मुख्य पृष्ठ ग्रहों राहु राहु दशम भाव में

प्रीमियम उत्पाद

कुंडली के दसवें घर में राहु

वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यह देखना काफी दिलचस्प है कि, कुंडली के दसवें भाव में/Rahu in 10th House राहु की उपस्थिति से व्यक्ति को जीवन के विभिन्न पहलुओं में काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। सबसे पहले राहु के प्रभाव से व्यक्ति कोअपने करियर, फिनांसियल स्थिति, आय और अन्य क्षेत्रों में अपनी मजबूत स्थिति को लेकर मन में अहंकार की भावना आ सकती है। व्यक्ति बिजली विभाग से जुड़कर अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। इसके साथ ही वे कालिंग के काम से जुड़कर भी अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। हालाँकि ऐसे लोग हमेशा अपने साथ अहंकार की भावना को लेकर चलना ही पसंद करते हैं। 

कुंडली के दसवें भाव में राहु की उपस्थिति का जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव

इसके अलावा आगे की बात करें तो, कुंडली के दसवें भाव में राहु/Rahu in 10th House  विभिन्न ग्रहों के साथ विराजमान होने के वाबजूद भी व्यक्ति के जीवन पर स्वतंत्र रूप से प्रभाव डालता है। इस भाव में होते हुए राहु दसम भाव के स्वामी के पड़ने वाले प्रभावों से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होता है और न ही इसका व्यापक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। हालांकि इससे व्यक्ति व्यक्ति को बिजली विभाग में कोई पद मिलने या अपनी जीवन क गाड़ी को ठीक से चलाने के लिए करियर ऑप्शन तलाशने में मुश्किलें आ सकती हैं। व्यक्ति अपनी जॉब से हाथ भी धो सकते हैं और उन्हें करियर के क्षेत्र में विशेष रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।  इसके साथ ही दसवें भाव में राहु के प्रभाव से व्यक्ति किसी भी हाल के या पिछली घटना को लेकर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है या वह अपने करीबियों के साथ किसी हालिया मैच के रिजल्ट को डिस्कस कर सकते हैं और अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।

वे अपनी बातों के प्रभाव से किसी को भी काफी हद तक उत्तेजित करने का प्रयास कर सकते हैं। किसी भी मीटिंग, भीड़, सभा आदि में उपस्थित होने पर वे सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर सकते हैं और सबसे पहली लाइन में हमेशा मौजूद रहने के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे व्यक्ति अपनी उपस्थिति से सामने वाले का ध्यान अपनी तरफ खींचने का भरपूर प्रयास करते हैं और हर एक पल का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे व्यक्ति आमतौर पर अपने करीबियों, दोस्तों और जीवनसाथी के धन-संपत्ति को अपना ही समझते हैं और अपने कामों या फायदे के लिए उसका उपयोग करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।  ऐसे में उनके लिए उन मामलों में किसी भी हाँ या ना बहुत ही कम मायने रखती है। हालांकि ऐसे लोगों के दूसरों के धन, संपत्ति, पैसों आदि को हड़पने की प्रवृति के वाबजूद भी ये लोग अमीर नहीं कहलाते हैं क्योंकि दूसरों से लिया गया धन आज होता है तो कल नहीं होता।

दूसरी तरफ ऐसे व्यक्ति भले सफल हो या न हो लेकिन वे आमतौर पर रोमांटिक स्वभाव के होने का दावा करते हैं और संगीत, कविता या शायरी में शौक रखने का दावा करते हैं। यह लोग कला और साहित्य में भी अपनी रुचि रखते हैं और इसके पीछे उनका उद्देश्य सिर्फ दूसरों को प्रभावित करना या उनका ध्यान अपनी खींचना ही होता है। वे सामाजिक और समाज के प्रभावशाली लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने का पूरा प्रयास करते हैं। दूसरी तरफ ऐसे लोगों के आलोचक उनके इस रवैये को जरूर एक हीन स्वभाव के रूप में देख सकते हैं क्योंकि वे हमेशा खुद को भीड़ की बीच में सबसे ऊपर रखने में लगे रहते हैं। लेकिन राहु के प्रभाव से उनके लिए ऐसा कर पाना अब संभव नहीं हो सकता है।  इसके विपरीत यदि व्यक्ति राहु के प्रभाव से वो चाहे महिला हो या पुरुष एक सक्रिय राजनीतिज्ञ, समाज सेवी, गायक, कवि (चाहे वे व्यक्तिगत रचनाकार हो या फिर पायरेटेड) या शायर हो तो वे अक्सर अपने सहयोगी के रूप में एक विपरीत लिंग के व्यक्ति की तलाश में ही रहते हैं।

ऐसा महिला कलाकारों के मामले में  भी देखा जा सकता है, वे भी अपनी दोस्ती किसी पुरुष से हो करना चाहती है और उन्हें ही अपने अनुयायियों के रूप में भी देखती हैं और हमेशा ही अपनी सहायता के लिए उनका साथ चाहती हैं। आखिरकार, वे ऊपर बताये किसी भी क्षेत्र में हमेशा महत्वपूर्ण लोगों का साथ अपने स्वार्थ के लिए चाहते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने योगदानों का प्रदर्शन सार्वजानिक रूप से करने के लिए हमेशा छोटी और लंबी यात्राएं करना पसंद करते हैं। ऐसे व्यक्ति सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक सभाओं और रैलियों के लिए भीड़ इकठ्ठा करना खुद के लिए बेहद लाभकारी मानते हैं।  ऐसा वे तब करते हैं जब प्रशासन उन्हें किसी और के लिए भीड़ जुटाने का पैसे देती है या वे उनसे मिलने वाले किसी अन्य लाभ के सुनिश्चित होते हैं।

हालांकि यदि किसी भी तरह से उनके स्वार्थ या उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाती है तो वे एक पल भी अपना पक्ष बदलने से हिचकिचाते नहीं है। हालांकि यदि ऐसा करना किसी भी तरह से संभव नहीं हो पाता है तो अन्य बहाने बना सकते हैं और अपनी सामाजिक छवि को बचाने के लिए ऐसे अवसरों में उपस्थित होने से दूरी भी बना सकते हैं। 

आप हमारी वेबसाइट से सभी भावों में राहु के प्रभावग्रहों के गोचर के बारे में भी पढ़ सकते हैं। साथ ही जन्मकुंडली, लव या अरेंज मैरिज में चुनाव, व्यवसायिक नामों के सुझावस्वास्थ्य ज्योतिषनौकरी या व्यवसाय के चुनाव के बारे में भी पढ़ सकते हैं।         

ज्योतिष रहस्य