Monthly Aquarius Love Horoscope| Aquarius Monthly Love Horoscope

कुम्भ मासिक Love राशिफल (01-03-23 to 31-03-23 )

आपके घर परिवार और वैवाहिक जीवन में खुशियों और प्यार का आगमन होगा। आपको लगेगा जैसे आपके जीवन में प्रेम रस की बहार आ गई है। अविवाहित लोगों को इस दौरान प्रेम प्रसंग के कई ऑफर मिल सकते हैं और उनके लिए यह समय बेहद ही रोमांटिक रहेगा। प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय प्यार से भरा रहेगा। आपको प्यार के बदले प्यार मिलेगा। आप दोनों के बीच अच्छी समझ बनेगी और आप दोनों इस दौरान कहीं घूमने भी जा सकते हो।