स्रोत खुल सकते हैं इसके अलावा किसी पुराने उधार या कर्ज से राहत मिलने की संभावना है। लव लाइफ - आज प्यार के मामले में मस्ती का समय रहेगा क्रश से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद भी रहेगी कोई ट्रैवल आज के दिन दिल को खुशी देगी। हेल्थ - सेहत के लिहाज से आज के दिन सामान्य रहेगा बस मौसम में नमी मांसपेशियों में कुछ खिंचाव दे सकती है। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन सामान्य होगा पर कुछ कारणों से स्पेशल भी रहेगा। आपकी सलाह से परिवार के किसी सदस्य को लाभ मिलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। सोशली आज के दिन कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। करियर - परफेक्शन की चाहत आज आपके काम को देरी में डाल सकती है। व्यावसायिक मामलों में सावधानी रखें साझेदारी के निर्णय टालना बेहतर रहेगा। आज का दिन टीमवर्क के लिए तैयार रहें ओर सभी के साथ स्पष्ट रूप से बातें करें जिससे कोई गुटबाजी न होने पाए। फाइनेंस -रियल एस्टेट या लॉन्ग टर्म निवेश के लिए समय अनुकूल है। घर-परिवार से जुड़ा कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है। लव लाइफ - आज के दिन रिश्तों को परखने से बचें इस समय किसी दूसरे का हस्तक्षेप आपके मन में शंकाओं को जन्म दे सकता है। हेल्थ - आपकी एनर्जी आज अच्छी रहेगी लेकिन ओवरटाइम काम से बचें। इस दौरान आग से जुड़े सामानों के साथ सावधानी से डील करें जिससे समस्या न होने पाए। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन घर में सुखद माहौल दे सकता है, बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। ट्रिप प्लानिंग हो या अचानक बाहर जाना पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी। करियर - ऑफिस में किसी पुराने मित्र या सहकर्मी से सहयोग मिल सकता है इस समय आप कुछ नया करने या किसी के साथ मिलकर काम करने की नई योजना पर विचार भी करने वाले हैं लेकिन अभी समय लगेगा। कपड़ों के कारोबार में आज तेजी का दिन रहने वाला है। फाइनेंस - पैसों के मामले में आज थोड़ा सावधानी बरतें। शेयर बाजार या सट्टा जैसे जोखिम भरे निवेश से फिलहाल दूरी बनाना बेहतर रहेगा। लव लाइफ - दोस्तों से दिल की बात होने वाली है जिससे आप अपने रिश्तों को सुलझाने में उनकी मदद ले सकते हैं। हेल्थ - ध्यान और हल्की एक्सरसाइज से दिमाग शांत रखें शरीर को आराम देना भी जरूरी है। इस समय पिता या किसी वरिष्ठ की हेल्थ पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल