आज का राशिफल मेष: घर में मस्ती का माहौल रहेगा, किसी पुराने रिश्तेदार से मिल सकते हैं, जो बचपन की यादें ताज़ा कर देंगे। भाई या कजिन से कुछ काम में मदद मिलेगी। घर में कुछ टेस्टी सा बनाने के लिए आगे रह सकते हैं। किसी के आगमन से सरप्राइज मिल सकता है। दोस्तों के साथ घूमने के मौके बनेंगे।करियर - काम में स्थिरता बनी रहेगी और कुछ नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, शुरुआत में काम थोड़ा स्लो रह सकता है पर घबराओ मत यह आराम वाला दिन है। धीरे धीरे इसमें अच्छे मुनाफे को देखेंगे जिससे परेशानी भी जाती चलि जाएगी।फाइनेंस - पैसा धीरे-धीरे आएगा इस समय बड़ों का सहयोग आपको कुछ राहत तो देगा बच्चों को अपने माता-पिता की ओर से कुछ पैसे मिल सकते हैं जिससे मूड बन जाएगा।लव लाइफ - दिल के मामले में आज कुछ बातें होंगी जो दिल को हैरान और परेशान कर सकती हैं। पार्टनर के साथ कहीं घूमने के लिए भी निकल सकते हैं।हेल्थ - सेहत पर मिलाजुला असर होगा इस समय मानसिक रूप से बेचैनी तो रहेगी वहीं बालों की थोड़ी दिक्कत हो सकती है घरेलू नुस्खा अपनाओ।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ : वृषभ राशि वाले इस समय घर के काम को लेकर आप आगे होंगे, आपकी लीडरशिप दिखेगी फिर चाहे वो डिनर डिसाइड करना हो या टीवी चैनल सब आपकी सुनेंगे। भाई-बहनों से थोड़ा बहस रहे लेकिन जल्द ही सब कूल हो जाएगा।करियर - नौकरी में आज अपने साथ में काम कर रहे लोगों के साथ काम अच्छे से होगा लेकिन कुछ बातें आप को परेशान देने वाली भी होंगी जिसमें से बातों का स्पष्ट रूप से सामने न आ पाना या कोई बात कुछ हो और पता कुछ लग रही है इसलिए आज के दिन हर चीज पर विश्वास से बचें। अपने काम पर फोकस बना कर रखें।फाइनेंस - धन की स्थिति की बात करें तो नार्मल रहने वाली है, कोई छोटा गिफ्ट या बोनस मिल सकता है।लव लाइफ - प्रेम की स्थिति के लिए दिन सामान्य है इस समय अपने पार्टनर से स्पष्ट बात करें उन्हें कोई दिखावे वाली बात या वादा न करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।हेल्थ - शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहने वाली है इस समय आप सिर दर्द या माइग्रेन को लेकर ही थोड़ा परेशानी अनुभव कर सकते हैं बाकी अगर हो सके तो फिजिकल एक्टिविटी ज़रूर करें।विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वाले आज घर हो या दोस्ती मस्ती के मूड को अपनाएंगे कुछ कारण से परेशानी भी फील होगी पर अपने नेचर के अनुरुप संभाल लेंगे। सोशल स्तर पर मिलनसार ऊर्जा छाएगी। आपका आकर्षण दूसरों को आप की ओर खिंचने वाला होगा। पर इस समय कुछ बातों में अपने आप को भी कंट्रोल में रखना होगा।करियर - आज ऑफिस में समय पर पहुंचे और अपने पेंडिंग कामों को पहले पूरा करने की कोशिश करें। अगर काम रिसर्च या साइंस से जुड़ा हुआ है तो आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। कारोबार की स्थिति आज अच्छी रहने वाली है कुछ पुराने डीलर मिल सकते हैं।फाइनेंस - खर्चों वाला दिन रह सकता है स्पेशली छोटे छोटे खर्च इस समय तेजी से बनेंगे जिन्हें रोक पाना भी आसान नहीं होगा।लव लाइफ - इस समय कोई क्षण मिल जाए तो साथी को दिल से सुनना आपके प्रेम संबंधों को और भी गहरा बना देगा। समय निकालकर अपने प्रिय से जुड़ना रिश्ते को मजबूती देगा।हेल्थ - स्वास्थ्य पर ध्यान रखें इस समय बाहरी मौसम और धूल इत्यादि के चलते समस्या रह सकती है।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वालों को इस समय थोड़ा शांति बना कर रखनी होगी क्योंकि चंद्रमा का प्रभाव आपको समस्या देने वाला है। घर के लोगों के साथ कोई भी बात हो शांति से करें और बाहर भी यही रुख अपनाएं। दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर भी हो सकता है, जिसमें पुरानी यादें ताज़ा होंगी।करियर - जॉब में ग्रोथ धीमी सही लेकिन स्थिर रहेगी, इस समय कुछ लोगों के साथ मन न मिल पाए तो भी कोई बात नहीं काम हो रहा है इस पर ध्यान दें। काम में कुछ नया सीखने को मिलेगा। किसी सीनियर से इंस्पिरेशन मिलेगी जो लंबे टर्म में यूज़फुल रहेगी।फाइनेंस - सेविंग्स को लेकर आज माइंड एक्टिव रहेगा लेकिन कहीं लाटरी या शेयर मार्किट के लालच की इच्छा आपको गलत दिशा में भी ले जा सकती है।लव लाइफ - दिल आज कुछ भटकाव में रह सकता है, पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का दिन है। सिंगल्स के लिए कोई कनेक्शन बन सकता है इंस्टा या किसी ग्रुप चैट मेंहेल्थ - सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी ओवरईटिंग से बचो क्योंकि पेट खराब होने के आसार हैं। हल्का और हेल्दी खाओ जिससे मूड भी सेट रहेगा।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: आज के दिन की स्थिति मिले जुले प्रभाव को देने वाली है कुछ अच्छा तो कुछ कमजोर पक्ष अपना असर डालेगा। घर में कोई डिस्कशन गहराई तक जा सकता है बातें दिल से निकलेंगी पर कुछ को परेशानी देने वाली भी हो सकती हैं। इस समय फ्रेंड सर्कल में कोई ट्रिप प्लान हो सकता है पर इसके फुल ऑन होने में समय लगेगा।करियर - वर्क सिचुएशन की स्थिति सामान्य रहेगी बस अपने काम पर ध्यान एकाग्रता को कम न होने देना, साझेदारी में मुश्किलें हो सकती हैं जिसके चलते काम का प्रेशर बना रहेगा इसलिए कूल माइंड पॉलिसी अपनाने की जरूरत होगी, मल्टीटास्किंग में आज शामिल रहने वाले हैं।फाइनेंस - छोटे-मोटे गेन हो सकते हैं, शेयर मार्केट या ऑनलाइन सेल में कुछ बढ़िया डील मिलने का योग है।लव लाइफ - रिलेशनशिप में बातों का क्लैरिटी ज़रूरी है क्योंकि इस समय कुछ कारणों से मिसअंडरस्टैंडिंग होने का समय बना हुआ है।हेल्थ - दिमाग तेज़, लेकिन नींद थोड़ी डिस्टर्ब हो सकती है। फोन थोड़ी देर पहले छोड़ो और खुद को डिटॉक्स दो।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या : आज रविवार के दिन घर का माहौल थोड़ा भावुक हो सकता है आप भी इसमें खुद को डूबा हुआ पाएंगे। कोई पुरानी बात या याद तंग कर सकती है, लेकिन दिल से बात करोगे तो सब सेट हो जाएगा। भाई-बहन के साथ लंबी बात हो सकती। दोस्त साथ देंगे और ट्रैवल के प्लान्स पर मस्ती भरी बात होगी।करियर - वर्कप्लेस पर इमोशंस को कंट्रोल में रखना जरूरी है नहीं तो गलत मैसेज चला जाएगा। काम में फोकस डालो और कोई रूटीन प्रोजेक्ट भी हो तो उसे नई एनर्जी से करें जिससे आपको काम में मिलने वाले रिज़ल्ट्स इंप्रेस कर देंगे।फाइनेंस - खर्चा तो होगा जिसमें से कुछ घर के लिए कुछ खरीदारी या फैमिली की ज़रूरत के लिए। इन्वेस्टमेंट को लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो आज उसे क्लियर करना बेस्ट रहेगा।लव लाइफ - आज दिल बहुत कुछ कहेगा पर ज़ुबान थोड़ी हिचकिचा सकती है किसी के साथ कनेक्शन डीप होगा। किसी से दिल की हलचल हो सकती है सिग्नल्स को इग्नोर मत करो।हेल्थ - माइंडफुलनेस और मेडिटेशन आज के दिन आपके लिए बेस्ट फ्रेंड हैं इस समय खुद को कुछ समय दें, थकावट से बचने के लिए थोड़ा सा सेल्फ केयर ज़रूरी है।विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए घर में आज उधम बच्चों के चलते ज्यादा ही रहने वाला है, कुछ मामलों में तुम्हारी बात मानी जाएगी लेकिन इस समय लीड लेने का दिन अनुकूल कम ही है। किसी इवेंट की प्लानिंग हो रही है तो बस उसमें अपना प्रयास दें लेकिन खुद को कप्तान बनने से रोकें।करियर - आज तुम्हारा कॉन्फिडेंस ऑल टाइम हाई रहेगा। चाहे मीटिंग हो या क्लाइंट से डील, अपनी बात कहने से मत डरो तू चमकने के लिए बना है!फाइनेंस - किसी पुरानी स्कीम या इन्वेस्टमेंट से फायदा हो सकता है, पापा या किसी बुजुर्ग से पैसे की सलाह लोगे तो बहुत काम आएगी।लव लाइफ - जो अकेले हैं उनके लिए आज कोई इंस्टाग्राम रील या स्टोरी क्रश में कन्वर्ट हो सकती है। कपल्स के लिए रिलेशनशिप डीपर और स्पार्क से भरी रहेगी।हेल्थ - एनर्जी बहुत हाई पर इसे गलत जगह वेस्ट न करें स्पोर्ट्स या वर्कआउट के चक्कर में ओवरएक्सर्ट मत करना बैलेंस बनाना होगा तभी सही रहेगा।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: घर में आज रविवार के दिन आप परफेक्शन के चक्कर में सबको थकाना मत क्योंकि कुछ ज्यादा ही काम करने और दूसरों से करवाने वाले हैं। भाई बहन से कुछ मज़ेदार बहस हो सकती है जो बाद में मस्ती में बदल जाएगी। कोई दूर का ट्रिप वर्क या पर्सनल काम के चलते हो सकता है।करियर - काम की दुनिया में आज बारीकी से काम करना ही मायने रखेगा, कुछ चीजों को लेकर डेडलाइन टाइट हो सकती हैं इस समय अच्छा मैनेजर बनने की जरूरत होगी। अगर इंटरव्यू या क्लाइंट मीटिंग है तो आपकी तैयारी टॉप लेवल की होनी जरूरी है।फाइनेंस - बजट से बाहर जाने से बचें मन तो कई चीजों में उलझा रहेगा, इसलिए सोच-समझ के करना। इंश्योरेंस या सेविंग्स से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो आज निपटा दो।लव लाइफ - रिलेशनशिप में छोटी बातें भी इम्पैक्ट डालेंगी ध्यान दो, क्या कह रहे हो और कैसे आज किसी इंटेलेक्चुअल क्रश का मैसेज आ सकता है।हेल्थ - डाइजेशन से रिलेटेड दिक्कत हो सकती है इससे बचने के लिए पानी का अच्छे से इंतेक करें और बासी या अधिक तला भोजन करने से बचें।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: आज आपके व्यवहार में संयम और समझदारी बनाने की जरूरत होगी इससे आप घर के कामों को बेहतर तरीके से कर पाएंगे। मेहनत करने वालों को नतीजे नज़र आएंगे। अगर आपके पास दिनभर की व्यस्तता होती है, तो थोड़ा समय सिर्फ परिवार के लिए निकालना ताज़गी देगा।करियर - काम को लेकर कुछ नए प्लान तो होंगे पर साथ ही बदलाव की इच्छा होगी। व्यापार में इस समय काफी चीजें जुड़ने वाली हैं, कुछ पुराने माल को निपटाना आसान नहीं होगा। आज के दिन कारोबार में मेहनत अधिक रहने वाली है।फाइनेंस - नया फाइनेंशियल प्लान या म्युचुअल फंड पर नजर जा सकती है। कुछ लोगों को अचानक धन लाभ या यात्रा पर खर्च के योग भी बन सकता है। लव लाइफ - प्यार के मामले में आज थ्री मैजिक वर्ड्स कहने का परफेक्ट दिन है, सिंगल्स को क्रश से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है।हेल्थ - स्वास्थ्य को लेकर स्थिति कुछ नार्मल होगी इस समय कंधे में दर्द या खिंचाव की स्थिति परेशान कर सकती है।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: मकर राशि वालों के लिए घर के कामों को करना मुश्किल ही होगा, आप अपने अंदर कई भावनाएं एक साथ महसूस कर सकते हैं। मन में असमंजस की स्थिति बन सकती है ऐसे में किसी करीबी से बात करना राहत देगा। पारिवारिक या निजी जीवन में कोई अहम निर्णय लेने की ज़रूरत पड़ सकती है, लेकिन दिल से नहीं दिमाग से काम लें।करियर - काम के मामले में थोड़ा तनाव रह सकता है। सहकर्मियों या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है। शांत रहकर काम करें और किसी भी तरह की बहस से बचें। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उनके लिए दिन योजना बनाने का है कोई जल्दबाज़ी न करें।फाइनेंस - कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है खासकर घर या परिवार से जुड़ा। आज किसी को उधार देने से बचें। अगर आपने पहले कहीं पैसा लगाया था, तो उसका रिटर्न आने में थोड़ा समय लग सकता है।लव लाइफ - रिश्तों में भावुकता हावी रह सकती है किसी बात को लेकर भावनात्मक प्रतिक्रिया आ सकती है। शादीशुदा हैं तो अपने साथी के साथ खुलकर बात करें विवाद नहीं।हेल्थ - मन की बेचैनी और थकावट आपको शारीरिक रूप से भी थका सकती है। नींद की कमी या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन उथल-पुथल को दे सकता है कुछ बातों में आप खुद को ज्यादा ही महत्व देने वाले हैं जिससे दूसरों के साथ मतभेद भी हो सकता है। सामाजिक जीवन में सक्रियता रहेगी और कोई नया अवसर आपके सामने आ सकता है। आपकी बातों का असर दूसरों पर पड़ेगा, इसलिए शब्दों का चयन सोच-समझकर करें।करियर - आपकी लीडरशिप और रणनीति को दूसरे महत्व न देना चाहें किसी महत्वपूर्ण बैठक या प्रेजेंटेशन में आपकी भूमिका प्रमुख रहे पर इसमें विवाद न हो इसका भी ध्यान रखें। नौकरी की तलाश में हैं, तो कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है।फाइनेंस - इनकम के नए स्रोत बन सकते हैं शेयर मार्किट से कुछ लाभ के योग बन रहे हैं। कोई रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।लव लाइफ - जीवन साथी को आपकी अटेंशन चाहिए होगी, इसलिए मोबाइल साइड में रखो और आंखों में देख कर बात करो। हेल्थ - शारीरिक रूप से दिन बेहतर रहेगा, लेकिन अत्यधिक काम के कारण थकान हो सकती है। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और आराम का भी ध्यान रखें।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन व्यावहारिक सोच और सूझबूझ का है। आप छोटी-छोटी बातों में भी परफेक्शन ढूंढेंगे और उसी के अनुसार काम करना चाहेंगे। यह गुण आपके काम में तो फायदा देगा, लेकिन निजी जीवन में दूसरों से अपेक्षाएं बढ़ा सकता है। लचीलापन बनाए रखें।करियर - वर्कप्लेस पर मेहनत का फल मिलने का समय है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें विस्तार और गुणवत्ता दिखेगी। उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे। टीम में आपकी राय को महत्व मिलेगा। जो लोग फ्रीलांसिंग या सेवा आधारित व्यवसाय में हैं, उनके लिए दिन अच्छा है।फाइनेंस - आर्थिक रूप से दिन संतुलित रहे इसके लिए आपको फैसले लेने होंगे। फालतू खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत होगी। कोई पुराना बिल या उधारी आज चुका सकते हैं।लव लाइफ - रिश्तों में थोड़ी शंका या असंतोष आ सकता है पर इसे अधिक मन पर न लगाएं पार्टनर को अपनी भावनाएं जाहिर करें, क्योंकि केवल व्यवहार से सब कुछ समझ में नहीं आता।हेल्थ - स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य है, बेकार की बातो के चलते तनाव बना रह सकता है। खुद को व्यवस्थित करने के लिए टाइम मैनेजमेंट का पालन करें और पर्याप्त आराम करें।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल