आज का राशिफल मेष: मेष राशि वाले खुद को लेकर काफी उधेड़बुन बनी रह सकती है, अपने मूड को बैलेंस में रखना होगा। फैमिली में कोई छोटी बात आपको खींच सकती है लेकिन आप बहुत समझदारी से हैंडल कर लोगे। किसी दोस्त की हेल्प करनी पड़ सकती है आपसे बेहतर कंधा कौन दे सकता है!करियर - काम के मामले में नए लोगों के साथ कुछ बड़े काम शुरु हो सकते हैं साथ में काम करने वालों से कुछ सराहना मिल सकती है। कोई सीनियर आपकी तारीफ कर सकता है और ये आपको मोटिवेट करेगा।फाइनेंस - पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी शॉपिंग का मन होगा पर आवश्यक होने और शौक के बीच का फर्क ध्यान में रखना।लव लाइफ - रोमांस में नई हलचल होने वाली है पुराने रिश्ते में नई जान आ सकती है। आज फ्लर्टी फील वाली एनर्जी है सोशल मीडिया में नए लोगों के साथ मुलाकात होगी।हेल्थ - स्किन और नींद का ध्यान रखो थोड़ा ग्लो चाहिए तो फोन कम उपयोग करें ओर हेल्दी फूड का यूज करना अच्छा होगा।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: शनिवार का दिन है ओर चंद्रमा का प्रभाव मन में कुछ रहस्यमय सा महसूस करवा सकता है। कुछ बातें दिल में रहेंगी तो कुछ सामने वाले की आंखों में। घर में थोड़ी खामोशी रहेगी, लेकिन इसका मतलब तनाव नहीं, बस हर कोई अपने मूड में होगा।करियर - आप आज अपने काम में एक्स्ट्रा फोकस दिखा सकते हैं कोई सीक्रेट डील हो सकती है या पीछे से आपकी मेहनत नोट हो रही है। अगर आप क्रिएटिव या रिसर्च फील्ड में हो तो ये दिन आपके लिए समय बेहतर होगा।फाइनेंस - पैसों के मामले में आपको सतर्क रहने की जरूरत है उधार न लें और न दें घबराएं नहीं ये अस्थायी है।लव लाइफ - दिल कुछ गहराई चाहता है इसलिए ऊपरी बातों से मन नहीं भरेगा। रिलेशनशिप में ईमानदारी और इमोशनल क्लोज़नेस की जरूरत महसूस होगी।हेल्थ - थकावट और मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है गरम पानी से नहाना, स्ट्रेचिंग और रात को जल्दी सो जाना ये सब आज जरूरी है।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए दिल कहीं बाहर चलने या कहीं घूमने के लिए बोलेगा। घर में बैठे रहना आपको भारी लगेगा कोई ट्रैवल प्लान बन सकता है चाहे वो माइंड में ही क्यों न हो। दोस्तों से बातचीत में कुछ गूढ़ बातें निकल सकती हैं।करियर - काम में थोड़ी उबासी आ सकती है पर अपने जोशीले अंदाज से काफी चीजें सही कर सकते हैं। बिजनेस में कोई नई जिम्मेदारी आ सकती है जिसे आप खुले दिल से अपनाओगे। स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया दिन है फोकस ऑन पॉइंट रहेगा।फाइनेंस - खर्चा थोड़ा हाथ से निकल सकता है खासकर फूड, फैशन या ट्रैवल पर। लेकिन कोई बात नहीं कभी-कभी चलता है।लव लाइफ - लव लाइफ आज एकदम मूवी मोड में है डेट पर जाने का मूड हो या कोई मैसेज टाइप करने का मन मौका है, चूकना मत।हेल्थ - जिम या योगा शुरू करने का मन बना सकते हो पसीना बहाना आज दिमाग और दिल दोनों के लिए बूस्टर होगा।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वाले आज आप अपने ठोस सोच और शांत स्वभाव से सबका दिल जीत लोगे। घर में कोई प्लानिंग हो सकती है जैसे फर्नीचर बदलना, दीवार रंगना या फेस्टिव तैयारी की बात। दोस्तों से कोई गंभीर चर्चा हो सकती है पर इसमें खुद को ज्यादा शामिल करने से रोकें।करियर - काम के मामले में आप आज कुछ लोगों के साथ बहस न होने पाए जिससे चीजें कंट्रोल से बाहर न जा पाएम। अगर चुपचाप काम करोगे लेकिन रिजल्ट बड़ा दिखेगा। कोई सीनियर आपकी मेहनत नोट कर रहा है इसका रिवार्ड भी मिल सकता है।फाइनेंस - सेविंग्स को लेकर आप आज बहुत अलर्ट रहोगे इन्वेस्टमेंट की बात दिमाग में आ सकती है कुछ गोल्ड या अन्य चीजों पर धन लगाना चाहें।लव लाइफ - लव लाइफ में थोड़ा सीरियस मूड रहेगा अगर आप रिलेशन में हैं तो शादी या लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर चर्चा हो सकती है। कहीं कदम बढ़ाने से पहले एक बार दिल से पूछ लें।हेल्थ - पीठ और घुटनों का ध्यान रखने की जरूरत होगी अपने बैठने और काम करने के पोस्टर को सुधारो और थोड़ा चलना फिरना अच्छा होगा।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: आज सिंह राशि वालों के दिमाग में कई बातें या आइडियाज़ भरे रहने वाले हैं, इस समय कभी स्पेस का सोचोगे तो कभी स्टार्टअप का। घर में आप कुछ नया ट्राई कर सकते हो भाई बहनों के साथ मस्ती का मौका होगा तो बच्चों की उधम बड़ों को परेशान कर सकती है।करियर - काम को लेकर ऑफबीट सोच से आप कुछ नई चीजों से दूसरों को हैरान कर सकते हैं। कारोबार में कुछ बेहतर आइडिया मिल सकता है जो चर्चा का कारण बन जाए। अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हो तो सोशल मीडिया पर कुछ नया शुर कर सकते हो।फाइनेंस - खर्च और इनकम में संतुलन बनाने के लिए आज के दिन मेहनत करने की जरूरत होगी कोई नया इनकम सोर्स बन सकता है या कमाई का दूसरा रास्ता नजर आएगा।लव लाइफ - दिल और दिमाग के बीच अगर उलझ रहे हैं तो शांत रहते हुए अपना काम करें। क्रश से बातचीत होगी लेकिन आप क्लियर नहीं हो पाओगे।हेल्थ - माइंड फ्रेश रखने के लिए आउटडोर एक्टिविटी ज़रूरी है, इस समय कसरत की हेल्प से फिटनेस अच्छी रह सकती है।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: इस समय कन्या राशि वाले शनिवार के दिन दिल थोड़ा मूडी रहने वाला है। घर में कोई मनपसंद चीज खाने को मिल सकती है। यात्रा का मन आज बनने वाला है शाम को तैयार होने का समय है। इस समय घर में चहल पहल का समय बना रहने वाला है।करियर - काम को लेकर कुछ चीजें बड़ी तेजी से लाभ दे सकती हैं,आज इंट्यूशन बहुत तेज रहेगा दिमाग नहीं दिल की सुनोगे। किसी सहयोगी का व्यवहार आपको सोचने पर मजबूर करेगा लेकिन कूल रहो। आर्टिस्ट्स, राइटर्स और टीचर्स के लिए जबरदस्त दिन है।फाइनेंस - पैसे का फ्लो ठीक है बस थोड़ा बैलेंस में चलना। खर्च से ज्यादा इमोशन पर फोकस रहेगा पर अगर खरीदारी हुई तो वो दिल को खुशी देने वाली होगी।लव लाइफ - पार्टनर के साथ कोई खूबसूरत यादें बन सकती हैं, सिंगल लोग आज किसी से बात करके मुस्कुरा सकते हैं बिना कोई वादा किए भी दिल जुड़ सकता है।हेल्थ - मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता दो इस समय हो सके कुछ वक्त अकेले बिताना किताबों, म्यूजिक या नेचर के साथ आज आपको अंदर से मजबूत बनाएगा।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: आज शनिवार के दिन रहने वाले हैं काम के लिए तैयार पर बड़ी चीजों का असर कुछ देरी बढ़ा सकता है। इस समय घर जरुरी कामों को पूरा करना मुश्किल लग सकता है। दोस्त कॉल करेंगे और पुरानी बातें तो होंगे पर साथ ही कोई पार्टी का मन भी बन सकता है।करियर - इस समय शाम से पहले काम से ब्रेक मिल पाना आसान नहीं होगा। कुछ नए टास्क काम को अधिकता देने वाले होंगे। कुछ क्रिएटिव करेंगे तो तो बढ़िया मौके मिलेंगे। फ्रीलांसर या आर्टिस्ट हो तो मनचाही चीजें खुद से निकलेंगी।फाइनेंस - खर्च पर इस समय कंट्रोल न रह पाए कुछ पैसे किसी के साथ लगने वाले है, अगर किसी को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो ले सकते हैं इतना तो खर्चा बनता है।लव लाइफ - दिल की बात कहने का परफेक्ट समय न भी हो पर अपनी ओर से रिश्ते के लिए कोमल रहें। पार्टनर के साथ वॉक, कॉफी या खुलकर हँसी-मजाक होगा।हेल्थ - एनर्जी अच्छी है इस समय दिन की शुरुआत हल्की स्ट्रेचिंग या चहलकदमी के कारण अच्छी रहने वाली है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: आज वृश्चिक राशि वाले घर के माहौल में थोड़ा आलसी टाइप रह सकते हैं जिसमें सुकून छुपा रहने वाला है पर घर के बड़ों की ओर से काम करने का प्रेशर बना रहने वाला है। किसी से वॉयस नोट या वीडियो कॉल आ सकता है बात करते-करते टाइम निकल जाएगा।करियर - करियर के मामले में आज के दिन कुछ रिलैक्स तो होंगे पर दूसरों के काम की निगरानी परेशान कर सकती है। आज माइंड वॉन्डर करेगा पर कुछ नया सीखने या रिसर्च करने का मूड बने तो रुकना मत। दिमाग का एक्सरसाइज आज ज़रूरी है।फाइनेंस - कोई पुरानी ऑनलाइन शॉपिंग का पार्सल आ सकता है जो मूड बना देगा। बच्चों की मनी की मांग के चलते उन्हें जेब खर्च देना पड़ सकता है।लव लाइफ - पुराने मैसेज या एक्स की बातें याद न ही करें तो ज्यादा अच्छा होगा। सिंगल हो तो कहीं नजरें टकरा सकती हैं खुले दिल से रिस्पॉन्स दो।हेल्थ - सेहत की स्थिति आज के दिन नार्मल रह सकती है बस ड्राइविंग या फिर अन्य किसी काम में तेजी न दिखाएं जिससे मुश्किल न हो।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वाले शनिवार के दिन कहीं बाहर जाने के लिए ज्यादा ही भाग दौड़ में रह सकते हैं।परिवार में कोई छोटी खुशखबरी मिल सकती है, जिससे चेहरा खिल उठेगा। दोस्तों से समस्या आपको परेशान कर सकती है। आज के दिन एजुकेशन में लापरवाही से बचें।करियर - ऑफिस का टेंशन आज छोड़ सकते हो इस समय अपने साथियों के साथ काफी बातें और काम शेयर करने का दिन रहेगा। अगर फील्ड क्रिएटिव है तो आज आपको कुछ खास सूझ सकता है अपनी डायरी पास रखो। कारोबार के लिए समय तेजी वाला है।फाइनेंस - खर्चे नॉर्मल रहेंगे लेकिन कोई छोटी खरीदारी दिल को खुश कर सकती है जैसे कोई सजावट का आइटम, किताब या फेवरेट स्नैक।लव लाइफ - अचानक किसी के बारे में सोचना शुरू हो सकता है लेकिन कन्फ्यूजन से दूर रहो और अभी टाइम ले लो।हेल्थ - पेट थोड़ा सेंसिटिव रह सकता है इसलिए हैवी फूड से बचो और दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करो दिन भर एक्टिव महसूस करोगे।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर : आज के दिन आप चाहेंगे कि बस म्यूजिक ऑन हो और चाय के साथ सोफे पर रिलैक्स किया जाए पर ये सब इतना आसान भी नहीं होगा। कोई पुरानी प्लानिंग जो अब पूरी हो सकती है। कोई करीबी दोस्त या भाई-बहन दिल से बात करेगा जिससे दिल का बोझ हल्का होगा।करियर - जॉब या करियर से जुड़े बड़े फैसले पर विचार चल सकता है। अगर कहीं इंटरव्यू या मीटिंग है तो तैयारी में कमी न रखें मौका अच्छा है क्रिएटिव या रिसर्च वर्क करने वालों के लिए दिन गोल्डन रहेगा।फाइनेंस - खर्च सोच-समझकर ही होंगे कोई ऐसी चीज लेने का मन बनेगा जो दिल को लंबे समय तक खुशी दे सकती है।लव लाइफ - पार्टनर से थोड़ी गंभीर बातचीत हो सकती है कोई फ्यूचर प्लान या किसी रिश्ते की दिशा तय करना। किसी खास इंसान की ओर एक कदम बढ़ाने का मौका हो सकता है।हेल्थ - आज थकावट भले न दिखे पर शरीर को आराम की ज़रूरत है। हल्की फुलकी एक्सरसाइज या स्ट्रेचिंग माइंड और मूड दोनों के बेहतर रखेगी।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: घर का माहौल कुछ परेशानी दे सकता है इसलिए अगर हो सके तो कुछ बातों को इग्नोर करना पड़ेगा। ट्रैवल की बातों में मज़ा आएगा लेकिन असल में जाने की तैयारी अभी टल न जाए। स्टूडेंट्स आज खुद को जितना हो सके समय दें और बेकार की चीजों में उलझने से बचें।करियर - काम को लेकर इस समय ज्यादा दिक्कतें होंगी पर अगर हो तो एक एक करके अपनी प्लानिंग को करो इससे एक साथ मिलने वाला काम बोझ नहीं लगेगा। कारोबार में इस समय तेजी वाला होगा।फाइनेंस - आज के दिन अपनी सेविंग्स पर नजर रखना बेहतर रहेगा, दिमाग में कोई नई प्लानिंग जरूर उभरेगी जैसे बिज़नेस आइडिया या स्किल अपग्रेडिंग का ख्याल। लव लाइफ - रिलेशनशिप में हो तो थोड़ा स्पेस दो प्यार खुद वापसी करेगा। आज काफी आकर्षक महसूस करेंगे कोई आपकी तरफ खिंच सकता है।हेल्थ - सेहत के मामले में आज के दिन कुछ अलग थलग महसूस कर सकते हैं। मन को बेकार की बातों से दूर रखें जिससे तनाव परेशान कर पाए।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन घर में आपकी बातों के चलते कुछ हलचल देने वाला होगा। छोटे बच्चे आज कुछ ऐसी बात पूछ सकते हैं जो आपको सोच में डाल दे अगर हो सके तो बेकार की बातों से बचा जाए। किसी पुराने दोस्त से बातचीत आपको आने वाली परीक्षा में मदद कर सकती है।करियर - नौकरी में किसी नए काम को लेकर बार बार अडचनें आ सकती है अधिकारियों से बेकार की बहस न हो इसके लिए खुद को कंट्रोल रखें। व्यापार में पुराने अटके काम आगे बढ़ेंगे। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं किसी जान-पहचान वाले से मदद मिल सकती है।फाइनेंस - बचत का मन तो है, लेकिन बाहर के खर्चे मना नहीं मान रहे। जरूरत और शौक के बीच फर्क रखना सीखो। किसी से लिया उधार चुकाने का अच्छा दिन है।लव लाइफ - पार्टनर से दूरी लग रही है तो बस थोड़ा साथ बिताओ सब ठीक लगेगा। एक्स की याद आ रही हो तो बस याद तक ही रखो वापसी का इरादा मत बनाओ।हेल्थ - सेहत सामान्य रहेगी बस इस समय काम को लेकर तनाव बढ़ सकता है इसलिए हो सके तो खुद को उन चीजों में शामिल रखें जिससे मन हल्का रहे।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल