मुख्य पृष्ठ वीडियो पथभ्रष्टों का मार्गदर्शन पं. विनय बजरंगी द्वारा

दिशाहीन का मार्गदर्शन करना/ विदेश जाने के सटीक योग

कई लोग विदेश यात्रा या विदेश में बसने का सपना देखते हैं लेकिन हम सभी जानते हैं कि इस सपने को पूरा करना हमारे हाथ में नहीं होता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति की कुंडली में विदेश यात्रा के योग होने पर, उसे किसी ना किसी कारण से विदेश जाने का मौका मिल ही जाता है। साथ ही, जब तक  कुंडली में विदेश यात्रा के योग नहीं होते, तब तक इस दिशा में किए गए सारे प्रयत्न विफल हो जाते हैं। 

विदेश यात्रा हमारे जीवन में नए अवसर और उन्नति लाती है। ज्योतिष के अनुसार, जन्मकुंडली से अध्ययन से बताया जा सकता है कि किसी व्यक्ति की कुंडली में विदेश यात्रा का योग है या नहीं। किसी भी कुंडली के अष्टम, नवम, सप्तम और बारहवां भाव विदेश यात्रा से संबंधित होते हैं जिनके आधार पर, विदेश यात्रा के योग का पता लगाया जा सकता है। 

आजकल, माता-पिता की परेशानी होती है कि उनके बच्चे बाहर जाना चाहते हैं और उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए, माता-पिता काफी खर्चा भी कर देते हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अपने बच्चे को विदेश भेजने से पहले उसकी कुंडली का आकलन कराना क्यों आवश्यक है? आइए, इस लेख के माध्यम से जानते हैं- 

दिशाहीन का मार्गदर्शन करना

एक बार, इंदौर से सूर्य प्रकाश जी ने फोन कॉल के माध्यम से हमसे संपर्क करके कहा कि मैं अपने बेटे के बारे में बताना चाहता हूं। हमारे द्वारा, उनके पुत्र की जन्मतिथि, समय आदि पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पुत्र का  2/12/1990 रात्रि 8:40 बजे इंदौर में जन्म हुआ था। तब हमने कुंडली बनाई और कहा कि यह मेष लग्न की कुंडली है जो काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि काल पुरुष की कुंडली भी मेष राशि की होती है यानि कि जो कुंडली, पूरी तरह काल पुरुष के अनुकूल होती है काफी अच्छी मानी जाती है इसलिए हमें, इस कुंडली में अच्छी पढ़ाई के साथ ही इसकी नौकरी भी अच्छी नजर आती है। लेकिन, इस समय थोड़ा पैसे का नुकसान भी हमें नजर आता है क्योंकि  इस समय, इसका आर्द्रा नक्षत्र जागृत है और जागृत आर्द्रा नक्षत्र का, ग्यारहवें भाव से संबंध होता है जो पैसे का नुकसान कराकर ही छोड़ता है। अतः, हम इस समय  अच्छी नौकरी, अच्छी पढ़ाई और पैसे का नुकसान ही देख पा रहे हैं। अब, आप क्या और किस बारे में जानना चाहते हैं? यह बताइए। 

विदेश जाने का योग

इस पर, सूर्य प्रकाश जी बोले कि गुरुजी, यह पढ़ने में तो अच्छा रहा है और नौकरी भी ठीक है। लेकिन, गुरुजी यह बाहर जाना चाहता है तो क्या इसका बाहर जाने का योग है? उनका प्रश्न सुनकर हमने बताया- देखिए, यह कुंडली देखने पर पता चलता है कि इस  कुंडली के अंदर बाहर जाने का तो योग है लेकिन, वो अभी जागृत नहीं हो रहा है। वो कम से कम चार वर्ष के बाद जागृत होगा बल्कि, साढ़े तीन वर्ष के बाद जागृत होना शुरू होगा और चौथे वर्ष तक यानि आज से चार साल के बाद, वह बाहर जा सकता है। इस समय, उसके बाहर जाने का योग जागृत नहीं है इसलिए  उसका जाने का मन करने पर, आप उसको यह बताइए कि बाहर मत जाओ और यहां पर अपना जो काम कर रहे हो उसी को देखो क्योंकि अभी बाहर नहीं जा पाओगे। बिना मतलब में सारी एनर्जी खराब हो जाएगी। 

तब, सूर्य प्रकाश जी ने बताया कि ऐसा है गुरुजी, इसने तो किसी एजेंट को काफी पैसा भी दे दिया है और उस  एजेंट ने कहा भी है कि इसकी अगले एक महीने में 100% नौकरी लग जाएगी। हालांकि, अभी उसको बाकी एक-डेढ़ लाख ₹ और देने हैं। उसने हमसे कुछ पैसा एडवांस में लिया है और हम लोगों ने, वो पैसा भी बड़ी मुश्किल से लोन ले कर दिया है। अब आप कह रहे हैं कि अभी इसका बाहर जाने का योग नहीं है। ये तो बहुत परेशानी हो जाएगी जबकि, गुरुजी उसने तो यहां तक पक्का कहा है कि आप जाने की तैयारी शुरू कर दीजिए। चलिए, उसने आपको जो भी कहा। अच्छी बात तो यह है कि आपने सही समय पर फोन कर लिया जिससे आपको यह पता लग गया कि अब बाकी के पैसे  आपको नहीं देने हैं क्योंकि कुंडली के अंदर जो योग है वो जागृत योग नहीं है इसलिए वह नहीं जा पाएगा। वो एजेंट, आपके बेटे को लाख यह कह दे कि वह बाहर  जाएगा लेकिन, ऐसा नहीं होगा। जैसा कि हमने शुरू में बताया ही था कि आपका वो पैसा फंस चुका है क्योंकि आपका पैसे के नुकसान का योग है। चूंकि, वह योग भी जागृत हो गया है यानि कि आपका पैसा फंस चुका है।

उपाय

यहां, हम आपको एक छोटी सी बात और बताना चाहेंगे कि आपका यह फंसा हुआ पैसा, वापस भी नहीं मिलेगा। अतः, अपने बेटे से बोलिए कि यहीं पर नौकरी करना शुरू करे। साथ ही, हम आपको एक छोटा सा उपाय और बताएंगे जिससे वह जो नौकरी कर रहा है उसके अंदर ही, उसको काफी तरक्की मिल जाएगी। आप उससे कहिए कि सीधे हाथ की अनामिका अंगुली (ring finger) में, पंचधातु की एक सवा छः रत्ती के मूंगे की अंगूठी धारण कर ले। साथ ही, हनुमान जी की पूजा करना आरंभ कर दें इससे, उसको काफी अच्छा लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा। देखिए, आपको यह जो उपाय बताए हैं उनका आपके बेटे को पालन करना चाहिए।