मेष आज का राशिफल : मेष राशि वालों के लिए आज के दिन ग्रहों की स्थिति संतुलन बनाए रखने की परीक्षा लेने वाली है। मन में कई विचार एक साथ चल सकते हैं और आपको अलग-अलग जिम्मेदारियों को निभाना पड़ सकता है। कोई निजी या पारिवारिक विषय गहराई से सोचने पर मजबूर करेगा। दूसरों की अपेक्षाओं को निभाते हुए अपने मन की सुनना न भूलें।करियर - काम को लेकर आपके भीतर उथल-पुथल बनी रहने वाली है किसी एक काम से सैटिस्फैक्शन कम ही दिखाई देता है। दूसरों के साथ काम करते हुए अपनी भूमिका को ध्यान में रखें अच्छे से निभाएं। कुछ सहयोगी आपकी सफलता से असहज हो सकते हैं इसलिए व्यवहार में कूल रहें।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में दिन सामान्य रहेगा आज कुछ बड़ा निर्णय लेने से बचें, खासकर साझेदारी या शेयर बाज़ार से जुड़े मामलों में।लव लाइफ - रिश्तों में आज थोड़ी दूरी महसूस हो सकती है, बात करते समय शब्दों को तोल मोल कर कहें अन्यथा बात बिगड़ सकती है।हेल्थ - स्वास्थ्य के लिहाज से दिन ठीक रहेगा या कुछ समय अकेले बिताना आपके लिए लाभदायक रहेगा। शुगर या हार्मोन संबंधी दिक्कत हो तो सतर्क रहें।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल वृषभ आज का राशिफल: वृषभ राशि वालों के लिए चंद्रमा शनि का असर सोशल सर्कल को प्रभावित कर सकते हैं ऎसे में अपने आस-पड़ोस के साथ शांति रखें। घरेलू काम हों या अन्य काम आपके आसपास की परिस्थितियां थोड़ी धीमी और विचारों से भरी हुई हो सकती हैं। कोई पुरानी बात या व्यक्ति मन में भावनात्मक हलचल पैदा कर सकता है।करियर - कार्यस्थल पर धीमापन महसूस हो सकता है, लेकिन यह आपके सोचने और आगे की प्लानिंग करने के लिए सही समय है। वरिष्ठों के साथ किसी जरूरी विषय पर चर्चा हो सकती है, ध्यान से सुनें। कोई पूर्व योजना दोबारा सक्रिय हो सकती है।फाइनेंस - धन को लेकर थोड़ी सतर्कता की जरूरत है। अनावश्यक खर्चों से बचें और बजट पर नियंत्रण रखें। ज़मीन-जायदाद या गाड़ी से जुड़े निर्णय अभी |लव लाइफ - अविवाहित लोग किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिससे वैचारिक मेल-जोल अच्छा रहेगा।हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य रहने वाली है, इस समय काम के सिलसिले में थकान से बचें जिससे थकान शरीर पर परेशानी न दे।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल मिथुन आज का राशिफल: मिथुन राशि के लिए इस समय काफी बातें काम के लिहाज से व्यस्तता को बढ़ाने वाली है, घरेलू कामों में मदद कम ही मिल पाए आज का दिन थोड़ा व्यस्त रह सकता है। कुछ जरूरी काम पेंडिंग हो सकते हैं, जिन्हें आज ही निपटाने की कोशिश करें। घरेलू माहौल में हल्का बदलाव संभव है।करियर - काम को लेकर आज प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है समय से काम खत्म करना जरूरी होगा वरना बॉस की नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है। टीमवर्क पर फोकस करें और इस समय पार्टनरशिप को लेकर सख्त रवैया अपनाने से बचें रिलैक्स रहें चीजें जल्द ही कंट्रोल में होंगीफाइनेंस - खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा, खासकर ऑनलाइन शॉपिंग से बचें। कोई पुराना उधार वापस मिल सकता है।लव लाइफ - पार्टनर से बातचीत में थोड़ी नोंकझोंक हो सकती है पर बात जल्दी सुलझ जाएगी। आज कोई नया कनेक्शन मिल सकता है।हेल्थ - पेट से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं इसलिए बाहर का खाना अवॉइड करें। अपने आप को लेकर सजग रहें।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल कर्क आज का राशिफल: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन हल्का-फुल्का रहेगा, शनिदेव आपके राशि स्वामी के साथ होने के कारण इमोशन व्यथित कर सकते हैं। शाम के समय बाहरी कामों के चलते आप कुछ नए लोगों से मिल सकते हैं या किसी पुराने दोस्त से बातचीत हो सकती है। घर के बड़ों का आशीर्वाद लेने से स्थिति बेहतर रहेगी।करियर - ऑफिस में नए आइडिया पर काम करने का मौका मिल सकता है, आपकी बातों को महत्व मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है अपनी नौकरी की तैयारी उन्हें कुछ लोगों से मिलवाने वाली होगी इस समय रिस्पांस कुछ अच्छा न भी मिले फिर भी नार्मल रहेगा।फाइनेंस - दिन खर्चीला हो सकता है ज़रूरी चीज़ों पर ही खर्च करने से रोक नहीं पाएं इस समय सेहत दवाओं या अन्य चीजों पर पैसे लग सकते हैं।लव लाइफ - रिलेशनशिप में थोड़ा समय दें, जिससे भावनात्मक दूरी कम हो सके। नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए दिन सही है।हेल्थ - हेल्थ सामान्य रहेगी आज के दिन सूजन, डाइजेशन की दिक्कत, एलर्जी जैसी छोटी दिक्कतें उभर सकती हैं।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल सिंह आज का राशिफल: सिंह राशि वालों के लिए आज थोड़ा धीमा दिन हो सकता है। कुछ चीज़ें आपकी प्लानिंग से बाहर जा सकती हैं लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। घर के किसी सदस्य की मदद आपको राहत और शांति देने वाली होगी।करियर - काम में ध्यान भटक सकता है इस समय अधिकारी आप के काम में लापरवाही देख सकते हैं इसलिए इन बातों से बचें। किसी पुराने पेंडिंग टास्क को आज पूरा करने की कोशिश करें। जरूरी मीटिंग या कॉल मिस न करें।फाइनेंस - खर्च को लेकर सोच-समझकर फैसले लें बच्चों के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदना पड़ सकता है बजट देखकर चलें।लव लाइफ - रिश्ते में पुरानी बातों को दोहराने से बचें और नए तरीके से चीजें सुलझाने की कोशिश करें। पार्टनर का मूड समझें जिससे आपसी रिश्ता बेहतर रहे।हेल्थ - थकावट या कमजोरी महसूस हो सकती है अगर हो सके तो दिनभर ऊर्जावान रहने के लिए हल्का भोजन और पर्याप्त पानी लेते रहना उचित होगा।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल कन्या आज का राशिफल: आज का दिन आपकी उपस्थिति और फैसलों का असर दिखाने वाला है। लोग आपसे सलाह ले सकते हैं, घर में थोड़ी हलचल बनी रह सकती है। किसी सदस्य की बात आपके मन को छू सकती है। परिवार में तालमेल बनाए रखने के लिए धैर्य जरूरी है। बुजुर्गों की सलाह काम आएगी।करियर - आज आपको किसी काम में मतभेदों को छोड़कर नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है। आप किसी कारोबार में हैं तो बॉस से कोई ज़रूरी बातचीत हो सकती है कोई नया प्रस्ताव रखने में सोच समझकर फैसले लेने की जरूरत होगी।फाइनेंस - आय के नए स्रोत बन सकते हैं पर ज़रूरत से ज़्यादा दिखावे में पैसा न उड़ाएं। किसी डोनेशन में शामिल होने के लिए आगे रहेंगे।लव लाइफ - पार्टनर के साथ अच्छी बातचीत हो सकती है, लेकिन कहीं अहं न टकरा जाए इसका ध्यान रखें। अविवाहित लोग किसी पुराने कनेक्शन से दोबारा बात शुरू कर सकते हैं।हेल्थ - ऊर्जा बनी रहेगी लेकिन सिरदर्द या आंखों में थकावट महसूस हो सकती है इस समय अपने साथ साथ दूसरों को भी देखना जरूरी होगा।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल तुला आज का राशिफल: तुला राशि वालों के लिए घर के मामले में दिन थोड़ी शांति वाली हो पर भीतर कुछ न कुछ चलते रहने वाला है। कई चीजों पर एक साथ सोचने से उलझन हो सकती है। बेहतर होगा कि एक-एक काम पर फोकस करें। बच्चों के मामले में ज्यादा ध्यान देना होगा वरना हेल्थ पर असर पड़ सकता है।करियर - काम को लेकर नई योजनाएं बन सकती हैं जो लोग क्रिएटिव फील्ड में हैं उन्हें आज कोई अच्छा आइडिया आएगा। ऑफिस में सीनियर के साथ बात करते समय साफ शब्दों का इस्तेमाल करें।फाइनेंस - धन के मामलों में सतर्क रहें, किसी स्कीम या ऑफर के झांसे में न आएं। आज बड़े खर्च को टालना बेहतर रहेगा उधारी लेने-देने से बचें।लव लाइफ - भावनाओं में बहने से पहले सामने वाले के इरादों को समझें। रिश्तों में पहले से चल रही अनबन सुलझ सकती है अगर आप पहल करते हैं।हेल्थ - नींद पूरी न होने से थकावट महसूस हो सकती है इस समय हल्का वर्कआउट या वॉक करने से स्थिति नार्मल रहेगी।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक के लिए आज के दिन की स्थिति दोस्तों के सहयोग को दिला सकती है। कामकाज, घर-परिवार और खुद के लिए बैलेंस बनाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन मुमकिन है। छोटी-छोटी चीज़ें चिड़चिड़ापन ला सकती हैं पर खुद को इससे बाहर रखें और शांत रहें।करियर - ऑफिस या काम में डिटेल पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा छोटी गलतियां आपको परेशान कर सकती हैं। जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं उन्हें आज कोई पॉज़िटिव अपडेट मिल सकती है।फाइनेंस - खर्चे अचानक सामने आ सकते हैं जरूरत की चीजों पर खर्च करें, अनावश्यक खर्च से बचें। पैसों से जुड़ी प्लानिंग किसी भरोसेमंद व्यक्ति से साझा करें।लव लाइफ - पार्टनर से सहयोग और समझदारी मिलेगी लेकिन आपकी ओर से बात को ज्यादा बढ़ाने से बचें। आज किसी से बात शुरू करने का मन हो सकता है।हेल्थ - बाहर का खाना अवॉइड करें और दिनभर एक्टिव रहने की कोशिश करें क्योंकि एसिडिटी से जुड़ी परेशानी हो सकती हैविस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल धनु आज का राशिफल: धनु राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा हलचल भरा रह सकता है। एक साथ कई काम हाथ में होंगे और हर किसी को समय देना पड़ सकता है कुछ जरूरी फैसले भी लेने पड़ सकते हैं। इस समय घर पर बच्चे माता-पिता से कुछ ज्यादा ही तर्क करते दिखाई दे सकते हैं।करियर - नौकरी या कारोबार में कुछ नया करने का मन बन सकता है, पुराने अटके कामों को आज क्लियर करने की कोशिश करें। सहकर्मियों से तालमेल बनाकर चलें वरना छोटी बात भी गलतफहमी बन सकती है।फाइनेंस - पैसों को लेकर कोई नया आइडिया आज काम आ सकता है, किसी पुरानी स्कीम से लाभ मिलने के योग हैं।लव लाइफ - आपके मजाकिया स्वभाव से रिश्ते में पॉज़िटिविटी बनी रहेगी बार-बार गंभीर बातों को टालने से दूरी आ सकती है दिल की बात खुलकर करना ज्यादा अनुकूल होगा।हेल्थ - सेहत ठीक रहेगी मौसम या डाइट की अनदेखी से हल्की समस्या हो सकती है।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल मकर आज का राशिफल: मकर राशि वालों के लिए दिन कुछ नई सूचनाओं और बदलावों से जुड़ा हो सकता है। घर पर कोई पुराना काम अचानक दोबारा शुरू करना पड़ सकता है। आसपास की चीजों पर पैनी नज़र रखें आस पास के लोग कुछ चालबाजियों में आगे रहने वाले हैं।करियर - ऑफिस में या बिजनेस में अचानक कोई टास्क आपके सिर पर आ सकता है। ध्यान रखें कि कोई आपकी मेहनत का क्रेडिट न ले जाए किसी बात को लेकर असहमति हो तो शांति से सुलझाएं।फाइनेंस - खर्च थोड़े बढ़ सकते हैं अगर पहले से प्लानिंग की हो तो कोई दिक्कत नहीं होगी। पुराने लेन-देन या उधारी को लेकर आज जोड़ तोड़ बना रहने वाला है।लव लाइफ - पार्टनर की बातों को हल्के में न लें कुछ चीज़ें आज आपको सोचने पर मजबूर कर सकती हैं। रिश्ते में ईगो से दूरी बनाए रखें, वरना छोटी बात बड़ा रूप ले सकती है।हेल्थ - नींद पूरी न हो पाने या सिर भारी रहने जैसी स्थिति बन सकती है इस समय मसाज करना या फिर कोई हर्बल उत्पाद का यूज करना राहत देगा।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल कुम्भ आज का राशिफल: कुंभ राशि वालों के लिए दिन थोड़ा भाग दौड़ वाला हो सकता है, घर पर किसी का आना या घर के लोगों के साथ काम की अधिकता रह सकती है। पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहे तो अच्छा होगा। कुछ नई बातें सीखने या नए लोगों से मिलने का मौका मिल सकता है।करियर - काम से जुड़े किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है इस समय टाइम मैनेजमेंट के मामले में कुछ मुश्किल हो सकती है। जॉब इंटरव्यू या प्रमोशन की चर्चा संभव है। अगर खुद का कोई काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है।फाइनेंस - पैसे की स्थिति में सुधार आ सकता है। कोई रुका हुआ पेमेंट मिल सकता है जिसके चलते खरीदारी के लिए भी आगे रहेंगे।लव लाइफ - रिलेशनशिप में आज थोड़ा उत्साह रहेगा, बाहर घूमने या बातचीत का मौका मिलेगा। किसी दिलचस्प व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है।हेल्थ - एनर्जी बनी रहेगी लेकिन खान-पान पर ध्यान दें बाहर का मसालेदार खाना पचाने में दिक्कत कर सकता है।विस्तार से पढ़ें - कुम्भ राशिफल मीन आज का राशिफल: मीन राशि के लिए आज का दिन थोड़ी सधी हुई रफ्तार में चलेगा। इस समय पेरेंट्स की ओर से कुछ बातों पर प्रेशर रहेगा कुछ चीज़ें आपकी इच्छा के अनुसार नहीं होंगी लेकिन दिन का अंत संतोषजनक रहेगा।करियर - काम को लेकर फोकस बनाए रखना ज़रूरी है कोई सहकर्मी आपकी बातों को गलत समझ सकता है, इसलिए स्पष्टता के साथ बातचीत करें। ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें क्योंकि इनसे छवि परेशान कर सकती है।फाइनेंस - पैसों से जुड़ी कोई नई प्लानिंग शुरू कर सकते हैं खर्चों को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है लेकिन स्थिर आय बनी रहेगी। लव लाइफ - रिश्तों में स्थिरता आएगी हाल ही में कोई मनमुटाव हुआ था तो आज सुलह न हो पाए तो भी खुद को शांत रखें।हेल्थ - जोड़ों में दर्द या पीठ से जुड़ी दिक्कत हो सकती है लंबे समय तक बैठने से बचें और शरीर को स्ट्रेच दें। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल