मुख्य पृष्ठ ग्रहों राहु राहु अष्टम भाव में

प्रीमियम उत्पाद

कुंडली के आठवें भाव में राहु/Rahu in the 8th House

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली के आठवें भाव में राहु की उपस्थिति से व्यक्ति को मोटापे की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। खासतौर से यह समस्या तब उत्पन्न हो सकती है जब राहु आठवें भाव में हो और शनि की महादशा चल रही हो। ऐसे में मोटापा को कम कर पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है। हालांकि कुछ लगातार प्रयासों से वजन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। नियमित एक्सरसाइज, टहलने से वजन में लगातार कमी देखी जा सकती है। हालांकि यदि यह नियमित रूटीन अचानक से बंद कर किया जाए तो वजन बढ़ने की समस्या फिर से उत्पन्न हो सकती है। 

 

कुंडली के आठवें भाव में राहु का जीवन पर प्रभाव /Impact of Rahu in the 8th House on your Life

कुंडली के आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होने से यह व्यक्ति के सम्मान और पद को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि जबतक राहु के साथ आठवें भाव में शनि की मौजूदगी ना हो तब तक यह व्यक्ति को किसी भी तरह का गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा सकता। हालांकि ऐसी में यदि किसी वजह से व्यक्ति को नुकसान पहुंचता भी है तो आसानी से इससे बाहर निकला जा सकता है। राहु के आठवें भाव में उपस्थिति के दौरान यदि व्यक्ति किसी एक्सीडेंट के चपेट में भी आता है तो उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आती है और वो जल्द ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन यदि शनि की भी उपस्थिति रहती है तो व्यक्ति गंभीर रूप से चोटिल हो सकता है और उनकी हड्डी भी फ्रैक्चर हो सकती है।

 

आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होने के साथ ही यदि इस ग्रह की अंतर्दशा या महादशा चल रही हो तो ऐसे में वयक्ति को बवासीर या फिस्टुला की शिकायत हो सकती है।  कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि, व्यक्ति एक बार अपनी पढ़ाई  पूरी कर ले तो उसके बाद वे कुछ आपराधिक कार्यों में लिप्त हो जाते हैं, जैसे कीमती वस्तुओं की तस्करी, अपहरण आदि। ऐसी स्थिति में राहु व्यक्ति में इन आपराधिक सोच को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेवार माना जाता है। हालांकि इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि, राहु एक छाया ग्रह है और तभी कोई गंभीर परिणाम दे सकता है जब इसके साथ सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध.बृहस्पति, शुक्र या शनि जैसे मजबूत ग्रह की उपस्थिति हो।  आठवें भाव में राहु के साथ चंद्रमा का मेल व्यक्ति के लिए मानसिक समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। इसके परिणामस्वपरूप उन्हें किसी चीज को याद रखने में जैसे कि  किस का नाम चेहरा आदि में परेशानी हो सकती है।

 

इसके साथ ही वे मानसिक अशांति, चिंता और अन्य प्रकार के मानसिक रोगों के शिकार भी हो सकते हैं।  कुछ व्यक्ति में आंशिक या पूर्ण पागलपन के लक्षण भी देखे जा सकते हैं। हालांकि इस संयोजन में राशियों की भी अहम भूमिका होती है। विशेष रूप से यदि कर्क, मकर, वृश्चिक या मीन राशि वालों की कुंडली के आठवें भाव में राहु की उपस्थिति हो तो व्यक्ति गंभीर मानसिक समस्याओं का शिकार हो सकता है। इससे बचाव के लिए माता-पिता को बच्चे के बचपन में भी विशेष उपाय कर लेने चाहिए। बच्चों में इन समस्याओं के बारे में उनके माता-पिता और शिक्षकों को पहले पता चल सकता है। आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होने से व्यक्ति के जीवन पर एक और प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

 

उन्हें सांप, मगरमच्छ और अन्य किसी तरह के सरीसृप के काटने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसके साथ ही राहु के प्रभाव से व्यक्ति को कुत्ते के काटने और रेबीज होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में तत्काल डॉक्टरी इलाज ही एक मात्र उपाय बच जाता है।  1940 के दशक की शुरुआत में, निचले राजस्थान में एक रियासत भारतीय राष्ट्र (झालावाड़) के शासक राजा की कुंडली के दूसरे भाव में राहु थे, और बार-बार उनके जीवन पर राहु की अंतर्दशा और महादशा बनी रहती थी। अक्टूबर में दशहरा प्रतियोगिता के दौरान, जिस हाथी पर महाराजा सवार थे, वह किसी कारणवश लुढ़क गया ऐसी आशंका व्यक्त की जाने लगी की संभवतः राजा हाथी के पैरों तले कुचले ना चले जाए। लेकिन उसी वक़्त उनकी सेना में शामिल राष्ट्रीय घुड़सवार में से एक ने तत्काल ही अपनी तलवार निकाली और हाथी की सूंढ़ को काट दिया और अपने राज्य की आन-बाण और शान अपने महाराज को बचा लिया। कुंडली के आठवें भाव में यदि राहु किसी जलीय राशि में विराजमान होता है तो ऐसे में व्यक्ति को समुद्र,तालाब, नदी और कुएं आदि से खतरा हो सकता है। राहु के नकारात्मक परिणामों की गणना विशेष रूप से जलीय राशि के स्वामी के साथ राहु की युति का आकलन कर करना चाहिए। ऐसे में वार्षिक चार्ट/Yearly horoscope की मदद ली जा सकती है।

 

ज्योतिषशास्त्र में ऐसा माना गया है कि, यदि कुंडली के आठवें भाव में राहु अकेला मौजूद होता है तो ऐसे में व्यक्ति किसी लड़ाई, वाद-विवाद, आंदोलन, प्रदर्शन, जुलूस, सामूहिक हिंसा आदि का हिस्सा बन दूसरों को नुकसान पहुंचा सकता है। यह व्यक्ति के मृत्यु का कारण भी बन सकता है, लेकिन यह स्थिति केवल तभी बन सकती है जब आठवें भाव में राहु पूर्ण रूप से अकेला ही मोर्चा संभालता है।  इस बात में कोई शंका नहीं रह जाता है कि, आठवें भाव में राहु की उपस्थिति से किसी भी तरह की लंबी बीमारी के उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही कुंडली के इस भाव में राहु की उपस्थिति होने से यह व्यक्ति के परिवार के सदस्यों या जीवनसाथी के साथ धन-संपत्ति से संबंधित मामलों को लेकर मतभेद उत्पन्न कर सकता है।  हालांकि आमतौर राहु की उपस्थिति व्यक्ति के जीवनसाथी को समृद्धि की तरफ ले जाता है, लेकिन बाद में पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका के बीच मतभेद का कारण भी उत्पन्न कर सकता है।  

 

कुंडली के आठवें भाव में राहु की उपस्थिति का सेहत पर पड़ने वाला प्रभाव/ Effects on Health 

जब कुंडली के आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होती है तो ऐसे में जैसे की पहले ही चर्चा की गयी है यह व्यक्ति के लिए मोटापे की समस्या उत्पन्न कर सकता है। यदि चंद्रमा भी राहु के साथ अष्टम भाव में हो तो व्यक्ति को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। राहु के आठवें भाव में होने के प्रतिकूल प्रभाव के तहत संबंधित व्यक्ति को जानवरों से भी खतरा हो सकता है। जैसा कि पहले बताया है की रेबीज से पीड़ित होने की संभावना हो सकती है, जिसके लिए तत्काल डॉक्टरी उपचार आवश्यक है। जिन लोगों का राहु अष्टम भाव में रहता है उन्हें किसी तरह की लंबी बीमारी के होने का खतरा बढ़ सकता है। जिस व्यक्ति का राहु अष्टम भाव में हो, वो हमेशा ही किसी न किसी चिंता से घिरे रहते हैं।  

 

कुंडली के आठवें भाव में राहु का वैवाहिक जीवन पर प्रभाव/ Effects on Relationship 

ऐसा माना गया है कि, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली के आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होती है तो ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक और प्रेम जीवन खासतौर से प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ ही बात करें प्रेम संबंधों की तो राहु की इस स्थिति के कारण व्यक्ति को अपनी प्रेमिका के साथ भी किसी बात को लेकर वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है।  

आप हमारी वेबसाइट से सभी भावों में राहु के प्रभावग्रहों के गोचर के बारे में भी पढ़ सकते हैं। साथ ही जन्मकुंडली, लव या अरेंज मैरिज में चुनाव, व्यवसायिक नामों के सुझावस्वास्थ्य ज्योतिषनौकरी या व्यवसाय के चुनाव के बारे में भी पढ़ सकते हैं। 

ज्योतिष रहस्य