आज का राशिफल मेष: मंगलवार का दिन मेष राशि वालों को भाग्य का सहयोग देने वाला होगा। इस समय कुछ बेहतर कामों को कर पाएंगे मान सम्मान और प्रतिष्ठा में विस्तार का योग बनेगा। वरिष्ठ लोगों के साथ मेल-जोल समाज में पहचान दिलाने वाला होगा। भाई-बहनों के साथ कुछ जरूरी बातों को लेकर चर्चा हो सकती है। किसी छोटी यात्रा की योजना बन सकती है। करियर - आज दफ्तर में आप हर छोटे-से-छोटे टास्क को भी जल्द से कर पाएंगे। बॉस आपके डेडिकेशन से प्रभावित हो सकते हैं। नई जॉब या क्लाइंट से जुड़ी कोई भी डील तुरंत करने से बचें। व्यापार से जुड़े लोग ग्राहक की ओर से किसी पुराने ऑर्डर की मांग हो सकती है। फाइनेंस - आज फाइनेंशियल प्लानिंग करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। शेयर बाजार या सट्टा जैसी गतिविधियों से लाभ के योग बन रहे हैं। लव लाइफ - दिल की बात कहने के लिए समय अनुकूल है। अगर किसी को पसंद करते हैं, तो आज बिना घबराए अपनी भावना शेयर कर पाएंगे जिसका बेहतर परिणाम मिलेगा। हेल्थ - सेहत के मामले में दिन सुधार की ओर इशारा कर रहा है कोई दिक्कत अगर रही है तो उसमें सुधार होने से काफी राहत दिखाई देगी। विस्तार से पढ़ें - मेष राशिफल आज का राशिफल वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज के दिन की स्थिति कुछ कंट्रोल से बाहर दिखाई दे सकती है। निजी और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना आसान नहीं होगा। परिवार की किसी बात को लेकर मन थोड़ा व्याकुल रह सकता है लेकिन शाम तक स्थिति बेहतर होगी। करियर - ऑफिस में बॉस या सीनियर्स से किसी पुराने काम के बारे में कुछ बातें सुनने को मिल सकती है, इसलिए इस समय खुद को किसी काम में लंबे समय तक लगा नहीं पाएंगे। सहकर्मियों के साथ टकराव की स्थिति से बचें। सहकारी संबंध बनाए रखना फायदेमंद रहेगा। फाइनेंस - आज पैसों को लेकर थोड़ा सचेत रहना जरूरी है इस समय कहीं कुछ पैसे खोने की स्थिति भी बनती है। लव लाइफ - संबंधों में स्थिरता आएगी पर फिर भी आज कुछ पुरानी बातें दिल को दुखाने का काम भी कर सकती हैं। लंबे समय से रिश्ते में खामोशी थी तो आज खुलकर बातचीत संभव है। हेल्थ - आज थकावट और नींद की कमी शरीर को प्रभावित कर सकती है देर रात तक मोबाइल देखना मानसिक और आंखों दोनों ही स्थिति के लिए दिक्कत देने वाला हो सकता है। विस्तार से पढ़ें - वृषभ राशिफल आज का राशिफल मिथुन: मिथुन राशि के लिए आज मंगलवार का दिन कुछ उथल-पुथल देने वाला है पुरानी चीजें आसानी से पीछा न छोड़ें। घर में होने वाले काम के चलते अपने लिए समय निकाल पाना मुश्किल रहेगा। कुछ प्लानिंग लेकर एक्साइटमेंट तो रह सकती है लेकिन दूसरी ओर किसी पारिवारिक मामले में उलझाव महसूस हो सकता है। करियर - वर्क को लेकर मल्टीटास्किंग करनी पड़ सकती है न चाहते हुए भी इस समय दूसरों की प्रशंसा भी करनी होगी। काम को लेकर मिलने वाली एक्स्ट्रा जिम्मेदारी थका सकती है। किसी सहकर्मी से मतभेद हो सकता है पर आपकी समझदारी से बात संभल जाएगी। फाइनेंस - पैसों की अर्निंग संबंधित मामलों में सतर्कता जरूरी है। कोई नया खर्च सामने आ सकता है, जिससे बजट गड़बड़ा सकता है। भावनाओं में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें। लव लाइफ - आज भावनाओं को दबाने की बजाय खुलकर बात करें। आपकी चुप्पी साथी को भ्रमित कर सकती है। किसी तीसरे की दखलंदाजी से भी रिश्ते में तनाव आ सकता है। हेल्थ - मानसिक तनाव और चिंता से सिरदर्द या चिड़चिड़ापन हो सकता है। दिनभर काम और जिम्मेदारियों के बीच खुद को ब्रेक देना जरूरी होगा। विस्तार से पढ़ें - मिथुन राशिफल आज का राशिफल कर्क : कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन मंगलवार का समय काफी चीजों से प्रभावित रह सकता है। इस समय दूसरों के चलते खुद के इमोशनल संतुलन को साधने की जरूरत होगी। आज आप अपने आसपास की दुनिया को बहुत गहराई से महसूस करेंगे। दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। करियर - ऑफिस में आज कोई ऐसा टास्क मिलेगा जिसमें आपकी क्रिएटिव क्षमता को देखा जा सकता है। इस समय अपने साथ में काम कर रहे लोगों की ओर से कुछ कम ही मदद मिल पाए। किसी सहकर्मी की बातों से आहत न हों। व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा सतर्कता वाला है। फाइनेंस - आर्थिक मामलों में दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है बेकार की चीजों को लेकर खर्चों से सामना हो सकता है। ध्यान रखें कोई चालान न कट जाए। लव लाइफ - दिल की बातें कहने का शायद समय ही न मिल पाए अपने पार्टनर के साथ काम की बातें आपके रिश्ते में इमोशनल पक्ष को गायब कर सकती हैं। हेल्थ - भावनात्मक थकावट का असर शरीर पर दिख सकता है अगर हो सके तो खुद के लिए समय निकालें कोई अच्छा म्यूजिक जरुर सुनें मेंटली काफी रिलैक्स हो पाएंगे। विस्तार से पढ़ें - कर्क राशिफल आज का राशिफल सिंह: सिंह राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन ग्रहों की स्थिति आपके आस पास की स्थिति को लेकर काफी तेजी में दिखाई देगी। अपने रोजमर्रा के कार्यों में थोड़े ज्यादा परफेक्शनिस्ट हो सकते हैं, लेकिन इससे समय की बर्बादी भी हो सकती है। कोई पारिवारिक जिम्मेदारी अचानक सिर पर आ सकती है, जिससे घरेलू समय की मांग बढ़ेगी। करियर - काम धंधे के मामले में आज का दिन आपको नए संपर्क देने के अलावा कुछ नई डील में शामिल कर सकता है। जो लोग वर्क फ्रॉम होम में हैं उन्हें आज के दिन कुछ ज्यादा समय काम को देना पड़ सकता है। फाइनेंस- कोई लालच नुकसान करा सकता है इसलिए थोड़ा ध्यान से काम करें किसी पुराने कर्ज की किस्त चुकाने का सही समय हो सकता है। लव लाइफ - जीवनसाथी के साथ घर की जिम्मेदारियों को लेकर हल्की बहस हो सकती है, पर आपस में समझदारी से सुलझ जाएगी। पार्टनर के साथ दोपहर बाद यात्रा का योग बनता है। हेल्थ - स्किन और पाचन तंत्र से जुड़ी हल्की परेशानी हो सकती है। तले-भुने और हैवी फूड से दूरी बनाए रखें। विस्तार से पढ़ें - सिंह राशिफल आज का राशिफल कन्या: आज मंगलवार के दिन काम को लेकर टालमटोल से बचना होगा। कुछ मित्र घर पर आ सकते हैं तो इस समय घर की साफ सफाई को लेकर पेरेंट्स की हेल्प भी कराने वाले हैं। दिल की आवाज़ आपको कुछ खास फैसले लेने को कह सकती है। पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा, लेकिन किसी पुराने रिश्तेदार से जुड़ी कोई खबर आपको सोच में डाल सकती है। करियर - कारोबार को लेकर आज का दिन आपको मेहनत की अधिकता देगा साथ में कुछ अच्छे टेंडर भी मिल सकते हैं। काम में टाइम पर पहुंचे जिससे बास की ओर से समस्या न खड़ी हो पाए। काम की तलाश के लिए दिन सहयोगी रहने वाला है। मैनेजमेंट का काम अच्छे से कर सकते हैं। फाइनेंस - किसी पुराने निवेश से भी राहत मिल सकती है। यदि आप कोई नया फाइनेंशियल प्लान बना रहे हैं तो उसमें परिवार की सलाह अवश्य लें। लव लाईफ - यही सही वक्त है अगर आप किसी से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं तो आज वो फीलिंग्स और गहरी होंगी। मैरिड लाइफ में इमोशनल बॉन्ड स्ट्रांग रहेगा। हेल्थ - आज के दिन की शुरुआत सुबह की हल्की एक्सरसाइज के साथ आप के लिए फायदेमंद साबित होगी। विस्तार से पढ़ें - कन्या राशिफल आज का राशिफल तुला: तुला राशि वालों के लिए आज के दिन चंद्रमा का गोचर मेहनत के साथ लोगों के साथ मेलजोल देने वाला है। इस समय घर में कुछ योजना बनाने और उसमें दूसरों के सहयोग की मांग भी रहेगी जो पूरी भी होगी। भाई बहनों की ओर से कुछ फाइट रहेगी लेकिन जल्द ही शांत भी हो जाएगी। करियर - कारोबार के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा बिजनेस में कोई अधूरी डील आज पूरी हो सकती है, लेकिन ग्राहक की मांग को लेकर थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है। इस समय सरकारी काम के क्षेत्र से जुड़े लोगों के पास बेहतर अवसर और कुछ सकारात्मक स्थिति भी होगी। फाइनेंस - खर्चों में अनियंत्रित बढ़ोतरी हो सकती है पर इसके साथ ही कोई पुराना अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। लव लाइफ - पार्टनर के साथ किसी पुराने विषय पर बातचीत हो सकती है जिससे कुछ मतभेद भी होंगे लेकिन इससे रिश्ता और मजबूत भी होगा। हेल्थ - गर्दन और पीठ में जकड़न की शिकायत हो सकती है इस समय अगर हो सके तो काम से समय निकाल कर हल्की स्ट्रेचिंग राहत दे सकती है। विस्तार से पढ़ें - तुला राशिफल आज का राशिफल वृश्चिक: आज घर परिवार को लेकर वृश्चिक राशि वाले अपनी रिस्पांसिबिलिटी के साथ आगे रहेंगे। घर में बड़ों के लिए ज्यादा ही भाग दौड़ भी रह सकती है उनके कामों को पूरा करना आपके लिए जरूरी रहेगा। दिन के दूसरे भाग में छोटी यात्राएं हो सकती हैं लेकिन उनमें समय और ऊर्जा दोनों खर्च होंगे। करियर - वर्कफ्लो बना रहने वाला है जो लोग फाइनेंस या किसी एजुकेशन के क्षेत्र में हैं व्यापार में किसी पुराने ग्राहक से दोबारा संपर्क बनेगा जिससे लाभ की स्थिति बन सकती है इसके अलावा कुछ नए संपर्क भी मिल सकते हैं। फाइनेंस - किसी अनचाही वस्तु पर धन खर्च हो सकता है, जिसके कारण बाद में अफसोस हो इसके लिए जरूरी है कि अभी ही सोच-समझकर फैसले ले लिए जाएं। लव लाइफ - आज के दिन बेकार की बातों से दूरी बनाना जरूरी है अगर आप अपने प्रिय के साथ ईमानदारी से बात करेंगे तो रिश्ते में फिर से सहजता लौट सकती है। हेल्थ - मेडिटेशन और हल्की वॉक से राहत मिलेगी जंक फूड से दूर रहें क्योंकि इससे पेट और शरीर दोनों ही प्रभावित हो सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - वृश्चिक राशिफल आज का राशिफल धनु: आज धनु राशि वाले रहेंगे काफी एक्टिव आपका मूड एक्शन मोड में होने वाला है। चीज़ों को जल्दी और शार्पली हैंडल करने का मूड रहेगा। कोई नया आइडिया या काम हाथ में लेने का समय है झिझक छोड़ो चल पड़ो पर ध्यान रखना माता-पिता की बातें सुनें जिससे कोई गलतियां न हो पाए। करियर - काम के लिए आज की शुरुआत आपको कुछ उथल-पुथल देने वाली है इस समय अगर हो सके तो अपने आस पास की चीजों में इग्नोरेंस से बचें। जानकारी हासिल करें और हो सके तो आज के दिन पेंडिंग कामों को भी पूरा करने के लिए तैयार रहें। लव लाइफ - घर परिवार में विवाहित लोगों को एक-दूसरे की बातों को सुनना जरूरी है वरना अनबन हो सकती है। फाइनेंस - किसी को उधार दिया है तो आज उसके वापस मिलने की उम्मीद बन रही है। सेविंग फिलहाल टालना बेहतर रहेगा। हेल्थ - आज के दिन मौसम के असर के चलते शरीर में दाने या जलन की स्थिति बन सकती है। विस्तार से पढ़ें - धनु राशिफल आज का राशिफल मकर : मकर राशि वाले आज के दिन ध्यान रखें की आप का अडियल रवैया दूसरों के लिए परेशानी न खड़ी कर दे। घर पर एक दूसरे पर विश्वास हर परिस्थिति को मात देने का। आज आप जहां जाएंगे, अपनी उपस्थिति का असर जरूर छोड़ेंगे। रिश्तों में किसी बात को लेकर थोड़ी खींचतान हो सकती है, लेकिन आप धैर्य और शैली से सब संभाल लेंगे। करियर - कार्यस्थल पर आपके निर्णय और लीडरशिप की आज प्रशंसा होगी। कोई नया प्रोजेक्ट आपके जिम्मे आ सकता है, जिसमें आप चमकते हुए नजर आएंगे। व्यापार में विस्तार की सोच पर अमल करना शुरू कर सकते हैं। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह फायदेमंद रहेगी। फाइनेंस - आज धन का प्रवाह सामान्य रहेगा लेकिन फिजूलखर्ची से खुद को रोकना पड़ेगा। कोई बड़ा फाइनेंशियल डिवीजन लेने से पहले थोड़ा और सोचें। लव लाइफ - आज आपके आकर्षण का जादू चलेगा चाहें पुराने रिश्ते हों या नए कनेक्शन आपके शब्दों और अंदाज़ में वो बात होगी जो सामने वाले को मोह लेगी। हेल्थ - एनर्जी अच्छी रहेगी लेकिन मांसपेशियों में जकड़न या सिर दर्द परेशान कर सकता है। विस्तार से पढ़ें - मकर राशिफल आज का राशिफल कुंभ: आज के दिन काम को लेकर स्थिति आपके लिए बेहतर रहने वाली है आप अपने भाई बहनों के साथ मस्ती के मूड में रहने वाले हैं। बच्चों को पेरेंट्स की बातों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। शाम के समय घर के लोगों के साथ कहीं घूमने जाने का मौका भी आपके पास होगा। करियर - कोई टीम प्रोजेक्ट अच्छा चलेगा। अगर किसी डील या क्लाइंट मीटिंग में जा रहे हैं तो आज आपकी बातों में दम रहेगा। जॉब में प्रमोशन या नई ज़िम्मेदारी की बातचीत हो सकती है। आज के दिन बास के साथ किसी मीटिंग को लेकर लोगों के साथ मिलने जुलने का समय होगा। फाइनेंस - कुछ चीजों को लेकर लाभ की संभावना बन रही है। स्टाइलिश शॉपिंग का मन करेगा, बजट देख कर ही कदम बढ़ाएं। लव लाइफ - आज के दिन कोई पुराना क्रश फिर से नजर में आ सकता है। दिल की धड़कने हो सकती हैं बेकाबू तो मन पर रखें कंट्रोल हेल्थ - वर्कआउट या डांस से मूड और सेहत दोनों में सुधार आएगा। पानी भरपूर पिएं और दिन की शुरुआत कुछ स्ट्रेचिंग से करें। विस्तार से पढ़ें - कुंभ राशिफल आज का राशिफल मीन: मीन राशि वालों के लिए आज मंगलवार का दिन थोड़ा जोश और थोड़ा होश वाला है। आप आज बहुत कुछ कर लेना चाहते हैं लेकिन जरूरी है कि हर कदम सोच-समझ कर उठाएं। जोश में आकर जल्दबाजी न करें वरना बात बिगड़ सकती है। करियर - काम के मोर्चे पर आज हल्का उतार-चढ़ाव रह सकता है। आपके आइडियाज शानदार होंगे, लेकिन कुछ लोग उस पर तुरंत सहमत न हों इससे परेशान न हों। जो आप कर रहे हैं, उस पर भरोसा रखें। बिज़नेस में कोई डील फाइनल होते-होते अटक सकती है, लेकिन शाम तक स्थिति साफ होगी। फाइनेंस - आज के दिन आपके खर्चे ऑनलाइन या टेक्नोलॉजी से जुड़े इन्वेस्टमेंट फायदेमंद हो सकते हैं। लव लाइफ - प्यार के मामले में अंदाज थोड़ा अलग रहेगा रोमांस में थोड़ा सरप्राइज़ एलिमेंट रहेगा। हेल्थ - आज का दिन सेहत के लिहाज से नार्मल रहने वाला है जितना हो सके अपने आप को फीट रखें और हेल्दी फूड का उपयोग करें। विस्तार से पढ़ें - मीन राशिफल