false: मेष राशिफल मेष राशि में आज के दिन ग्रहों का गोचर देगा जोश और नई चीजों को करने का उत्साह। परिवार में आप की भूमिका को लेकर कुछ प्रशंसा भी मिल सकती है, बच्चों के आपस में छोटे-छोटे झगड़े हो सकते हैं, जिसके चलते घर में उधम मचा रहने वाला है। करियर - काम के मामले में आज काफी आगे रहते हुए मेहनत करने वाले हैं। कुछ मामलों में आपकी राय बेहतर असर दिखाने वाली है। कारोबारियों के लिए समय की कमी ही उन्हें आज काम में परेशानी दे सकती है। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी ओर इस समय कुछ धन प्राप्ति के योग आपको राहत देने वाले हो सकते हैं। लव लाइफ - लव लाइफ में आप रोमांटिक रहने वाले हैं लेकिन आपका साथी शायद काम में व्यस्त रहने के कारण आपका पूरा सहयोग न दे पाए। हेल्थ - आज के दिन आप भाग दौड़ में ज्यादा न उलझें क्योंकि थकान आज भी रहने वाली है जिससे परेशानी हो सकती है। वृषभ राशिफल घर परिवार की स्थिति आज के दिन सामान्य रहेगी इस समय घर से दूर जाने के मौके बन सकते हैं। आज के दिन घर से अधिक बाहर की ओर आकर्षण बना रह सकता है। बच्चों को लेकर आप काफी व्यस्त रह सकते हैं। पुरानी बातें आप के मन पर असर डालेंगी। करियर - काम में आज के दिन थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी, इस समय काम में बैलेंस बनाए रखने के लिए आपको परेशानी हो सकती है। व्यापार के लिए आज यात्रा का समय बना हुआ है और साथ ही सामान्य इत्यादि का संभल कर उपयोग करें। फाइनेंस - आर्थिक लाभ की संभावना है, लेकिन आप पैसे खर्च करते समय सोच-समझ कर फैसले लेने की जरूरत होगी क्योंकि इस समय कोई धन की मांग भी कर सकता है। लव लाइफ - रिश्तों में ईमानदारी और विश्वास कुछ कमजोर रह सकता है इसलिए किसी के साथ उलझें नहीं । हेल्थ - सेहत के मामले में छोटी-छोटी परेशानियां आज सामने होंगी, इसलिए अधिक बातों को इग्नोर करना सीखें। मिथुन राशिफल आज के दिन आप दिन की शुरुआत में ही सक्रिय दिखाई देने वाले हैं। कुछ फंक्शन या किसी समारोह इत्यादि में शामिल होने का मौका भी आपके पास होगा। परिवार में आनंद रहेगा, घर के काम-काज में व्यस्तता बनी रह सकती है। करियर - आप आज अपने काम में बढ़चढ़ कर आगे रह सकते हैं, इस समय कुछ बाहरी मामलों को भी आप को करने के लिए दिया जा सकता है. इस समय आप की छवि दूसरों पर असर डालेगी। फाइनेंस - इनकम के मामले में आज के दिन आपके लिए अच्छे मौके हैं कहीं से कुछ लाभ भी बनता है। लव लाइफ - लव लाइफ में आप अपने पार्टनर के लिए कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहने वाले हैं इस समय लंबी बातें भी हो सकती हैं। हेल्थ - काम में आप की ज्यादा ही हलचल थकान को देने वाली होगी, कमर दर्द की शिकायत हो सकती है। कर्क राशिफल कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल. आप परिवार में किसी के साथ ज्यादा करीब रहने वाले हैं. दोस्तों के साथ आज पढ़ाई के साथ साथ आप कुछ मस्ती के मूड में भी रहने वाले हैं. करियर - काम के मामले में दिन आपके लिए पक्ष में होगा. आप अपने काम को समय पर करने के साथ साथ अच्छे से निपटा भी पाएंगे. नई दिशाएं खुल सकती हैं, जिसके लिए आपकी मेहनत आज अच्छे परिणाम दे सकती है। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, इस समय आप घर के बजट को संभाल पाएंगे रहें। लव लाइफ - रोमांटिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन बातचीत से आप चीजों को समझ पाएंगे। हेल्थ - शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए ध्यान और योग काम आएगा। false: सिंह राशिफल सिंह राशि वालों के लिए इस समय परिवार के साथ समय बिताने के मौके मिलेंगे, आप के कुछ काम में भाई बंधुओं का सहयोग मिलने से आपके लिए चीजें आसान हो सकती हैं। इस समय सोशल मीडिया से जुड़े कामों में अधिक समय लगा सकते हैं। करियर - काम के लिहाज से तो दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। अपने काम में आप आगे रहेंगे और ध्यान से चीजों को करना चाहेंगे। अपने सहयोगियों से आपको बेहतर रिस्पांस मिल सकता है। फाइनेंस - पैसों की प्राप्ति का दिन है कुछ कारोबार में लाभ से आपको अपने लिए नए निवेश का मौका मिलेगा। लव लाइफ - लव लाइफ में संतुलन बनाए रखें और किसी भी विवाद से बचें। इस समय आप किसी को अपने मन की बात बताने में भी उत्साहित होंगे। हेल्थ - शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक रहेगी, संतान पक्ष की ओर से थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होगी। कन्या राशिफल कन्या राशि वालों के लिए इस समय घर में कुछ तनाव हो सकता है, अष्टम चंद्रमा का असर आपके मन को दूसरी बातों से जल्द ही प्रभावित करने वाला होगा ऐसे में जरूरत है अधिक कुछ न करते हुए आपका धैर्य समस्या का हल निकालेगा। करियर - कामकाज के मामले में आज के दिन व्यवसाय में आपके माल में कुछ समय का अवरोध चिंता देगा लेकिन स्थिति आपके प्रयासों से ही अनुकूल बनेगी। दूसरों की मदद कम ही मिल पाए इसलिए खुद को आगे बना कर रखें। फाइनेंस - आज के दिन खर्च आपको अचानक से ही दिखाई देंगे जिसमें न चाहते हुए भी पैसों को लगाना ही होगा। लव लाइफ - रिश्तों में आज के दिन अधिक समय न मिल पाए, स्वास्थ्य के मामले में पार्टनर की ओर से आप कुछ परेशान हो सकते हैं। हेल्थ - छोटी बीमारियों से बचने के लिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। तुला राशिफल तुला राशि वालों के लिए आज के दिन प्रेम और सहयोग के मौके बनेंगे। किसी से अचानक मुलाकात से आपको आगे बढ़ने और अपनी लाइफ में बदलाव के मौके मिल सकते हैं। परिवार के साथ समय बिताने की इच्छा में काम ही रुकावट डाल सकता है। करियर - काम में नया जोश आएगा, लेकिन दूसरों से प्रतिस्पर्धा बनी रहने के चलते आप कुछ समय इससे ब्रेक लेना ही पसंद करेंगे। इस समय काम के लिए ट्रैवलिंग का समय है और नए अधिकारियों का संपर्क आने वाले समय पर असर दालेगा। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी, इस समय कुछ पैसों को जमा करने के लिए बैंक या किसी और काम में आगे बढ़ सकते हैं। लव लाइफ - रोमांटिक रिश्ते में आप को राहत मिलेगी इस समय प्रिय की ओर से समर्पण बढ़ेगा। हेल्थ - दिल और दिमाग के मामले में आप खुद को फिट करने में कुछ तो सफल रहेंगे ही जिससे हेल्थ भी अनुकूल रहेगी। वृश्चिक राशिफल वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन चंद्रमा छठे स्थान में होना व्यर्थ के पचड़ों से प्रभावित कर सकता है। इस समय पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव हो सकता है, इसलिए खुद को चुप रखें और रिश्तों को सुधारने के प्रयास करें। करियर - काम में मुश्किलें होंगी लेकिन इनसे निपटने की अच्छी क्षमता भी होगी। काम के बजट में इस समय कुछ अतिरिक्त बातें एड होने से मेहनत भी बढ़ सकती है। इस समय अपने सामान की देखरेख रखें और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा, कुछ उधारी चुकानी पड़ सकती है फिर चाहे वो आपकी न हो। लव लाइफ - लव लाइफ में भावनात्मक उथल-पुथल हो सकती है, इस समय छोटी सी बात भी आपके मन में देर तक चुभने वाली है इसलिए खुद को रिलैक्स मूड में रखें जिससे परेशानी टल जाए। हेल्थ - सेहत को लेकर थोड़ी परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए समय रहते ध्यान देने से समाधान मिलेगा। false: धनु राशिफल धनु राशि वालों के लिए आज के दिन आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़ने का अच्छा समय होने वाला है। कुछ नए लोगों के साथ मेल मिलाप होगा। इस समय पिता की ओर से आपको प्रेम और सहयोग मिलेगा। करियर - काम में प्रगति के लिए दिन अनुकूल है किसी काम की तलाश में हैं तो बेहतर मौके होंगे, दोस्तों के साथ आप आज के दिन कुछ काम को शेयर करने या हेल्प लेने का मूड बना सकते हैं। फाइनेंस - धन की स्थिति में सुधार होगा, इस समय कुछ लाभ के मौके भी दिखाई देते हैं। लव लाइफ - रोमांटिक जीवन में आज के दिन आप अपने प्रेमी को लेकर कहीं घूमने पर जाने के लिए तैयार होंगे। हेल्थ - सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है, ध्यान रखें कि अधिक काम से थकावट न हो। मकर राशिफल मकर राशि वालों के लिए इस समय कुछ काम की अधिकता हो सकती है। घर में सुबह से ही आप व्यस्त रहने वाले हैं। इस समय सोशल तरीके से लोगों के साथ फोन पर या फिर वर्जुअल मेल मिलाप हो सकता है। करियर - काम में बॉस के साथ मिलकर आप कुछ जरूरी कामों के लिए ट्रैवलिंग पर भी जा सकते हैं। इस समय में सफलता की संभावना है, लेकिन किसी चुनौती का सामना भी हो सकता है। अपने आप को तैयार रखें। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, खर्चों को नियंत्रित करना अभी मुश्किल है लेकिन परेशानी नहीं होगी। लव लाइफ - लव लाइफ में गर्मजोशी और रोमांच रहेगा, किसी पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है। हेल्थ - सेहत ठीक रहेगी, काम का बोझ कुछ दिक्कत दे सकता है जो शरीर पर अपना असर देगा। कुंभ राशिफल कुंभ राशि वाले आज के दिन जोश के साथ काम काज में शामिल रह सकते हैं। घर पर अपनों की मदद के साथ ही बाहरी काम में भी आगे रहने वाले हैं। इस समय घर के लिए कुछ जरूरी कामों की लिस्ट तैयार करने में आप आगे रह सकते हैं। करियर - काम को लेकर सुबह से ही आप के लिए भागमभाग लगी रह सकती है, कुछ कारणों से समय पर पहुंचना मुश्किल भी हो सकता है, इसलिए काम में पहले से ही टाइम टेबल बना कर चलना उचित रह सकता है। फाइनेंस - पैसों के मामले में आज एक दिन भाई बहनों को आप कुछ हेल्प कर सकते हैं। इस समय आप का पैसा यात्रा पर भी लगेगा। लव लाइफ - लव लाइफ में आप आज शाम के लिए अभी से कुछ प्लानिंग के मूड में रह सकते हैं। रिश्ते मजबूत होंगे। हेल्थ - स्वास्थ्य में कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, चुस्ती के साथ काम में आगे रहेंगे बस वाहन का संभल कर उपयोग करें। मीन राशिफल मीन राशि वालों के लिए आज के दिन जिम्मेदारियों की अधिकता रह सकती है इस समय आप कुछ इमोशनल भी होंगे। परिवार में मेहमानों के आगमन से आप बाहरी के कामों को भी टाल सकते हैं। रिश्तों में सामंजस्य रहेगा, लेकिन किसी पुरानी बात को लेकर मन पर असर भी होगा। करियर - काम में आज आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, सहकर्मियों के साथ बेहतर तरीके से योजनाओं को शेयर भी कर सकते हैं। आज के दिन मिटींग्स में ज्यादा लगे रहने का समय भी है छोटे कारोबारी व्यस्त रहने वाले हैं। फाइनेंस - आर्थिक स्थिति अनुकूल रह सकती है और बैंकिंग में आज के दिन आप कुछ पैसों के लेनदेन के लिए आना-जाना कर सकते हैं। लव लाइफ - लव लाइफ में रोमांस भी अच्छा होगा और आप अपने मन की बातों को किसी के साथ शेयर भी करना चाहेंगे। हेल्थ - शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन मानसिक रूप से आप कुछ बातों को दिल पर लगा सकते हैं जो समस्या दे सकती है।