तुला राशिफल 2022

तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए साल 2022 खासतौर से फैमिली और लव लाइफ के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। नए रिश्ते बन सकते हैं और परिवार में कुछ बड़े बदलाव भी आ सकते हैं। पैसों की सेविंग पर ज्यादा ध्यान देना पड़ सकता है, बिजनेस में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सोसाइटी में आपके नाम का डंका बज सकता है और साथ ही आपका रुतबा भी बढ़ सकता है। करियर को लेकर चली आ रही समस्याएं इस साल खत्म हो सकती हैं। जिंदगी में नया प्यार और नई नौकरी आपकी जीवनशैली में भी गंभीर बदलाव लेकर आ सकता है। देखा जाए तो मनी और हनी दोनों का साथ आपको सातवें आसमान की सैर करवा सकता है। 

आर्थिक जीवन : यह ज्यादा मायने रखते हैं कि, आप अपने पैसों का इस्तेमाल कैसे करते हैं, न कि वो आया कहाँ से है। बहरहाल पैसों का सोर्स आपके लिए कई सारे हो सकते हैं लेकिन उसे किस तरह और किस चीज पर आप खर्च करते हैं इस बात का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है। बिजनेस में इन्वेस्ट करने से आर्थिक स्थिति में बीते साल की तुलना में ज्यादा इजाफ़ा हो सकता है। 

करियर : नौकरी के सिलसिले में इस साल आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है। विदेश जाने की संभावना भी बन सकती है। बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वालों को भी अच्छे मौके मिल सकते हैं। किसी एनजीओ या वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े लोगों को समाज में अपने काम की वजह से अच्छी पहचान मिल सकती है। लोग आपको जानने के साथ ही मानने भी लगेंगे। 

स्वास्थ्य : “जिसके पास सेहत है उसके पास उम्मीद है और जिसके पास उम्मीद है उसके पास सबकुछ है”, यानि कि, हेल्थ ही सबकुछ है। इसे अनदेखा करना आपको इस साल बहुत भारी पड़ सकता है। इसके साथ ही साथ परिवार में किसी सदस्य की लंबी बीमारी की वजह परेशानी का कारण बन सकती है। लिहाजा हेल्थ आपको खुद के साथ ही परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान भी विशेष तौर पर रखना होगा। 

प्रेम संबंध : साल के शुरुआत में नए लव अफेयर की शुरुआत हो सकती है। कॉलेज का प्यार जिंदगी में वापिस आ सकता है। इसके साथ ही जिसे चाहते हैं उससे शादी कर पाना भी मुमकिन हो सकता है। यह जिंदगी चल तो रही थी, लेकिन तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया। आपके दिल का हाल भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। मैरिड कपल अपने नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं और परिवार से अलग अपना छोटा सा संसार बसा सकते हैं। 

क्या करें : सुबह उठकर नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें। 

क्या न करें : पैसों के मामले में किसी पर भी यकीन न करें।

आप Daily Horoscope in HindiWeekly Horoscope in hindiFinancial Horoscope 2022 and kundli milan पर क्लिक करके इनके बारे मे भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।