मुख्य पृष्ठ ग्रहों शुक्र शुक्र वृश्चिक राशि में

प्रीमियम उत्पाद

वृश्चिक राशि पर शुक्र का प्रभाव | Venus Effects on Scorpio

शुक्र का वृश्चिक राशि में होना काफी दिलचस्प होता है. शुक्र की भावनाओं का रंग वृश्चिक में आकर और अधिक गहरा होता जाता है. यहां दोनों का एक साथ होना तीव्रता, भावुकता, उत्तेजना और काफी रोमांटिक स्थिति का पर्याय भी माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में जहां शुक्र ग्रह को प्रेम, संबंध, इमोशन का कारक माना गया है वहीं वृश्चिक राशि जल तत्व और स्थिर राशि का गुण पाती है. मंगल के स्वामित्व के कारण इसमें ऊर्जा भी भरपूर होती है. शुक्र और मंगल की स्थिति अधिक अनुकूल न होते हुए भी वृश्चिक में शुक्र व्यक्ति में कुछ विशेष प्रभाव देने वाला बनता है. 

 

शुक्र वृश्चिक में आकर उन्मुक्त और कामुकता के गुणों को एक अलग ही स्तर पर ले जाने में सक्षम होता है. यहां प्रेम में जो रहस्य उत्पन्न होता है उसकी थाह ले पाना आसान नहीं होता है. यह भावनाओं, यौन आकर्षण के साथ रिश्तों की गंभीरता को दर्शाता है. यह बदलाव से अधिक अपने प्रेम में गहराई से उतरने की बात भी कहता है. व्यक्ति कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है. जिम्मेदारियों का वहन करना जानता है तथा प्रयत्नों द्वारा सफलता भी पाता है. 


स्वभाव और व्यक्तित्व से होते हैं मजबूत/Impact of Venus in Scorpio on nature and personality

शुक्र के इस स्थान पर होने के प्रभाव स्वरूप जातक में दृढ़ता और अपने निश्चयों पर टिकने का भाव भी प्राप्त होता है. दिल से साफ और सीधे होते हैं. विचारों में तथा अपनी बातों को कहने में स्पष्ट होते हैं. व्यर्थ के दिखावे से बचना चाहते हैं घुमावदार बातों से अधिक सीधे मुद्दों को बताना इन्हें पसंद हो सकता है. जीवन से क्या चाहते हैं इस बारे में भी इनका दृष्टिकोण काफी बेहतर होता है. कुछ मामलों में गोपनीय हो सकते हैं जैसे अपनी भावनाओं को बहुत अधिक और जल्दबाजी से व्यक्त न करना चाहें. अपने रिश्तों को लेकर भी वे जो महसूस करते हैं, उसके बारे में स्वयं में अधिक छुपे दिखाई दे सकते हैं. अपने संबंधों में अधिकार और नियंत्रण की इच्छा भी इनमें हो सकती है. रोमांटिक तो ये लोग होते ही हैं, लेकिन साथ ही कुछ मामलों में स्वामित्व जताने वाले और ईर्ष्यालु प्रवृत्ति के भी हो सकते हैं. 

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि में शुक्र का होना एक काफी संघर्ष का स्थान भी माना जाता है. यहां ऊपरी दिखावे से अधिक भीतरी एवं आत्मिक संबंधों की तलाश अधिक होती है. ऐसे में शुक्र की जो लुभावनी अल्हड़ स्थिति है वो यहां आकर कुछ गंभीर होने लगती है. शुक्र के वृश्चिक राशि में होने पर व्यक्ति का आचरण मित्रता पूर्ण, स्नेही एवं उदारता लिए होता है. वह मिलनसार भी होगा. आगे बढ़ कर चीजों में शामिल हो सकता है लेकिन अभी भी खुद की गहराई से अलग हो पाना आसान नहीं होता है. यहां कुछ अलग को पाने की खोज भी होती है. 

 

शुक्र के वृश्चिक राशि में होने पर उत्साहित और क्रियाशील होंगे लेकिन मूर्खतापूर्ण कार्यों से दूर रहने वाले होंगे. लापरवाही से बचते हैं. कार्यों में गंभीर प्रतिबद्धता दिखाते हैं और दूसरों से भी इस प्रकार का आचरण चाहते हैं. व्यक्ति में साहस, हिम्मत, दबंग और मजबूत इच्छाशक्ति भी होती है. स्वयं को लेकर काफी जागरूक भी रहते हैं. गर्व स्वाभिमान जैसे गुण भी इनके व्यक्तित्व में दिखाई देते हैं. किसी भी काम को करने से पीछे नहीं हटते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रख पाने में भी सक्षम होते हैं. 

 

करियर और व्यवसाय के प्रति होते हैं प्रतिबद्ध/Impact of Venus in Scorpio on Career and Business

शुक्र के वृश्चिक राशि में होने पर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति भी काफी जुनून होता है. कम में बेहतर और अच्छा करने की प्रबल इच्छा होती है. अपने काम को सभी के मध्य स्थापित करना और समाज में प्रतिष्ठा पाने में भी जातक सक्षम होता है. कार्यक्षेत्र में नियमों एवं दिशा निर्देशों को बेहतर रुप से समझने वाले होते हैं. व्यक्ति में चातुर्य भी अच्छा होता है तथा रचनात्मक भी होता है. कार्यों में प्रतिस्पर्धाओं से डरते नहीं हैं और आगे बढ़ कर चुनौतियों का सामना करने की योग्यता भी रखता है. 

 

जातक के लिए रक्षा, सुरक्षा, आध्यात्मिक एवं गुढ़ कार्यों में काम करने की अच्छी प्रतिभा हो सकती है. जासूसी विभाग हो या फिर कंप्यूटर हैकर के रुप में भी सफल हो सकते हैं. जातक एक अच्छा सर्जन भी बन सकता है. गायनोलॉजिस्ट, फैशन और सर्जरी से जुड़े काम भी कर सकते हैं ऐसे लोग. इसके साथ ही संपत्ति के काम, शेयर मार्किट, रियल एस्टेट, लग्जरी वस्तुओं का कारोबार करने में भी अच्छी सफलता मिल सकती है. अभिनय, कला एवं अभिव्यक्ति से जुड़े काम अच्छे से कर सकता है. जीवन में सफल होना तथा अपनी अलग छाप छोड़ने की इच्छा भी व्यक्ति को करियर में कई सफलताएं प्रदान कर सकती है. 

 

प्रेम और विवाह संबंध में होते हैं रोमांस से भरपूर/Impact of Venus in Scorpio on Love and married life

शुक्र प्यार रोमांस का ग्रह है और वृश्चिक कामुकता और रहस्य से संबंधित मानी गई है. इसलिए जब शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में होता है, तो यह जातक को सेक्स, रोमांस, कामुकता और प्रेम की तीव्र इच्छा दे सकता है. जातक अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए काफी मुखर भी हो सकता है. अपने प्रेम में ये काफी समर्पित रहते हैं और व्यर्थ के छलावों से दूर रह कर अपने रिश्ते को बनाते हैं.  इमोशन भी बहुत गहरे होते हैं इसलिए इनका प्रेम काफी दृढ़ दिखाई देता है. अपने साथी को छोड़ देने की इच्छा आसान नहीं होती है. 

 

जातक रिश्ते में वफादारी का अच्छा स्तर दिखाते हैं, लेकिन जब धोखा खाते हैं या अनदेखी का अनुभव करते हैं तो आसानी से छोड़ते नहीं हैं. शुक्र संबंधों के बारे में है, और वृश्चिक राशि उसमें जुनून को दिखा सकती है. शुक्र के वृश्चिक राशि में होने पर सार्थक और गहन अनुभवों की तलाश होगी पर उनका मिल पाना थोड़ा मुश्किल भी होगा. 

 

इनका भावनात्मक और आकर्षक व्यक्तिव लोगों को इनकी ओर खींच लाता है. प्रेमी में शरीर और आत्मा दोनों का मिलन इन्हें पसंद होता है. अपने साथी के साथ संबंधों का पूरा लुत्फ लेना इन्हें पसंद होता है. रोमांच से भरी यात्राएं तथा घूमने फिरने का भी शौक इनके भीतर होता है. रिश्ते में गहराई और अंतरंगता अधिक महत्वपूर्ण होगी. लेकिन जब शुक्र इस राशि में होता है तो प्यार जुनूनी हो सकता है और दिल के हाथों कुछ भी करने के लिए तत्पर रह सकता है. ऐसे में कुछ परेशानी होना भी स्वाभाविक दिखाई दे सकता है. 

आप हमारी वेबसाइट से सभी भावों में शुक्र के प्रभावग्रहों के गोचर के बारे में भी पढ़ सकते हैं।

ज्योतिष रहस्य