मुख्य पृष्ठ योग लग्नाधि योग

प्रीमियम उत्पाद

ज्योतिष में लग्नाधि योग | Lagnadhi yoga in astrology

लग्न से छठे, सातवें व आठवें भाव में स्थित शुभ ग्रहों की चौथे भाव के अतिरिक्त अन्य स्थित कठोर ग्रहों के साथ ना तो युति और न ही दृष्टि होने पर, लग्नाधि योग की मौजूदगी देखी जाती है।

परिणाम/ Results

लग्नाधि योग के अंतर्गत जन्मे लोग कई न्यायसंगत कार्य करने वाले और तत्त्वज्ञान प्राप्त करने वाले होते हैं तथा सशस्त्र बल में पद धारण करते हैं। ये धार्मिक, उदारवादी होने के साथ ही, बदनामी और भाग्य से उत्पन्न केंद्रीय विषयों की कद्र करने वाले होते हैं।

टिप्पणियाँ/ Comments

लग्नाधि योग भी, आदि योग जितना ही महत्वपूर्ण होता है। यहां अधिक स्पष्ट करने की बात चौथे भाव के पीड़ित न होने के इस तथ्य के आलोक में है कि एक कष्टमय चौथे भाव के साथ, इन लोगों को संतुष्टि का अनुभव नहीं हो सकता। सारावली' (34/13) व्यक्ति के  पद, सेना का अधिकार और गौरव, कई महिलाओं पर आधिपत्य, दीर्घायु, बीमारियों और पीड़ाओं से मुक्ति,  आदर्शों और परम सुख के स्वामित्व का श्रेय देता है।  

आप ज्योतिष में विभिन्न प्रकार के योगों, विभिन्न भारतीय त्योहारों & मुहुर्त, कुंडली दोषों, सभी 12 ज्योतिष भावों, ग्रहों के गोचर और इसके प्रभावों के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं।

ज्योतिष रहस्य