आज का मेष राशिफल: आज के दिन कुछ मामलों में रहने वाली है बदलाव की स्थिति घर के मामलों में बाहर के लोगों का हस्तक्षेप भी रह सकता है। अपनों के साथ बातचीत बना के रखें जिससे कोई बात आपको भ्रम में डाल कर झगड़े के लिए प्रेरित न कर पाए। स्टूडेंट्स इस समय अपनी एजुकेशन के मामले होंगे काफी एक्टिव।करियर - नौकरी में दिन की शुरुआत रहेगी काम में कुछ अधिकता वाली पर पर फिर भी कुछ मामलों में साथ में काम कर रहे लोगों के साथ बेहतर तरीके से तालमेल रहेगा जिसके चलते काम होते रहेंगे अच्छे से। व्यापार में आज के दिन की स्थिति अच्छे लाभ दिलाने में सहयोगी रहेगी शाम होते होते कुछ बेहतर कंडीशन में होंगे आप।फाइनेंस - पैसों के मामले में सेविंग का पक्ष इस समय कुछ कमजोर हो सकता है, अगर हो सके तो किसी भी अनावश्यक खर्च से बचने की कोशिश करें।लव लाइफ - आज ए दिन जीवन साथी की ओर से लव और स्पोर्ट अच्छा रहने वाला हे। आपसी बातचीत के माध्यम से ही आपसी असहमतियों से बच पाएंगे।हेल्थ - सेहत को लेकर आज के दिन कफ से जुड़ी दिक्कतें परेशानी देने वाली हो सकती हैं। अपने आप को मौसम के हिसाब से संभाल कर रखें।विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज के दिन शुक्र का असर देने वाला है मस्ती का अवसर बस अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करें जिससे आप के पास मौके कम न रह पाएं। इस दौरान आपको मिला कोई काम घर पर किसी की मदद से भी बेहतर तरीके से पूरा हो सकता है। छोटे बच्चों के साथ बड़ों की व्यस्तता कुछ थकान को बढ़ा देने वाली होगी।करियर - कामकाज को लेकर इस समय किसी दूसरे पर निर्भरता से बचने की जरूरत रहेगी खुद के प्रयास से आप काम को करने में काफी एक्टिव रह सकते हैं। बिजनेस या फ्रीलांस में किसी जरुरी काम को पूरा करने का अच्छा अवसर मिलेगा।फाइनेंस - आज के दिन आप के लिए छोटी छोटी चीजों पर खर्च ज्यादा ही बना रहने वाला है। इस समय बच्चे माता-पिता से कुछ ज्यादा ही चीजों को इच्छा रखने वाले हैं।लव लाइफ - प्यार की स्थिति रह सकती है आपके लिए अनुकूल आज के दिन आप अपने पार्टनर के साथ कुछ घर परिवार की बातों के लिए क्लोज ही रह सकते हैं।हेल्थ - सेहत की स्थिति मौसम के असर के चलते ही आपको कुछ परेशानी दे सकती है स्पेशली अगर ज्यादा कोल्ड चीजों का सेवन करते हैं तो मुश्किलें ज्यादा ही हो सकती विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति रहेगी काफी विशेष, मन में कुछ न कुछ उथल-पुथल बनी रहने वाली है। इस समय कुछ कारणों से आप को दूसरों के साथ ज्यादा सहयोग न मिल पाए जिसके चलते खुद ही काम करने का भार चिड़चिड़ाहट भी देने वाला होगा। घर पर बड़ों से साथ शांति से बात करें जिससे स्थिति रहे बेहतर।करियर - कारोबार के मामले में आज के दिन आप रहने वाले हैं अपने ही मूड में ऐसे में सभी के साथ काम करना भी आसान नहीं रहने वाला है। इस समय कुछ न कुछ मामले नौकरी में आपको दे सकते हैं व्यस्तता वहीं इस दौरान कुछ पुराने काम भी बने रहेंगे आपकी दुविधा का असर।फाइनेंस - आज के दिन कोई छोटी सी धन राशि सुखद तो होगी पर शाम के समय कर सकते हैं अपनों के लिए कुछ खरीदारी जो रहेगी कुछ जेब खर्च से भरी हुई।लव लाइफ - प्रेम जीवन में थोड़ी सी बातें आपके लिए इंतजार का कारण बन सकती हैं, जीवन साथी आपको कुछ कामों की लिस्ट दे सकता है जिसके कारण बहस करने से बचना ही अनुकूल होगा।हेल्थ - स्वास्थ्य के मामले में आप खुद को थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते हैं। खुद को एक्टिव रखने के लिए अगर हो सके तो फिटनेस को लेकर रहें सजग।विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क: कर्क राशि वाले इस समय अपनी स्थिति के लिए रहने वाले हैं कुछ बेहतर इस समय भी आपके राशि स्वामी की स्थिति तो बेहतर ही है पर कहीं न कहीं शनि अपना असर भी डालेगा। घर पर आप की राय तो होने वाली है खास लेकिन इस समय काम में आप का हाथ न बंटाना दे सकता है दूसरों को गुस्सा इसलिए ज्यादा बातों में मनमर्जी को न करें शामिल। करियर - काम की अगर करियर - कामकाज की अगर बात की जाए तो कुछ परिणाम आपको कर सकते हैं परेशान वैसे तो आज का दिन मिलाजुला होगा पर इसके अलावा कुछ कामों में आपको सफलता मिल सकती है। कारोबार में छोटे छोटे फैसलों पर दें ध्यान जिससे आने वाले समय में इससे परेशानी न हो पाएफाइनेंस - आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहेगा। किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ हो सकता है, लेकिन अचानक से खर्चे भी बढ़ सकते हैं।लव लाइफ - प्रेम जीवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, पर आप और आपके पार्टनर के बीच छोटी मोटी बातों के साथ जिम्मेदारियों का भी रखें ख्याल।हेल्थ - स्वास्थ्य के मामले में कुछ समस्याएं हो सकती हैं जो स्पेशली छोटी छोटी बातों के चलते आप के मन को परेशानी दे सकती हैं जिसकी वजह से शरीर भी होगा प्रभावित।विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वाले इस समय काम के साथ आप अपने लिए समय निकाल पाएंगे किसी भाई बंधु की मदद से अपने कामों को पूरा करने में काफी राहत भी देख सकते हैं। अगर कोई बात दोस्तों के साथ हो गई है तो इन गलतफहमियों को सुलझाने के लिए खुलकर बातचीत करना जरूरी होगा।करियर - करियर में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन आपकी मेहनत और दृढ़ नायक क्षमता से आप उन्हें पार कर सकते हैं। सहकर्मियों से सहयोग की आवश्यकता हो सकती है। किसी भी स्थिति में अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाएं और नए अवसरों के लिए तैयार रहें।फाइनेंस - आर्थिक मामलों में आज के दिन आप खर्चों पर नियंत्रण न रख पाएं जेब खर्च तो बढ़ेगा पर इसके अलावा कोई छोटी सी बात अच्छा लाभ भी दिला सकती है।लव लाइफ - आपका पार्टनर आपकी बातों को चाहे ज्यादा समय नहीं दे पाए लेकिन उसकी इस बात को समझें और दबाव न बनाते हुए रिश्ते को निभाएं।हेल्थ - फिजिकली तो आप इस समय बेहतर फील कर सकते हैं पर शरीर में सूजन या कोई दर्द आपको कुछ धीमा भी कर सकते हैं।विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति होने वाली है उथल पुथल वाली आपके काम में किसी का हस्तक्षेप दे सकता है कुछ मुश्किल पर आप इस समय अपनी समझ के द्वारा कई बातों को संभाल सकते हैं इस समय बच्चों के मामले में माता-पिता कुछ चिंता में होंगे पर फिर भी स्थिति बनी रहेगी कंट्रोल में।करियर- नौकरी के लिए आज शुरुआत करें कुछ भागदौड़ के साथ जिससे दूसरे आप को ये न कह पाएं की आप कोई काम करने में नहीं रहेंगे सफल। जो लोग मैनेजमेंट या फिर हेल्थ सेक्टर में लगे हुए हैं उन्हें इस समय काफी मेहनत करने की जरूरत होगी।फाइनेंस - शेयर या स्टॉक के मामले में आपको काफी कुछ चीजों का रखना होगा ख्याल जिससे कोई जानकारी छूटे नहीं और इन्वेस्टमेंट बेहतर तरीके से फायदे को दे पाए।लव लाइफ - साथी के साथ आज कहीं जाने का प्लान होने वाला है पूरा, घर की ओर से छोटी-मोटी समस्याएं आपके सामने होंगे पर इसमें साथी का सहयोग आपको संभाल सकता है।हेल्थ - शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा पर मानसिक शांति के लिए ध्यान और योग पर ध्यान दें। अपनी सेहत का ध्यान रखें और समय पर आराम का भी ख्याल रखें। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वाले इस समय करने वाले हैं कुछ धमाल और काम में होने वाली है देरी भी तो रहें संभल कर जिससे न हो परेशानी। घर पर अपनों के बीच की बातें आपको तनाव दे सकती हैं पर फिर भी आप इन समस्याओं का समाधान प्रेम के माध्यम से करने का प्रयास करें तो अच्छा होगा।करियर - कामकाज को लेकर इस समय न करें बहस जो काम आपको मिल रहा है उसे बस करते चले जाएं। आज के दिन आप अगर कुछ बातों को सुलझाने के लिए किसी की मदद मांग लेते हैं तो ये बेहतर रहेगा। कार्यस्थल की राजनीति में खुद को न डालते हुए काम करना होगा विशेष।फाइनेंस - और एक-दूसरे के विचारों को समझें।लव लाइफ - प्यार में आज के दिन आप रहेंगे कुछ अपने में ही समाए हुए यानि के इस समय आप दिल की बातों को दूसरों के साथ शेयर न करना चाहें पर साथी की मांग कुछ और ही रहने वाली है।हेल्थ - आज के दिन रहेंगे कुछ व्यायाम और अपने लिए हेल्दी चीजों को अपनाने के लिए उत्साहित बस यही बातें आपके स्वास्थ्य को बेहतर बना भी सकती हैं।विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत तो मात पिता की कुछ सख्त बातों से हो सकती है पर दिन के दूसरे पड़ाव में लाड भी आपको ही मिलेगा। घर पर किसी दोस्त को बुलाने की प्लानिंग हो लेकिन पूरी न हो पाए और बाहर ही जाना पड़े मिलने के लिए। छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर रहने वाले हैं एकाग्र जिसका होगा फायदा।करियर - काम के मामले में दिन रहेगा नए लोगों से मुलाकात का और कुछ तकनीकी बातों में नई चुनौतियों का पर फिर भी धीरे धीरे ही सही स्थिति नॉर्मल होने के मोड़ पर दिखाई देगी। बहुत काम आज के दिन करना पड़ सकता है। बस कॉन्फिडेंस बनाए रखें और हर स्थिति को धैर्य से संभालें।फाइनेंस- अगर आप अपने खर्चों की लिस्ट का ध्यान रखते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी। पर अगर बिना सोचे समझें हवा में बह रहे हैं तब होगी परेशानी होगी।लव लाइफ - अकेले हैं इस समय किसी के प्रति लगाव या आकर्षण फील कर सकते हैं तो किसी पुराने दोस्त से मिलने का अवसर मिल सकता है।हेल्थ - सेहत मिले जुले असर वाली रह सकती है बस तनाव को दूर रखने के लिए खुद को शांति और आराम देने की कोशिश जरूर करें।विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: धनु राशि वाले अपने मन के कंट्रोल में ही ज्यादा रहने वाले हैं, आज का दिन सकारात्मक रहेगा। आपके प्रयासों का परिणाम मिलेगा और आपकी स्थिति में सुधार हो सकता है। आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपके मन में नए विचार और योजनाएं आ सकती हैं।करियर - करियर के क्षेत्र में आपको सफलता मिलने की संभावना है। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नए अवसरों के लिए तैयार रहें और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए अवसरों का उपयोग करें।फाइनेंस - जेब पर दबाव रहेगा लेकिन कुल मिलाकर आप इस समय कुछ अच्छी सेविंग के लिए भी कारेंगे। कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खरीद अभी कर सकते हैं।लव लाइफ - आप के अपने जीवन साथी ओ लेकर कुछ मन में बातें होंगी जिनका असर रिश्ते पर भी होगा लेकिन इस समय साथ में बिताया गया समय आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा।हेल्थ - अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अच्छा खानपान लें क्योंकि मसाले और बाहरी फूड कर सकता है परेशान।विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर: आज के दिन आप घर के कामों को करने के अलावा बाहर की कुछ खरीदारी के लिए निकल सकते हैं । किसी दोस्त की मदद से कुछ रुके हुए काम भी पूरे होने में हेल्प मिल सकती है पर कुछ मामलों में आप बेकार की बातों में उलझे नहीं वरना आपको मुश्किल हो सकती है।करियर - काम के लिहाज से इस समय आप कोई लंबी ट्रैवल कर सकते हैं वहीं इस समय आप को कुछ चीजों की कमी भी परेशानी दे सकती है। इस समय जल्दी से बातों को लेकर रिएक्ट न करना ही सही होगा। व्यापार में नई चीजों को जोड़ने की कोशिश करें जिससे मिलेगा कुछ बेहतर मौका।फाइनेंस - खर्च तो बने रह सकते हैं पर आप अपनी बचत से इसे संभाल सकते हैं। अगर आपने पहले किसी निवेश की योजना बनाई थी, तो आज उसका अच्छा संकेत मिल सकता है।लव लाइफ - प्रेम जीवन में अच्छा समय रहेगा आपसी रिश्ते में प्यार और समझ बढ़ेगी। इस समय दोस्तों के साथ मिलकर अपने दिल की बातें भी करने वाले हैं शेयर।हेल्थ - स्वास्थ्य के मामले में आपको आज अच्छा महसूस होगा। शारीरिक रूप से आप एक्टिव रहेंगे किसी हेल्थ प्रोग्राम में शामिल भी होंगे।विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: कुंभ के लिए ग्रहों का असर देगा पुरानी बातों का असर। आज का दिन घर पर अपनों के कारण कुछ अस्त व्यस्त भी रहेगा। काम के न होने से गुस्सा भी बढ़ेगा ओर घर की हालात को सुधारने में थकान आपको मुश्किल देने वाली है। छात्र इस समय पढ़ाई के मामले में रहेंगी कुछ सोशल मीडिया से प्रभावित जिससे होगी मुश्किल।करियर - काम को लेकर आप को अपने साथ में काम कर रहे लोगों की ओर से कुछ कम ही हेल्प मिल पाए। कानूनी पक्ष भी आपके लिए एक अटकाव की भूमिका को देने वाला होगा। कुछ कामों में विघ्न आ सकते हैं पर आपकी मेहनत ही इसमें आपको मदद कर सकती है।फाइनेंस - आर्थिक पक्ष को लेकर इस समय जेब में पैसे ही न बच पाएं जिसके कारण किसी से उधार भी लेना पड़ सकता है।लव लाइफ - आज आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं, जिससे रिश्ते को और मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा। हेल्थ - आज के दिन आप को हेल्थ को लेकर रहेगी कुछ परेशानी बुखार का आना या कोई संक्रमण होना सेहत पर असर डालने वाला है।विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए दिन रहेगा खास, कुछ मेहमानों के आने या उनसे मिलने जाने के लिए रहेंगे काफी व्यस्त। इस समय आप कोई पार्टी इत्यादि में शामिल होने के लिए रहेंगे जोश में कुछ लोगों के साथ मुलाकात दिल को राहत देने वाली होगी।करियर - काम को लेकर स्थिति रहेगी खास, सहकर्मियों से सहयोग मिल सकता है, पर आपको समय समय पर अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता हो सकती है। अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें।फाइनेंस - धनार्जन काफी ज्यादा न भी हो लेकिन अपनी पसंद की चीजों के लिए आज के दिन इन्वेस्टमेंट जो पूर्व में की थी उसका होगा फायदा।लव लाइफ- आप इस समय दिल फेंक मूड में हो सकते हैं, रिश्तों में कुछ दूसरों के चलते मन में शंका भी आएगी पर वह दूर हो ही जाएगी जल्द से जल्द।हेल्थ - कोल्ड का असर आपको करने वाला है परेशान इस दौरान आप कुछ सांस से जुड़ी समस्या के कारण कुछ असुविधा का अनुभव कर सकते हैं।विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल